मछली कक्षा 10 हिंदी( गोधूलि) भाग 2 पाठ-10 वस्तुनिष्ट प्रश्न उत्तर 2024 Bihar Board Class 10 Hindi chapter 10 Objective Question answer | क्लास 10 हिंदी चैप्टर 10 मछली ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर | class 10th Hindi chapter 10 mcq for board exam 2024 Download Free PDF- ReadEsy
दोस्तों, यहाँ कक्षा 10 BSEB पाठपुस्तक के गोधूलि (हिंदी) भाग 2 के पाठ 10 मछली से बनाने वाले सभी महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ट प्रश्नो( VVI Objective Questions) का संकलन किया गया है। इसको याद करने के बाद, आप बोर्ड परीक्षा में ‘ मछली ‘ पाठ से पूछे गए सभी objective question को सही कर सकते है। साथ ही साथ आप यहाँ से class 10th के सभी BSEB पाठ्यपुस्तक के objective question प्राप्त कर सकते है।
मछली Class 10 Hindi Chapter 10 Objective Question Answer
1. ‘ नौकर की कमीज ‘ नामक उपन्यास किसकी रचना है ?
( a ) कैलाश वाजयेपी की
( b ) विनोद कुमार शुक्ल की
( c ) अशोक वाजपेयी की
( d ) अमरकांत की
Answer- b
2. ‘ मछली ‘ क्या है :
( a ) कहानी
( b ) निबंध
( c ) शिक्षाशास्त्र
( d ) ललित निबंध
Answer- a
3. झोले में कितनी मछलियाँ थी :
( a ) दो
( b ) चार
( c ) तीन
( d ) पाँच
Answer- c
4. संतू काँप रहा था :
( a ) डर से
( b ) ठंड से
( c ) मछली देखने से
( d ) मार पड़ने से
Answer- b
5. जो मछली मर जाती है उसके आँखों में झाँकने से अपनी परिछाई नहीं दिखती – ऐसा कौन कहता था :
( a ) दीदी
( b ) मम्मी
( c ) पापा
( d ) दुकानदार
Answer- a
6. ‘ मछली अभी कट जाएगी ‘ ऐसा किसने पूछा :
( a ) संतू
( b ) दीदी
( c ) पापा
( d ) मम्मी
Answer- a
7. ‘ पेड़ पर कमरा ‘ किसकी रचना है ?
( a ) विनोद कुमार शुक्ल
( b ) अशोक वाजपेयी
( c ) अमरकांत
( d ) यतीन्द्र मिश्र
Answer- a
8. मछली कौन खाता था :
( a ) मम्मी
( b ) पापा
( c ) ( a ) एवं ( b )
( d ) इनमें से कोई नहीं
Answer- b
9. ‘ मछली ‘ शीर्षक कहानी कहानीकार कहानी विनोद कुमार शुक्ल के किस – संग्रह से ली गई है ?
( a ) पेड़ पर कमरा
( b ) महाविद्यालय
( c ) मानसरोवर
( d ) कोठरी की बात
Answer- b
मछली , Class 10 Hindi chapter 10 mcq with Answer
10. पिताजी ने बाजार से कितनी मछलियाँ खरीदी थी ?
( a ) तीन
( b ) चार
( c ) दो
( d ) पाँच
Answer- a
11. परिवार के नौकर का क्या नाम था ?
( a ) संतू
( b ) महंतू
( c ) भग्गू
( d ) नरेन
Answer- c
12. नरेन कौन था?
( a ) नौकर
( b ) कथाकार का भाई
( c ) कथाकार का दोस्त
( d ) दीदी का प्रेमी
Answer- d
13. ‘ मोहारा ‘ क्या है?
( a ) इमारत
( b ) जंगल
( c ) पर्वत
( d ) नदी
Answer- d
14. कहानीकार के छोटे भाई का नाम क्या है ?
( a ) भग्गू
( b ) जग्गू
( c ) संतू
( d ) दीनू
Answer- c
15. किसको घर में मछली , गोश्त बनाना अच्छा नहीं लगता था ?
