नौबतखाने में इबादत ( व्यक्तिचित्र ) कक्षा 10 हिंदी( गोधूलि) भाग 2 पाठ-11 वस्तुनिष्ट प्रश्नोत्तर || नौबतखाने में इबादत ऑब्जेक्टिव 2024 Class 10 Hindi Chapter 11 Question answer || क्लास 10 हिंदी चैप्टर 11 नौबतखाने में इबादत ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन || class 10th Hindi chapter 11 VVI mcq for board exam 2024 Download free PDF || by- ReadEsy
दोस्तों, यहाँ कक्षा 10 BSEB पाठपुस्तक के गोधूलि (हिंदी) भाग 2 के पाठ 11 नौबतखाने में इबादत से बनाने वाले सभी महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ट प्रश्नो( VVI Objective Questions) का संकलन किया गया है। इसको याद करने के बाद, आप बोर्ड परीक्षा में ‘ नौबतखाने में इबादत ‘ पाठ से पूछे गए सभी objective question को सही कर सकते है। साथ ही साथ आप यहाँ से class 10th के सभी पाठ्यपुस्तक के objective question प्राप्त कर सकते है।
कक्षा 10 हिंदी ( गोधूलि भाग 2 ) नौबतखाने में इबादत Class 10 Hindi chapter 11 Objective
1. नौबतखाने में इबादत है :
( a ) ललित रचना
( b ) साक्षात्कार
( c ) निबंध
( d ) व्यक्तिचित्र
Answer-( d ) व्यक्तिचित्र
2. ‘सुषिर वाद्यों में शाह’ की उपाधि प्राप्त है :
( a ) तबला को
( b ) बाँसुरी को
( c ) ढोलक को
( d ) शहनाई को
Answer- ( d ) शहनाई को
3. ‘ बिस्मिल्ला खाँ ‘ का संबंध है ।
( a ) बाँसुरी से
( b ) हारमोनियम से
( c ) तबला से
( d ) शहनाई से
Answer- ( d ) शहनाई से
4. नौबत खाने में इबादत ‘ पाठ के केन्द्र में हैं :
( a ) बिरजू महाराज
( b ) बिस्मिल्ला खाँ
( c ) जाकिर हुसैन
( d ) इनमें से कोई नहीं
Answer- ( b ) बिस्मिल्ला खाँ
5. सुषिर बाध्यों में गिना जाता है ।
( a ) सारंगी को
( b ) हरमोनियम को
( c ) शहनाई को
( d ) सभी को
Answer- ( c ) शहनाई को
6. संगीत आयोजन की एक प्राचीन एवं अद्भूत परम्परा रही है :
( a ) अयोध्या में
( b ) दिल्ली में
( c ) काशी में
( d ) जौनपुर में
Answer- ( c ) काशी में
7. बिस्मिल्ला खाँ के पिता का क्या नाम था ?
( a ) सलार हुसैन खाँ
( b ) पैगंबर बख्श खाँ
( c ) अलीबख्श खाँ
( d ) सादिक हुसैन
Answer- पैगंबर बख्श खाँ
8. बिस्मिल्ला खाँ के बचपन का नाम क्या था ?
( a ) अजहर
( b ) कमरुद्दीन
( c ) शम्सुद्दीन
( d ) गयासुद्दीन
Answer- ( b ) कमरुद्दीन
नौबतखाने में इबादत Class 10 Hindi chapter 11 MCQ with Answer
9. बिस्मिल्ला खाँ के परदादा का नाम था :
( a ) उस्ताद सलाद हुसैन
( b ) अब्दुल हुसैन
( c ) महताब हुसैन
( d ) एकबाल हुसैन
Answer- ( a ) उस्ताद सलाद हुसैन
10. बिस्मिल्ला खाँ के मामा का नाम था :
( a ) रियाजुल हुसैन
( b ) असगर खाँ
( c ) सादिक हुसैन
( d ) आफताब अली
Answer- ( c ) सादिक हुसैन
11. बिस्मिल्ला खाँ का जन्म हुआ था :
( a ) उत्तर प्रदेश में
( b ) पश्चिमी बंगाल में
( c ) महाराष्ट्र में
( d ) डुमराँव , बिहार में
Answer- ( d ) डुमराँव , बिहार में
12. रसूलनबाई थी :
( a ) नर्तकी
( b ) गायिका
( c ) कवयित्री
( d ) लेखिका
Answer- ( b ) गायिका
13. सुलोचना कौन थी?
( a ) अभिनेत्री
( b ) मंत्री
( c ) गायिका
( d ) नर्तकी
Answer- ( a ) अभिनेत्री
14. पक्का महाल क्या है?
( a ) काशी विश्वनाथ से लगा हुआ इलाका
( b ) संगीतकार का नाम
( c ) अभिनेता का नाम
( d ) लेखक का नाम
Answer- ( a ) काशी विश्वनाथ से लगा हुआ इलाका
15. बिस्मिल्ला खां का निधन कब हुआ ?
