हिन्दी व्याकरण मुहावरा का अर्थ वस्तुनिष्ट प्रश्न उत्तर Objective Questions with Answer | बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए हिंदी मुहावरा और लोकोक्तियाँ व्याकरण से 30+ MCQ | हिंदी व्याकरण मुहावरा और उनके अर्थ से महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ट प्रश्न उत्तर | पढ़े और MCQ pdf डाउनलोड करें-
इस पोस्ट में हिंदी व्याकरण मुहावरा से बनाने वाले महत्वपूर्ण MCQ Important Objective Questions Answers का संकलन किया गया है। जिसे पढ़ने से आपको Class 10 Board Exam में सहायता मिलेगी। मुहावरा का अर्थ वस्तुनिष्ट प्रश्न उत्तर पढ़ के Free PDF Download करें और इसका Free Online Test दें ReadEsy के साथ।
मुहावरे और उनके अर्थ से MCQ Questions with Answer for Class 10 to 5 in Hindi
यहाँ हिंदी व्याकरण मुहावरे और उनके अर्थ से सम्बन्धित 70 से ज्यादा महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर दिए गए है। जहाँ आपको प्रत्येक प्रश्न के 4 विकल्प देखने को प्राप्त होंगे। इन चार विकल्प में से केवल एक ही विकल्प सही है, आपको सही विकल्प को चुनकर दिए गए Answer से जांच करना है।
दिए गए 1 से 10 तक मुहावरों के उपयुक्त अर्थ का चयन करें।
1. पगड़ी रखना
(a) किराया देना
(b) गिरवी रखना
(c) दया की भीख माँगना
(d) इज्जत दाँव पर रखना
सही उत्तर – (d) इज्जत दाँव पर रखना
2. पलक विछाना
(a) बलिदान करना
(b) इंतजार करना
(c) स्वागत के लिए उत्सुक होना
(d) बहुत प्यार करना
सही उत्तर – (c) स्वागत के लिए उत्सुक होना
3. अँगारे पर लोटना
(a) दुःख सहना
(b) आग से खेलना
(c) दुःखी करना
(d) खतरनाक कार्य करना
सही उत्तर – (a) दुःख सहना
4. अँगूठा चूमना
(a) खुशामद करना
(b) इंकार करना
(c) तिरस्कार करना
(d) नासमझी करना
सही उत्तर – (a) खुशामद करना
5. अंबे की लकड़ी
(a) एक ही सहारा
(b) अनपढ़ व्यक्ति
(c) असमर्थ व्यक्ति
(d) अस्वस्थ होना
सही उत्तर – (a) एक ही सहारा
6. अँगूठा दिखाना
(a) धोखा देना
(b) अपमान करना
(c) हंसी उड़ाना
(d) इंकार करना
सही उत्तर – (a) धोखा देना
7. अंगार बरसना
(a) भयंकर क्रोध होना
(b) सूखा पड़ना
(c) मुसीबत आना
(d) कड़ी धूप होना
सही उत्तर – (d) कड़ी धूप होना
8. पत्थर पर दूब जमाना
(a) असंभव बात करना
(b) नाम कमाना
(c) अयोग्य को यश मिलना
(d) बहुत परिश्रम करना
सही उत्तर – (a) असंभव बात करना
9. पानी उतरना
(a) शर्म न रहना
(b) पराजित होना
(c) खतरे की संभावना
(d) मुसीबत टालना
सही उत्तर – (a) शर्म न रहना
हिंदी 10 से 20 मुहावरा और उनके अर्थ MCQ प्रश्न उत्तर मैट्रिक बोर्ड एग्जाम 2024 के लिए
यह भी पढ़ें-
- पर्यायवाची शब्द MCQ हिंदी व्याकरण
- विलोम शब्द MCQ : हिंदी विपरीतार्थक शब्द
- अनेक शब्दों के लिए एक शब्द
- शब्द शुद्धि MCQ [Free PDF]
- वाक्य शुद्धि हिंदी व्याकरण