( a ) माँ को
( b ) पिताजी को
( c ) संतू को
( d ) भग्गू को
Answer- a
16. ” घर में घुसे तो साले के हाथ पैर तोड़कर बाहर फेंक देना । ” ऐसा किसने कहा था ?
( a ) भग्गू
( b ) संतू
( c ) माँ
( d ) पिताजी
Answer- d
17. संतु मछली लेकर क्यों भागा ?
( a ) बेचने के लिए
( b ) खाने के लिए
( c ) काटने के लिए
( d ) कुएँ में डालने के लिए
Answer- d
18. पिताजी ने किसको मारा था ?
( a ) दीदी को
( b ) माँ को
( c ) संतू को
( d ) भग्गू को
Answer- a
Class 10 Hindi chapter 10 मछली ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर 2024
19. भग्गू संतू के पीछे – पीछे क्यों भागा ?
( a ) संतू को मारने के लिए
( b ) संतू को बुलाने के लिए
( c ) मछली छीनने के लिए
( d ) संतू को समझाने के लिए
Answer- c
20. मछली कहानी में किस वर्ग का जीवन वर्णित है ?
( a ) उच्च वर्ग का
( b ) मध्यम वर्ग का
( c ) निम्न मध्यम वर्ग का
( d ) निम्न वर्ग का
Answer- c
21. संतू – नरेन आपस में कौन हैं ?
( a ) भाई – भाई
( b ) चाचा – भतीजा
( c ) भाई – बहन
( d ) जीजा – साला
Answer- a
22. विनोद कुमार शुक्ल कहानीकार , उपन्यासकार के अलावा और क्या थे ?
( a ) कवि
( b ) नाटककार
( c ) आलोचक
( d ) राजनेता
Answer- d
23. विनोद कुमार शुक्ल का जन्म कब हुआ ?
( a ) 1 जनवरी , 1936
( b ) 1 जनवरी , 1937
( c ) 1 जनवरी , 1938
( d ) 1 जनवरी , 1939
Answer- b
24. विनोद कुमार शुक्ल का जन्म कहाँ हुआ?
( a ) राजनाँद , छत्तीसगढ़
( b ) दुर्ग , छत्तीसगढ़
( c ) नेउरा , बिहार
( d ) नालंदा , बिहार
Answer- a
25. ‘ निराला सृजन पीठ ‘ में अतिथि साहित्यकार के रूप मेंकब से कब तक रहे ?
( a ) 1988 से 1990
(b ) 1990 से 1992
( c ) 1992 से 1994
( d ) 1994 से 1996
Answer- d
26. शुक्लजी की कहानी संग्रह है :
( a ) नौकर की कमीज
( b ) दीवार में एक खिड़की रहती थी
( c ) खिलेगा तो देखेंगे
( d ) पेड़ पर कमरा
Answer- d
27. ‘ दयावती मोदी कवि शेखर सम्मान ‘ से कब सम्मानित किया गया ?
( a ) 1993 ई ० में
( b ) 1995 ई ० में
( c ) 1997 ई ० में
( d ) 1999 ई ० में
Answer- c
कक्षा 10 गोधूलि पाठ 10 मछली ऑब्जेक्टिव 2024
28. लेखक अपने पिता से क्या माँगना चाहता था ?
( a ) खिलौने
( b ) किताब
( c ) पैसे
( d ) मछली
Answer- d
29. लेखक को मछली खाने से किसने मना किया?
( a ) पिता ने
( b ) माँ ने
( c ) भाई ने
( d ) बहन ने
Answer- b
30. मछली लेकर कौन भाग गया था ?
( a ) संतू
( b ) बंतू
( c ) भग्गू
( d ) जग्गू
Answer- a
31. ‘ मछली ‘ कहानी के लेखक कौन हैं ?
( a ) विजय कुमार शुक्ल
( b ) विनय कुमार शुक्ल
( c ) विनोद कुमार शुक्ल
( d ) विकास कुमार शुक्ल
Answer- c
32. मछली के लिए मसाला कौन पीस रही थी ?
