प्रेम – अयनी श्री राधिका कक्षा 10 हिंदी गोधूलि | MCQ Board Exam 2024

प्रेम – अयनी श्री राधिका कक्षा 10 हिंदी( गोधूलि) काव्य – खंड अध्याय 2  वस्तुनिष्ट प्रश्नोत्तर || Prem Ayani Shri Radhikai class 10 Hindi chapter 2 Objective Question answer || क्लास 10 हिंदी काव्य – खंड चैप्टर 2 प्रेम – अयनी श्री राधिका कक्षा 10th ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन || class 10th Hindi (Kavykhand) chapter-2 VVI mcq for board exam 2024 || by- ReadEsy

दोस्तों, यहाँ कक्षा 10 SCERT बिहार बोर्ड पाठपुस्तक गोधूलि (हिंदी) भाग 2 के काव्य – खंड chapter 2 ” प्रेम – अयनी श्री राधिका ” से बनाने वाले सभी महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ट प्रश्नो ( VVI Objective Questions) का संकलन किया गया है। इसको याद करने के बाद, आप बोर्ड परीक्षा में  प्रेम – अयनी श्री राधिका पाठ से पूछे गए सभी objective question को सही कर सकते है।

कक्षा 10th के  हिंदी पुस्तक के ‘ पद्य-खण्ड ‘ का दूसरा पाठ “(¡) प्रेम -अयनी श्री राधिका (¡¡) जो नर दुख में दुख नहिं मानै” है । अभी हम “(¡) राम नाम बिनु बिरथे जगि जनमा (¡¡) जो नर दुख में दुख नहिं मानै” पाठ से बनने वाले objective questions( वस्तुनिष्ठ प्रश्नो ) को देखेंगे ।


प्रेम – अयनी श्री राधिका कक्षा 10 हिंदी वस्तुनिष्ट प्रश्न उत्तर

1. आधुनिक काल के साहित्यकार  कौन हैं?

(a) रसखान
(b) रैदास
(c) विट्ठलनाथ
(d) भारतेंदु हरिश्चंद्र

Answer- d

2. रसखान दिल्ली के बाद कहाँ चले गए?

(a) हस्तिनापुर
(b) बनारस
(c) ब्रजभूमि
(d) महरौली

Answer- c

3. ‘मालीन-माली’ किसे कहा गया है?

(a) सीता-राम
(b) राधा-कृष्ण
(c) पर्वती-शिव
(d) लक्ष्मी-विष्णु

Answer- b

4. दानलीला किसकी रचना है?

(a)  रसखान की
(b)  रैदास की
(c)  विट्ठ्लानाथ की
(d)  सैयद जालिम की

Answer-a

5. कुंजन का अर्थ क्या है?

(a)  देश
(b)  शहर
(c)  घर
(d)  बगीचा

Answer- d

6. सुजान रसखान में किसकी भक्ति का वर्णन है?

(a)  हनुमान की
(b)  विष्णु की
(c)  राम की
(d)  कृष्ण की

Answer- d


कक्षा 10 सभी सब्जेक्ट का ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर यहाँ से प्राप्त करे-

7. अयनि का अर्थ है:

(a)  करोड़ों
(b)  खजाना
(c)  तालाब
(d)  आंख

Answer- b

8. रसखान की काव्यभाषा है:

(a)  अवधी भाषा
(b)  ब्रजभाषा
(c)  तमिल भाषा
(d)  संस्कृत भाषा

Answer- b

9. स्वच्छंद काव्यधारा का प्रवर्तक कौन है?

(a)  रसखान
(b)  रैदास
(c)  कबीर
(d)  तुलसीदास

Answer- a

10. रसखान के बारे में टिप्पणी किसने लिखी?

(a)  अमरकांत
(b)  यथिश चंद्र
(c)  भारतेंदु हरिश्चंद्र
(d)  डॉ विजेंद्र

Answer- d


कक्षा 10 हिंदी प्रेम अयनी श्री राधिका ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर

 11. रसखान के रचनाकार के समय किसका राज्यकाल था?

(a)  अकबर
(b)  औरंगजेब
(c)  हुमायूं
(d)  जहाँगीर

Answer- d

12. रसखान का मूल नाम क्या था?

(a)  सैयद इब्राहिम
(b)  सैयद जालिम
(c)  सैयद मेहंदी
(d)  सैयद इंशा

Answer- a

13. कौन सी कृति रसखान की नहीं है?

(a)  प्रेम-फुलवारी
(b)  सुजान रसखान
(c)  प्रेम वाटिका
(d)  अष्टयाम

Answer- a

14. ‘रसखान’ को पुष्टि मार्ग को किसने दिक्षा दी?

