राम नाम बिनु बिरथे जगि जनमा कक्षा 10 हिंदी( गोधूलि) काव्य – खंड अध्याय 1 वस्तुनिष्ट प्रश्नोत्तर || Ram Binu Birthe Jagi Janma class 10 kavyakhand Hindi chapter-1 Objective Question answer || क्लास 10 हिंदी काव्यखंड चैप्टर 1 राम नाम बिनु बिरथे जगि जनमा कक्षा 10th ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन || class 10th Hindi (kavykhand) chapter-10 VVI mcq for board exam 2024 Download Free MCQ PDF || by- ReadEsy
दोस्तों, यहाँ कक्षा 10 SCERT Bihar Board पाठपुस्तक के गोधूलि (हिंदी) भाग 2 के काव्य – खंड chapter 1 ” राम नाम बिनु बिरथे जगि जनमा ” से बनाने वाले सभी महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ट प्रश्नो( VVI Objective Questions) का संकलन किया गया है। इसको याद करने के बाद, आप बोर्ड परीक्षा में राम नाम बिनु बिरथे जगि जनमा पाठ से पूछे गए सभी objective question को सही कर सकते है। साथ ही साथ आप यहाँ से class 10th के सभी पाठ्यपुस्तक के objective question और मॉडल पेपर 2024 भी आसानी से प्राप्त कर सकते है।
कक्षा 10th के पद्य – खण्ड का प्रथम पाठ “(¡) राम नाम बिनु बिरथे जगि जनमा (¡¡) जो नर दुख में दुख नहिं मानै” है। यहाँ आपको “(¡) राम नाम बिनु बिरथे जगि जनमा (¡¡) जो नर दुख में दुख नहिं मानै” पाठ से संभावित objective questions(वस्तुनिष्ट प्रश्नो ) को याद करने में सहायता मिलेगी ।- readesy
राम नाम बिनु बिरथे जगि जनमा कक्षा 10 हिंदी Objective Question Answer
1. गुरु नानक जी ने क्या कह कर अपना प्राण त्यागे थे?
(A) राम-राम
(B) हे माँ
(C) जय शंकर
(D) वाह गुरु
Answer- D
2. ‘रहीरास’ किसकी कृति है?
(A) गुरु गोविंद सिंह की
(B) गुरु नानक की
(C) गुरु तेज बहादुर सिंह की
(D) गुरु अर्जुन देव की
Answer- B
3. राम नाम बिनु बिरथे जगि जनमा यह पंक्ति ___की है:
(A) घनानंद
(B) प्रेम घन
(C) रसखान
(D) गुरुनानक
Answer- D
4.’ आसदी बार’ किसकी रचना है?
(A) गुरु नानक
(B) अर्जुन देव
(C) तेज बहादुर सिंह
(D) गुरु गोविंद सिंह
Answer- A
5. गुरु नानक के पिता का नाम क्या था?
(A) गुरु तेगबहादुर
(B) गुरु अर्जुनदेव
(C) लालचंद्र खत्री
(D) कालूचंद खत्री
Answer- D
कक्षा 10 सभी सब्जेक्ट का ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर यहाँ से प्राप्त करे-
- Science( विज्ञान )
- English( अंग्रेजी )
- So. Science ( सामाजिक विज्ञान )
- Hindi( हिंदी )
- Math( गणित )
- Sanskrit( संस्कृत )
6.‘तलबन्दी’ वर्तमान में कहाँ स्थित है?
(A) चीन में
(B) भारत में
(C) पाकिस्तान में
(D) अफगानिस्तान में
Answer- C
7. गुरु नानक किस भक्तिधारा के कवि हैं?
(A) राम भक्तिधारा
(B) कृष्ण भक्तिधारा
(C) निर्गुण भक्तिधारा
(D) सगुण भक्तिधारा
Answer- C
8. गुरु नानक की मृत्यु कब हुई?