( a ) दादी
( b ) नानी
( c ) दीदी
( d ) माँ
Answer- d
33. विनोद कुमार शुक्ल किस कृषि विश्वविद्यालय में एसोसिएट प्रोफेसर थे ?
( a ) संजय गाँधी
( b ) राजीव गाँधी
( c ) इंदिरा गाँधी
( d ) फिरोज गाँधी
Answer- c
34. ‘ मछली ‘ शीर्षक कहानी में दीदी के प्रेमी का क्या नाम था ?
( a ) संतु
( b ) महेन्द्र
( c ) भग्गू
( d ) नरेन
Answer- d
35. ‘ मछली पानी में रहती है । इस वाक्य में ‘ में ‘ किस कारक की विभक्ति है ?
( a ) कर्ता
( b ) कर्म
( c ) अधिकरण
( d ) करण
Answer- c
36. संतू अचानक क्या लेकर भाग गया ?
( a ) मछली
( b ) खिलौना
( c ) रुमाल
( d ) घड़ी
Answer- a
मछली Class 10 Hindi chapter 10 Objective Question Answer
37. ‘ मछली ‘ किस प्रकार की कहानी है ?
( a ) मनोवैज्ञानिक
( b ) सामाजिक
( c ) ऐतिहासिक
( d ) सांस्कृतिक
Answer- b
38 , ‘ मछली ‘ शीर्षक पाठ में खरीदी गई मछली में कितनी मछली जिन्दा थी ?
( a ) दो
( b ) तीन
( c ) चार
( d ) पाँच
Answer- a
Download PDF Class 10 Hindi Chapter 10 मछली प्रश्न उत्तर
Class 10th Hindi Chapter 10 Objective Download PDF:- बिहार बोर्ड क्लास 10 हिंदी पाठ 10 मछली ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर का पीडीऍफ़ निचे दिए गए लिंक पे क्लिक करे के डाउनलोड करे बिलकुल फ्री में। download Bihar board class 10 hindi chapter 10 objective question answer pdf.
Class 10th Hindi objective question for Board Exam 2024
READESY: बोर्ड परीक्षा और अध्ययन के लिए सर्वश्रेष्ठ
Class 10 हिंदी Hindi Objective Question
हिंदी, (वर्णिका, भाग -2) वस्तुनिष्ठ प्रश्न
पाठ | हिंदी, (वर्णिका, भाग -2) वस्तुनिस्ट प्रश्न |
---|---|
1. | दही वाली मंगम्मा objective question |
2. | ढहते विश्वास objective question |
3. | माँ objective question |
4. | नगर objective question |
5. | धरती कब तक घूमेगी objective question |
All Subject Class 10 Objective Question Answer
- Science( विज्ञान )
- Math( गणित )
- English( अंग्रेजी )
- Hindi( हिंदी )
- Sanskrit( संस्कृत )
- Social Science ( सामाजिक विज्ञान )
मछली Online Test
दोस्तों, अगर आप Board Exam या किसी competitive exam की तैयारी कर रहे है और आप अपने तैयारी को और बेहतर बनाना चाहते है तो इसके लिए Daily live test देना अनिवार्य है।
daily test देने से exam से सम्बन्धित question और उसके सटीक answer अंगुलियों पर याद हो जायेगा। साथ ही साथ exam में कैसा question आने वाला है उसका criteria भी आपको पता चलेगा। इन्ही सभी point को ध्यान में रखते हुए readesy द्वारा telegram group–ReadEsy class 10th Live Test पर प्रतिदिन online लाइव test कराया जाता है।
जहाँ पर प्रतिदिन कक्षा 10th के सभी बिषयो [ हिंदी, गणित, संस्कृत, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, अंग्रेजी ] के objective question का online live test होता है। यहाँ से आप आसानी से क्लास 10th के सभी विषय के मॉडल पेपर 2024 का भी लाइव टेस्ट दे सकते है
यदि ऊपर दिए गए प्रश्नो से, आपके पास कोई सवाल या सुझाव है तो आप कमेंट कर के हमें सूचित करना ना भूले!