कक्षा 12 हिन्दी ( काव्यखण्ड ) पाठ 8 उषा ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर

उषा कक्षा 12 दिगंत ( हिंदी ) काव्यखण्ड पाठ 8 वस्तुनिष्ट प्रश्नोत्तर || Usha class 12 Hindi chapter 8 Objective Question answer| class 12th Hindi chapter 8 VVI mcq for Bihar board exam 2024 Hindi 100 Marks VVI Objective || by- ReadEsy

साथियों, यहाँ कक्षा 12 BSEB पाठपुस्तक दिगंत ( हिंदी ) के पाठ 8 उषा से बनाने वाले सभी महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ट प्रश्नो ( VVI Objective Questions ) का संकलन किया गया है। इसको याद करने के बाद, आप बोर्ड परीक्षा में ‘ उषा ‘ पाठ से पूछे गए सभी objective question को सही कर सकते है।


उषा Class 12th Kavykhand Hindi Chapter 8 Objective Question

1. भोर होने के साथ गृहिणी सबसे पहले कौन – सा काम करती है ?

( A ) बच्चे को जगाती है
( B ) चौका लीपती है
( C ) आँगन की सफाई करती है
( D ) इनमें से कोई नहीं

Answer- B

2. शमशेर बहादुर सिंह का जन्म स्थल है ?

( A ) देहरादून
( B ) अमरावती
( C ) मसूरी
( D ) रानीखेत

Answer- A

3. आकाश नीले राख – सा कब लगता है ।

( A ) प्रातः काल में
( C ) दोपहर में
( B ) संध्याकाल में
( D ) कभी नहीं

Answer- A

4. प्रकृति वर्णन से संबंधित कविता है

( A ) गाँव का घर
( B ) उषा
( C ) साकेत
( D ) हार – जीत

Answer- B

5. ‘ उषा ‘ शीर्षक कविता के कवि हैं

( A ) सुमित्रानंदन पंत
( B ) ज्ञानेन्द्रपति
( C ) निराला
( D ) शमशेर बहादुर सिंह

Answer- D

6. शमशेर बहादुर सिंह की कविता है :

( A ) पुत्र वियोग
( B ) हार – जीत
( C ) उषा
( D ) तुमुल कोलाहल कलह में

Answer- C


कक्षा 12 हिन्दी ( काव्यखण्ड ) पाठ 8 उषा ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर

7. उषा का जादू कब टूट जाता है ?

( A ) अंधेरा होने पर
( B ) सूर्योदय होने पर
( C ) दोपहर में
( D ) इनमें से कोई नहीं

Answer- B

8. प्रातः का नभ कैसा था?

( A ) धुँधला
( B ) नीले शंख के समान
( C ) लाल कमल के समान
( D ) इनमें से कोई नहीं

Answer- B

9. ‘ उषा ‘ किसकी कविता है ?

( A ) रघुवीर सहाय
( B ) अज्ञेय
( C ) शमशेर बहादुर सिंह
( D ) नागार्जुन

Answer- C


कक्षा 12 दिगंत ( हिंदी ) भाग 2 पद्य खंड प्रश्न उत्तर


हिंदी कक्षा 12 Objective Question Answer

पाठगद्यखण्ड
1. बातचीत
2. उसने कहा था
3. सम्पूर्ण क्रांति
4. अर्ध नारीश्वर
5. रोज
6. एक लेख और एक पत्र
7. ओ सदानीरा
8. सिपाही की माँ
9. प्रगति और समाज
10. जूठन
11. हॅसते हुए मेरा अकेलापन
12. तिरिछ
13. शिक्षा

हिन्दी ( काव्यखण्ड ) पाठ 8 उषा Online Test

दोस्तों, अगर आप Board Exam या किसी competitive exam की तैयारी कर रहे है और आप अपने तैयारी को और बेहतर बनाना चाहते है तो इसके लिए Daily live test देना अनिवार्य है। daily test देने से exam से सम्बन्धित question और उसके सटीक answer अंगुलियों पर याद  हो जायेगा। साथ ही साथ exam में कैसा question आने वाला है उसका पैटर्न भी आपको पता चलेगा। इन्ही सभी point को ध्यान में रखते हुए readesy द्वारा telegram groupReadEsy class 12th Live Test पर प्रतिदिन online लाइव test कराया जाता है।

आशा करते है की, ऊपर दिए गए सभी प्रश्न आपको  अच्छा लगा होगा। ऐसे ही question पढ़ने के लिए आप notification bell icon को on कर ले, ताकि new post या new update का notification सबसे पहले आपके पास पहुंचे और आप उसे आसानी से पढ़ सके!

यदि ऊपर दिए गए प्रश्नो से, आपके पास कोई सवाल या सुझाव है तो आप कमेंट कर के हमें सूचित करना ना भूले! क्या पता आपके एक कमेंट हमे और बेहतर कंटेंट देने में सहायक हो जाये –

thanks/ धन्यबाद –

Leave a Comment