पर्यायवाची शब्द MCQ हिंदी व्याकरण [Fee PDF]: वस्तुनिष्ठ प्रश्न उतर कक्षा 10 से 5 तक

हिन्दी व्याकरण पर्यायवाची शब्द mcq वस्तुनिष्ट प्रश्न उत्तर Objective Questions with Answer | बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए पर्यायवाची शब्द हिंदी व्याकरण से 30+ MCQ | हिंदी व्याकरण पर्यायवाची शब्द के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ट प्रश्न उत्तर | पढ़े और MCQ pdf डाउनलोड करें-

पर्यायवाची शब्द MCQ हिंदी व्याकरण [Fee PDF]: वस्तुनिष्ठ प्रश्न उतर कक्षा 10 से 5 तक

इस पोस्ट में हिंदी व्याकरण पर्यायवाची शब्द से बनाने वाले महत्वपूर्ण MCQ Important Objective Questions Answers का संकलन किया गया है। जिसे पढ़ने से आपको Class 10 Board Exam में सहायता मिलेगी। पर्यायवाची वस्तुनिष्ट प्रश्न उत्तर पढ़े, Free PDF Download करें और इसका Free Online Test दें ReadEsy के साथ।


हिंदी पर्यायवाची शब्द MCQ: Questions with Answer for Class 10 to 5 in Hindi 

यहाँ हिंदी व्याकरण पर्यायवाची शब्द से सम्बन्धित 30 से ज्यादा महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर दिए गए है। जहाँ आपको प्रत्येक प्रश्न के 4 विकल्प देखने को प्राप्त होंगे। इन चार विकल्प में से केवल एक ही विकल्प सही है, आपको सही विकल्प को चुनकर दिए गए Answer से जांच करना है।

1. गंगा का पर्यायवाची क्या होगा?

(a) कालिन्दी
(b) शतदु
(c) सुरसरिता
(d) सुरमिता

सही उत्तर – (c) सुरसरिता

2. पक्षी का पर्यायवाची क्या होगा?

(a) गरुड़
(b) काकु
(c) परिन्दा
(d) क्षिति

सही उत्तर – (c) परिन्दा

3. अरण्य का पर्यायवाची शब्द बताईये-

(a) उघान
(b) क्षेत्र
(c) उपवन
(d) वन

सही उत्तर – (d) वन

4. अग्नि का पर्यायवाची शब्द बताईये-

(a) स्थिर
(b) ज्वाला
(c) गर्म
(d) लाली

सही उत्तर – (b) ज्वाला

5. अचल का पर्यायवाची शब्द बताईये-

(a) स्थिर
(b) जड़
(c) गतिहीन
(d) जंगम

सही उत्तर – (a) स्थिर

6. गंगा का पर्यायवाची शब्द है:

(a) सौदामिनी
(b) भागीरथी
(c) स्रोतस्विनी
(d) कालिन्दी

सही उत्तर – (b) भागीरथी

7. सरोज का पर्यायवाची शब्द है:

(a) गुलाब
(b) कुमुद
(c) शिरीष
(d) अरविन्द

सही उत्तर – (d) अरविन्द

8. भ्रमर का पर्यायवाची शब्द बताईये-

(a) पंचशर
(b) सहचर
(c) निशाकर
(d) मधुकर

सही उत्तर – (d) मधुकर

9. दिनकर का पर्यायवाची क्या होगा?

(a) भानु
(b) चन्द्र
(c) दीपक
(d) विद्युत

सही उत्तर – (a) भानु

10. समुद्र का पर्यायवाची क्या होगा?

(a) जलधि
(b) जलाशय
(c) जलद
(d) वारिद

सही उत्तर – (a) जलधि

हिंदी पर्यायवाची शब्द MCQ प्रश्न उत्तर मैट्रिक बोर्ड एग्जाम 2024 के लिए

यह भी पढ़ें- 

निर्देश: निचे दिए गए प्रश्नों के चार संभावित पर्यायवाची शब्द दिए गए है। सही विकल्प का चयन करे।

11. ‘अमृत’ का पर्यायवाची है:

(a) नश्वर
(b) सुधा
(c) आशु
(d) आयास

सही उत्तर – (b) सुधा

12. ‘चंचला’ किस शब्द का पर्यायवाची शब्द है ?

(a) सरस्वती
(b) दुर्गा
(c) लक्ष्मी
(d) सावित्री

सही उत्तर – (c) लक्ष्मी

13. ‘महिला का पर्यायवाची है:

(a) सविता
(b) नारी
(c) अंशुमाली
(d) नीरधि

सही उत्तर – (b) नारी

14. ‘आम’ शब्द का पर्यायवाची कौन है ?

(a) प्रसून
(b) झख
(c) द्रुम
(d) रसाल

सही उत्तर – (d) रसाल

15. ‘धन’ शब्द का पर्यायवाची है:

(a) संपत्ति
(b) तरी
(c) अब्धि
(d) हाटक

सही उत्तर – (a) संपत्ति

16. निम्न में ‘आँख’ शब्द का पर्यायवाची कौन है ?

(a) शुभा
(b) लोचन
(c) अतन
(d) देवारि

सही उत्तर – (b) लोचन

17. ‘अनुमति’ शब्द का पर्यायवाची निम्न में कौन है ?

(a) असहमत
(b) असहज
(c) अनजान
(d) सहमति

सही उत्तर – (d) सहमति

18. लालच का पर्यायवाची क्या होगा?

