बातचीत कक्षा 12 दिगंत ( हिंदी ) भाग-2 प्रथम पाठ वस्तुनिष्ट प्रश्नोत्तर || Batchit class 12 Hindi chapter 1 Objective Question answer | VVI mcq for board exam 2025 | Class 12th Hindi 100 Marks VVI Question Answer For +2 Exam by- ReadEsy
साथियों, यहाँ कक्षा 12 NCERT पाठपुस्तक दिगंत (हिंदी) गद्य खण्ड के पाठ 1 बातचीत ( ललित निबंध ) से बनाने वाले सभी महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ट प्रश्नो( VVI Objective Questions) का संकलन किया गया है। इसको याद करने के बाद, आप बोर्ड परीक्षा में ‘बातचीत’ पाठ से पूछे गए सभी objective question को सही कर सकते है। जिससे Board Exam में आप बेहत्तर प्रदर्शन कर सकते है।
बातचीत Class 12th Hindi Chapter 1 Objective Question Answer
1. बातचीत का उत्तम तरीका क्या है?
( A ) आत्मवार्तालाप
( B ) प्रपंचात्मक वार्तालाप
( C ) व्यंग्यात्मक वार्तालाप
( D ) इनमें से कोई नहीं
Answer- A
2. कितने लोगो के बीच बातचीत को ‘ राम – रमौवल ‘ कहा जाता है?
( A ) दो लोगों की बीच
( B ) तीन लोगों की बीच
( C ) चार लोगों की बीच
( D ) चार से अधिक लोगों की बीच
Answer- D
3 . बातचीत के माध्यम से बाल कृष्ण भट्ट क्या बताना चाहते हैं?
( A ) बातचीत की शैली
( B ) भाषण की शैली
( C ) संवाद की शैली
( D ) इनमें से कोई नहीं
Answer- A
4. ‘ सौ अजान एक सुजान ‘ उपन्यास के लेखक हैं।
( A ) रघुवीर सहाय
( B ) जयप्रकाश नारायण
( C ) बाल कृष्ण भट्ट
( D ) मोहन राकेश
Answer- C
5. बाल कृष्ण भट्ट किस युग के रचनाकार हैं?
( A ) भारतेन्दु युग
( B ) प्रेमचन्द युग
( C ) द्विवेदी युग
( D ) इनमें से कोई नहीं
Answer- A
6. बाल कृष्ण भट्ट ने किस पत्रिका का संपादन किया था?
( A ) हुँकार
( B ) प्रदीप
( C ) आर्यावर्त
( D ) पंजाब केसरी
Answer- B
7. आचार्य रामचन्द्र शुक्ल ने निबंधकार के रूप में बाल कृष्ण भट्ट की तुलना किससे की है?
( A ) एडीसन और स्टील से
( B ) प्रेमचंद से
( C ) शिवपूजन सहाय से
( D ) रामवृक्ष बेनीपुरी से
Answer- A
8 . आर्ट ऑफ कनवरसेशन कहाँ के लोगों में सर्वाधिक प्रचलित है?
( A ) भारत के
( B ) यूरोप के
( C ) अफ्रीका के
( D ) कनाडा के
Answer- B
9.’ बातचीत ‘ शीर्षक निबंध के निबंधकार कौन हैं?
( A ) जयप्रकाश नारायण
( B ) मोहन राकेश
( C ) नामवर सिंह
( D ) बालकृष्ण भट्ट
Answer- D
बातचीत कक्षा 12 हिंदी पाठ 1 महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर
10. कौन – सी रचना बाल कृष्ण भट्ट की नहीं है?
( A ) रेल का विकट खेल
( B ) विपथगा
( C ) रसातल यात्रा
( D ) गुप्त वैरी
Answer- B
11. बाल कृष्ण भट्ट की रचना ‘ बातचीत ‘ क्या है?
( A ) एकांकी
( B ) कहानी
( C ) यात्रा संस्मरण
( D ) ललित निबंध
Answer- D
12. बाल कृष्ण भट्ट की काव्य के रचना काल क्या है?
( A ) आदिकाल
( B ) भक्ति काल
( C ) रीतिकाल
( D ) आधुनिक काल
Answer- D
13. ‘ नूतन ब्रह्मचारी ‘ उपन्यास के लेखक कौन हैं?
( A ) प्रेमचंद
( B ) फणीश्वरनाथ रेणु
( C ) बाल कृष्ण भट्ट
( D ) जैनेन्द्र
Answer- C
14. मनुष्य का गुण – दोष कब प्रकट होता है?
( A ) जब हँसता है
( B ) जब बोलता है
( C ) जब मौन रहता है
( D ) इनमें से सभी
Answer- B
15. ‘ बातचीत ‘ किस साहित्यिक विधा की रचना है?
( A ) एकांकी
( B ) कहानी
( C ) यात्रा – वृत्तांत
( D ) ललित निबंध
Answer- D
प्रोजेक्ट कार्य 1 ( बातचीत )
निम्नलिखित प्रश्नों का उत्तर Comment Box में दीजिये ।
1. मनुष्य का गुण – दोष कब प्रकट होता है?
Answer-
2. बाल कृष्ण भट्ट की काव्य के रचना काल क्या है?
Answer-
3.’ बातचीत ‘ शीर्षक निबंध के निबंधकार कौन हैं?
Answer-
4. आचार्य रामचन्द्र शुक्ल ने निबंधकार के रूप में बाल कृष्ण भट्ट की तुलना किससे की है ?
Answer-
5. बातचीत का उत्तम तरीका क्या है ?
Answer-
12th Class Hindi 100 Marks Question Answer
पाठ | गद्यखण्ड |
---|---|
1. | बातचीत |
2. | उसने कहा था |
3. | सम्पूर्ण क्रांति |
4. | अर्ध नारीश्वर |
5. | रोज |
6. | एक लेख और एक पत्र |
7. | ओ सदानीरा |
8. | सिपाही की माँ |
9. | प्रगति और समाज |
10. | जूठन |
11. | हॅसते हुए मेरा अकेलापन |
12. | तिरिछ |
13. | शिक्षा |
आशा करते है की, ऊपर दिए गए सभी प्रश्न आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही question पढ़ने के लिए आप notification bell icon को on कर ले, ताकि new post या new update का notification सबसे पहले आपके पास पहुंचे और आप उसे आसानी से पढ़ सके!
यदि ऊपर दिए गए प्रश्नो से, आपके पास कोई सवाल या सुझाव है तो आप कमेंट कर के हमें सूचित करना ना भूले! क्या पता आपके एक कमेंट हमे और बेहतर कंटेंट देने में सहायक हो जाये –