शिक्षा और संस्कृति ऑब्जेक्टिव 2024 | Class 10 Hindi Chapter 12 Objective

शिक्षा और संस्कृति ( शिक्षाशास्त्र  ) कक्षा 10 हिंदी( गोधूलि) भाग 2 पाठ-12 वस्तुनिष्ट प्रश्नोत्तर || shiksha aur sanskriti class 10 Hindi chapter 12 Objective Question answer Download PDF || क्लास 10 हिंदी चैप्टर 12 शिक्षा और संस्कृति ऑब्जेक्टिव 2024 Matric Exam के लिए class 10th Hindi chapter 12 mcq for board exam 2024 || by- ReadEsy

शिक्षा और संस्कृति Class 10 Hindi chapter-12 Objective

दोस्तों, यहाँ कक्षा 10 BSEB पाठपुस्तक के गोधूलि (हिंदी) भाग 2 के पाठ 12 ” शिक्षा और संस्कृति ” से बनाने वाले सभी महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ट प्रश्नो( VVI Objective Questions)  का संकलन किया गया है। इसको याद करने के बाद, आप बोर्ड परीक्षा में ‘ शिक्षा और संस्कृति ‘ पाठ से पूछे गए सभी objective question को सही कर सकते है। साथ ही साथ आप यहाँ से class 10th के सभी BSEB पाठ्यपुस्तक के objective question और मॉडल पेपर 2024 भी आसानी से प्राप्त कर सकते है।


शिक्षा और संस्कृति Class 10 Hindi chapter 12 Objective Question

1. गाँधीजी को ‘ महात्मा ‘ किसने कहा :

( a ) शेक्सपीयर ने
( b ) रविन्द्रनाथ ने
( c ) विवेकानन्द ने
( d ) गोपाल कृष्ण गोखले ने 

Answer- b

2. आर्य कहाँ रहते थे?

( a ) चीन में
( b ) भारत में
( c ) फ्रांस में
( d ) स्वीडेन में

Answer- b

3. फिनिक्स था :

( a ) आश्रम
( b ) विद्यालय
( c ) चिड़ियाँ घर
( d ) कैद खाना 

Answer- a

4. अन्तर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में मनाया जाता है :

( a ) 2 अक्टूबर को
( b ) 5 अक्टूबर को
( c ) 6 अक्टूबर को
( d ) 7 अक्टूबर को

Answer- a

5. गाँधी जी अफ्रीका से लौटकर कब आए थे ?

( a ) 1916 ई ० में
( b ) 1915 ई ० में
( c ) 1917 ई ० में
( d ) 1914 ई ० में

Answer- b

6. सर्वोदय का कार्यक्रम किसने चलाया ?

( a ) गोपाल कृष्ण गोखले ने
( b ) नेहरू जी ने
( c ) महात्मा गाँधी ने
( d ) अबुल कलाम आजाद ने

Answer- c

7. घृणा को जीता जा सकता है : 

( a ) प्रेम से
( c ) सत्य से
( b ) असत्य से
( d ) कष्ट से 

Answer- a

8. ‘ सत्य के साथ मेरे प्रयोग किसकी पुस्तक है ?

( a ) डॉ . राजेन्द्र प्रसाद
( b ) डॉ . संपूर्णानंद
( c ) . महर्षि अरविंद
( d ) महात्मा गाँधी

Answer- d

9. ‘ हिंद स्वराज ‘ के रचनाकार हैं :

( a ) महात्मा गाँधी
( b ) सुभाषचंद्र बोस
( c ) प्रेमचंद
( d ) राष्ट्रकवि ‘ दिनकर ‘

Answer- a


शिक्षा और संस्कृति क्लास 10 हिंदी पाठ 12 ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर 

10. ‘ हरिजन ‘ के संपादक कौन थे ?

