जनतंत्र का जन्म कक्षा 10 हिंदी ( गोधूलि) काव्य – खंड अध्याय 6 वस्तुनिष्ट प्रश्नोत्तर || Jantantra ka Janam Class 10 Hindi (Kavykhand) Chapter-6 Objective Question answer || क्लास 10 हिंदी काव्य – खंड चैप्टर 6 ‘जनतंत्र का जन्म’ ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन || class 10th Hindi chapter-10 VVI mcq with answer for board exam 2024 Download MCQ PDF|| by- ReadEsy
दोस्तों, यहाँ कक्षा 10 SCERT बिहार बोर्ड पाठपुस्तक गोधूलि (हिंदी) भाग 2 काव्य – खंड अध्याय 6 “जनतंत्र का जन्म “ से बनाने वाले सभी महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ट प्रश्नो ( VVI Objective Questions) का संकलन किया गया है। इसको याद करने के बाद, आप बोर्ड परीक्षा में ‘जनतंत्र का जन्म’ पाठ से पूछे गए सभी objective question को सही कर सकते है। साथ ही साथ आप यहाँ से class 10th के सभी पाठ्यपुस्तक के objective question आसानी से प्राप्त कर सकते है।
जनतंत्र का जन्म कक्षा 10 हिंदी वस्तुनिष्ट प्रश्नोत्तर
1. ‘ उर्वशी ‘ किसकी कृति है?
( a ) निराला
( b ) दिनकर
( c ) महादेवी वर्मा
( d ) सुमित्रानंदन पंत
Answer- b
2. दिनकर को साहित्य अकादमी पुरस्कार किस कृति पर मिला?
( a ) सामधेनी
( b ) द्वंद्वगीत
( c ) उर्वशी
( d ) संस्कृति के चार अध्याय
Answer- d
3. दिनकर को ज्ञानपीठ पुरस्कार किस रचना पर प्राप्त हुआ?
( a ) रश्मिरथी
( b ) उर्वशी
( c ) परशुराम की प्रतीक्षा
( d ) नीलकुसुम
Answer- b
4. दिनकर ने कविता में ( ‘ जनतंत्र का जन्म ‘ शीर्षक कविता में ) ‘ दुधमँही ‘ शब्द का प्रयोग किसके लिए किया है?
( a ) अपनी बेटी के लिए
( b ) पड़ोस की बच्ची के लिए
( c ) समाज के किसी बालिका के लिए
( d ) जनता के लिए
Answer- d
5. दिनकर किस विश्वविद्यालय के उपकुलपति ( कुलपति ) बनाए गए थे?
( a ) बिहार विश्वविद्यालय
( b ) पटना विश्वविद्यालय
( c ) भागलपुर विश्वविद्यालय
( d ) मगध विश्वविद्यालय
Answer- c
Class 10 Objectives Questions Answers
- Science( विज्ञान )
- English( अंग्रेजी )
- So. Science ( सामाजिक विज्ञान )
- Hindi( हिंदी )
- Math( गणित )
- Sanskrit( संस्कृत )
6. जनतंत्र में , कवि के अनुसार राजदण्ड क्या होंगे?
( a ) ढाल और तलवार
( b ) फूल और भौरे
( c ) फाँवड़े और हल
( d ) बाघ और भालू
Answer- c
7. कवि के अनुसार जनतंत्र के देवता कौन हैं?
( a ) नेता
( b ) शिक्षक
( c ) किसान – मजदूर
( d ) मंत्री
Answer- c
8. भारत सरकार ने दिनकर को कौन – सा अलंकरण प्रदान किया?
( a ) पद्म श्री
( b ) भारतरत्न
( c ) अशोक चक्र
( d ) पद्म विभूषण
Answer- d
9. ‘ दिनकर ‘ की प्रमुख काव्य – कृति है:
( a ) रेणुका
( b ) रसवंती
( c ) कुरुक्षेत्र
( d ) इनमें सभी
Answer- d
10. ‘ दिनकर ‘ की गद्य – कृति है:
( a ) अर्धनारीश्वर
( b ) दिनकर की डायरी
( c ) वट पीपल
( d ) इनमें सभी
Answer- d
कक्षा 10 हिंदी पाठ 6 जनतंत्र का जन्म MCQ
11. दिनकर जी के पिता का नाम क्या था?
