पद कक्षा 12 दिगंत ( हिंदी ) काव्यखण्ड पाठ 2 वस्तुनिष्ट प्रश्नोत्तर || class 12th Hindi chapter-2 VVI mcq for board exam 2024 || Bihar Board Class 12th Hindi 100 Marks VVI Objective || by- ReadEsy
कक्षा 12 NCERT पाठपुस्तक दिगंत ( हिंदी ) के पाठ 2 पद से बनने वाले सभी महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ट प्रश्न ( VVI Objective Questions ) का संकलन किया गया है। इसको याद करने के बाद, आप बोर्ड परीक्षा में ‘ पद ‘ पाठ से पूछे गए सभी objective question को सही कर सकते है।
पद क्लास 12th Hindi काव्यखण्ड Chapter 2 Objective Question
1. सूरदास का जन्म कहाँ हुआ था ?
( A ) लमही
( B ) सोही
( C ) गऊघाट
( D ) आगोर
Answer- B
2. गोप – गोपियाँ किनको जगाने के लिए गा रहे हैं ?
( A ) बलराम को
( B ) नन्द को
( C ) कृष्ण को
( D ) यशोदा को
Answer- C
3. ‘ साहित्य लहरी ‘ किसकी रचना है ?
( A ) जायसी
( B ) सूरदास
( C ) कबीर
( D ) तुलसी
Answer- B
4. सूरदास किस रस के अप्रतिम कवि हैं ?
( A ) वात्सल्य
( B ) शृंगार
( C ) शान्त
( D ) करुण रस
Answer- A
5. भगवान कृष्ण किस कवि के पूज्य थे ?
( A ) तुलसीदास
( B ) जायसी
( C ) कबीरदास
( D ) सूरदास
Answer- D
6. सूरदास किस धारा के कवि हैं ?
( A ) कृष्णश्रयी
( B ) रामाश्रयी
( C ) शैव्य
( D ) इनमें से कोई नहीं
Answer- A
7. निम्न में से सूरदास की कृति है
( A ) सूरसागर
( B ) वैराग्य एवं दंपति
( C ) जानकी मंगल
( D ) अष्टयाम
Answer- A
8. सूरदास के दीक्षा गुरु कौन थे ?
( A ) नन्ददास
( B ) नाभादास
( C ) बल्लभाचार्य
( D ) रामानन्द
Answer- C
9. दिगंत काव्यखण्ड पाठ 2 “पद” के प्रथम पद में कृष्ण को कैसी सूचना दी जा रही है ?
( A ) दोपहर होने की
( B ) रात्रि होने की
( C ) भोर होने की
( D ) किसी की भी नहीं
Answer- C
2. पद – सूरदास द्वारा रचित Class 12th Chapter 2 Objective 100 Marks
10. कृष्ण कहाँ बैठकर भोजन कर रहे थे ?
( A ) नन्द की गोद में
( B ) यशोदा की गोद में
( C ) कदम्ब के पेड़ पर
( D ) यमुना के किनारे
Answer- A
11. सूरदास को किस चीज की भूख है?
( A ) प्रेम की
( B ) कृष्ण के जूठन की
( C ) काव्य रचना की
( D ) इनमें से कोई नहीं
Answer- B
12. सूरदास किस भाषा के कवि हैं?
( A ) संस्कृत
( B ) ब्रजभाषा
( C ) अवधी
( D ) मैथिली
Answer- B
13. सूरदास किस मुगल शासकके समकालीन कवि थे?
( A ) शाहजहाँ
( B ) औरंगजेब
( C ) अकबर
( D ) बाबर
Answer- C