वाक्य शुद्धि हिंदी व्याकरण [Free PDF]: वस्तुनिष्ट प्रश्न उत्तर कक्षा 10 से 5 तक

हिन्दी व्याकरण वाक्य शुद्धि वस्तुनिष्ट प्रश्न उत्तर Objective Questions with Answer | बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए हिंदी वाक्य शुद्धि से में 15+ MCQ | हिंदी व्याकरण वाक्य शुद्धि के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | पढ़े और MCQ pdf डाउनलोड करें-

वाक्य शुद्धि हिंदी व्याकरण [Free PDF]: वस्तुनिष्ट प्रश्न उत्तर कक्षा 10 से 5 तक

इस पोस्ट में हिंदी व्याकरण वाक्य शुद्धि से बनाने वाले महत्वपूर्ण MCQ Important Objective Questions Answers का संकलन किया गया है। जिसे पढ़ने से आपको Class 10 Board Exam में सहायता मिलेगी। वाक्य शुद्धि वस्तुनिष्ट प्रश्न उत्तर पढ़ कर Free PDF Download करें और इसका Free Online Test दें ReadEsy के साथ।


वाक्य शुद्धि Questions with Answer for Class 10 to 5 in Hindi 

यहाँ हिंदी व्याकरण वाक्य शुद्धि से सम्बन्धित 15 से ज्यादा महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर दिए गए है। जहाँ आपको प्रत्येक प्रश्न के 4 विकल्प देखने को प्राप्त होंगे। इन चार विकल्प में से केवल एक ही विकल्प सही है, आपको सही विकल्प को चुनकर दिए गए Answer से जांच करना है।

1. निम्नलिखित वाक्यों में कौन-सा वाक्य शुद्ध है ?

(a) आपके दर्शन कब होंगे
(b) मैंने यह करा है
(c) प्यास से होंठ सूख रहा था
(d) मेरा बात सुनों

सही उत्तर – (a) आपके दर्शन कब होंगे

2. नीचे लिखे गए वाक्यों में कौन-सा वाक्य शुद्ध नहीं है ?

(a) रामचरितमानस के रचयिता तुलसीदास हैं।
(b) यहाँ की जलवायु मेरे अनुकूल है
(c) मैं सकुशलपूर्वक घर पहुँच गया
(d) जगदेव को लड़की हुई है

सही उत्तर – (c) मैं सकुशलपूर्वक घर पहुँच गया

3. नीचे लिखे गए वाक्यों में कौन-सा वाक्य शुद्ध है ?

(a) सबों ने मेरी बात मान लिया
(b) सबों को मैंने अपनी बात मनवा ली
(c) सबने मेरी बात मान ली
(d) सबको मैं अपनी बात मानने पर विवश कर दी

सही उत्तर – (c) सबने मेरी बात मान ली

4. नीचे लिखे गए वाक्यों में कौन-सा वाक्य शुद्ध है ?

(a) सबलोग अपनी राय दें
(b) आपने मुझपर संदेह किया
(c) यहाँ नहीं आओ
(d) तुम तुम्हारा काम करो

सही उत्तर – (b) आपने मुझपर संदेह किया

5. नीचे लिखे गए वाक्यों में कौन-सा वाक्य शुद्ध नहीं है ?

(a) उसका प्राण सूख गया
(b) उसके प्राण सूख गए
(c) वहाँ मत लिखो
(d) गुफा में बहुत अँधेरा हैं

सही उत्तर – (a) उसका प्राण सूख गया

6. नीचे लिखे गए वाक्यों में कौन-सा वाक्य शुद्ध है ?

(a) वह बड़ा निर्दयी है
(b) हिमालय पर्वत का राजा है
(c) वह अनेकों भाषा जानता है
(d) वृक्ष पर कोयल कूक रही है।

सही उत्तर – (d) वृक्ष पर कोयल कूक रही है।

वाक्य शुद्धि मैट्रिक बोर्ड एग्जाम 2024 के लिए वस्तुनिष्ट प्रश्न उत्तर

यह भी पढ़ें- 

निर्देश दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प का चयन करें।

7. निम्नलिखित वाक्यों में कौन-सा वाक्य शुद्ध है ?

(a) यह बालक कहाँ जा रहे है ?
(b) बच्चा का क्या समाचार है ?
(c) फूलों की एक माला ला दीजिए।
(d) लता दो चिट्ठी लिखी।

सही उत्तर – (c) फूलों की एक माला ला दीजिए।

8. कौन-सा वाक्य शुद्ध है ?

(a) रागिनी अपने आप चली गई।
(b) रागिनी खुद से चली गई।
(c) रागिनी अपने से ही चलो गई।
(d) रागिनी आपके आप चली गई।

सही उत्तर – (a) रागिनी अपने आप चली गई।

9. कौन-सा वाक्य शुद्ध है ?

(a) राम ने पुस्तक खरीदा।
(b) राम पुस्तक खरीदा।
(c) राम ने पुस्तक खरीदी।
(d) इनमें से सभी

सही उत्तर – (c) राम ने पुस्तक खरीदी।

10. कौन-सा वाक्य शुद्ध है ?

