हिन्दी व्याकरण अनेक शब्दों के लिए एक शब्द वस्तुनिष्ट प्रश्न उत्तर Objective Questions with Answer | Competitive Exams और बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए हिंदी अनेक शब्दों के लिए एक शब्द और 45+ MCQ पढ़े और MCQ pdf डाउनलोड करें-
इस पोस्ट में हिंदी व्याकरण अनेक शब्दों के लिए एक शब्द से बनाने वाले महत्वपूर्ण MCQ Important Objective Questions Answers का संकलन किया गया है। जिसे पढ़ने से आपको Competitive Exams और Class 10 Board Exam में सहायता मिलेगी। क्रिया वस्तुनिष्ट प्रश्न उत्तर पढ़े, Free PDF Download करें और इसका Free Online Test दें ReadEsy के साथ।
अनेक शब्दों के लिए एक शब्द : Questions with Answer for Class 10 to 5 in Hindi
यहाँ हिंदी व्याकरण अनेक शब्दों के लिए एक शब्द से सम्बन्धित 45 से ज्यादा महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर दिए गए है। जहाँ आपको प्रत्येक प्रश्न के 4 विकल्प देखने को प्राप्त होंगे। इन चार विकल्प में से केवल एक ही विकल्प सही है, आपको सही विकल्प को चुनकर दिए गए Answer से जांच करना है।
1. मस्तिष्क संबंधी बेचैनी
(a) पीड़ा
(b) रोग
(c) व्याधि
(d) आधि
सही उत्तर – (a) पीड़ा
2. प्रिय बोलने वाली स्त्री :
(a) मृदुभाषी
(b) प्रियंवदा
(c) मितभाषी
(d) इनमें कोई नहीं
सही उत्तर – (b) प्रियंवदा
3. जो व्यक्ति पहले किसी पद पर रहा हो :
(a) पदावनत
(b) भूतपूर्व
(c) पूर्व
(d) प्रत्याशित
सही उत्तर – (b) भूतपूर्व
4. जो जीवन को आघात पहुंचाने वाला हो :
(a) साहसिक
(b) सांप्रतिक
(c) संहारक
(d) सांघातिक
सही उत्तर – (d) सांघातिक
5. जो विधि या कानून के विरुद्ध हो:
(a) अनैतिक
(b) अवांछनीय
(c) गैरकानूनी
(d) वैध
सही उत्तर – (c) गैरकानूनी
6. सूर्योदय से पूर्व का समय
(a) उषाकाल
(b) प्रभात
(c) गोधूलि
(d) अवैध
सही उत्तर – (a) उषाकाल
7. निश्चित समयावधि में होनेवाला आदेश :
(a) अधिवेश
(b) जनादेश
(c) अधो आदेश
(d) अध्यादेश
सही उत्तर – (d) अध्यादेश
8. सायंकालीन बेला जब पशु चरकर लौटते हैं :
(a) सायंकाल
(b) सूर्यास्त
(c) गोधूलि
(d) अपराह्न
सही उत्तर – (c) गोधूलि
9. देखभाल या निरीक्षण करने वाला :
(a) निरीक्षक
(b) अन्वेषक
(c) परीक्षक
(d) पर्यवेक्षक
सही उत्तर – (d) पर्यवेक्षक
हिंदी क्रिया MCQ प्रश्न उत्तर मैट्रिक बोर्ड एग्जाम 2024 के लिए
यह भी पढ़ें-
- हिंदी व्याकरण समास MCQ
- पर्यायवाची शब्द MCQ हिंदी व्याकरण
- विलोम शब्द MCQ : हिंदी विपरीतार्थक शब्द
- मुहावरा का अर्थ हिंदी व्याकरण
- शब्द शुद्धि MCQ [Free PDF]
- वाक्य शुद्धि हिंदी व्याकरण
निर्देश: अनेक शब्दों के लिए एक शब्द का चयन करें।