( a ) माखनलाल चतुर्वेदी
( b ) महात्मा गाँधी
( c ) डॉ . विद्यानिवास मिश्र
( d ) अज्ञेय

Answer- b

11. ‘ अहिंसा दिवस ‘ किस तारीख

( a ) 20 जनवरी
( b ) 18 फरवरी
( c ) 2 अक्टूबर
( d ) 15 अगस्त

Answer- c

12. भारतीय संस्कृति किसकी प्रतीक है ?

( a ) एकता की
( b ) विविधता की
( c ) मानवता की
( d ) भिन्न – भिन्न संस्कृतियों के सामंजस्य की

Answer- d

13. गांधीजी के अनुसार शिक्षा सहायक होती है :

( a ) शरीर के विकास में
( b ) बुद्धि के विकास में
( c ) शरीर , बुद्धि और आत्मा के विकास में
( d ) आत्मा के विकास में

Answer- c

14. शेक्सपीयर किस भाषा के कवि हैं ?

( a ) ग्रीक
( b ) अँगरेजी
( c ) फ्रेंच
( d ) संस्कृत

Answer- b

15. टॉलस्टॉय किस देश के साहित्यकार थे ?

( a ) अमेरिका
( b ) इटली
( c ) रूस
( d ) दक्षिण अफ्रीका

Answer- c

16. गांधीजी की दृष्टि में उदात्त  और बढ़िया शिक्षा क्या है ?

( a ) अहिंसक प्रतिरोध
( b ) अक्षर ज्ञान
( c ) अनुवाद
( d ) अंग्रेजी की शिक्षा

Answer- a

17. गांधीजी शिक्षा का उद्देश्य क्या मानते थे ?

( a ) नौकरी पाना
( b ) वैज्ञानिक बनना
( c ) चरित्र-निर्माण
( d ) यांत्रिक दक्षता 

Answer- c

18. टॉल्सटाय कौन थे?

( a ) रूसी लेखक
( b ) चीनी लेखक
( c ) अंग्रेजी लेखक
( d ) फ्रेंच लेखक

Answer- a


शिक्षा और संस्कृति Hindi Class 10 chapter 12 Objective Question Answer

19. ‘ शिक्षा और संस्कृति के लेखक कौन है ?

( a ) महात्मा गाँधी
( b )  शेक्शपीयर
( c ) टॉलस्टॉय
( d ) इनमें कोई नहीं

Answer- a

20 . महात्मा गाँधी का जन्म हुआ ?

( a ) 2 अक्टूबर , 1867 को
( b ) 2 अक्टूबर , 1869 को
( c ) 2 अक्टूबर , 1877 को
( d ) 2 अक्टूबर , 1879 को 

Answer- b

21. महात्मा गाँधी का जन्म कहाँ हुआ ?

( a ) अहमदाबाद
( b ) मध्यप्रदेश
( c ) राजस्थान
( d ) गुजरात 

Answer- d

22. ‘ यंग इंडिया ‘ क्या है ?

( a ) पत्रिका
( b ) नौजवानों का समूह
( c ) संस्था
( d ) पुरस्कार

Answer- a

23. ‘ शेक्सपीयर ‘ को किस रूप में जाना जाता है ?

( a ) कवि
( b ) नाटककार
( c )  ( a ) और ( b ) दोनों
( d ) इनमें से कोई नहीं

Answer- c

24. गाँधी ने बच्चों को किस ढंग की तालीम देने की भरसक कोशिश की थी ?

( a ) हिंसक प्रतिरोध
( b ) अहिंसक प्रतिरोध
( c ) सहनशील प्रतिरोध
( d ) आक्रामक प्रतिरोध

Answer- b

25. गाँधीजी वकालत की पढ़ाई के लिए कहाँ गए ?

( a ) दक्षिण अफ्रीका
( b ) अमेरिका
( c ) लंदन
( d ) श्रीलंका

Answer- a

26. गाँधीजी दक्षिण अफ्रीका में कब से कब तक रहे ?