( a ) 14 जुलाई , 2005
( b ) 27 मई , 2006
( c ) 18 जनवरी , 2004
( d ) 21 अगस्त , 2006
Answer- ( d ) 21 अगस्त , 2006
16. कुलसुम कौन थी?
( a ) लेखिका
( b ) गायिका
( c ) हलवाइन
( d ) नर्तकी
Answer- ( c ) हलवाइन
Hindi Class 10 chapter 11 नौबतखाने में इबादत ऑब्जेक्टिव
17. बिस्मिल्ला खाँ रियाज के लिए कहाँ जाते थे ?
( a ) बालाजी मंदिर
( b ) संकटमोचन मंदिर
( c ) विश्वनाथ मंदिर
( d ) दादा के पास
Answer- ( a ) बालाजी मंदिर
18. ‘ नरकट ‘ का प्रयोग किस वाद्य यंत्र में होता है ?
( a ) शहनाई
( b ) मृदंग
( c ) ढोल
( d ) बिगुल
Answer- ( a ) शहनाई
19. भारत सरकार ने बिस्मिल्ला खाँ को किस सम्मान से अलंकृता किया ?
( a ) बिहार रत्न
( b ) भारत रत्न
( c ) वाद्य रत्न
( d ) शहनाई रत्न
Answer- ( b ) भारत रत्न
20. यतीन्द्र मिश्र ने किस अर्द्धवार्षिक पत्रिका का सम्पादन किया ?
( a ) सत्या
( b ) सहित
( c ) सुकून
( d ) सुगन्ध
Answer- ( b ) सहित
21. बिस्मिल्ला खाँ के खानदान का कोई भी सदस्य किस दिन शहनाई नहीं बजाता था ?
( a ) दुर्गापूजा के दिन
( b ) दीपावली के दिन
( c ) मुहर्रम के दिन
( d ) ईद के दिन
Answer- ( c ) मुहर्रम के दिन
22. बिस्मिल्ला खाँ को किस चीज का बुखार था ?
( a ) शहनाई बजाने का
( b ) ढोल बजाने का
( c ) गाना गाने का
( d ) फिल्म देखने का
Answer- ( d ) फिल्म देखने का
23. ‘ यदा – कदा ‘ किस लेखक की काव्य संग्रह है ?
( a ) यतीन्द्र मिश्र
( b ) बिस्मिल्ला खाँ
( c ) शम्सुद्दीन
( d ) गुणाकर मूले
Answer- ( a ) यतीन्द्र मिश्र
24. बिस्मिल्ला खाँ को बालाजी मंदिर में शहनाई बजाने पर कितनी मेहनताना मिलती थी ?
( a ) चार आना
( b ) आठ आना
( c ) बारह आना
( d ) सोलह आना
Answer- ( b ) आठ आना
नौबतखाने में इबादत Class 10 Hindi chapter 11 VVI Question with Answer
25. यतीन्द्र मिश्र को किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया ?
( a ) रजा पुरस्कार
( b ) भारत भूषण अग्रवाल पुरस्कार
( c ) ऋतुराज सम्मान
( d ) इनमें सभी
Answer- ( d ) इनमें सभी
26. बिस्मिल्ला खाँ के पिताजी कहाँ शहनाई बजाते थे ?
( a ) मंदिर में
( b ) मस्जिद में
( c ) गुरुद्वारा में
( d ) चर्च में
Answer- ( a ) मंदिर में
27. ‘ शाहनेय ‘ की उपाधि किसे दी गई :
( a ) बिस्मिल्ला खाँ को
( b ) सादिक हुसैन को
( c ) शम्सुद्दीन को
( d ) शहनाई को
Answer- ( d ) शहनाई को
28. बिस्मिल्ला खाँ के बड़े भाई का नाम क्या था ?
( a ) सादिक हुसैन
( b ) शम्सुद्दीन
( c ) अमीरुद्दीन
( d ) इन में से कोई नहीं
Answer- ( b ) शम्सुद्दीन
29. यतीन्द्र मिश्र का जन्म कब हुआ ?
( a ) 1975 ई ० में
( b ) 1976 ई ० में
( c ) 1977 ई ० में
( d ) 1978 ई ० में
Answer- ( c ) 1977 ई ० में
30. यतीन्द्र मिश्र का जन्म कहाँ हुआ ?
( a ) अयोध्या , उत्तर प्रदेश
( b ) इलाहाबाद , उत्तर प्रदेश
( c ) डुमराँव , बिहार
( d ) भागलपुर , बिहार
Answer- ( a ) अयोध्या , उत्तर प्रदेश
31. ‘ बिस्मिल्ला खाँ के शहनाई के साथ किस मुस्लिम पर्व का जुड़ा हुआ है ?