( a ) रवि सिंह
( b ) कैलाश सिंह
( c ) मोहित सिंह
( d ) राजा सिंह
Answer- a
12. ‘ दिनकर ‘ ने अपनी पढ़ाई कहाँ तक की?
( a ) इंटरमीडियट
( b ) बी ० ए ० ऑनर्स
( c ) एम ० ए ० ऑनर्स
( d ) पी – एच ० डी ०
Answer- b
13. ‘ दिनकर ‘ किस कॉलेज के हिन्दी विभागाध्यक्ष के रूप में रहे?
( a ) कॉमर्स कॉलेज , पटना
( b ) लंगट सिंह कॉलेज , भागलपुर
( c ) पटना कॉलेज , पटना
( d ) इनमें कोई नहीं
Answer- b
14. किसे सिंहासन खाली करने की बात कही गई है?
( a )राजतंत्र को
( b ) सामंतवाद को
( c ) ‘ a ‘ और ‘ b ‘ दोनों
( d ) इनमें कोई नहीं
Answer– c
15. ‘ दिनकरजी ‘ का निधन कब हुआ?
( a ) 21 जनवरी , 1971
( b ) 22 फरवरी , 1972
( c ) 23 मार्च , 1973
( d ) 24 अप्रैल , 1974
Answer– d
16. ‘ जनतंत्र का जन्म ‘ के कवि कौन हैं?
( a ) रामधारी सिंह ‘ दिनकर ‘
( b ) प्रेमधन
( c ) घनानंद
( d ) अज्ञेय
Answer– a
17. ‘ दिनकर ‘ का जन्म कब हुआ?
( a ) 21 अगस्त , 1906
( b ) 23 सितम्बर , 1908
( c ) 25 अक्टूबर , 1910
( d ) 27 नवम्बर , 1912
Answer– b
18. ‘ दिनकर ‘ का जन्म कहाँ हुआ?
( a ) अल्गोड़ा , जहानाबाद
( b ) सोनपुर , वैशाली
( c ) दानापुर , पटना
( d ) सिमरिया , बेगूसराय
Answer– d
19. इनकी प्रारंभिक शिक्षा कहाँ से हुई थी?
( a ) बंबई से
( b ) पटना से
( c ) गाँव से
( d ) जिला स्कूल से
Answer– c
20. ‘ दिनकर ‘ की किस रचना में कर्ण को नायक बनाया गया है?
( a ) उर्वशी
( b ) रश्मिरथी
( c ) हुंकार
( d ) हारे को हरिनाम
Answer– b
जनतंत्र का जन्म VVI MCQ Board Exam 2024
21. ‘ मिट्टी की ओर ‘ कृति है:
( a ) पद्य
( b ) गद्य
( c ) काव्य
( d ) इनमें सभी
Answer– b
22. मिट्टी की अबोध मूरतें कौन हैं?
( a ) नेता
( b ) जनता
( c ) मंत्री
( d ) अधिकारी
Answer-b
23. दिनकर जी के माता का नाम क्या था?
( a ) यशोधरा देवी
( b ) अहिल्या देवी
( c ) मनरूप देवी
( d ) पूतली बाई
Answer- c
24. कवि के अनुसार देवता कहाँ मिलेंगे:
( a ) मंदिरों में
( b ) घरों में
( c ) खेतों में
( d ) शहरों में
Answer- c
25. जो भगवान को मंदिरों में खोजते है उन्हें कवि ने किससे सम्बोध किया है:
( a ) मूरख से
( b ) विद्वान से
( c ) श्रेष्ठ से
( d ) दयावान से
Answer- a
26. तैंतीस कोटि…….के सिर पर मुकुट धरों:
( a ) जनता
( b ) राजा
( c ) साधु
( d ) भगवान
Answer- a
27. राजप्रसाद कौन समास है?
