भारत से हम क्या सीखें ( भाषण ) कक्षा 10 हिंदी( गोधूलि) भाग 2 पाठ 3 वस्तुनिष्ट प्रश्न उत्तर। SCERT Bihar Board Class 10 Hindi Chapter 3 Question Answer || भारत से हम क्या सीखें class 10 Hindi chapter-3 VVI mcq Question Answer For board Exam 2024 | by- ReadEsy
दोस्तों, यहाँ कक्षा 10 NCERT पाठपुस्तक के गोधूलि (हिंदी) भाग 2 के पाठ 3 ” भारत से हम क्या सीखें ” से बनाने वाले सभी महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ट प्रश्नो ( VVI Objective Questions Answer ) का संकलन किया गया है। इसको याद करने के बाद, आप बोर्ड परीक्षा में ‘ भारत से हम क्या सीखें ‘ पाठ से पूछे गए सभी objective question को सही कर सकते है। साथ ही साथ आप यहाँ से class 10th के सभी NCERT पाठ्यपुस्तक के question Answer और मॉडल पेपर भी आसानी से प्राप्त कर सकते है।
MCQ भारत से हम क्या सीखें Class 10 Hindi chapter-3 Objective Question
1.भारत से हम क्या सीखें के रचनाकार कौन है?
(A) स्वामी विवेकानंद
(B) दयानंद सरस्वती
(C) मैक्स मूलर
(D) रविंद्र नाथ ठाकुर
Answer- C
2. संस्कृत भाषा और यूरोपियन भाषा का तुलनात्मक व्याख्यान किसने दिया है?
(A) अमरकांत
(B) मैक्स मूलर
(C) गुणाकर मुले
(D) नलिन विलोचन शर्मा
Answer- B
3. मैक्स मूलर को विदांतियो का वेदांती किसने कहा ?
(A) महात्मा गांधी
(B) स्वामी विवेकानंद
(C) गुणाकार मूल्य
(D) डॉक्टर भीमराव अंबेडकर
Answer- B
4. महारानी विक्टोरिया ने नाइट की उपाधि किसे प्रदान की?
(A) मैक्स मूलर को
(B) बिरजू महाराज को
(C) अमरकांत को
(D) अशोक बाजपेई को
Answer- A
5. इगनीश किस भाषा का शब्द है?
(A) हिंदी
(B) संस्कृत
(C) जर्मनी
(D) लैटिन
Answer- D
6. कठ और केन उपनिषद का अनुवाद मैक्स मूलर ने किस भाषा में किया?
(A) ग्रीक में
(B) हिंदी में
(C) जर्मनी में
(D) लैट्रिन में
Answer- C
7. लिपजिंग विश्वविद्यालय में मैक्स मूलर ने किस भाषा का अध्ययन किया?
(A) हिंदी का
(B) उर्दू का
(C) संस्कृत का
(D) जर्मन का
Answer- C
Class 10th Objective Question Answer in Hindi
- Science( विज्ञान )
- English( अंग्रेजी )
- Hindi( हिंदी )
- Math( गणित )
- Sanskrit( संस्कृत )
- So. Science ( सामाजिक विज्ञान )
8.नालंदा विश्वविद्यालय कहां स्थित है?
(A) मध्य प्रदेश में
(B) उत्तर प्रदेश में
(C) बिहार में
(D) गुजरात में
Answer- C
9. नृवंश विद्या का संबंध किससे है?
(A) वनस्पति विज्ञान से
(B) मनोविज्ञान से
(C) पुरातात्विक विज्ञान से
(D) भूविज्ञान से
Answer- B
Class 10 Hindi chapter 3 भारत से हम क्या सीखें महतपूर्ण ऑब्जेक्टिव
10. मेंघदूत नामक पुस्तक का अनुवाद जर्मन भाषा में किसने किया ?
(A) नलिन विलोचन शर्मा
(B) अमरकांत
(C) मैक्स मूलर
(D) गुणाकर मुले
Answer- C
11. दारिश क्या है?
(A) चांदी का प्राचीन कालीन सिक्का
(B) सोने की प्राचीन काली सिक्का
(C) एक बेदता
(D) एक धार्मिक ग्रंथ
Answer- B
12.जनरल कनिघम का संबंध किससे है ?