निर्देश: दिए गए 10 से 20 मुहावरों का उनके सही अर्थ का चयन करें।
10. नाक कटना
(a) प्रतिष्ठा जाना
(b) नुकसान होना
(c) धोखा खाना
(d) पराजित होना
सही उत्तर – (a) प्रतिष्ठा जाना
11. नौ-दो ग्यारह होना
(a) धोखे में पड़ना
(b) मिलकर कार्य करना
(c) अधिक होना
(d) भाग जाना
सही उत्तर – (d) भाग जाना
12. आँखों में धूल झोंकना
(a) हाथ की सफाई दिखाना
(b) नजरों से ओझल होना
(c) गैर-कानूनी कार्य करना
(d) धोखा देना
सही उत्तर – (d) धोखा देना
13. आसमान पर चढ़ाना
(a) बहुत शोर करना
(b) अधिक प्रशंसा करना
(c) अधिक अभिमान करना
(d) कठिन काम के लिए प्रेरित करना
सही उत्तर – (b) अधिक प्रशंसा करना
14. आग में घी डालना
(a) हवन करना
(b) क्रोध को भड़काना
(c) मूल्यावान वस्तु को नष्ट करना
(d) शुभ कार्य करना
सही उत्तर – (b) क्रोध को भड़काना
15. कान भरना
(a) गुपचुप निन्दा करना
(b) हतोत्साहित करना
(c) हिम्मत बँधाना
(d) प्रेरित करना
सही उत्तर – (a) गुपचुप निन्दा करना
16. अंक भरना
(a) स्नेह करना
(b) शाबाशी देना
(c) दिल पसीजना
(d) भूत को याद करना
सही उत्तर – (a) स्नेह करना
17. अगर-मगर करना
(a) व्यर्थ में समय गँवाना
(b) कपट करना
(c) बहाने बनाना
(d) इधर की बात उधर करना
सही उत्तर – (c) बहाने बनाना
18. अक्ल का पुतला
(a) बहुत चतुर
(b) अत्यन्त मूर्ख
(c) अत्यन्त धूर्त
(d) बहुत बुद्धिमान
सही उत्तर – (d) बहुत बुद्धिमान
19. अक्ल पर पत्थर पड़ना
(a) मूर्ख होना
(b) बुद्धिमान होना
(c) प्रतिभावान होना
(d) बुद्धि भ्रष्ट होना
सही उत्तर – (d) बुद्धि भ्रष्ट होना
निचे दिए गए Download Button से मुहावरा और उनके अर्थ का MCQ PDF Download करें-
20. ईंट से ईंट बजाना
(a) पिटाई करना
(b) पराजित करना
(c) नष्ट करना
(d) मुकाबला करना
सही उत्तर – (c) नष्ट करना
21. कान खड़े होना
(a) सचेत होना
(b) चालाकी करना
(c) विपत्ति को पहचानना
(d) भूल का आभास होना
सही उत्तर – (a) सचेत होना
22. किनारा करना
(a) मुकर जाना
(b) चुप हो जाना
(c) अलग हो जाना
(d) दूर होना
सही उत्तर – (c) अलग हो जाना
23. कलेजा मुँह को आना
(a) अधिक चोट लगना
(b) डर जाना
(c) घबरा जाना
(d) हृदय काँपने लगना
सही उत्तर – (c) घबरा जाना
24. काठ होना
(a) मूर्ख होना
(b) स्तब्ध होना
(c) सचेत होना
(d) निश्चेष्ट होना
सही उत्तर – (b) स्तब्ध होना
25. खटाई में पड़ना
(a) नुकसान होना
(b) बहुत इष्ट होना
(c) झमेले में पड़ना
(d) पछतावा होना
सही उत्तर – (c) झमेले में पड़ना
26. खून खौलना
(a) घबराहट होना
(b) प्रेरित होना
(c) तेज बुखार होना
(d) बहुत क्रोधित होना
सही उत्तर – (d) बहुत क्रोधित होना
27. गूलर का फूल होना
(a) स्पष्ट दिखाई न देना
(b) कभी-कभी दिखाई देना
(c) कभी दिखाई न देना
(d) बहुत खुशनसीब होना
सही उत्तर – (c) कभी दिखाई न देना
28. गीदड़ भभकी देना
(a) झूठा डर दिखाना
(b) डींग हाँकना
(c) बढ़ा-चढ़ाकर बताना
(d) क्षमता से बाहर कार्य करना।
