विलोम शब्द MCQ [Free PDF] : हिंदी व्याकरण विपरीतार्थक शब्द वस्तुनिष्ट प्रश्न उत्तर कक्षा 10 से 5 तक

हिन्दी व्याकरण विलोम शब्द MCQ वस्तुनिष्ट प्रश्न उत्तर Objective Questions with Answer | बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए हिंदी विलोम शब्द व्याकरण से 30+ MCQ | हिंदी व्याकरण विलोम शब्द के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ट प्रश्न उत्तर | पढ़े और MCQ pdf डाउनलोड करें-

विलोम शब्द MCQ [Free PDF] : हिंदी व्याकरण विपरीतार्थक शब्द वस्तुनिष्ट प्रश्न उत्तर कक्षा 10 से 5 तक

इस पोस्ट में हिंदी व्याकरण विलोम शब्द से बनाने वाले महत्वपूर्ण MCQ Important Objective Questions Answers का संकलन किया गया है। जिसे पढ़ने से आपको Competitive Exams & Class 10 Board Exam में सहायता मिलेगी। विलोम शब्द वस्तुनिष्ट प्रश्न उत्तर पढ़े, Free PDF Download करें और इसका Free Online Test दें ReadEsy के साथ।


हिंदी विलोम शब्द MCQ: Questions with Answer for Class 10 to 5 in Hindi 

यहाँ हिंदी व्याकरण विलोम शब्द से सम्बन्धित 30 से ज्यादा महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर दिए गए है। जहाँ आपको प्रत्येक प्रश्न के 4 विकल्प देखने को प्राप्त होंगे। इन चार विकल्प में से केवल एक ही विकल्प सही है, आपको सही विकल्प को चुनकर दिए गए Answer से जांच करना है।

1. शीतल का विलोम शब्द है:

(a) दाहक/ उष्ण
(b) पावक
(c) क्षायक
(d) भक्षक

सही उत्तर – (a) दाहक/ उष्ण

2. शाश्वत शब्द का विपरीतार्थक शब्द बताईये-

(a) अमर्त्य
(b) अकिंचन
(c) क्षणभंगुर
(d) अविनश्वर

सही उत्तर – (c) क्षणभंगुर

3. कृत्रिम का विलोम शब्द है:

(a) प्राकृत
(b) विकृत
(c) प्रकृप्त
(d) प्रकृष्ट

सही उत्तर – (a) प्राकृत

4. जिजीविषा शब्द का विपरीतार्थक शब्द बताईये-

(a) बुभुक्षा
(b) शुश्रूषा
(c) जिज्ञासा
(d) मुमूर्षा

सही उत्तर – (c) जिज्ञासा

5. ग्राहा का विलोम शब्द है:

(a) देय
(b) अदेय
(c) त्याज्य
(d) अत्याज्य

सही उत्तर – (c) त्याज्य

6. विनीत का विलोम शब्द है:

(a) अग्र
(b) व्यग्र
(c) सौम्य
(d) उग्र

सही उत्तर – (d) उग्र

7. ‘एड़ी शब्द का विलोम है:

(a) सुधा
(b) सूखा
(c) चोटी
(d) लाघव

सही उत्तर – (c) चोटी

8. निम्न में ‘निश्चय’ शब्द का विलोम कौन है?

(a) उपनिश्चय
(b) ननिशिख्य
(c) अनिश्चय
(d) वनिशिख्य

सही उत्तर – (c) अनिश्चय

9. ‘गुण’ शब्द का विलोम होगा:

(a) दाता
(b) दोष
(c) कृपण
(d) दिवा

सही उत्तर – (b) दोष

हिंदी विलोम शब्द MCQ प्रश्न उत्तर मैट्रिक बोर्ड एग्जाम 2024 के लिए।

यह भी पढ़ें- 

निर्देश दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प का चयन करें।

10. ‘विधवा’ शब्द का विलोम है:

(a) विरत
(b) सधवा
(c) महत्
(d) संपद्

सही उत्तर – (b) सधवा

11. ‘चोर’ शब्द का विलोम है:

(a) निर्दोष
(b) अच्छा
(c) गुणवान
(d) साधु

सही उत्तर – (d) साधु

12. ‘रक्षा’ शब्द का विलोम है:

(a) भक्षक
(b) वीक्षा
(c) विनाश
(d) वियोग

सही उत्तर – (c) विनाश

13. ‘बंधन’ शब्द का विलोम होगा:

(a) मुक्ति
(b) छूट
(c) बाँधना
(d) छोड़ना

सही उत्तर – (a) मुक्ति

14. उपेक्षा का विलोम शब्द है:

(a) परीक्षा
(b) अपेक्षा
(c) उत्प्रेक्षा
(d) वीक्षा

सही उत्तर – (b) अपेक्षा

15. विकास का विलोम शब्द है:

(a) परिहास
(b) विनाश
(c) हास
(d) उल्लास

सही उत्तर – (c) हास

16. स्वाधीनता का विलोम शब्द है:

(a) परतंत्रता
(b) परवशता
(c) निर्बन्धता
(d) पराधीनता

सही उत्तर – (d) पराधीनता

17. ‘अनायास’ का विपरीतार्थक शब्द बताईये-

(a) सायास
(b) प्रयास
(c) विपर्यास
(d) आभास

सही उत्तर – (a) सायास

18. ‘उन्मूलन’ का विपरीतार्थक शब्द बताईये-

(a) विन्मूलन
(b) रोपण
(c) सन्मूलन
(d) अपेक्षा

सही उत्तर – (b) रोपण

19. कायर का विलोम शब्द है:

(a) भयशून्य
(b) निर्मम
(c) साहसी
(d) नि:शंक

सही उत्तर – (c) साहसी

निचे दिए गए Download Button से विलोम शब्द का MCQ PDF Download करें-

20. ‘वक्र’ का विपरीतार्थक शब्द बताईये-

(a) ऋजु
(b) अक्र
(c) क्षम
(d) कठोर

सही उत्तर – (a) ऋजु

21. प्रत्यक्ष का विलोम शब्द है:

(a) प्रमाण
(b) अप्रत्यक्ष
(c) अपरोक्ष
(d) उल्टा

सही उत्तर – (b) अप्रत्यक्ष

22. उदार शब्द का विपरीतार्थक शब्द बताईये-

(a) कठोर
(b) पुरुष
(c) कोमल
(d) नरम

सही उत्तर – (a) कठोर

23. ‘हर्ष’ का विपरीतार्थक शब्द बताईये-

(a) शोक
(b) दुःख
(c) विषाद
(d) अप्रसन्नता

सही उत्तर –  (c) विषाद

24. कुटिल का विलोम शब्द है:

(a) सज्जन
(b) कोमल
(c) सरल
(d) सहज

सही उत्तर – (c) सरल

25. मिथ्या

(a) झूठ
(b) सत्य
(c) असत्य
(d) अभद्र

सही उत्तर – (b) सत्य

26. उद्धत

(a) उद्धण्ड
(b) विनीत
(c) उदार
(d) कठोर

सही उत्तर – (b) विनीत

27. गृहस्थ का विलोम शब्द है:

(a) भिखारी
(b) बटोही
(c) साधु
(d) संन्यासी

सही उत्तर – (d) संन्यासी

28. सात्विक

(a) सत्यवादी
(b) सत्कर्म
(c) तामसिक
(d) साहित्य

सही उत्तर – (c) तामसिक

29. अर्थ का विलोम शब्द है:

(a) सार्थ
(b) व्यर्थ
(c) अनर्थ
(d) अपदर्थ

सही उत्तर – (c) अनर्थ

MCQ विलोम शब्द Questions Answer For class 10 9, 8, 7 and 6 in Hindi

30. विस्तार का विलोम शब्द है

(a) निक्षेप
(b) संक्षेप
(c) विक्षेप
(d) प्रक्षेप

सही उत्तर – (b) संक्षेप

31. जीवन का विलोम शब्द है:

(a) भरण
(b) वर्धन
(c) मरण
(d) वरण

सही उत्तर – (c) मरण

32. प्राचीन का विलोम शब्द है:

(a) अर्वाचीन
(b) समीचीन
(c) युगीन
(d) वर्तमान

सही उत्तर – (a) अर्वाचीन

33. वीर का विलोम शब्द क्या होगा:

(a) वीरतम
(b) कायर
(c) डरपोक
(d) दोगला

सही उत्तर – (b) कायर

34. आदर का विलोम शब्द

(a) अनादर
(b) निरादर
(c) स्वागत
(d) कोई नहीं

सही उत्तर – (b) निरादर

35. उदार का विलोम शब्द

(a) दयालु
(b) ईमानदार
(c) अनुदार
(d) उदारहीन

सही उत्तर – (c) अनुदार

36. प्रसन्न का विलोम शब्द

(a) दुखी
(b) उदास
(c) विषादित
(d) अप्रसन्न

सही उत्तर – (d) अप्रसन्न

37. इच्छा का विलोम शब्द क्या होगा?

(a) ईर्ष्या
(b) अनिक्षा
(c) इच्छा
(d) चाहत

सही उत्तर – (b) अनिक्षा

38. उत्थान का विलोम शब्द क्या होगा?

(a) पतन
(b) अउत्थान
(c) उत्थानहीन
(d) सभी

सही उत्तर – (a) पतन

39. अंधकार का विलोम शब्द है-

(a) प्रकाश
(b) उजाला
(c) सफ़ेद
(d) अंधकारमय

सही उत्तर – (a) प्रकाश

40. अमृत का विलोम शब्द है:

(a) शहद
(b) मिल्क
(c) नीर
(d) विष

सही उत्तर – (d) विष

41. प्रसार का विलोम शब्द क्या होगा?

(a) प्रचार
(b) संयोग
(c) संकोच
(d) विस्तार

सही उत्तर – (c) संकोच

42. मित्र का विलोम शब्द होगा-

(a) शत्रु
(b) दुश्मन
(c) शत्रु और दुश्मन दोनों
(d) इनमे से कोई नहीं

सही उत्तर – (c) शत्रु और दुश्मन दोनों

43. हर्ष का विलोम शब्द क्या होता है-

(a) खुशी
(b) आनंद
(c) उत्साह
(d) दुःखी

सही उत्तर – (d) दुःखी

44. आय का विलोम शब्द क्या होगा?

(a) आमदनी
(b) खर्च
(c) व्यय
(d) उपयोग

सही उत्तर – (c) व्यय

45. धरती का विलोम शब्द क्या होगा?

(a) आकाश
(b) पृथ्वी
(c) भूमि
(d) अंतरिक्ष

सही उत्तर – (a) आकाश

46. अंत का विलोम शब्द होगा-

(a) नाश
(b) प्रारम्भ
(c) समाप्त
(d) बिनाश

सही उत्तर – (b) प्रारम्भ

47. उत्तम का विलोम शब्द क्या होगा?

(a) अधम
(b) अउत्तम
(c) लाचार
(d) आलसी

सही उत्तर – (a) अधम

48. विशाल का विलोम शब्द है:

(a) छोटा
(b) बड़ा
(c) मझोला
(d) लघु

सही उत्तर – (d) लघु

49. महान का विलोम शब्द क्या होगा?

(a) तुच्छ
(b) महात्मा
(c) महामहिम
(d) अमहान

सही उत्तर – (a) तुच्छ

50. स्वतंत्र का विलोम शब्द क्या होगा?

(a) जनतंत्र
(b) परतंत्र
(c) पराजय
(d) स्वतंत्रता

सही उत्तर – (b) परतंत्र

51. उदय का विलोम शब्द

(a) पस्त
(b) अउदय
(c) अस्त
(d) निरस्त

सही उत्तर – (c) अस्त

52. विषाद का विलोम शब्द होगा:

(a) आह्लाद
(b) निषाद
(c) षाद
(d) सभी

सही उत्तर – (a) आह्लाद

53. शीतल का विलोम शब्द होता है:

(a) कोमल
(b) पावक
(c) गर्मी
(d) उष्ण

सही उत्तर – (d) उष्ण

54. अनुज का विलोम शब्द क्या होगा?