(A) वनस्पति विज्ञान से
(B) मनोविज्ञान से
(C) पुरातात्विक विज्ञान से
(D) भूविज्ञान से
Answer- C
13. 172 दारिश नामक सोने के सिक्का का घड़ा कहां मिला था?
(A) दिल्ली में
(B) गांधीनगर में
(C) वाराणसी में
(D) श्रीनगर में
Answer- C
14. पारसियों के धर्म का क्या नाम था?
(A) बौद्ध धर्म
(B) जैन धर्म
(C) वैदिक धर्म
(D) जरथ्रुस्ट
Answer- D
15.नालंदा विश्वविद्यालय की स्थापना किसके द्वारा किया गया था?
(A) कुमारगुप्त के द्वारा
(B) अशोक के द्वारा
(C) अजातशत्रु के द्वारा
(D) कनिष्क के द्वारा
Answer- A
16. प्लेटो का संबंध किससे है?
(A) इटली से
(B) भारत से
(C) यूनान से
(D) स्पेन से
Answer- C
17.मैक्स मूलर का जन्म कब हुआ था?
(A) 16 सितंबर 1823
(B) 6 अक्टूबर 1823
(C) 15 नवंबर 1823
(D) 6 दिसंबर 1823
Answer- D
18.मैक्स मूलर का जन्म कहां हुआ था?
(A) डेसाऊ, जर्मनी
(B) रत्ना पार्क, नेपाल
(C) दिल्ली ,भारत
(D) वाशिंगटन , अमेरिका
Answer- A
भारत से हम क्या सीखें Class 10 Hindi chapter-3 mcq with Answer
19. मैक्स मूलर के पिता का क्या नाम था?
(A) विल्हेल्म मुलर
(B) हेन्सिटगस मुलर
(C) जोंसन मुलर
(D) पिटर मुलर
Answer- B
20. मुण्डा किस देश की जाति है ?
(A) मंगोल
(B) चीन
(C) मुल्तान
(D) भारत
Answer- D
21. वारेन हेस्टिंग क्या था ?
(A) भारत का गवर्नर जनरल
(B) भारत का राजा
(C) लाइट महान दार्शनिक
(D) प्रसिद्ध समाज सुधारक
Answer- A
22. शाहनामा का रचना काल क्या है ?
(A) सातवीं-आठवीं सदी
(B) 10वीं -11वीं 11वीं सदी
(C) चौथी-पांचवी सदी
(D) पांचवी-छठी सदी
Answer- B
23. संस्कृत का अग्नि शब्द लैट्रिन में किस शब्द से मिलता है ?
(A) इग्निस
(B) आग्निस
(C) एग्निस
(D) ओग्निस
Answer- A
25. सर विलियम जोंस ने भारत की यात्रा कब की थी ?
(A) 1957 ईस्वी में
(B) 1950 ईस्वी में
(C) 1990 ईस्वी में
(D) 1783 ईस्वी में
Answer- D
26. ‘भारत से हम क्या सीखें ‘पाठ में नए सिकंदर विशेषण किसके लिए प्रयुक्त हुआ है ?
(A) भारत के वीरों के लिए
(B) यूरोप के वीरों के लिए
(C) युवा अंग्रेज अधिकारियों के लिए
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer- C
27. ‘सबसे पुराने अच्छे नहीं होते, सब नए खराब नहीं होते’ यह उक्ति किसकी है ?
(A) स्वामी विवेकानंद की
(B) रामकृष्ण परमहंस की
(C) हजारी प्रसाद द्विवेदी की
(D) कालिदास की
Answer- D
भारत से हम क्या सीखें Class 10 Hindi chapter-3 Question Answer in Hindi
28. स्वामी विवेकानंद ने वेदान्तियों का वेदान्ती किसे कहा है ?
(A) टीο एसο इलियट कॉम
(B) दयानंद सरस्वती को
(C) मैक्स मूलर को
(D) राजा राम मोहन राय को
Answer- C
29. मैक्स मूलर ने ………वर्ष की अवस्था में लिपजिंग सिंह विश्वविद्यालय में संस्कृत का अध्ययन प्रारंभ किया ।
(A) 16
(B) 17
(C) 15
(D) 18
Answer- D
30. पारसियों के धर्म का क्या नाम है ?