10. दूसरे के बच्चे या पालन-पोषण करने वाली स्त्री :
(a) दाई
(b) अन्योन्य
(c) धाय
(d) भामिनी
सही उत्तर – (a) दाई
11. जिसकी काया बहुत बड़ी हो :
(a) भीमकाय
(b) वृहदकाय
(c) निश्चलकाय
(d) दीर्घकाय
सही उत्तर – (d) दीर्घकाय
22. राजाओं का राजा :
(a) सम्राट
(b) चक्रवर्ती
(c) महाराज
(d) नृप
सही उत्तर – (c) महाराज
13. रक्त से रँगा हुआ:
(a) रक्तिम
(b) रक्ताक्त
(c) रक्ताम
(d) रक्तरंजित
सही उत्तर – (d) रक्तरंजित
14. ऐसी उक्ति जो परम्परागत हो :
(a) जनश्रुति
(b) अनुश्रुति
(c) प्रवाद
(d) लोककथा
सही उत्तर – (a) जनश्रुति
15. जिसका मन किसी दूसरी ओर हो :
(a) चंचल
(b) दुविधामय
(c) किंकर्तव्यविमूढ़
(d) अन्यमनस्क
सही उत्तर – (d) अन्यमनस्क
16. ‘सत्य के लिए आग्रह’ — के लिए एक शब्द है:
(a) सत्यग्रह
(b) सत्य आग्रह
(c) सत्याग्रह
(d) सत्याआग्रह
सही उत्तर – (c) सत्याग्रह
17. ‘कम खाने वाला’— के लिए एक शब्द है:
(a) अलक्ष्य
(b) अखाद्य
(c) अल्पाहारी
(d) अल्पज्ञ
सही उत्तर – (c) अल्पाहारी
18. सबको समान रूप से देखनेवाला :
(a) समदर्शी
(b) समधर्मी
(c) समरूप
(d) समान्त
सही उत्तर – (a) समदर्शी
19. जो कोई वस्तु वहन करता है :
(a) वाहन
(b) वाहक
(c) ग्राहक
(d) इनमें से कोई नहीं
सही उत्तर – (b) वाहक
20. पत्र या प्रश्नादि के उत्तर की अपेक्षा करनेवाला :
(a) उत्तराधिकारी
(b) उत्तरापेक्षी
(c) उत्तरायणी
(d) उत्तरीय
सही उत्तर – (b) उत्तरापेक्षी
निचे दिए गए Download Button से अनेक शब्दों के लिए एक शब्द PDF Download करें-
21. जिसमें भला-बुरा समझने की शक्ति न हो :
(a) विज्ञानी
(b) अविवेकी
(c) दुर्बुद्धि
(d) अज्ञानी
सही उत्तर – (d) अज्ञानी
22. जिसने इन्द्रियों को जीत लिया हो :
(a) गीतीत
(b) शत्रुघ्न
(c) जितेन्द्रिय
(d) अजातशत्रु
सही उत्तर – (c) जितेन्द्रिय
23. जो युद्ध में स्थिर रहता है :
(a) बहादुर
(b) योद्धा
(c) युधिष्ठिर
(d) अविचल
सही उत्तर – (c) युधिष्ठिर
24. जो दूसरों का भला चाहने वाला है :
(a) परार्थी
(b) परोपकारी
(c) सहृदय
(d) दयालु
सही उत्तर – (c) सहृदय
25. जिसका खण्डन न किया जा सके :
(a) अटूट
(b) अखंड
(c) अखंडित
(d) अखंडनीय
सही उत्तर – (d) अखंडनीय
26. जो स्त्री अभिनय करती हो :
(a) नर्तकी
(b) नटी
(c) नायिका
(d) अभिनेत्री
सही उत्तर – (d) अभिनेत्री
27. जिससे सबकुछ कहा जा सके :
(a) अन्तरंग
(b) सहृदय
(c) घनिष्ठ
(d) अभिन्न
सही उत्तर – (a) अन्तरंग
28. जो दूसरे के बलबूते पर हो:
(a) अपरबल
(b) स्वावलम्बी
(c) परावलम्बी
(d) परोपजीवी
सही उत्तर – (c) परावलम्बी
29. स्वामीरहित जानवर
(a) लाचार
(b) निरीह
(c) अन्ना
(d) लावारिस
सही उत्तर – (d) लावारिस
