नाखून क्यों बढ़ते हैं ऑब्जेक्टिव 2024 | class 10 Hindi chapter 4 Objective

नाखून क्यों बढ़ते हैं कक्षा 10 हिंदी ( गोधूलि ) भाग 2 पाठ 4 वस्तुनिष्ट प्रश्नोत्तर | नाखून क्यों बढ़ते हैं ऑब्जेक्टिव 2024 class 10 Hindi chapter 4 Objective Question answer Download PDF | क्लास 10 हिंदी चैप्टर 4 नाखून क्यों बढ़ते हैं ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन | Bihar Board class 10th Hindi chapter 4 VVI mcq for board exam 2024 || by- ReadEsy
नाखून क्यों बढ़ते हैं class 10 Hindi chapter-4

दोस्तों, यहाँ कक्षा 10 BSEB पाठपुस्तक के गोधूलि (हिंदी) भाग 2 के पाठ 4 ” नाखून क्यों बढ़ते हैं ” से बनाने वाले सभी महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ट प्रश्नो ( VVI Objective Questions)  का संकलन किया गया है। इसको याद करने के बाद, आप बोर्ड परीक्षा में ‘ नाखून क्यों बढ़ते हैं ‘ पाठ से पूछे गए सभी objective question को सही कर सकते है। साथ ही साथ आप यहाँ से class 10th के सभी पाठ्यपुस्तक के objective question और Answer आसानी से प्राप्त कर सकते है।


नाखून क्यों बढ़ते हैं Class 10 Hindi chapter 4 Objective Question Answer

1. आर्यों के पास क्या था ?

(a) मिट्टी का घर
(b) लोहे का अस्त्र
(c) घोड़े
(d) इनमे से सभी

Answer- d

2. “कामसूत्र” किसकी रचना है ?

(a) पतंजलि की
(b) वात्स्यायन की
(c) हजारी प्रसाद द्विवेदी की
(d) रामानुजाचार्य की

Answer- b

3. प्राचीन मानव का प्रमुख अस्त्र-शस्त्र क्या था ?

(a) पत्थर के औजार
(b) दांत
(c) नाखून
(d) पैर

Answer- c 

4. द्विवेदी जी को साहित्य अकादमी पुरस्कार किस रचना पर मिला था ?

(a) आलोक पर्व पर
(b) कलप्लाता
(c) अशोक के फूल पर
(d) अनामदास का पोथा पर

Answer- a

5. “नाखून क्यों बढ़ते हैं ” के निबंधकार कौन हैं ?

(a) गुलाब राय
(b) प्रताप नारायण मिश्रा
(c) शांति प्रिय द्विवेदी

(d) आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी

Answer- d

6. अलक्तक का अर्थ क्या  है ?

(a) तेल
(b) आलता
(c) हल्दी
(d) साबुन

Answer- b

7. नखधर मनुष्य आज किस पर भरोसा कर रहा है ?

(a) एटम बम पर
(b) बंदूक पर
(c) लाठी पर
(d) लोहे के विभिन्न हथियार पर

Answer- a

8. मनुष्य की मनुष्यता यही है कि वह सब के दुख-सुख को  सहानुभूति के साथ देखता है। यह तथ्य किसका है ?

(a) गौतम बुद्ध का
(b) वात्स्यायन का
(c) कालिदास का
(d) महावीर स्वामी का

Answer- a


नाखून क्यों बढ़ते हैं Class 10 Hindi chapter 4 VVI mcq with Answer

9. ‘सब पुराने अच्छे नहीं होते और सब नए खराब नहीं होते’ ऐसा किसने कहा ?

(a) पतंजलि ने
(b) कालिदास ने
(c) कबीर ने
(d) वात्स्यायन ने

Answer- b

10. आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी जी का साहित्य की किस विधा में लेखक नहीं है ?

(a) आलोचना
(b) कहानी
(c) निबंध
(d) उपन्यास

Answer- c

11. कौन सी रचना  हजारी प्रसाद द्विवेदी की नहीं है ?

(a) अशोक के फूल
(b) माटी की मूर्ति
(c) हिंदी साहित्य का आदिकाल
(d) वाणभट्ट की आत्मकथा

Answer- b

12. द्विवेदी जी ने निर्लज्ज अपराधी किसे कहा है ?

(a) नाखून को
(b) चोर को
(c) बदमाश को
(d) डाकू को

Answer- a

13. कहानी में चंद्रकार, त्रिकोण , दंतुल , वर्तुलाकार आकृतियों का संबंध मानव के किस अंग से हैं ?

(a) आंख से
(b) नाक से
(c) मुख से
(d) नख से

Answer- d

14. नाखून का इतिहास किस पुस्तक में मिलता है ?

(a) कामसूत्र में
(b) महाभाष्य में
(c) मेघदूत में
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer- a

15. हजारी प्रसाद द्विवेदी ने डी· लिट· की उपाधि किस विश्वविद्यालय से प्राप्त की ?

(a) मगध विवि  से
(b) लखनऊ  विवि से
(c) काशी हिंदू विवि से
(d) चंडीगढ़ विवि  से

Answer- b

16. “महाभारत” क्या है ?