( a ) कर्मधारय
( b ) अव्ययीभास
( c ) द्विगु
( d ) तत्पुरुष
Answer- d
28. ‘ नाद ‘ शब्द का अर्थ है:
( a ) स्वर
( b ) खिड़की
( c ) मुकुट
( d ) अनुभूति
Answer- a
29. निम्न में से कौन राज्यसभा के सदस्य बने:
( a ) जीवनानंद दास
( b ) कुँवर नारायण
( c ) रामधारी सिंह दिनकर
( d ) यतीन्द्र मिश्र
Answer– c
30. रामधारी सिंह दिनकर रचित पाठ है:
( a ) हिरोशिमा
( b ) जनतंत्र का जन्म
( c ) भारत माता
( d ) मछली
Answer- b
जनतंत्र का जन्म कविता का वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर
31. ‘ सदियों की ठंडी बुझी राख सुगबुगा उठी , मिट्टी सोने का ताज पहन इठलाती है । यह पंक्ति है:
( a ) दिनकर की
( c ) महादेवी की
( b ) निराला की
( d ) अज्ञेय की
Answer– a
32. दिनकर किस काल के प्रमुख कवि हैं?
( a ) भारतेन्दु युग
( b ) द्विवेदी युग
( c ) छायावाद
( d ) उत्तर छायावाद
Answer– d
33. किसके हुंकारों से महलों की नींव उखड़ जाती है?
( a ) शासक
( b ) राजा
( c ) विदेशी
( d ) जनता
Answer- d
34. दिनकर जी कवि के साथ – साथ:
( a ) आलोचक भी थे
( b ) गद्यकार भी थे
( c ) उपन्यासकार भी थे
( d ) संगीतकार भी थे
Answer– b
35. रामधारी सिंह दिनकर कहाँ के रहने वाले थे?
( a ) उत्तर प्रदेश के
( b ) मध्य प्रदेश के
( c ) राजस्थान के
( d ) बिहार के
Answer- d
36. ‘ सदियों की ठंडी बुझी राख सुगबुगा उठी , मिट्टी सोने का ताज पहन इठलाती है’- किस कविता की पंक्ति है?
( a ) भारतमाता
( b ) स्वदेश
( c ) हिरोशिमा
( d ) जनतंत्र का जन्म
Answer- d
प्रोजेक्ट कार्य – 1
निचे दिए गए प्रश्नों का उत्तर कमेंट बॉक्स में बतायें
1. ‘ उर्वशी ‘ किसकी कृति है?
Answer
2. कवि के अनुसार जनतंत्र के देवता कौन हैं?
Answer
3. रामधारी सिंह दिनकर कहाँ के रहने वाले थे?
Answer
4. ‘ नाद ‘ शब्द का अर्थ है:
Answer
5.कवि के अनुसार देवता कहाँ मिलेंगे:
Answer
6.मिट्टी की अबोध मूरतें कौन हैं?
Answer
7.‘ जनतंत्र का जन्म ‘ के कवि कौन हैं?
Answer
Class 10th Hindi objective Questions Answer
कक्षा 10 हिंदी गोधूलि काव्यखण्ड ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर 2024 बोर्ड परीक्षा के लिए।
कक्षा 10 हिंदी, वर्णिका, भाग 2 वस्तुनिष्ठ प्रश्न
पाठ | हिंदी, (वर्णिका, भाग -2) वस्तुनिस्ट प्रश्न |
1. | दही वाली मंगम्मा objective question |
2. | ढहते विश्वास objective question |
3. | माँ objective question |
4. | नगर objective question |
5. | धरती कब तक घूमेगी objective question |
Hindi objective question
Online Test
प्रतिदिन कक्षा 10 का online टेस्ट देने के लिए ज्वाइन करे;- telegram group– ReadEsy Class 10th live test for class 10th daily live test
क्लास 10 के सभी सब्जेक्ट [ Math, Science, history , Hindi , Sanskrit and Social Science ] का ऑनलाइन टेस्ट देने के लिए आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन कर सकते है। जहाँ से आप आसानी से क्लास 10th के मॉडल पेपर का भी लाइव टेस्ट दे सकते है।
यदि ऊपर दिए गए प्रश्नो से, आपके पास कोई सवाल या सुझाव है तो आप कमेंट कर के हमें सूचित करना ना भूले!