सही उत्तर – (a) झूठा डर दिखाना
29. गर्दन न उठाना
(a) लज्जित होना
(b) विरोध न करना
(c) अधीन होना
(d) अपमानित होना
सही उत्तर – (c) अधीन होना
Muhavare MCQ Questions Answer For class 10 9, 8, 7, and 6 in Hindi
30. खाक छानना
(a) समय गँवाना
(b) व्यर्थ प्रयत्न करना
(c) व्यर्थ की बातें करना
(d) सूक्ष्म जाँच करना
सही उत्तर – (a) समय गँवाना
31. गच्चा खाना
(a) अनुचित काम करना
(b) शपथपूर्वक रहना
(c) धोखा खाना
(d) गिर जाना
सही उत्तर – (c) धोखा खाना
32. गले पड़ना
(a) पीछे पड़ना
(b) आफत मोलना
(c) अत्याचार करना
(d) स्वयं प्रशंसा करना
सही उत्तर – (a) पीछे पड़ना
33. गोवर गणेश
(a) निरा मूर्ख
(b) अनपढ़
(c) धीमा कार्य करने वाला
(d) निर्जीव वस्तु
सही उत्तर – (a) निरा मूर्ख
34. गाजर-मूली समझना
(a) सस्ता समझाना
(b) निर्बल समझना
(c) बेइज्जती करना
(d) धमकाना
सही उत्तर – (b) निर्बल समझना
35. गज भर की छाती होना
(a) घमण्ड करना
(b) पूर्णतया स्वस्थ होना
(c) प्रफुल्लित होना
(d) गर्व करना
सही उत्तर – (d) गर्व करना
⇒ निर्देश: नीचे दिए गए वाक्यांशों के लिए उपयुक्त लोकोक्ति का चयन विकल्पों में से करें।
36. लज्जित होने पर व्यर्थ क्रोध करना
(a) अधजल गगरी छलकत जाए
(b) ओस चाटने से प्यास नहीं बूझती
(c) खिसियानी बिल्ली खम्भा नोचे
(d) साँप मरे पर लाठी न टूटे
सही उत्तर – (c) खिसियानी बिल्ली खम्भा नोचे
37. एक का दोष दूसरे के सिर मढ़ना
(a) तबेले की बला बन्दर के सिर
(b) चोट्टी कुतिया जलेबी की रखवाली
(c) उल्टा चोर कोतवाल को डाँटे
(d) उधो की पगड़ी माधो के सिर
सही उत्तर – (c) उल्टा चोर कोतवाल को डाँटे
38. मनमानी करना
(a) अपनी डफली अपना राग
(b) ऊधो का लेना न माधो का देना
(c) सइयाँ भए कोतवाल अब डर काहे का
(d) जस दूल्हा तस बनी बराता
सही उत्तर – (a) अपनी डफली अपना राग
39. एकता में शक्ति है :
(a) बूंद-बूंद घड़ा भरता है
(b) एक और एक ग्यारह होते हैं
(c) अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ता
(d) टेडी उँगली से ही घी निकलता है
सही उत्तर – (b) एक और एक ग्यारह होते हैं
हिंदी व्याकरण मुहावरा और उनके अर्थ कक्षा 10, 9, 8, 7, 6 और 5
40. अधिक कंजूस होना
(a) चमड़ी जाए पर दमड़ी न जाए
(b) दमड़ी की बुढ़िया, टका सिर मुड़ाई
(c) हम मर जानु पर तोहि का ना चुनाव
(d) बाप बड़ा न भैया सबसे बड़ा रुपैया
सही उत्तर – (a) चमड़ी जाए पर दमड़ी न जाए
41. हराम की कमाई हराम में जाती है।
(a) चोरी का माल मोरी में
(b) अंधी पीसे, कुत्ते खाएँ
(c) खेत खाये गदहा मारा खाए जुलहा
(d) आसमान से गिरा खजूर पर अटका
सही उत्तर – (a) चोरी का माल मोरी में
42. विपरीत कार्य
(a) चिराग तले अंधेरा
(b) पढ़े फारसी बेचे तेल
(c) उल्टे बाँस बरेली
(d) दूर का ढोल सुहावन
सही उत्तर – (c) उल्टे बाँस बरेली
43. ‘नाच न जाने आँगन टेढ़ा’ लोकोक्ति का क्या अर्थ है ?