( a ) 1893 से 1914 तक
( b ) 1895 से 1916 तक
( c ) 1897 से 1918 तक
( d ) 1899 से 1920 तक

Answer- a


शिक्षा और संस्कृति Class 10 Hindi chapter 12 Objective Question

27. गाँधी के दो हथियार थे ।

( a ) लाठी और हिंसा
( b ) हिंसा और अहिंसा
( c ) हिंसा और सत्याग्रह
( d ) अहिंसा और सत्याग्रह

Answer- d

28. गाँधीजी के अनुसार ‘ शिक्षा ‘ का माध्यम होना चाहिए ।

( a ) नाट्य-कला
( b ) हस्तकला
( c ) अहिंसा
( d ) सत्याग्रह

Answer- b

29. ‘ उदात्त ‘ का शाब्दिक अर्थ है :

( a ) श्रेष्ठ
( b ) जागरण
( c ) व्यवहार
( d ) पालन 

Answer- a

30. महात्मा गाँधी का निधन कब हुआ ?

( a ) 30 जनवरी , 1947
( b ) 30 जनवरी , 1948 को
( c ) 30 जनवरी , 1947 को
( d ) 30 जनवरी , 1950 को

Answer- b

31. आध्यात्मिक शिक्षा में गांधीजी का क्या अभिप्राय है ?

( a ) पुस्तक की शिक्षा
( b ) यंत्रो की  शिक्षा
( c ) बुद्धि की शिक्षा
( d ) हृदय की  शिक्षा

Answer- d

32. महात्मा गाँधी के पिता का क्या नाम था ?

( a ) भरमचंद गाँधी
( b ) भोरचंद गाँधी
( c ) हरचंद गाँधी
( d ) करमचंद गांधी

Answer- d

33.  कौन चाहते थे कि सभी देशों की संस्कृति की हवा  उनके घर के पास बहती रहे ?

( a ) राजेन्द्रप्रसाद
( b ) नेहरू
( c ) महात्मा गाँधी
( d ) सरदार पटेल

Answer- c

34.’ मेरा धर्म कैदखाने का धर्म नहीं है ।’ यह पंक्ति किस शीर्षक पाठ की है ?

( a )  नौबतखाने में इबाद
( b ) आवियों
( c ) शिक्षा और संस्कृति
( d ) जित-जित में निरखत हूँ

Answer- c


शिक्षा और संस्कृति Class 10 Hindi chapter 12 mcq with Answer

35. किनके जन्म दिवस को अहिंसा दिवस के रूप में मनाया जाता है ?

( a ) महात्मा गाँधी
( b ) डॉ . राजेन्द्र प्रसाद
( c ) जवाहरलाल नेहरू
( d ) बाल गंगाधर तिलक

Answer- a

36. शिक्षा और संस्कृति किसकी रचना है?

( a ) टॉलस्टॉय

( b )  शेक्शपीयर
( c ) महात्मा गाँधी
( d ) सभी

Answer- c


Download PDF Class 10 Hindi Chapter 12 शिक्षा और संस्कृति प्रश्न उत्तर

Class 10th Hindi Chapter 12 MCQ PDF Download :- बिहार बोर्ड क्लास 10 हिंदी पाठ 12 शिक्षा और संस्कृति ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर का पीडीऍफ़ निचे दिए गए लिंक पे क्लिक करे के डाउनलोड करे बिलकुल फ्री में। download Bihar board class 10 hindi chapter 12 objective question answer pdf.

Download PDF

Bihar Board Class 10 Hindi Book solutionशिक्षा और संस्कृति क्लास 10th | शिक्षा और संस्कृति पीडीऍफ़ | शिक्षा और संस्कृति Objective | Bihar Board Hindi Book Class 10 PDF Download | शिक्षा और संस्कृति निबंध | दूसरी संस्कृति से पहले अपनी संस्कृति की गहरी समझ क्यों जरूरी है

कक्षा 10 हिंदी( गोधूलि भाग 2) शिक्षा और संस्कृति (shiksha aur sanskriti) Objective Question Matric Exam – 2024 ||क्लास 10th शिक्षा और संस्कृति ( शिक्षाशास्त्र  )हिंदी ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन||क्लास 10th शिक्षा और संस्कृति हिंदी ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर पीडीऍफ़  || Hindi  chapter 12 objective question answer pdf in  hindi || समाज और संस्कृति||शिक्षा में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का महत्व


