अति सूधो सनेह को मारग है कक्षा 10 हिंदी( गोधूलि) काव्य – खंड अध्याय 3 वस्तुनिष्ट प्रश्नोत्तर || Ati Sudho Saneh Ko Marag Hai class 10 Hindi(Kavykhand) chapter-3 Objective Question answer || क्लास 10 हिंदी काव्य – खंड चैप्टर 3 अति सूधो सनेह को मारग है कक्षा 10th ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन || class 10th Hindi chapter-3 VVI mcq for board exam 2024 || by- ReadEsy
दोस्तों, यहाँ कक्षा 10 SCERT पाठपुस्तक के गोधूलि (हिंदी) भाग 2 के काव्य – खंड अध्याय 3 ” अति सूधो सनेह को मारग है ” से बनाने वाले सभी महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ट प्रश्नो ( VVI Objective Questions) का संकलन किया गया है। इसको याद करने के बाद, आप बोर्ड परीक्षा में अति सूधो सनेह को मारग है पाठ से पूछे गए सभी objective question को सही कर सकते है। साथ ही साथ आप यहाँ से class 10th के सभी SCERT पाठ्यपुस्तक बिहार बोर्ड के objective question आसानी से प्राप्त कर सकते है।
अति सूधो सनेह को मारग है कक्षा 10 हिंदी वस्तुनिष्ट प्रश्न उत्तर
1. घनानंद किस काल के कवि थे?
( a ) भक्ति काल
( b ) आदिकाल
( c ) रीतिकाल
( d ) आधुनिक काल
Answer- c
2. ‘सुजान सागर’ किसकी कृति है-
( a ) मतिराम
( b ) घनानंद
( c ) देव
( d ) केशवदास
Answer- b
3. किसे ‘प्रेम का पीर’ का कवि कहा जाता है?
( a ) मीरा
( b ) महादेवी वर्मा
( c ) घनानंद
( d ) सूरदास
Answer- c
4. ‘ लाक्षणिक मूर्तिमता और प्रयोग वैचिऋ्य ‘ के कवि कौन है-
( a ) तुलसीदास
( b ) सूरदास
( c ) बिहारी
( d ) घनानंद
Answer- d
5. रीतिमुक्त काव्यधारा के सिरमौर कवि किसे कहा जाता है?
( a ) बिहारी
( b ) घनानंद
( c ) पद्माकर
( d ) मतिराम
Answer- b
6. धनानंद की भाषा क्या है?
( a ) अवधि
( b ) ब्रजभाषा
( c ) प्राकृत
( d ) पाली
Answer- b
7. प्रेमधन किस युग के कवि थे?
( a ) आदिकाल
( b ) भक्ति काल
( c ) भारतेंदु युग
( d ) छायावादी युग
Answer- c
कक्षा 10 सभी सब्जेक्ट का ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर यहाँ से प्राप्त करे-
- Science( विज्ञान )
- English( अंग्रेजी )
- So. Science ( सामाजिक विज्ञान )
- Hindi( हिंदी )
- Math( गणित )
- Sanskrit( संस्कृत )
8. कवि ‘ प्रेमधन ‘ के अनुसार भारत में आज कौन सी वस्तु दिखाई नहीं पड़ती?
( a ) भारतीयता
( b ) कच्चाचारीता
( c ) पत्रकारिता
( d )अंग्रेजी भाषा
Answer- a
9. घनानंद किससे प्रेम करते थे?
( a ) कलावती नामक नर्तकी से
( b ) रेशमा नामक नर्तकी से
( c ) सुजान नामक नर्तकी से
( d ) सलमा नामक नर्तकी से
Answer- c
10. घनानंद कवि हैं?
( a ) पीर के
( b ) सुख के
( c ) देव्ष के
( d ) चित के
Answer- a
Class 10 Hindi kavykhand Chapter 2 Objective
11. मुगल बादशाह मोहम्मदशाह रंगीले के यहां क्या काम करते थे?
( a ) सलाहकार का
( b ) मिरमुंशी का
( c ) कोषाध्यक्ष का
( d ) मजदूरी का
Answer- b
12. परहित के लिए देह कौन धारण करता है?
