अर्द्धनारीश्वर ऑब्जेक्टिव 2024 | Class 12 Chapter 4 Hindi 100 Marks

अर्द्धनारीश्वर कक्षा 12 दिगंत ( हिंदी ) भाग-2 पाठ 4 वस्तुनिष्ट प्रश्नोत्तर || Ardhnarishvar class 12 Hindi chapter 4 Objective Question answer || क्लास 12 हिंदी चैप्टर 4 अर्द्धनारीश्वर ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन || class 12th Hindi chapter 4 VVI mcq for board exam 2024 || Class 12th Hindi 100 Marks VVI Objective || by- ReadEsy

साथियों, यहाँ कक्षा 12 NCERT पाठपुस्तक दिगंत (हिंदी) गद्य खण्ड के पाठ 4 अर्द्धनारीश्वर ( निबंध ) से बनाने वाले सभी महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ट प्रश्नो ( VVI Objective Questions)  का संकलन किया गया है। इसको याद करने के बाद, आप बोर्ड परीक्षा में ‘ अर्द्धनारीश्वर ‘ पाठ से पूछे गए सभी objective question को सही कर सकते है।


अर्द्धनारीश्वर Class 12th Hindi Chapter 4 Important Objective Question

1. नारी कब अपना समस्त मूल्य भूल गई ?

( A ) स्वतंत्र होने पर

( B ) परतंत्र होने पर

( C ) स्वेच्छाचारिणी होने पर

( D ) इनमें से कोई नहीं

Answer- B

 

2. गांधारी कौन थी?

( A ) धृतराष्ट्र की पत्नी

( B ) दुर्योधन की माँ

( C ) गांधारनरेश की पुत्री

( D ) इनमें से सभी

Answer- A

 

3. पुरुषों की मान्यता है कि नारी …… है ?

( A ) आनंद की खान

( B ) पूजनीया

( C ) नरक

( D ) इनमें से कोई नहीं

Answer- A

 

4. युद्ध और शान्ति पर लिखी गयी कृति है ?

( A ) कुरुक्षेत्र

( B ) रश्मिरथी

( C ) परशुराम प्रतीक्षा

( D ) इनमें से सभी

Answer- D

 

5. नारी की पराधीनता कब आरंभ हुई ?

( A ) जब पुरुषों की संख्या अधिक हुई ।

( B ) जब कृषि का आविष्कार हुआ

( C ) जब विज्ञान का विकास हुआ ।

( D ) इनमें से कोई नहीं

Answer- B

 

6. रामधारी सिंह दिनकर की रचना है :

( A ) अर्द्धनारीश्वर

( B ) रोज

( C ) ओ सदानीरा

( D ) जूठन

Answer- A

 

7. रामधारी सिंह दिनकर को किस कृति पर साहित्य अकादमी पुरस्कार मिला ?

( A ) सामधेनी

( B ) कुरुक्षेत्र

( C ) हुँकार

( D ) संस्कृति के चार अध्याय

Answer- D

 

8. ‘ अर्द्धनारीश्वर ‘ शीर्षक निबंध के निबंधकार कौन हैं ?

( A ) रामचन्द्र शुक्ल

( B ) हजारी प्रसाद द्विवेदी

( C ) रामधारी सिंह दिनकर

( D ) जगदीश चन्द्र माथुर

Answer- C

 

9. अर्द्धनारीश्वर में किसके गुण का समन्वय है ?

( A ) पुरुष के

( B ) नारी के

( C ) पुरुष और नारी दोनों के

( D ) इनमें से कोई नहीं

Answer- C


Class 12th Hindi Chapter 4 अर्द्धनारीश्वर  Objective

10. ‘ अर्द्धनारीश्वर ‘ निबंध कब प्रकाशित हुआ था ?

( A ) 1942 ई ० में

( B ) 1952 ई ० में

( C ) 1956 ई ० में

( D ) 1962 ई ० में

Answer- B

 

11. दिनकर किस युग के कवि हैं ?

( A ) छायावादोत्तर युग के

( B ) छायावाद युग के

( C ) रीतिकालीन

( D ) इनमें से कोई नहीं

Answer- A

 

12. अर्द्धनारीश्वर का किस विधा से संबंध है ?

( A ) निबंध

( B ) कहानी

( C ) एकांकी

( D ) व्यंग्य

Answer- A

 

13. दिनकर का जन्म कहाँ हुआ था ?

( A ) सिमरिया , बेगूसराय

( B ) सिमराही , पूर्णियाँ

( C ) सिमरी , मुजफ्फरपुर

( D ) इनमें से कोई नहीं

Answer- A


हिंदी Hindi Objective Question Answer

कक्षा 12 दिगंत ( हिंदी ) भाग 2 गद्यखण्ड प्रश्न उत्तर 2024 Class 10 Hindi ( Digant ) gadhyakhand bhag 2 Important Objective Question Answer for board exam 2024 Download And Read fom ReadEsy Class 12th Hindi Objective Question Page without Any Cost.

पाठगद्यखण्ड
1.बातचीत
2.उसने कहा था
3.सम्पूर्ण क्रांति
4.अर्ध नारीश्वर
5.रोज
6.एक लेख और एक पत्र
7.ओ सदानीरा
8.सिपाही की माँ
9.प्रगति और समाज
10.जूठन
11.हॅसते हुए मेरा अकेलापन
12.तिरिछ
13.शिक्षा

 


कक्षा 12 दिगंत भाग 2 पद्य खण्ड प्रश्न उत्तर

पाठ पद्य खण्ड
1.काडबक
2.पद ( सूरदास कृत )
3.पद ( तुलसीदास कृत )
4.छप्पय
5.कवित्त
6.तुमुल कोलाहल कलह में
7.पुत्र – वियोग
8.उषा
9.जन – जन का चेहरा एक
10.अधिनायक
11.प्यारे नन्हे बेटे को
12.हार – जीत
13.गांव का घर
हिंदी साहित्य का इतिहास

Online live Test

दोस्तों, अगर आप Board Exam या किसी competitive exam की तैयारी कर रहे है और आप अपने तैयारी को और बेहतर बनाना चाहते है तो इसके लिए Daily live test देना अनिवार्य है। daily test देने से exam से सम्बन्धित question और उसके सटीक answer अंगुलियों पर याद  हो जायेगा। साथ ही साथ exam में कैसा question आने वाला है उसका पैटर्न भी आपको पता चलेगा। इन्ही सभी point को ध्यान में रखते हुए readesy द्वारा telegram groupReadEsy class 12th Live Test पर प्रतिदिन online लाइव test कराया जाता है।

thanks/ धन्यबाद – 
स्रोत:- NCERT Book

Leave a Comment