(a) कहानी
(b) पुराण
(c) उपन्यास
(d) शास्त्र

Answer- b

17. ‘ अनामदास का पोथा ‘ उपन्यास किस लेखक की कृति है ?

(a) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(b) यतींद्र मिश्र
(c) महात्मा गांधी
(d) अमरकांत

Answer- a

18. दधीचि की हड्डी से क्या बना था ?

(a) तलवार
(b) इंद्र का वज्र
(c) त्रिशूल
(d) कुछ भी नहीं

Answer- b 


Class 10 Hindi chapter 4 नाखून क्यों बढ़ते हैं ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर

19. हजारी प्रसाद द्विवेदी द्वारा रचित पाठ है :

(a) मछली
(b) बहादुर
(c) अभिनव
(d) नाखून क्यों बढ़ते हैं

Answer- d

20. “सिक्थक ” का अर्थ क्या होता है ?

(a) साबुन
(b) महावर
(c) दर्पण
(d) मोम

Answer- d

21. ललित निबंध है :

(a) मछली
(b) नाखून क्यों बढ़ते हैं
(c) बहादुर
(d)  नौबत खाने में इबादत

Answer- b

22. ” पुराने का मोह सब समय वांछनीय ही नहीं होता ” किस लेखक की पंक्ति है ?

(a) मैक्समूलर
(b) रामविलास शर्मा
(c) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(d) अशोक वाजपेई

Answer- c

23. प्राचीनकाल में दक्षिण भारत के लोग कैसा नाख़ून रखते थे ?

(a) छोटे-छोटे
(b) बड़े-बड़े
(c) माध्यम साइज
(d) इनमें सभी

Answer- a

24. हजारी प्रसाद द्विवेदी का जन्म कब हुआ था ?

(a) 1903 ईस्वी में
(b) 1905 ईस्वी में
(c) 1907 ईस्वी में
(d) 1909 ईस्वी में

Answer- c

25. हजारी प्रसाद द्विवेदी का जन्म कहाँ हुआ ?

(a) समस्तीपुर, बिहार
(b) छपरा, बिहार
(c) बलिया, उत्तर प्रदेश
(d) इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश

Answer- c

26. कौन मनुष्य का आदर्श  नहीं बन सकती है ?

(a) शेर
(b) बन्दरियाँ
(c) भालू
(d) हाथी

Answer- b


नाखून क्यों बढ़ते हैं पाठ 4 ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर 2024

27. “पृथ्वीराज रासो” किनका संपादन है ?

(a) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(b) मैक्समूलर
(c) सुमित्रानंदन पंत
(d) नीलम शर्मा

Answer- a

28. हजारी प्रसाद द्विवेदी को कब पद्मभूषण की उपाधि से सम्मानित किया गया ?

(a) 1953 ईस्वी में
(b) 1957 ईस्वी में
(c) 1959 ईस्वी में
(d) 1961 ईस्वी में

Answer- b

29. ‘अशोक के फूल’ किसकी  रचना है ?

(a) दिनकर
(b) सुमित्रानंदन पंत
(c) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(d) गुणाकर मुले

Answer- c

30. लेखक के अनुसार मनुष्य के नाखून किस के जीवंत प्रतीक है ?

(a) मनुष्यता का
(b) सभ्यता का
(c) पाशवी वृत्ति के
(d) सौंदर्य के हजारी प्रसाद

Answer- c

31. हजारी प्रसाद द्विवेदी की मृत्यु कब हुई ?

(a) 1979 ईस्वी में
(b) 1984  ईस्वी में
(c) 1994  ईस्वी में
(d) 1989 ईस्वी में

Answer- a

32. नख ( नाखून ) किसका प्रतीक है ?

(a) मानवता का
(b) पशुता का
(c)  aऔर b दोनों
(d)  इनमें से कोई नहीं

Answer- b

33. सहजात वृत्तियाँ किसे कहते हैं ?

(a) अस्त्रों के संचयन को
(b) अनजान स्मृतियों को
(c) ‘स्व’ के बंधन को
(d) उपयुक्त सभी

Answer- b

34. द्विवेदी जी से किसने पूछा था, नाखून क्यों बढ़ते हैं ?

(a) लड़के ने
(b) लड़की ने
(c) पत्नी ने
(d) नौकर ने

Answer- b

35. “नाखून क्यों बढ़ते हैं ” पाठ में बूढ़े ने सबसे बड़ी चीज किसे माना है ?

(a) प्रेम
(b) क्रोध
(c) भाई
(d) घृणा

Answer- a

36. किस देश के लोग बड़े-बड़े नख पसंद करते हैं ?

(a) अंग देश के
(b) गांधार के
(c) कैकई देश के
(d) गौड़ देश के

Answer- d


नाखून क्यों बढ़ते हैं Class 10 Hindi chapter 4 VVI Objective

37. “पुराने का मोह सब समय वांछनीय ही नहीं होता” -यह पंक्ति किस शीर्षक पाठ की है ?

(a) नाखून क्यों बढ़ते हैं
(b) बहादुर
(c) मछली
(d) नागरी लिपि

Answer- a 

38. देवताओ का राजा से  किन्हे सम्बोधन  किया जाता है ?