(a)  गोरखनाथ
(b)  गोस्वामी विट्ठलनाथ
(c)  गोकुलनाथ
(d)  वल्लभाचार्य

Answer- b

15. रसखान किस काल के कवी है?

(a)  आदिकाल
(b)  रीतिकाल
(c)  आधुनिक काल
(d)  भक्तिकाल

Answer- d

16. रसखान हिंदी के लोकप्रिय कवि हैं:

(a)  सामाजिक
(b)  धार्मिक
(c)  व्यंगात्मक
(d)  जातीय

Answer- d

17. स्वामी विटठ्नाथ ने रसखान को कहाँ दीक्षा दी?

(a)  वाटिका में
(b)  झोपड़ी में
(c)  पुष्टिमार्ग में
(d)  गुफा में

Answer- c

18. रसखान ने श्री कृष्ण का लीला लीलागान किसमें किया है?

(a)  सवैयों  में
(b)  सोरठों में
(c)  पदों में
(d)  इन सभी में

Answer- a 

19.’ प्रेम वरन’ का अर्थ क्या है?

(a)  प्रेम का वर्णन करना
(b)  प्रेम के रंग
(c)  प्रेम की पूजा करना
(d)  प्रेम का अंधा होना

Answer- b

20. “माली-मालिन” कौन-सा समास है?

(a)  दिगु समास
(b)  अव्ययीभाव समास
(c)  तत्पुरुष समास
(d)  द्वदं समास

Answer- d


प्रेम – अयनी श्री राधिका कविता का PDF

अभी तक आप, पाठ “(¡) राम नाम बिनु बिरथे जगि जनमा (¡¡) जो नर दुख में दुख नहिं मानै” से सम्बंधित 20 question देख लिए है। आगे भी 16 question उपलब्ध  है ।

21. ‘रसखान’ का जन्म कब हुआ?

(a)  1521 ईसवी में
(b)  1533 ईसवी में
(c)  1535 ईस्वी में
(d)  1537 ईस्वी में

Answer- b

22.  ‘252 वैष्णवन की वार्ता’ के आधार पर रसखान का जन्म कहाँ हुआ था?

(a)  पंजाब
(b)  लाहौर
(c)  उत्तर प्रदेश
(d)  दिल्ली

Answer- d

23. ‘प्रेम अयनि’ श्री राधिका में कितने दोहे संकलित हैं?

(a)  दो
(b)  तीन
(c)  चार
(d) पाँच

Answer- c

24. “करील के कुंजन के ऊपर वारौ” के अंतर्गत कितने सवैया संकलित है?

(a)  एक
(b)  दो
(c)  तीन
(d)  चार

Answer- a

25. ‘दानलीला’ में कितने छंन्द संकलित हैं?

(a)  नौ
(b)  ग्यारह
(c)  तेरह
(d)  पंद्रह

Answer- b

26. ‘राधा-कृष्ण’ के संवाद को किस पद्य-प्रबंध में संकलित किया गया है?

(a)  सुजान रसखान
(b)  अष्टयाम
(c)  दानलीला
(d)  इनमें से कोई नहीं

Answer- c

27. इस पाठ में चितचोर किसे कहा गया है?

(a)  रसखान को
(b)  कृष्ण को
(c)   राधा को
(d)  भारतेंदु हरिश्चंद्र को

Answer- b

28. किसने कहा था – “इन मुसलमान हरिजनों पै कोटि हिन्दु वारिये”?

(a)  रामचंद्र शुक्ला
(b)  भारतेंदु हरिश्चंद्र
(c)  रामविलास शर्मा
(d)  निराला

Answer- b

29 . रसखान किस विषय में सिध्द थे?

(a)  सवैया-छंद में
(b)  कवित्त में
(c)  मुक्तक में
(d)  रीतिमुक्त काव्यधारा में

Answer- a

30. ‘सुजाना रसखान’ किसकी रचना है?

(a)  सुजान की
(b)  रसखान की
(c)  मियाजान की
(d)  नसीर की

Answer- b


प्रेम – अयनी श्री राधिका कविता का हिंदी Notes

31. संप्रदायमुक्त कृष्णभक्त कवि कौन थे?

(a) सुमित्रानन्द पंत
(b) अनामिका
(c) प्रेमघन
(d) रसखान

Answer- d

32. ‘मनमानिक’ में कौन-सा अलंकार है?

(a)  शैलेश
(b)  रूपक
(c)  उत्प्रेक्षा
(d)  उपमा

Answer- b

33. रसखान के भक्ति कैसी थी?

