संज्ञा शब्द वस्तुनिष्ट प्रश्न उत्तर [Free PDF] : संज्ञा हिंदी व्याकरण

हिन्दी व्याकरण संज्ञा शब्द प्रश्न उत्तर: MCQ Objective Questions with Answer | बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए संज्ञा और उसके भेद हिंदी व्याकरण से 50+ MCQ प्रश्न उत्तर | संज्ञा से महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ट प्रश्न उत्तर पढ़े और Free MCQs PDF डाउनलोड करें-

संज्ञा शब्द वस्तुनिष्ट प्रश्न उत्तर [Free PDF] : संज्ञा हिंदी व्याकरण

इस पोस्ट में हिंदी व्याकरण संज्ञा से बनाने वाले महत्वपूर्ण MCQ Important Objective Questions Answers का संकलन किया गया है। जिसे पढ़ने से आपको Class 10 Board Exam में सहायता मिलेगी। संज्ञा वस्तुनिष्ट प्रश्न उत्तर पढ़े, और Free PDF Download करें और इसका Online Test दें ReadEsy के साथ।


संज्ञा हिंदी व्याकरण प्रश्न उत्तर : Questions with Answer for Class 10 to 6

यहाँ हिंदी व्याकरण संज्ञा के प्रकार से सम्बन्धित 50 से ज्यादा महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर दिए गए है। जहाँ आपको प्रत्येक प्रश्न के 4 विकल्प देखने को प्राप्त होंगे। इन चार विकल्प में से केवल एक ही विकल्प सही है, आपको सही विकल्प को चुनकर दिए गए Answer से जांच करना है।

1. ‘ इन्हीं जयचंदों के कारण देश पराधीन हुआ।’, इस वाक्य में ‘ जयचंदों ‘ कौन – सी संज्ञा है ?

( a ) जातिवाचक संज्ञा
( b ) व्यक्तिवाचक संज्ञा
( c ) भाववाचक संज्ञा
( d ) समूहवाहक संज्ञा नहीं है

Answer- ( a ) जातिवाचक संज्ञा

2. निम्नलिखित में से कौन जातिवाचक संज्ञा का उदाहरण नहीं है?

( a ) गाय
( b ) नदी
( c ) शहर
( d ) सुभाषचंद्रबोस

Answer- ( d ) सुभाषचंद्रबोस

3. द्रव्यवाचक संज्ञा का उदाहरण है :

( a ) गुच्छा
( b ) तेल
( c ) शहर
( d ) कक्षा

Answer- ( b ) तेल

4. निम्नलिखित शब्दों में समूहवाचक संज्ञा है

( a ) सभा
( b ) मानवता
( c ) आदमी
( d ) चावल

Answer- ( a ) सभा

5 . जिस संज्ञा से एक ही वस्तु का बोध होता है , उसे कहते हैं-

( a ) व्यक्तिवाचक संज्ञा
( b ) भाववाचक संज्ञा
( c ) समूहवाचक संज्ञा
( d ) जातिवाचक संज्ञा

Answer- ( a ) व्यक्तिवाचक संज्ञा

6. भाववाचक संज्ञा का उदाहरण नहीं है-

( a ) ताजमहल
( b ) सुन्दरता
( c ) शत्रुता
( d ) अच्छाई

Answer- ( a ) ताजमहल

7. जातिवाचक संज्ञा नहीं है-

( a ) पुस्तक
( b ) पशु
( c ) मकान
( d ) आगरा

Answer- ( d ) आगरा

8. संज्ञा का उदाहरण नहीं होगा-

( a ) वह
( b ) सुन्दरी
( c ) मानव
( d ) पटना

Answer- ( a ) वह

9. ‘ स्वीत्व ‘ किस संज्ञा का उदाहरण है ?

( a ) व्यक्तिवाचक संज्ञा
( b ) जातिवाचक संज्ञा
( c ) समूहवाचक संज्ञा
( d ) भाववाचक संज्ञा

Answer- ( d ) भाववाचक संज्ञा

10. ‘ बुढ़ापा ‘ शब्द है-

( a ) भाववाचक संज्ञा
( b ) समूहवाचक संज्ञा
( c ) जातिवाचक संज्ञा
( d ) व्यक्तिवाचक संज्ञा

Answer- ( a ) भाववाचक संज्ञा

हिंदी संज्ञा शब्द और इसके प्रकार से प्रश्न उत्तर मैट्रिक बोर्ड एग्जाम 2024 के लिए