अनेक शब्दों के लिए एक शब्द Questions Answer For class 10 9, 8, 7, 6 and 5 in Hindi
30. जिसके बारे में प्रयास करने पर भी न जाना जा सके :
(a) अज्ञेय
(b) अज्ञात
(c) अज्ञानी
(d) अनभिज्ञ
सही उत्तर – (d) अनभिज्ञ
31. दूसरे के प्रतिनिधि के रूप में क्रय-विक्रय आदि करने का अधिकार :
(a) अकरण
(b) उपकरण
(c) अभिकरण
(d) अधिकरण
सही उत्तर – (c) अभिकरण
32. आग से झुलसा हुआ :
(a) ध्वस्त
(b) प्रक्षालित
(c) अनलदग्ध
(d) भग्नावशेष
सही उत्तर – (c) अनलदग्ध
33. जो सुख-दुख में एक-सा रहे:
(a) त्यागी
(b) साधु
(c) ठोरागी
(d) वीतरागी
सही उत्तर – (d) वीतरागी
34. जिसका रोग का इलाज न हो सके :
(a) असाध्य
(b) अशोच्य
(c) क्लिष्ट
(d) दुस्साध्य
सही उत्तर – (a) असाध्य
35. जो सहने की शक्ति रखता हो :
(a) सधवा
(b) सर्वज्ञ
(c) सहकारी
(d) सहिष्णु
सही उत्तर – (d) सहिष्णु
36. वह वस्तु जो नाशवान हो:
(a) अमर
(b) अलौकिक
(c) नश्वर
(d) शाश्वत
सही उत्तर – (c) नश्वर
37. किसी संघ या संस्था के किसी सभा का प्रधान
(a) सभापति
(b) प्रधान
(c) अध्यक्ष
(d) संयोजक
सही उत्तर – (a) सभापति
38. किसी वस्तु को पढ़ने के बाद उसके बारे में मनन-चिन्तन करना :
(a) अध्यवसाय
(b) अध्ययन
(c) स्मरण
(d) अनुशीलन
सही उत्तर – (d) अनुशीलन
39. जो घटनाएँ एक समान समय घटित हो जाती हैं :
(a) समकालीन
(b) समदर्शी
(c) संक्रामक
(d) समयानुकूल
सही उत्तर – (a) समकालीन
हिंदी व्याकरण कक्षा 10 से 5 तक के लिए पढ़े और PDF डाउनलोड करें-
40 जो समय के अनुकूल चलता आया है :
(a) आंशिक
(b) समसामयिक
(c) समकालीन
(d) समयानुकूल
सही उत्तर – (d) समयानुकूल
41. वह जो कष्ट से छुटकारा दिलाता है :
(a) त्राता
(b) उद्धारक
(c) कष्टहर
(d) मुक्तिदाता
सही उत्तर – (a) त्राता
42. चारों ओर से घेरने वाला:
(a) परिधि
(b) परिभव
(c) परिभूत
(d) परिभू
सही उत्तर – (a) परिधि
43. जिसको अपने स्थान से हटा दिया गया हो:
(a) स्थानापन्न
(b) निलंबित
(c) स्थानान्तरित
(d) विस्थापित
सही उत्तर – (c) स्थानान्तरित
44. हरा भरा मैदान:
(a) शाइल
(b) बेत
(c) चरागाह
(d) उपवन
सही उत्तर – (d) उपवन
45. उचित मूल्य से कम आंकना
(a) अवमूर्तन
(b) अधिमूल्यन
(c) मूल्यांकन
(d) अवमूल्यन
सही उत्तर – (d) अवमूल्यन
46. आक्रमण के समय रक्षा करनेवाला:
(a) संरक्षक
(b) प्रतिरक्षक
(c) आरक्षक
(d) अभिरक्षक
सही उत्तर – (c) आरक्षक
47. जिसने दूसरे से लिया ऋण चुका दिया हो :
(a) विवर्ण
(b) उद्धृण
(c) उत्तमर्ण
(d) उऋण
सही उत्तर – (d) उऋण
एक शब्द अनेक शब्द का पढ़े और PDF डाउनलोड करे-
अनेक शब्द | एक शब्द |
---|---|
जो कभी बूढ़ा न हो | अजर |
आकाश को छूने वाला | गगनचुम्बी |