( a ) सूर्या
( b ) धरती
( c ) चंद्रमा
( d ) बादल
Answer- d
13. कवि अपने आंसुओं को कहा पहुंचाता है?
( a ) सुजान के आंगन में
( b ) सुजान के दिल में
( c ) सुजान के हथेली पर
( d ) इनमें से सभी
Answer- a
14. निस्वार्थ भाव से निश्चल होकर अपने को समर्पित कर देना किसका कथन था?
( a ) सुजान का
( b ) घनानंद का
( c ) मोहम्मदशाह का
( d ) इनमें से कोई नहीं
Answer- b
15. घनानंद की महत्वपूर्ण रचना है-
( a ) सुधा
( b ) वैराग्य
( c ) सुजान सागर
( d ) इनमें से सभी
Answer- c
16. घनानंद ग्रंथावाली का संपादन किसने किया था?
( a ) रसखान
( b ) सुजान
( c ) नादिर शाह
( d ) विश्वनाथ मिश्र
Answer- d
17. घनानंद के कीर्ति का आधार है?
( a ) सुजानहित
( b ) घनानंद आनंद कवित
( c ) ए और बी दोनों
( d ) इनमें से कोई नहीं
Answer- c
18. मो अंसुवानिही लै बरसौ मे किसकी बात कही गई है?
( a ) प्रेम वेदना
( b ) बिरह वेदना
( c ) ए और बी दोनों
( d ) इनमें से कोई नहीं
Answer- b
19. घनानंद के अनुसार प्रेम का मार्ग कैसा होता है?
( a ) सीधा और सरल
( b ) कठिन और जटिल
( c ) सीधा और सुखदाई
( d ) कठिन और दुखदाई
Answer- a
20. कवि प्रेममार्ग को अति सूधो कहता है क्योंकि?
( a ) यहां तनिक भी चतुराई काम नहीं करती
( b ) यहां सच्चाई भी अपना घमंड त्याग कर चलती है
( c ) यहां काफी लोग चलने से झिझकते हैं
( d ) उपयुक्त सभी
Answer- d
कक्षा 10 हिंदी अति सूधो सनेह को मारग है वस्तुनिष्ट प्रश्नोत्तर
21. घनानंद किनके द्वारा मारे गए?
( a ) सुजान के पहलेद्वार के द्वारा
( b ) मोहम्मदशाह के सैनिक के द्वारा
( c ) नादिरशाह के सैनिक के द्वारा
( d ) इनमें से कोई नहीं
Answer- c
22. घनानंद की मृत्यु कब हुई?
( a ) 1737 ई में
( b ) 1739 ई में
( c ) 1740 ई में
( d ) 1743 ई में
Answer- b
23. कवि ने पराजन्य ने किसे कहा है?
( a ) कृष्ण
( b ) सुजान
( c ) बादल
( d ) हवा
Answer- c
24. घनानंद का जन्म हुआ था –
( a ) 1689 ई . के आस – पास
( b ) 1687 ई . के आस – पास
( c ) 1688 ई ० के आस – पास
( d ) 1690 ई . के आस – पास
Answer- a
25. ‘ रज ‘ का अर्थ है –
( a ) धूल
( b ) गिट्टी
( c ) कंकड़
( d ) पत्थर
Answer- a
26. घनानंद काव्य में किन शैलियों का प्रयोग मिलता है –
( a ) ऋजु शैली
( b ) वक्र शैली
( c ) ‘ a ‘ एवं ‘ b ‘
( d ) इनमें से कोई नहीं
Answer- c
27. ऐकांतिक और एकांगी प्रेम के कवि है –
( a ) घनानन्द
( b ) रसखान
( c ) गुरुनानक
( d ) प्रेम धन
Answer- a
28. शंकालु हृदय क्या नहीं कर सकता?