यह भी पढ़ें-

निर्देश दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प का चयन करें ।

11. हिन्दी में शब्दों का लिंग निर्धारण होता है

( a ) क्रिया के द्वारा
( b ) संज्ञा के द्वारा
( c ) कारक के द्वारा
( d ) सर्वनाम के द्वारा

Answer- ( b ) संज्ञा के द्वारा

12. भाववाचक संज्ञा नहीं है

( a ) लड़ाई
( b ) मिठाई
( c ) चतुराई
( d ) उतराई

Answer- ( b ) मिठाई

13. व्यक्तिवाचक संज्ञा है-

( a ) यमुना
( b ) गाय
( c ) पहाड़
( d ) आम

Answer- ( a ) यमुना

14. जातिवाचक संज्ञा है-

( a ) दुःख
( b ) सेना
( c ) लड़का
( d ) श्याम

Answer- ( c ) लड़का

15. वस्तु , स्थान , भाव या विचार के द्योतक शब्द को क्या कहते हैं ?

( a ) संज्ञा
( b ) अव्यय
( c ) विशेषण
( d ) विशेष्य

Answer- ( a ) संज्ञा

16. निम्नलिखित शब्दों में जातिवाचक संज्ञा नहीं है

( a ) कौआ
( b ) बाजार
( c ) समोसा
( d ) दिल्ली

Answer- ( d ) दिल्ली

17. अर्थ के विचार से संज्ञा के कितने प्रकार है ?

( a ) चार
( b ) पाँच
( c ) छह
( d ) सात

Answer- ( b ) पाँच

18. निम्नलिखित में से कौन – सा शब्द जातिवाचक संज्ञा है ?

( a ) शहर
( b ) साकेत
( c ) दिल्ली
( d ) नीलम

Answer- ( a ) शहर

19. ‘ स्त्रीत्व ‘ शब्द में कौन – सी संज्ञा है ?

( a ) जातिवाचक संज्ञा
( b ) व्यक्तिवाचक संज्ञा
( c ) भाववाचक संज्ञा
( d ) द्रव्यवाचक संज्ञा

Answer- ( c ) भाववाचक संज्ञा

व्यक्तिवाचक, जातिवाचक, भाववाचक संज्ञा के उदाहरण से प्रश्न उत्तर

20. निम्नलिखित शब्दों में कौन – सा शब्द व्यक्तिवाचक संज्ञा नहीं है ?

( a ) रवि
( b ) हिमालय
( c ) गंगा
( d ) आदमी

Answer- ( d ) आदमी

21. लड़का का भाववाचक संज्ञा होगा-

( a ) लड़कापन
( b ) लड़काई
( c ) लड़कपन
( d ) लड़काईपन

Answer- ( c ) लड़कपन

22. वृद्ध का भाववाचक होगा-

( a ) वृद्धा
( b ) वृद्धित्व
( c ) वर्धा
( d ) वार्धक्य

Answer- ( d ) वार्धक्य

23. ‘बुढ़ापा भी एक प्रकार का अभिशाप है’- इस वाक्य में बुढ़ापा शब्द की संज्ञा का भेद बताइए-

( a ) जातिवाचक संज्ञा
( b ) व्यक्तिवाचक संज्ञा
( c ) भाववाचक संज्ञा
( d ) इनमें से कोई नहीं

Answer- ( c ) भाववाचक संज्ञा

24. ‘ लघ ‘ शब्द से भाववाचक संज्ञा बनाए

( a ) लघुता
( b ) लाघव
( c ) लघुत्व
( d ) लांघव

Answer- b

25. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द व्यक्तिवाचक संज्ञा है ?

( a ) गाय
( b ) पहाड़
( c ) यमुना
( d ) आम

Answer- ( c ) यमुना

26 . डॉ ० राजेन्द्र प्रसाद को देशरत्न  कहा जाता है । रेखांकित शब्द कौन सी संज्ञा है ?

( a ) जातिवाचक संज्ञा
( b ) द्रव्यवाचक संज्ञा
( c ) व्यक्तिवाचक संज्ञा
( d ) भाववाचक संज्ञा

Answer- ( c ) व्यक्तिवाचक संज्ञा

27. कौन सा शब्द जातिवाचक संज्ञा नहीं है ?

( a ) जवान
( b ) बालक
( c ) सुन्दर
( d ) मनुष्य

Answer- ( c ) सुन्दर

28. निम्नलिखित शब्दों में भाववाचक संज्ञा नहीं है

( a ) मानवता
( b ) सहायता
( c ) जीवन
( d ) परिवार

Answer- ( d ) परिवार

29.’ सच्चरित्रता ‘ किस मूल शब्द से बना है ?