( a ) ईद
( b ) बकरीद
( c ) शबे बारात
( d ) मुहर्रम
Answer- ( d ) मुहर्रम
32. काशी किसकी पाठशाला है ?
( a ) संस्कृति की
( b ) नृत्य की
( c ) नर्त्तन की
( d ) वादन की
Answer- ( a ) संस्कृति की
नौबतखाने में इबादत Class 10 Hindi chapter 11 Objective with Answer
33. बिस्मिल्ला खाँ दशकों से कौन सी दुआ ईश्वर से माँग रहे हैं?
( a ) सुख – सुविधा की
( b ) सम्मान की
( c ) सच्चे सुर की नेमत की
( d ) मुक्ति की
Answer- ( c ) सच्चे सुर की नेमत की
34. ‘ अमीरुद्दीन ‘ नाम किसका था ?
( a ) मिट्ठन मियाँ का
( b ) बिस्मिल्ला खाँ का
( c ) अलीबख्श का
( d ) जमाल शेख
Answer- ( b ) बिस्मिल्ला खाँ का
35. शहनाई की दुनिया में डुमराव को क्यों याद किया जाता है?
( a ) बिस्मिल्ला खाँ के जन्म स्थल के कारण
( b ) सोन नदी के किनारे नरकट घास के करण
( c ) बिस्मिल्ला खाँ के समाधी स्थल के कारण
( d ) इनमे से कोई नहीं
Answer- b ( सोन नदी के किनारे नरकट घास के करण )
Download PDF Class 10 Hindi Chapter 11 नौबतखाने में इबादत प्रश्न उत्तर
Class 10th Hindi Chapter 11 Objective Download PDF:- बिहार बोर्ड क्लास 10 हिंदी पाठ 11 नौबतखाने में इबादत ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर का पीडीऍफ़ निचे दिए गए लिंक पे क्लिक कर के डाउनलोड करे बिलकुल फ्री में। download Bihar board class 10 hindi chapter 11 objective question answer pdf.
कक्षा 10 हिंदी( गोधूलि भाग 2) नौबतखाने में इबादत (Naubatakhane me ibadat ) Objective Question Matric Exam – 2024 || क्लास 10th नौबतखाने में इबादत हिंदी ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन||हिंदी नौबतखाने में इबादत कक्षा 10 (Naubatakhane me ibadat ) Objective Question || क्लास 10th नौबतखाने में इबादत हिंदी ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर|| क्लास 10th हिंदी ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन answer || Bihar board class 10th Hindi Exam-2024 | नौबतखाने में इबादत Objective | नौबतखाने में इबादत PDF | नौबतखाने में इबादत का सारांश | क्लास 10th हिंदी ऑब्जेक्टिव | शहनाई की दुनिया में डुमराव को क्यों याद किया जाता है | नौबतखाने में इबादत साहित्य की कौन-सी विधा है
Hindi Class 10 Objective Question for Board Exam 2024
READESY: बोर्ड परीक्षा और अध्ययन के लिए सर्वश्रेष्ठ
Class 10th हिंदी objective questions
हिंदी, (वर्णिका, भाग -2) वस्तुनिष्ठ प्रश्न
पाठ | हिंदी, (वर्णिका, भाग -2) वस्तुनिस्ट प्रश्न |
---|---|
1. | दही वाली मंगम्मा objective question |
2. | ढहते विश्वास objective question |
3. | माँ objective question |
4. | नगर objective question |
5. | धरती कब तक घूमेगी objective question |
All Subject Class 10 Objective Question Answer
- Science( विज्ञान )
- Math( गणित )
- English( अंग्रेजी )
- Hindi( हिंदी )
- Sanskrit( संस्कृत )
- Social Science ( सामाजिक विज्ञान )
नौबतखाने में इबादत Online Test
दोस्तों, अगर आप Board Exam या किसी competitive exam की तैयारी कर रहे है और आप अपने तैयारी को और बेहतर बनाना चाहते है तो इसके लिए Daily live test देना अनिवार्य है।
daily test देने से exam से सम्बन्धित question और उसके सटीक answer अंगुलियों पर याद हो जायेगा। साथ ही साथ exam में कैसा question आने वाला है उसका criteria भी आपको पता चलेगा। इन्ही सभी point को ध्यान में रखते हुए readesy द्वारा telegram group–ReadEsy class 10th Live Test पर प्रतिदिन online लाइव test कराया जाता है।
जहाँ पर प्रतिदिन कक्षा 10th के सभी बिषयो[ हिंदी, गणित , संस्कृत , विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, अंग्रेजी ] के objective question का online live test होता है। यहाँ से आप आसानी से क्लास 10th के सभी विषय के मॉडल पेपर का भी लाइव टेस्ट दे सकते है।