नगर में रहने वाला | नागर |
दर्द से भरा हुआ | दर्दनाक |
जो मीठा बोलता हो | मृदुभाषी |
भाग्य के भरोसे रहने वाला | मददगार |
जो सब कुछ जानता हो | सर्वज्ञ |
जिसकी आयु कम हो | अल्प आयु |
आगे आगे चलने वाला | अग्रणी |
अनेक शब्द | एक शब्द |
---|---|
जिसका कोई शत्रु न हो | अजातशत्रु |
जो पढ़ा लिखा हो | शिक्षित |
जो बड़ा भाई हो | अग्रज |
बहुत दूर की देखने वाला | दूरदर्शी |
जिसका अंत न हो | अनन्त |
जो दिखाई न दे | अगोचर |
आकाश में उड़ने वाला | खग |
अपने देश की वस्तु | स्वदेशी |
भाषण देने वाला | वक्ता |
Q. 30 से 41 अनेक शब्दों के लिए एक शब्द लिखिए
अनेक शब्द | शब्द |
---|---|
झाड़ फूंक करने वाला | भूतापसारण |
लम्बे केशों वाली नारी | केशिनी |
जो प्रशंसा के योग्य हो | प्रशंसनीय |
जिसकी मती स्थिर हो चुकी हो | एकाग्रचित |
जिसके समान कोई दूसरा न हो | अद्वितीय |
कम खर्च करने वाला | मितव्ययी |
जिसका आदि न हो | अनादि |
अनेक शब्दों के लिए एक शब्द MCQ Question Answer pdf
Download PDF
अनेक शब्दों के लिए एक शब्द PDF: दिए गए Download PDF पर क्लिक कर के कक्षा 10 से 6 तक के विद्यार्थी के लिए हिंदी व्याकरण अनेक शब्दों के लिए एक शब्द वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर का पीडीऍफ़ प्राप्त करें-
हिंदी अनेक शब्दों के लिए एक शब्द Online Test
हिंदी अनेक शब्दों के लिए एक शब्द MCQ Online Test
Join telegram group– ReadEsy Class 10th live test for a daily live test
अनेक शब्दों के लिए एक शब्द हिंदी व्याकरण [Free PDF]: For Class 10, 9, 8, 7, 6, and 5 अनेक शब्दों के लिए एक शब्द class 5, 6, 7, 8,
हिंदी व्याकरण वस्तुनिष्ट प्रश्न उत्तर पढ़े और PDF Download करें
- हिंदी भाषा MCQ हिंदी व्याकरण
- वर्ण विचार प्रश्न उत्तर हिंदी व्याकरण
- हिंदी भाषा में शब्द के प्रकार
- संज्ञा शब्द वस्तुनिष्ट प्रश्न उत्तर
- स्त्रीलिंग और पुल्लिंग वस्तुनिष्ट प्रश्न उत्तर
- वचन MCQ हिंदी व्याकरण
- हिंदी कारक MCQ
- सर्वनाम MCQ प्रश्न उत्तर हिंदी व्याकरण
- विशेषण MCQ हिंदी व्याकरण
- क्रिया MCQ हिंदी व्याकरण
- उपसर्ग MCQ हिंदी व्याकरण
- प्रत्यय MCQ हिंदी व्याकरण
- सन्धि MCQ हिंदी व्याकरण
- हिंदी व्याकरण समास MCQ
- पर्यायवाची शब्द MCQ हिंदी व्याकरण
- विलोम शब्द MCQ : हिंदी विपरीतार्थक शब्द
- मुहावरा का अर्थ हिंदी व्याकरण
- शब्द शुद्धि MCQ [Free PDF]
- वाक्य शुद्धि हिंदी व्याकरण
बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए गोधूलि कक्षा 10 ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन
READESY: बोर्ड परीक्षा और अध्ययन के लिए सर्वश्रेष्ठ