( a ) सतचरित्र
( b ) चरित्र
( c ) चरित्रता
( d ) सच्चरित्र

Answer- ( b ) चरित्र

निचे दिए गए Download PDF पे Click कर के संज्ञा शब्द का MCQ PDF प्राप्त करें- 

30. नेताजी भाषण दे चुके है। नेताजी किस संज्ञा का उदाहरण है ?

( a ) जातिवाचक
( b ) भाववाचक
( c ) समूहवाचक
( d ) व्यक्तिवाचक

Answer- ( a ) जातिवाचक

31. आजकल भारतीय पहनावे बदल गए हैं । इस वाक्य में पहनावे कौन सी संज्ञा है ?

( a ) जातिवाचक
( b ) व्यक्तिवाचक
( c ) भाववाचक
( d ) समूहवाचक

Answer- ( a ) जातिवाचक

32. कौन – सा शब्द भाववाचक संज्ञा नहीं है ?

( a ) मिठाई
( b ) चतुराई
( c ) लड़ाई
( d ) उतराई

Answer- ( a ) मिठाई

33. ‘ टिकना ‘ शब्द का भाववाचक होगा-

( a ) टिकाऊ
( b ) टिकावट
( c ) टिकाव
( d ) टिकनाई

Answer- 

34. निम्नलिखित शब्दों में से कौन-सा शब्द संज्ञा है ?

( a ) क्रुद्ध
( b ) क्रोध
( c ) क्रोधी
( d ) क्रोधित

Answer- 

35. इनमें से भावाचक संज्ञा नहीं है-

( a ) हिमालय
( b ) जीत
( c ) गुणी
( d ) खेल

Answer- ( a ) हिमालय

36 , जातिवाचक संज्ञा बनाएँ-

( a ) लड़का
( b ) सेना
( c ) श्याम
( d ) दु : ख

Answer- ( a ) लड़का

37. ‘ सोना ‘ शब्द का भाववाचक होगा-

( a ) सोना
( b ) शयन
( c ) सयन
( d ) शयण

Answer- ( b ) शयन

38. निम्नलिखित में भाववाचक संज्ञा कौन – सी है ?

( a ) शत्रुता
( b ) वीर
( c ) मनुष्य
( d ) गुरु

Answer- ( a ) शत्रुता

39. भाववाचक संज्ञा का उदाहरण है :

( a ) सर्दी
( b ) लड़की
( c ) बहन
( d ) घड़ी

Answer- ( a ) सर्दी

संज्ञा शब्द mcq questions For class 10 to 6 in Hindi

40. ‘ मित्र ‘ शब्द का भाववाचक संज्ञा रूप है :

( a ) मैत्री
( b ) मित्रता
( c ) मित्रत्व
( d ) मित्री

Answer- ( b ) मित्रता

41. मैदान में सभा हो रही है । यहाँ ‘ सभा ‘ कौन संज्ञा है ?

( a ) भाववाचक
( b ) समूहवाचक
( c ) जातिवाचक
( d ) व्यक्तिवाचक

Answer- ( b ) समूहवाचक

42. निम्नलिखित शब्दों में कौन – सा शब्द भाववाचक संज्ञा है ?

( a ) दूध
( b ) सभा
( c ) ताजमहल
( d ) गरीबी

Answer- ( d ) गरीबी

44. ‘ मिठास ‘ शब्द है-

( a ) व्यक्तिवाचक
( b ) जातिवाचक
( c ) भाववाचक
( d ) समूहवाचक

Answer- ( c ) भाववाचक

43. ‘ गंगा पवित्र है । ‘ वाक्य में ‘ गंगा ‘ कौन – सी संज्ञा है?

( a ) व्यक्तिवाचक संज्ञा
( b ) जातिवाचक संज्ञा
( c ) भाववाचक संज्ञा
( d ) समूहवाचक संज्ञा

Answer- ( a ) व्यक्तिवाचक संज्ञा

45. गाँधीजी को हम राष्ट्रपिता कहते हैं । रेखांकित शब्द का संज्ञा बताएँ-

( a ) जातिवाचक संज्ञा
( b ) व्यक्तिवाचक संज्ञा
( c ) समूहवाचक संज्ञा
( d ) द्रव्यवाचक संज्ञा

Answer- ( b ) व्यक्तिवाचक संज्ञा

46. ‘ बुढ़ापे’ में इन्सान बिल्कुल बच्चा बन जाता है।’ इस वाक्य में ‘ बुढापे ‘ कौन – सी संज्ञा है ?