( a ) घृणा
( b ) प्रेम
( c ) ईर्ष्या
( d ) अहिंसा
Answer- b
29. घनानंद की भाषा है –
( a ) शुद्ध
( b ) परिष्कृत
( c ) अशुद्ध
( d ) शुद्ध और परिष्कृत दोनों
Answer- d
30. ‘ अति सूधों सनेह को मारग हैं , जहाँ नेकु सयानप बाँक नहीं । ‘ यह पंक्ति किस कवि की है ?
( a ) गुरुनानक
( b ) प्रेमधन
( c ) रसखान
( d ) घनानंद
Answer- d
अति सूधो सनेह को मारग Question Answer
31. घनानंद कवि हैं –
( a ) रीतिमुक्त
( b ) रीतिबद्ध
( c ) रीतिसिद्ध
( d ) छायावादी
Answer- a
32. ‘ मो अँसुवनिहि लै बरसी ‘ कौन कहते हैं?
( a ) रसखान
( b ) गुरुनानक
( c ) घनानंद
( d ) दिनकर
Answer- c
33. घनानंद ने किस मार्ग को अत्यंत सीधा व सरल कहा है?
( a ) क्रोध
( b ) प्रेम
( c ) घृणा
( d ) कपट
Answer- b
34. नादिरशाह के सैनिक के द्वारा किस कवि का वध किया था?
( a ) रसखान का
( b ) घनानंद का
( c ) भूषण का
( d ) प्रेमघन का
Answer- b
35. वियोग में सच्चा प्रेमी जो वेदना सहता है , उसके चित्त में जो विभिन्न तरंगें उठती हैं का चित्रण किस ने किया है?
( a ) घनानंद ने
( b ) अनामिका ने
( c ) रेनर मारिया मिल्के ने
( d ) वीरेन डंगवाल ने
Answer- a
प्रोजेक्ट कार्य – 1
निचे दिए गए प्रश्नों का उत्तर कमेंट बॉक्स में बतायें
1. ‘सुजान सागर’ किसकी कृति है
Answer
2.घनानंद कवि हैं?
Answer
3. धनानंद की भाषा क्या है?
Answer
4. घनानंद ने किस मार्ग को अत्यंत सीधा व सरल कहा है ?
Answer
5. ‘ रज ‘ का अर्थ है :
Answer
6. कवि अपने आंसुओं को कहा पहुंचाता है?
Answer
7. घनानंद की महत्वपूर्ण रचना है:
Answer
Hindi Class 10 Objective Question Answer
गोधूलि कक्षा 10 objective प्रश्न उत्तर 2024
- श्र्म विभाजन और जाती प्रथा objective question
- विष के दाँत objective question
- भारत से हम क्या सीखें objective question
- नाखून क्यों बढ़ाते हैं objective question
- नागरिक लिपि objective question
- बहादुर objective question
- परम्परा का मूल्यांकन objective question
- जित जित में निरखत हूँ objective question
- आविन्यों objective question
- मछली objective question
- नौबत खाने में इबादत objective question
- शिक्षा और संस्कृति objective question
कक्षा 10 हिंदी वर्णिका ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर 2024
हिंदी, (वर्णिका, भाग -2) वस्तुनिष्ठ प्रश्न
क्रम संख्या | कक्षा 10 वर्णिका ऑब्जेक्टिव question |
1. | दही वाली मंगम्मा objective question |
2. | ढहते विश्वास objective question |
3. | माँ objective question |
4. | नगर objective question |
5. | धरती कब तक घूमेगी objective question |
Online Test For Class 10 Hindi Kavyakhand Chapter 3
प्रतिदिन कक्षा 10 का online टेस्ट देने के लिए ज्वाइन करे;- telegram group– ReadEsy Class 10th live test for class 10th daily live test
क्लास 10 के सभी सब्जेक्ट [ Math, Science, history , Hindi , Sanskrit and Social Science ] का ऑनलाइन टेस्ट देने के लिए आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन कर सकते है। जहाँ से आप आसानी से क्लास 10th के मॉडल पेपर का भी लाइव टेस्ट दे सकते है।
यदि ऊपर दिए गए प्रश्नो से, आपके पास कोई सवाल या सुझाव है तो आप कमेंट कर के हमें सूचित करना ना भूले!