(a) अग्रज
(b) बड़ा
(c) छोटा
(d) मझोला

सही उत्तर – (a) अग्रज

55. यश का विलोम शब्द है:

(a) अपयस
(b) निरश
(c) यशस्वी
(d) अयस

सही उत्तर – (a) अपयस

56. घृणा का विलोम शब्द है:

(a) पाप
(b) पूर्ण
(c) प्रेम
(d) लोभ

सही उत्तर – (c) प्रेम

57. अनुराग का विलोम शब्द क्या होगा?

(a) नुराग
(b) स्नेह
(c) विराग
(d) बैर

सही उत्तर – (c) विराग

58. मूर्ख का विलोम शब्द है:

(a) लोभी
(b) अमुर्ख
(c) मंदबुद्धि
(d) बुद्धिमान

सही उत्तर – (d) बुद्धिमान

59. मूक का विलोम शब्द बताईये-

(a) अमुक
(b) निरमुक
(c) मुक्केबाज
(d) वाचाल

सही उत्तर – (d) वाचाल

60. सज्जन का विलोम शब्द बताईये-

(a) विरजन
(b) दुर्जन
(c) असज्जन
(d) दुर्दशा

सही उत्तर – (b) दुर्जन

61. कायर का विलोम शब्द होता है-

(a) डरपोक
(b) बुजदिल
(c) कापुरुष
(d) साहसी

सही उत्तर – (d) साहसी

62. आशा का विलोम शब्द है-

(a) अआशा
(b) निराशा
(c) धोखा
(d) विस्वास

सही उत्तर – (b) निराशा

63. क्रोध का विलोम शब्द क्या होगा-

(a) प्रेम
(b) सांत
(c) क्रोधित
(d) गुस्सा

सही उत्तर – (b) सांत

64. प्रेम का विलोम शब्द बताईये-

(a) घृणा
(b) स्नेह
(c) प्यार
(d) गुस्सा

सही उत्तर – (a) घृणा

65. आलसी का विलोम शब्द है:

(a) साहसी
(b) अलसी
(c) कर्मठ
(d) कोई नहीं

सही उत्तर – (c) कर्मठ

66. अच्छा का विलोम शब्द है:

(a) ख़राब
(b) बुरा
(c) इच्छा
(d) गुणि

सही उत्तर – (b) बुरा

67. उत्साह का विलोम शब्द क्या होगा?

(a) निरुत्साह
(b) अनुराग
(c) अउत्साह
(d) गंभीर

सही उत्तर – (a) निरुत्साह

68. आकर्षण का विलोम शब्द है:

(a) विकर्षण
(b) प्रतिकर्षण
(c) घर्षण
(d) सभी

सही उत्तर – (a) विकर्षण

69. मधुर का विलोम शब्द होगा:

(a) मधु
(b) अच्छा
(c) कर्कश
(d) आकर्षक

सही उत्तर – (c) कर्कश

70. अनाथ का विलोम शब्द है:

(a) नाथ
(b) सनाथ
(c) बेनाथ
(d) सभी

सही उत्तर – (b) सनाथ

71. स्वार्थ का विलोम शब्द है:

(a) परमार्थ
(b) प्रार्थ
(c) अस्वार्थ
(d) कोई नहीं

सही उत्तर – (a) परमार्थ

72. गहरा का विलोम शब्द होगा:

(a) निचला
(b) ऊपरा
(c) समुद्र
(d) छिछला

सही उत्तर – (d) छिछला

73. नवीन का विलोम शब्द होता है:

(a) पुराण
(b) नया
(c) नई
(d) आधुनिक

सही उत्तर – (a) पुराण

74. कठोर का विलोम शब्द होगा:

(a) कोमल
(b) हार्ड
(c) ठोस
(d) सशक्त

सही उत्तर – (a) कोमल

75. जड़ का विलोम शब्द है 

(a) चेतन
(b) तना
(c) अचेत
(d) विस्वास

सही उत्तर – (a) चेतन

76. उत्तीर्ण का विलोम शब्द होगा:

(a) फेल
(b) अनुत्तीर्ण
(c) तृण
(d) भरपूर

सही उत्तर – (b) अनुत्तीर्ण

77. निर्माण का विलोम शब्द बताईये-

(a) विध्वंश
(b) बनावट
(c) शक्ल
(d) ढोंग

सही उत्तर –

78. निंदा का विलोम शब्द है:

(a) स्तुति
(b) प्रसंसा
(c) स्तुति और प्रसंसा दोनों
(d) इनमे से कोई नहीं

सही उत्तर – (c) स्तुति और प्रसंसा दोनों

79. एक का विलोम शब्द बतईये-

(a) दो
(b) अनके
(c) प्रत्येक
(d) सभी

सही उत्तर – (b) अनके

80. ज्ञान का विलोम शब्द क्या होता है?

(a) बिनाश
(b) अज्ञान
(c) पागल
(d) धूर्त

सही उत्तर – (b) अज्ञान

81. आस्तिक का विलोम शब्द बताईये-

(a) नास्तिक
(b) विनाश
(c) अआस्तिक
(d) प्रास्तिक

सही उत्तर – (a) नास्तिक

82. विश्वास का विलोम शब्द होगा-

(a) घात
(b) अविश्वास
(c) स्वास
(d) परास्त

सही उत्तर – (b) अविश्वास

83. उचित का विलोम शब्द है-

(a) उपयोग
(b) चित
(c) नियोचित
(d) अनुचित

सही उत्तर – (d) अनुचित

84. अग्रज का विलोम शब्द होगा:

(a) अनुज
(b) बड़ा
(c) छोटा
(d) मझोला

सही उत्तर – (a) अनुज

85. भय का विलोम शब्द है:

(a) निर्भया
(b) अभी
(c) अभय
(d) सभी

सही उत्तर – (c) abhay

86. फूल का विलोम शब्द होता है:

(a) तना
(b) जंड
(c) फल
(d) कांटा

सही उत्तर – (d) कांटा

87. गौरव का विलोम शब्द होता है:

(a) गौरवान
(b) लाघव
(c) अगौरव
(d) सभी

सही उत्तर – (b) लाघव

88. अनुकूल का विलोम शब्द बताईये-

(a) प्रतिकूल
(b) कुल
(c) नुकूल
(d) कोई नहीं

सही उत्तर – (a) प्रतिकूल


हिन्दी विलोम शब्द MCQ Question Answer pdf

Download PDF

विलोम शब्द MCQ PDF Dowanload: दिए गए Download PDF पर क्लिक कर के कक्षा 10 से 6 तक के विद्यार्थी के लिए हिंदी व्याकरण विपरीतार्थक शब्द mcq वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर का पीडीऍफ़ प्राप्त करें-


Join telegram group– ReadEsy Class 10th live test for a daily live test

विलोम शब्द MCQ हिंदी व्याकरण [Free PDF]: For Class 10, 9, 8, 7, 6, and 5 विलोम शब्द प्रश्न उत्तर, क्रिया किसे कहते हैं, विलोम शब्द की परिभाषा

हिंदी व्याकरण वस्तुनिष्ट प्रश्न उत्तर पढ़े और PDF Download करें


बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए गोधूलि कक्षा 10 ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन

READESY: बोर्ड परीक्षा और अध्ययन के लिए सर्वश्रेष्ठ

 पाठ गोधूलि (गद्यखंड) Objective Question
1.  श्र्म विभाजन और जाती प्रथा 
2.  विष के दाँत objective question
3.  भारत से हम क्या सीखें objective 
4.  नाखून क्यों बढ़ाते हैं objective 
5.  नागरिक लिपि objective question
6.  बहादुर objective question
7.  परम्परा का मूल्यांकन objective
8.  जित जित में निरखत हूँ objective
9.  आविन्यों  objective question
10.  मछली objective question
11.  नौबत खाने में इबादत objective 
12.  शिक्षा और संस्कृति objective

Class 10 Objective Questions Answers

  1. Hindi( हिंदी )
  2. Math( गणित )
  3. English( अंग्रेजी )
  4. Sanskrit( संस्कृत )
  5. Science( विज्ञान )
  6. So. Science ( सामाजिक विज्ञान )
[an error occurred while processing this directive]