(a)  सगुण
(b)  निर्गुण
(c)  नौगुण
(d)  सहसगुण

Answer- a

34. सवैया एवं छन्द के सिद्ध कवि कौन थे?

(a)  रसखान
(b)  अनामिका
(c)  प्रेमघन
(d)  जीवनानंद दास

Answer- a

35. डॉ विजयेन्द्र के अनुसार रसखान की मृत्यु कब हुई?

(a)  1616 ई में
(b)  1618 ई में
(c)  1620 ई में
(d)  1622 ई में

Answer- b

36. रसखान की कृति है:

(a) प्रेम वाटिका
(b) दोहाकोश
(c) मृच्छकटिकम
(d) पृथ्वीराज रासो

Answer- a


प्रोजेक्ट कार्य  – 1

निचे  दिए गए प्रश्नों का उत्तर कमेंट बॉक्स में बतायें 

1.रसखान की कृति है:
Answer

2.रसखान के भक्ति कैसी थी?
Answer

3. “करील के कुंजन के ऊपर वारौ” के अंतर्गत कितने सवैया संकलित है?
Answer

4. “माली-मालिन” कौन-सा समास है?
Answer

5. रसखान का मूल नाम क्या था?
Answer

6. रसखान के रचनाकार के समय किसका राज्यकाल था?
Answer 

7. कुंजन का अर्थ क्या है?
Answer

Download PDF


Hindi Class 10 Objective Question

गोधूलि कक्षा 10 गद्यखण्ड प्रश्न उत्तर

  1. राम बिनु बिरथे जगि जनमा, जो नर दुःख में दुःख नहिं मानै
  2. प्रेम – अयनि श्री राधिका, करील के कुंजन ऊपर वारौं
  3. अति सूधो सनेह को मारग है, मो अँसुवानिहिं लै बरसौ 
  4.  स्वदेशी
  5. भारतमाता
  6. जनतंत्र का जन्म
  7. हिरोशिमा
  8. एक वृक्ष की हत्या
  9. हमारी नींद
  10. अक्षर-ज्ञान
  11. लौटकर आऊँगा फिर
  12. मेरे बिना तुम प्रभु

कक्षा 10 हिंदी गोधूलि गद्यखण्ड ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन

  1. श्र्म विभाजन और जाती प्रथा objective question
  2. विष के दाँत objective question
  3. भारत से हम क्या सीखें objective question
  4. नाखून क्यों बढ़ाते हैं objective question
  5. नागरिक लिपि objective question
  6. बहादुर objective question
  7. परम्परा का मूल्यांकन objective question
  8. जित जित में निरखत हूँ objective question
  9. आविन्यों  objective question
  10. मछली objective question
  11. नौबत खाने में इबादत objective question
  12. शिक्षा और संस्कृति objective question

Class 10 Hindi Objective Question Answer

हिंदी, (वर्णिका, भाग -2) वस्तुनिष्ठ  प्रश्न

क्रम संख्याकक्षा 10 वर्णिका ऑब्जेक्टिव question
1.दही वाली मंगम्मा objective question
2.ढहते विश्वास objective question
3.माँ objective question
4.नगर objective question
5.धरती कब तक घूमेगी objective question

Class 10 Objective Question Answer

कक्षा 10 सभी सब्जेक्ट का ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर यहाँ से प्राप्त करे-

  • Sanskrit( संस्कृत )
  • English( अंग्रेजी )
  • Hindi( हिंदी )
  • Science( विज्ञान )
  • Math( गणित )

Online Test For Class 10 Hindi Kavyakhand Chapter 2

प्रतिदिन कक्षा 10 का online टेस्ट देने के लिए ज्वाइन करे;- telegram group– ReadEsy Class 10th live test for class 10th daily live test 

क्लास 10 के सभी सब्जेक्ट [ Math, Science, history , Hindi , Sanskrit and Social Science ] का ऑनलाइन टेस्ट देने  के लिए आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन कर सकते है। जहाँ से आप आसानी से क्लास 10th के मॉडल पेपर का भी लाइव टेस्ट दे सकते है।

आशा करते है की, ऊपर दिए गए सभी प्रश्न आपको  अच्छा लगा होगा। ऐसे ही question पढ़ने के लिए आप notification bell icon को on कर ले, ताकि new post या new update का notification सबसे पहले आपके पास पहुंचे और आप उसे आसानी से पढ़ सके!

यदि ऊपर दिए गए प्रश्नो से, आपके पास कोई सवाल या सुझाव है तो आप कमेंट कर के हमें सूचित करना ना भूले! 

thanks/ धन्यबाद –
श्रोत:- NCERT Book

Leave a Comment