(a) तृष्णा
(b) लालसा
(c) प्रलोभन
(d) मत्सर

सही उत्तर – (c) प्रलोभन

19. मेधावी का पर्यायवाची शब्द है:

(a) विद्वान
(b) विचारशील
(c) प्रतिभाशाली
(d) निष्ठावान

सही उत्तर – (c) प्रतिभाशाली

20. दोपहरी का पर्यायवाची शब्द बताईये-

(a) मध्याह्न
(b) अपराह
(c) अवसान
(d) वातायन

सही उत्तर – (a) मध्याह्न

निचे दिए गए Download Button से पर्यायवाची शब्द का MCQ PDF Download करें-

21. परिष्कृत का पर्यायवाची शब्द बताईये-

(a) संस्कृत
(b) परिचित
(c) परिमार्जित
(d) परिव्याप्त

सही उत्तर – (c) परिमार्जित

22. अभीष्ट का पर्यायवाची क्या होगा?

(a) काल्पनिक
(b) कल्पित
(c) वांछित
(d) सुरम्य

सही उत्तर – (c) वांछित

23. थकान का पर्यायवाची शब्द है:

(a) विकलता
(b) क्लिष्टता
(c) क्लान्ति
(d) क्लेश

सही उत्तर – (c) क्लान्ति

24. कमल का पर्यायवाची शब्द बताईये-

(a) मनसिज
(b) सरसिज
(c) अन्त्सयज
(d) स्वेदज

सही उत्तर – (b) सरसिज

25. ईर्ष्या का पर्यायवाची क्या होगा?

(a) डाह
(b) स्पर्धा
(c) प्रतिस्पर्धा
(d) आह

सही उत्तर – (a) डाह

26. किनारा का पर्यायवाची शब्द है:

(a) शर
(b) तीर
(c) तुरंग
(d) तरंग

सही उत्तर – (b) तीर

27. वृक्ष (लताओं से अलिंगित ) का पर्यायवाची शब्द है:

(a) गुल्म
(b) निकुंज
(c) विटप
(d) कानन

सही उत्तर – (c) विटप

28. बादल का पर्यायवाची शब्द बताईये-

(a) मेघ
(b) नदी
(c) मघवा
(d) अम्बर

सही उत्तर – (a) मेघ

29. भ्रान्ति का पर्यायवाची क्या होगा?

(a) संदेह
(b) भ्रम
(c) धोखा
(d) संभ्रम

सही उत्तर – (a) संदेह

पर्यायवाची MCQ Questions Answer For class 10 9, 8, 7 and 6 in Hindi

30. काम (पीड़ित ) का पर्यायवाची क्या होगा?

(a) मदन
(b) मतंग
(c) समर
(d) सदन

सही उत्तर – (a) मदन

31. सतत (प्रयास) का पर्यायवाची क्या होगा?

(a) अव्यक्त
(b) पावन
(c) अनवरत
(d) विरत

सही उत्तर – (c) अनवरत

32. विकसित का पर्यायवाची क्या होगा?

(a) प्रसन्न
(b) प्रफुल्लित
(c) उदित
(d) फलित

सही उत्तर – (b) प्रफुल्लित

33. हृदयग्राही

(a) सुकुमार
(b) अवलोकनीय
(c) आकर्षक
(d) मनोरम

सही उत्तर – (d) मनोरम

34. पत्नी का पर्यायवाची क्या होगा?

(a) महिला
(b) अर्द्धांगिनी
(c) कामिनी
(d) रमणी

सही उत्तर – (b) अर्द्धांगिनी


हिन्दी पर्यायवाची शब्द MCQ Question Answer pdf

Download PDF

पर्यायवाची शब्द MCQ PDF: दिए गए Download PDF पर क्लिक करके कक्षा 10 से 6 तक के विद्यार्थी के लिए हिंदी व्याकरण पर्यायवाची शब्द का वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर का पीडीऍफ़ प्राप्त करें-

पर्यायवाची शब्द mcq pdf, अनेकार्थी शब्द mcq, पर्यायवाची शब्द mcq,


हिंदी पर्यायवाची शब्द Online Test

हिंदी पर्यायवाची शब्द MCQ Online Test

Join telegram group– ReadEsy Class 10th live test for a daily live test

पर्यायवाची शब्द MCQ पर्यायवाची शब्द हिंदी व्याकरण [Free PDF]: For Class 10, 9, 8, 7, 6, and 5 पर्यायवाची शब्द प्रश्न उत्तर, पर्यायवाची शब्द किसे कहते हैं, पर्यायवाची शब्द की परिभाषा,

हिंदी व्याकरण वस्तुनिष्ट प्रश्न उत्तर पढ़े और PDF Download करें


बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए गोधूलि कक्षा 10 ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन

READESY: बोर्ड परीक्षा और अध्ययन के लिए सर्वश्रेष्ठ

 पाठ गोधूलि (गद्यखंड) Objective Question
1. श्र्म विभाजन और जाती प्रथा 
2. विष के दाँत objective question
3. भारत से हम क्या सीखें objective 
4. नाखून क्यों बढ़ाते हैं objective 
5. नागरिक लिपि objective question
6. बहादुर objective question
7. परम्परा का मूल्यांकन objective
8. जित जित में निरखत हूँ objective
9. आविन्यों  objective question
10. मछली objective question
11. नौबत खाने में इबादत objective 
12. शिक्षा और संस्कृति objective

Class 10 Objective Questions Answers

  1. Hindi( हिंदी )
  2. Math( गणित )
  3. English( अंग्रेजी )
  4. Sanskrit( संस्कृत )
  5. Science( विज्ञान )
  6. So. Science ( सामाजिक विज्ञान )

Leave a Comment