(a) पीछा न छोड़ना
(b) हानि पहुँचाना
(c) काम न जानना और बहाना बनाना
(d) मूर्ख व्यक्ति
सही उत्तर – (c) काम न जानना और बहाना बनाना
44. ‘भानुमती का पिटारा’ मुहावरे का क्या अर्थ है ?
(a) भानुमती की अटैची
(b) अनावश्यक वस्तुओं का भंडार
(c) भानुमती की सम्पत्ति
(d) भानुमति का गुल्लक
सही उत्तर – (b) अनावश्यक वस्तुओं का भंडार
45. ‘आगे नाथ न पीछे पगहा’ लोकोक्ति का क्या अर्थ है ?
(a) मूर्ख धनवान
(b) पीछा न छोड़ना
(c) काम न जानना
(d) किसी तरह की जिम्मेवारी का न होना
सही उत्तर – (d) किसी तरह की जिम्मेवारी का न होना
46. ‘अकेला दम’ मुहावरे का क्या अर्थ है ?
(a) चाल चलना
(b) याचना करना
(c) धोखा देना
(d) अकेला
सही उत्तर – (d) अकेला
47. ‘दूध के दाँत न टूटना। मुहावरे का क्या अर्थ है?
(a) अनुभवहीनता
(b) दाँत न टूटना
(c) दाँत जमना
(d) दाँत टूटना
सही उत्तर – (a) अनुभवहीनता
48. ‘दिन दूना रात चौगुना’ मुहावरे का सही अर्थ क्या है ?
(a) दिन-रात परिश्रम करना
(b) हानि होना
(c) दिन-रात सोना
(d) खूब उन्नति करना
सही उत्तर – (d) खूब उन्नति करना
49. हाथ मलना
(a) पछताना
(b) दुःखी होना
(c) माँग करना
(d) पीछे रह जाना
सही उत्तर – (a) पछताना
50. हथियार डालना
(a) धोखा देना
(b) हार मान लेना
(c) धोखा खाना
(d) जीत जाना
सही उत्तर – (b) हार मान लेना
51. हाथ-पांव फूलना
(a) थक जाना
(b) अधिक चलना
(c) घबरा जाना
(d) कड़ी मेहनत करना
सही उत्तर – (c) घबरा जाना
52. हाथ के तोते उड़ना
(a) अंधेरा छा जाना
(b) अचानक घबरा जाना
(c) संकट आना
(d) हाथ से मौका निकलना
सही उत्तर – (d) हाथ से मौका निकलना
53. हाथ जोड़ देना
(a) टाल देना
(b) हार मान लेना
(c) प्रणाम करना
(d) प्रार्थना करना
सही उत्तर – (b) हार मान लेना
54. सीधे मुँह बात न करना
(a) घमण्ड करना
(b) हार मानना
(c) नाराज होना
(d) फटकारना
सही उत्तर – (a) घमण्ड करना
55. सिर ऊँचा होना
(a) घमण्ड होना
(b) स्वावलम्बी होना
(c) विरोध करना
(d) सम्मान में वृद्धि होना
सही उत्तर – (d) सम्मान में वृद्धि होना
56. सुबह शाम करना
(a) टाल-मटोल करना
(b) दिन-रात काम करना
(c) बेकार घूमते रहना
(d) समय व्यतीत करना
सही उत्तर – (a) टाल-मटोल करना
57. ‘अक्ल पर पत्थर पड़ना मुहावरे का सही अर्थ क्या है ?