(a) महादेव
(b) विष्णु
(c) इंद्र
(d) ब्रह्मा 

Answer- c

39. हजारी प्रसाद द्विवेदी की मृत्यु कहां हुई ?

(a) उत्तरप्रदेश
(b) अजमेर झांसी उत्तर प्रदेश
(c) कानपुर शहजाद
(d)   दिल्ली

Answer- d 

40. महावीर हजारी प्रसाद द्विवेदी का जन्म कब हुआ था ?

(a) 1864ईस्वी में
(b) 1874 ईस्वी में
(c) 1907 ईस्वी में
(d) 1964 ईस्वी में

Answer- a

41. नाखून किसका जीवंत प्रतीक है 

(a) मनुष्यता के
(b) पशुता के
(c) सभ्यता के
(d) इनमे से सभी के

Answer- b


Download Class 10th Hindi Chapter-4 Objective PDF

class 10th Hindi( गोधूलि ) Chapter 4 objective Download PDF :- बिहार बोर्ड क्लास 10 हिंदी पाठ 4 नाखून क्यों बढ़ते हैं ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर के साथ पीडीऍफ़ डाउनलोड करे बिलकुल फ्री में। download Bihar board class 10 hindi chapter 4 objective question answer pdf.

Download PDF

नाखून बढ़ने का कारण क्या है? || नख बढ़ाना और उन्हें काटना कैसे मनुष्य की सहजात वृत्तियाँ हैं ? नाखून क्यों बढ़ते हैं निबंध pdf  | मनुष्य बार-बार नाखून क्यों काटता है  | नाखून क्यों बढ़ते हैं प्रश्न उत्तर कक्षा 10 ? | लेखक क्यों पूछता है कि मनुष्य किस ओर बढ़ रहा है, पशुता की ओर या


Class 10th Hindi objective question for Board Exam 2024

READESY: बोर्ड परीक्षा और अध्ययन के लिए सर्वश्रेष्ठ

 पाठ गोधूलि (गद्यखंड) objective  question
1. श्र्म विभाजन और जाती प्रथा objective question
2. विष के दाँत objective question
3. भारत से हम क्या सीखें objective question
4. नाखून क्यों बढ़ाते हैं objective question
5. नागरिक लिपि objective question
6. बहादुर objective question
7. परम्परा का मूल्यांकन objective question
8. जित जित में निरखत हूँ objective question
9. आविन्यों  objective question
10. मछली objective question
11. नौबत खाने में इबादत objective question
12. शिक्षा और संस्कृति objective question

 

Class 10th हिंदी Objective Questions

 पाठ गोधूलि ( काव्यखण्ड ) objective  question
1.  राम बिनु बिरथे जगि जनमा, जो नर दुःख में दुःख नहिं मानै
2.  प्रेम – अयनि श्री राधिका, करील के कुंजन ऊपर वारौं
3. अति सूधो सनेह को मारग है, मो अँसुवानिहिं लै बरसौ 
4.   स्वदेशी
5.  भारतमाता
6.  जनतंत्र का जन्म
7.  हिरोशिमा
8.  एक वृक्ष की हत्या
9.  हमारी नींद
10.  अक्षर-ज्ञान
11.  लौटकर आऊँगा फिर
12.  मेरे बिना तुम प्रभु

 

हिंदी, (वर्णिका, भाग -2) वस्तुनिष्ठ  प्रश्न

पाठहिंदी, (वर्णिका, भाग -2) वस्तुनिस्ट प्रश्न 
1. दही वाली मंगम्मा objective question
2. ढहते विश्वास objective question
3. माँ objective question
4. नगर objective question
5. धरती कब तक घूमेगी objective question

Online live Test

दोस्तों, अगर आप Board Exam या किसी competitive exam की तैयारी कर रहे है और आप अपने तैयारी को और बेहतर बनाना चाहते है तो इसके लिए Daily live test देना अनिवार्य है।

daily test देने से exam से सम्बन्धित question और उसके सटीक answer अंगुलियों पर याद  हो जायेगा। साथ ही साथ exam में कैसा question आने वाला है उसका criteria भी आपको पता चलेगा। इन्ही सभी point को ध्यान में रखते हुए readesy द्वारा telegram groupReadEsy class 10th Live Test पर प्रतिदिन online लाइव test कराया जाता है।

जहाँ पर प्रतिदिन कक्षा 10th के सभी बिषयो[ हिंदी, गणित , संस्कृत , विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, अंग्रेजी ] के objective question का online live test होता है। यहाँ से आप आसानी से क्लास 10th के सभी विषय के मॉडल पेपर 2024 का भी लाइव टेस्ट दे सकते है।

यदि ऊपर दिए गए प्रश्नो से, आपके पास कोई सवाल या सुझाव है तो आप कमेंट कर के हमें सूचित करना ना भूले!

thanks/ धन्यबाद – 

2 thoughts on “नाखून क्यों बढ़ते हैं ऑब्जेक्टिव 2024 | class 10 Hindi chapter 4 Objective”

Leave a Comment