Objective Class 10 Question Answer

  1. Science( विज्ञान )
  2. Math( गणित )
  3. English( अंग्रेजी )
  4. Hindi( हिंदी )
  5. Sanskrit( संस्कृत )
  6. Social Science ( सामाजिक विज्ञान )

Class 10th Hindi objective question for Board Exam 2024

READESY: बोर्ड परीक्षा और अध्ययन के लिए सर्वश्रेष्ठ

 पाठ गोधूलि (गद्यखंड) objective question
1. श्र्म विभाजन और जाती प्रथा objective question
2. विष के दाँत objective question
3. भारत से हम क्या सीखें objective question
4. नाखून क्यों बढ़ाते हैं objective question
5. नागरिक लिपि objective question
6. बहादुर objective question
7. परम्परा का मूल्यांकन objective question
8. जित जित में निरखत हूँ objective question
9. आविन्यों  objective question
10. मछली objective question
11. नौबत खाने में इबादत objective question
12. शिक्षा और संस्कृति objective question

 

कक्षा 10 हिंदी ( काव्यखण्ड ) Objective Question Answer

 पाठ गोधूलि ( काव्यखण्ड ) objective  question
1.  राम बिनु बिरथे जगि जनमा, जो नर दुःख में दुःख नहिं मानै
2.  प्रेम – अयनि श्री राधिका, करील के कुंजन ऊपर वारौं
3. अति सूधो सनेह को मारग है, मो अँसुवानिहिं लै बरसौ 
4.  स्वदेशी
5.  भारतमाता
6.  जनतंत्र का जन्म
7.  हिरोशिमा
8.  एक वृक्ष की हत्या
9.  हमारी नींद
10.  अक्षर-ज्ञान
11.  लौटकर आऊँगा फिर
12.  मेरे बिना तुम प्रभु

 

हिंदी, (वर्णिका, भाग -2) वस्तुनिष्ठ  प्रश्न

पाठहिंदी, (वर्णिका, भाग -2) वस्तुनिस्ट प्रश्न 
1. दही वाली मंगम्मा objective question
2. ढहते विश्वास objective question
3. माँ objective question
4. नगर objective question
5. धरती कब तक घूमेगी objective question

 

Online Test

दोस्तों, अगर आप Board Exam या किसी competitive exam की तैयारी कर रहे है और आप अपने तैयारी को और बेहतर बनाना चाहते है तो इसके लिए Daily live test देना अनिवार्य है।

daily test देने से exam से सम्बन्धित question और उसके सटीक answer अंगुलियों पर याद  हो जायेगा। साथ ही साथ exam में कैसा question आने वाला है उसका criteria भी आपको पता चलेगा। इन्ही सभी point को ध्यान में रखते हुए readesy द्वारा telegram groupReadEsy class 10th Live Test पर प्रतिदिन online test कराया जाता है।

जहाँ पर प्रतिदिन कक्षा 10th के सभी बिषयो[ हिंदी, गणित , संस्कृत , विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, अंग्रेजी ] के objective question का online live test होता है। यहाँ से आप आसानी से क्लास 10th के सभी विषय के मॉडल पेपर 2024 का भी लाइव टेस्ट दे सकते है।

आशा करते है की, ऊपर दिए गए सभी प्रश्न आपको  अच्छा लगा होगा। ऐसे ही question पढ़ने के लिए आप notification bell icon को on कर ले, ताकि new post या new update का notification सबसे पहले आपके पास पहुंचे और आप उसे आसानी से पढ़ सके!

यदि ऊपर दिए गए प्रश्नो से, आपके पास कोई सवाल या सुझाव है तो आप कमेंट कर के हमें सूचित करना ना भूले!

thanks/ धन्यबाद – 

Leave a Comment