( a ) जातिवाचक
( b ) व्यक्तिवाचक
( c ) भाववाचक
( d ) समूहवाचक

Answer- ( c ) भाववाचक

47. ‘ महात्य ‘ शब्द है-

( a ) क्रिया
( b ) जातिवाचक संज्ञा
( c ) व्यक्तिवाचक संज्ञा
( d ) भाववाचक संज्ञा

Answer- 

48. ‘ कलम ‘ शब्द कौन संज्ञा है ?

( a ) जातिवाचक
( b ) व्यक्तिवाचक
( c ) भाववाचक
( d ) समूहवाचक

Answer- ( a ) जातिवाचक

49. ‘ सभा ‘ शब्द कौन संज्ञा है ?

( a ) जातिवाचक
( b ) व्यक्तिवाचक
( c ) समूहवाचक
( d ) भाववाचक

Answer- ( c ) समूहवाचक

संज्ञा शब्द MCQ [Download Free PDF] – संज्ञा हिंदी व्याकरण वस्तुनिष्ट प्रश्न उत्तर

50. निम्न में भाववाचक संज्ञा कौन है ?

( a ) बुढ़ापा
( b ) पहाड़
( c ) नदी
( d ) राम

Answer- ( a ) बुढ़ापा

51. ‘ सुरेश ‘ कौन संज्ञा है ?

( a ) व्यक्तिवाचक
( b ) जातिवाचक
( c ) भाववाचक
( d ) समूहवाचक

Answer- ( a ) व्यक्तिवाचक

52. ‘ तूफान ‘ शब्द कौन संज्ञा है ?

( a ) व्यक्तिवाचक
( b ) जातिवाचक
( c ) द्रव्यवाचक
( d ) समूहवाचक

Answer- ( b ) जातिवाचक

53. ‘ भारत के प्रधानमंत्री ‘ — किस पदबंध का उदाहरण है ?

( a ) संज्ञा पदबंध का
( b ) विशेषण पदबंध का
( c ) सर्वनाम पदबंध का
( d ) क्रिया पदबंध का

Answer- ( a ) संज्ञा पदबंध का


हिन्दी व्याकरण संज्ञा वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर pdf

Download PDF

दिए गए Download PDF पर Click कर के कक्षा 10 से 6 तक के विद्यार्थी के लिए संज्ञा के सभी प्रकार का mcq (Types of Noun in Hindi Grammar MCQ Questions Answer) हिंदी व्याकरण वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर का पीडीऍफ़ प्राप्त करें-


हिंदी व्याकरण संज्ञा Mock Test

संज्ञा Online Test

Join telegram group– ReadEsy Class 10th live test for a daily live test 

संज्ञा प्रश्न उत्तर जातिवाचक संज्ञा के 10 उदाहरण, 20 संज्ञा शब्द, भाववाचक संज्ञा के 10 उदाहरण, जातिवाचक संज्ञा के उदाहरण, व्यक्तिवाचक संज्ञा के उदाहरण संज्ञा mcq class 7, संज्ञा mcq question class 8  संज्ञा mcq class 8 in hindi

हिंदी व्याकरण वस्तुनिष्ट प्रश्न उत्तर पढ़े और PDF Download करें


गोधूलि (हिंदी) कक्षा 10 वस्तुनिष्ट प्रश्न उत्तर

READESY: बोर्ड परीक्षा और अध्ययन के लिए सर्वश्रेष्ठ

 पाठ गोधूलि (गद्यखंड) MCQ Questions
1. श्र्म विभाजन और जाती प्रथा 
2. विष के दाँत 
3. भारत से हम क्या सीखें 
4. नाखून क्यों बढ़ाते हैं 
5. नागरिक लिपि 
6. बहादुर
7. परम्परा का मूल्यांकन 
8. जित जित में निरखत हूँ
9. आविन्यों  
10. मछली 
11. नौबत खाने में इबादत 
12. शिक्षा और संस्कृति

 


Class 10 MCQ Question with Answer

  1. Math( गणित )
  2. Science( विज्ञान )
  3. English( अंग्रेजी )
  4. Hindi( हिंदी )
  5. So. Science ( सामाजिक विज्ञान )
  6. Sanskrit( संस्कृत )

Leave a Comment