(a) प्रतिभावान होना
(b) बुद्धिमान होना
(c) बुद्धि का उपयोग करना
(d) बुद्धि भ्रष्ट होना
सही उत्तर – (d) बुद्धि भ्रष्ट होना
58. श्री गणेश करना
(a) समारोह का समापन करना
(b) शुभ कार्य करना
(c) बर्बाद करना
(d) आरम्भ करना
सही उत्तर – (d) आरम्भ करना
59. शेर के दाँत गिनना
(a) मृत्यु को ललकारना
(b) साहस का कार्य करना
(c) मरने से नहीं डरना
(d) भयभीत होना
सही उत्तर – (b) साहस का कार्य करना
muhavare mcq class 10 hindi for Board Exam in Hindi
60. कमर कसना
(a) कमर को बाँधना
(b) तैयार होना
(c) बहुत परिश्रम करना
(d) खड़ा होना
सही उत्तर – (b) तैयार होना
61. ‘हाथ खाली होना’
(a) कुछ नहीं मिलना
(b) हाथ से पैसा गिर जाना
(c) पास पैसा न होना
(d) गरीब होना
सही उत्तर – (c) पास पैसा न होना
62. लकीर का फकीर होना
(a) पुराने रीति-रिवाज में विश्वास करना
(b) सीधी राह चलना
(c) बड़ों की आज्ञा मानना
(d) किसी की बात न सुनना
सही उत्तर – (a) पुराने रीति-रिवाज में विश्वास करना
63. लोहे के चने चबाना
(a) कठिनाई में फँसना
(b) अधीनता स्वीकार करना
(c) सुदृढ़ बनाना
(d) कठिन परिश्रम करना
सही उत्तर – (d) कठिन परिश्रम करना
64. रंगा सियार होना
(a) स्वार्थी होना
(b) बातूनी होना
(c) धूर्त होना
(d) मित्र होना
सही उत्तर – (c) धूर्त होना
65. रीढ़ टूटना
(a) निराश होना
(b) कमजोर होना
(c) दुर्घटना होना
(d) आधार न रहना
सही उत्तर – (d) आधार न रहना
66. माथा ठनकना
(a) घबरा जाना
(b) भयभीत होना
(c) अनिष्ट की आशंका होना
(d) हिम्मत आना
सही उत्तर – (c) अनिष्ट की आशंका होना
67. लाल पीला होना
(a) रंग बदलना
(b) क्रोध करना
(c) तेवी बदलना
(d) मुद्राएँ बनाना
सही उत्तर – (b) क्रोध करना
68. मैदान मारना
(a) धावा बोलना
(b) पलायन करना
(c) जीत लेना
(d) पराजित होना
सही उत्तर – (c) जीत लेना
69. भीगी बिल्ली बनना
(a) शोषण होना
(b) हार जाना
(c) डरकर चुप हो जाना
(d) अधिक ठंड लगना
सही उत्तर – (c) डरकर चुप हो जाना
70 से 77 मुहावरा का अर्थ चुने –
70. मुंह से लार टपकना
(a) भोलापन झलकना
(b) लालची होना
(c) नासमझ होना
(d) मीठा बोलना
सही उत्तर – (b) लालची होना
71. बाल की खाल उतारना
(a) अति चतुर होना
(b) असंभव कार्य करना
(c) अधिक तर्क-वितर्क करना
(d) कुशलता प्राप्त करना
सही उत्तर – (c) अधिक तर्क-वितर्क करना
72. बाएँ हाथ का खेल
(a) बात को गंभीरता से न लेना
(b) पारंगत होना
(c) बहुत आसान
(d) घनिष्ठ होना
सही उत्तर – (c) बहुत आसान
73. बाल बाँका न होना
(a) साफ-साफ बच जाना
(b) कोई प्रभाव न पड़ना
(c) अस्वस्थ होना
(d) क्रोधित होना
सही उत्तर – (a) साफ-साफ बच जाना
74. ‘हाथ साफ करना’ मुहावरे का सही अर्थ क्या है ?