(A) बौद्ध धर्म
(B) जैन धर्म
(C) वैदिक धर्म
(D) जरथ्रुस्त
Answer- D
31. निम्नलिखित में से कौन सी भाषा प्राचीनतम भाषा है ?
(A) हिंदी
(B) संस्कृत
(C) मराठी
(D) उर्दू
Answer- C
32. मैक्समूलर की मृत्यु कब हुई ?
(A) 16 अक्टूबर 1901
(B) 20 अक्टूबर 1901
(C) 24 अक्टूबर 1900
(D) 28 अक्टूबर 1900
Answer- D
33. किस के अध्ययन क्षेत्र में भारत के कारण नवजीवन का संचार हो चुका है ?
(A) विधाशास्त्र
(B) नीतिकथा
(C) भाषा विज्ञान
(D) दैवत विज्ञान
Answer- B
34. दारिस नामक सोने के सिक्कों से भरा घड़ा किसे मिला था ?
(A) हेकल को
(B) हैकर्स को
(C) वारेन हेस्टिंग को
(D) विलियम जोंस को
Answer- C
35. ‘मेघदूत’ का जर्मनी में अनुवाद किसके द्वारा किया गया था ?
(A) ईश्वर पेटलीकर के द्वारा
(B) रूसो के द्वारा
(C) मैक्समूलर के द्वारा
(D) सातकोडी होता के द्वारा
Answer- C
36. ‘भारत से हम क्या सीखें’ क्या है ?
(A) निबंध
(B) कहानी
(C) भाषण
(D) व्यक्तिचित्र
Answer- C
MCQ Class 10 Hindi chapter 3 bharat se hum kya sikhe Objective
37. मैक्समूलर के अनुसार सच्चे भारत के दर्शन कहां हो सकते हैं ?
(A) मुंबई में
(B) दिल्ली में
(C) शहरों में
(D) गावों में
Answer- D
38. प्लेटो और कांट थे
(A) महान दार्शनिक
(B) महान नाविक
(C) महान सैनिक
(D) वीर पुरुष
Answer- A
39. ‘हितोपदेश’ का जर्मन भाषा में अनुवाद किसने प्रकाशित करवाया ?
(A) महात्मा गांधी ने
(B) मैक्स मूलर ने
(C) गुणाकार मूल्य ने
(D) अमरकांत ने
Answer- B
40. मैक्समूलर ने कालिदास की किस पुस्तक का जर्मन भाषा में अनुवाद किया ?
(A) मालविकाग्निमित्रम् का
(B) अभिज्ञानशकुंतलम् का
(C) मेघदूतम् का
(D) रघुवंशम् का
Answer- C
Download PDF Class 10 Hindi Chapter-3 Objective
Class 10th Hindi Chapter 3 objective Download PDF :- बिहार बोर्ड क्लास 10 हिंदी पाठ 3 भारत से हम क्या सीखें ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर के साथ पीडीऍफ़ डाउनलोड करे बिलकुल फ्री में। download Bihar board class 10 hindi chapter 3 objective question answer pdf.
Class 10th Hindi Objective Question for Board Exam 2024
READESY: बोर्ड परीक्षा और अध्ययन के लिए सर्वश्रेष्ठ
हिंदी, (वर्णिका, भाग -2) वस्तुनिष्ठ प्रश्न
पाठ | हिंदी, (वर्णिका, भाग -2) वस्तुनिस्ट प्रश्न |
---|---|
1. | दही वाली मंगम्मा objective question |
2. | ढहते विश्वास objective question |
3. | माँ objective question |
4. | नगर objective question |
5. | धरती कब तक घूमेगी objective question |
Online Test Class 10 Hindi Chapter-3
दोस्तों, अगर आप Board Exam या किसी competitive exam की तैयारी कर रहे है और आप अपने तैयारी को और बेहतर बनाना चाहते है तो इसके लिए Daily live test देना अनिवार्य है। यहाँ से आप आसानी से क्लास 10th के सभी विषय के मॉडल पेपर का भी लाइव टेस्ट दे सकते है
आशा करते है की, ऊपर दिए गए सभी प्रश्न आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही question पढ़ने के लिए आप notification bell icon को on कर ले, ताकि new post या new update का notification सबसे पहले आपके पास पहुंचे और आप उसे आसानी से पढ़ सके!