(a) मैं देखा हूँ।
(b) वह रोटी खाया।
(c) मैं चार चिट्ठी लिखा।
(d) वहाँ केवल दो लोग थे।

सही उत्तर – (d) वहाँ केवल दो लोग थे।

11. कौन-सा वाक्य शुद्ध है ?

(a) मेरे को कल छुट्टी जाना होगा।
(b) आप ही तो माना किए थे।
(c) मुझे लौटने में विलम्ब हो गया।
(d) कपड़े डालकर तुमने मेरे साथ क्या करा ?

सही उत्तर – (c) मुझे लौटने में विलम्ब हो गया।

12. कौन-सा वाक्य शुद्ध है ?

(a) अपने सभी समानों को संभालकर रखिए।
(b) अपने सामान को संभालकर रखिए।
(c) अपने सामानों को संभालकर रखिए।
(d) अपनी सामानों को संभालकर रखो।

सही उत्तर – (b) अपने सामान को संभालकर रखिए।

निचे दिए गए Download Button से वाक्य शुद्धि का MCQ PDF Download करें-

13. कौन-सा वाक्य शुद्ध है ?

(a) जो कुछ मेरा है, सब आपका है
(b) जो कुछ मेरी है, सब आपकी है
(c) जो कुछ मेरा है, सब आपके
(d) उपरोक्त सभी अशुद्ध हैं।

सही उत्तर – (a) जो कुछ मेरा है, सब आपका है

14. शुद्ध वाक्य है:

(a) आज की ताजी खबर
(b) रोटी ताजी है
(c) दाल अच्छा है
(d) हवा बहता है

सही उत्तर – (c) दाल अच्छा है

15. निम्नलिखित वाक्यों में कौन-सा वाक्य शुद्ध है ?

(a) कोयल का कंठ मधुरतम है
(b) राम को चरखा कातना चाहिए
(c) मैंने कविता सुनाया
(d) मेला में मिठाइयाँ बिकती हैं

सही उत्तर – (d) मेला में मिठाइयाँ बिकती हैं

16. निम्न में शुद्ध वाक्य कौन है ?

(a) आपका भवदीय!
(b) साहित्य और जीवन का घोर संबंध है।
(c) वहाँ भारी भरकम भीड़ जमा थी ।
(d) श्रीकृष्ण के अनेक नाम हैं।

सही उत्तर – (d) श्रीकृष्ण के अनेक नाम हैं।

वाक्य शुद्धि MCQ Questions Answer in Hindi For Class 10 9, 8, 7 and 6

17. निम्न में शुद्ध वाक्य कौन है?

(a) हम तो अवश्य जाएँगे
(b) हम अवश्य ही जाएँगे
(c) हमको तो अवश्य ही जाना है
(d) मुझे तो अवश्य ही जाना है

सही उत्तर – (a) हम तो अवश्य जाएँगे


हिन्दी वाक्य शुद्धि MCQ Question Answer pdf

Download PDF 

वाक्य शुद्धि MCQ PDF: दिए गए Download PDF पर क्लिक कर के कक्षा 10 से 6 तक के विद्यार्थी के लिए हिंदी व्याकरण वाक्य शुद्धि प्रश्न उत्तर का पीडीऍफ़ प्राप्त करें-


हिंदी वाक्य शुद्धि Online Quiz

हिंदी वाक्य शुद्धि Quiz

Join telegram group– ReadEsy Class 10th live test for a daily live test

वाक्य शुद्धि MCQ हिंदी व्याकरण [Free PDF]: For Class 10, 9, 8, 7, 6, and 5 वाक्य शुद्धि प्रश्न उत्तर, वाक्य शुद्धि  किसे कहते हैं, वाक्य शुद्धि pdf , वाक्य शुद्धिकरण in hindi वाक्य शुद्धि के प्रश्न, वाक्य शुद्धि हिंदी व्याकरण वाक्य शुद्धि किसे कहते हैं

हिंदी व्याकरण वस्तुनिष्ट प्रश्न उत्तर पढ़े और PDF Download करें


बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए गोधूलि कक्षा 10 ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन

READESY: बोर्ड परीक्षा और अध्ययन के लिए सर्वश्रेष्ठ

 पाठ गोधूलि (गद्यखंड) Objective Question
1. श्र्म विभाजन और जाती प्रथा 
2. विष के दाँत objective question
3. भारत से हम क्या सीखें objective 
4. नाखून क्यों बढ़ाते हैं objective 
5. नागरिक लिपि objective question
6. बहादुर objective question
7. परम्परा का मूल्यांकन objective
8. जित जित में निरखत हूँ objective
9. आविन्यों  objective question
10. मछली objective question
11. नौबत खाने में इबादत objective 
12. शिक्षा और संस्कृति objective

Class 10 Objective Questions Answers

  1. Hindi( हिंदी )
  2. Math( गणित )
  3. English( अंग्रेजी )
  4. Sanskrit( संस्कृत )
  5. Science( विज्ञान )
  6. So. Science ( सामाजिक विज्ञान )

Leave a Comment