(a) हाथ धोना
(b) सफाई करना
(c) चोरी करना
(d) गंदगी फैलाना
सही उत्तर – (c) चोरी करना
75. बीड़ा उठाना
(a) भारी बोझ उठाना
(b) दृढ़ निश्चय करना
(c) पान उठाना
(d) लड़ने के लिए तैयार होना
सही उत्तर – (b) दृढ़ निश्चय करना
76. पाँचों उँगलियाँ घी में होना
(a) खूब खाना
(b) लाभ होना
(c) मौजमस्ती में रहना
(d) सभी तरह से सुखी होना
सही उत्तर – (c) मौजमस्ती में रहना
77. पानी पीटना
(a) संघर्ष करना
(b) व्यर्थ का काम करना
(c) प्रयत्न करना
(d) समय व्यतीत करना
सही उत्तर – (b) व्यर्थ का काम करना
मुहावरा का अर्थ MCQ Question Answer pdf
Download PDF
Muhavare MCQ PDF: दिए गए Download PDF पर क्लिक कर के कक्षा 10 से 5 तक के विद्यार्थी के लिए हिंदी व्याकरण मुहावरा और उनके अर्थ से सम्बन्धित mcq वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर का पीडीऍफ़ प्राप्त करें-
हिंदी मुहावरा का अर्थ Online Test
हिंदी मुहावरा का अर्थ MCQ Online Test
Join telegram group– ReadEsy Class 10th live test for a daily live test
हिंदी व्याकरण Muhavre MCQ [Free PDF]: For Class 10, 9, 8, 7, 6, and 5 मुहावरा का अर्थ प्रश्न उत्तर।, muhavare mcq class 10 hindi muhavare mcq class 10 muhavare mcq class 10 bade bhai sahab muhavare mcq class 10 with answers, muhavare mcq class 10 cbse मुहावरा / लोकोक्तियाँ
हिंदी व्याकरण वस्तुनिष्ट प्रश्न उत्तर पढ़े और PDF Download करें
- हिंदी भाषा MCQ हिंदी व्याकरण
- वर्ण विचार प्रश्न उत्तर हिंदी व्याकरण
- हिंदी भाषा में शब्द के प्रकार
- संज्ञा शब्द वस्तुनिष्ट प्रश्न उत्तर
- स्त्रीलिंग और पुल्लिंग वस्तुनिष्ट प्रश्न उत्तर
- वचन MCQ हिंदी व्याकरण
- हिंदी कारक MCQ
- सर्वनाम MCQ प्रश्न उत्तर हिंदी व्याकरण
- विशेषण MCQ हिंदी व्याकरण
- क्रिया MCQ हिंदी व्याकरण
- उपसर्ग MCQ हिंदी व्याकरण
- प्रत्यय MCQ हिंदी व्याकरण
- सन्धि MCQ हिंदी व्याकरण
- हिंदी व्याकरण समास MCQ
- पर्यायवाची शब्द MCQ हिंदी व्याकरण
- विलोम शब्द MCQ : हिंदी विपरीतार्थक शब्द
- अनेक शब्दों के लिए एक शब्द
- शब्द शुद्धि MCQ [Free PDF]
- वाक्य शुद्धि हिंदी व्याकरण
बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए गोधूलि कक्षा 10 ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन
READESY: बोर्ड परीक्षा और अध्ययन के लिए सर्वश्रेष्ठ