(A) 1540 ईस्वी में
(B) 1565 ईस्व में
(C) 1560 ईस्वी में
(D) 1539 ईसवी में
Answer- D
9. नारियों के उचित स्थान के लिए किसनेआवाज बुलंद किया?
(A) गांधीजी ने
(B) गुरु अर्जुन ने
(C) अमरदस ने
(D) गुरु नानक ने
Answer- D
10. जपुनि, असदी बार और सोहिला किसकी रचना है?
(A) गुरु राम दास की
(B) गुरु अर्जुन के
(C) गुरु नानक के
(D) गुरु अंगद की
Answer- C
कक्षा 10 हिंदी ” राम नाम बिनु बिरथे जगि जनमा ” VVI MCQ
11. सिख धर्म के पाँचवे गुरु कौन थे?
(A) गुरु नानक
(B) गुरु अंग
(C) अर्जुन देव
(D) गुरु रामदास
Answer- C
12.वर्णाश्रम और कर्मकाण्ड का विरोध किसने किया:
(A) गुरुनानक ने
(B) धनानंद ने
(C) रसखान ने
(D) रविदास ने
Answer- A
13.गुरु नानक ने किस भाषा में कविताएं लिखी:
(A) पंजाबी
(B) हिंदी
(C) उर्दू
(D) (a)और (b)
Answer- D
14.किसके बिना इस संसार में जन्म लेना बेकार है:
(A) राम नाम के बिना
(B) माँ नाम के बिना
(C) गुरु नाम के बिना
(D) पिता नाम के बिना
Answer- A
15.गुरु नानक का कथन किस कवि के कथन से मिलती है?
(A) सूरदास
(B) रविदास
(C) कालिदास
(D) कबीरदास
Answer- D
16.बानी कब विष के समान हो जाती है?
(A) राम- नाम के बिना
(B) ज्ञान के बिना
(C) तीर्थ यात्रा के बिना
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- A
17.गुरु नानक ने किस धर्म का प्रवर्त्तन किया?
(A) हिंदू धर्म का
(B) ईसाई धर्म का
(C) मुस्लिम धर्मका
(D) सिख धर्म का
Answer- D
18. ‘आसादीवार’ किस कवि की रचना है?
(A) रसखान
(B) कुंवर नारायण
(C) गुरुनानक
(D) रामधारी सिंह दिनकर
Answer- C
19.गुरु नानक के पत्नी का क्या नाम था?
(A) सुलोचनी
(B) सुलोचना
(C) सरला
(D) सुलक्षणी
Answer- D
20. गुरु नानक ने कीन्हे सम्मान दिया ?
(a) कविता को
(b) लेखक को
(c) पुरुष को
(d) स्त्री को
Answer- D
राम नाम बिनु बिरथे जगि जनमा पाठ का PDF Notes
आशा है की , अभी तक आपको “(¡) राम नाम बिनु बिरथे जागी जनमा (¡¡) जो नर दुख में दुख नहिं मानै” पाठ से संभावित 20 objective questions(वस्तुनिष्ट प्रश्नो ) को याद करने में सहायता मिलि होगी। इसे आगे भी जारी रखें –readesy
21.’जो नर दुःख में दुःख नहि माने ‘ किस लेखक की कृति है?
(a) कबीर दास
(b) गुरु नानक
(c) सुर दास
(d) इनमे से कोई नहीं
Answer- B
22. गुरु नानक का कथन किस कवि के कथन से मिलती है?
(a) कबीरदास
(b) कालीदास
(c) सुरदास
(d) रविदास
Answer- A
23. गुरु नानक का जन्म कब हुआ?
(a) 1467 ईस्वी में
(b) 1468 ईस्वी में
(c) 1469 ईस्वी में
(d) 1470 ईस्वी में
Answer- C
24. गुरु नानक का जन्म कहाँ हुआ?
(a) अयोध्या, उतर प्रदेश
(b) दुर्ग, मध्य प्रदेश
(c) अमृतसर , पंजाब
(d) तलबंडी, लाहौर
Answer- D
25. गुरु नानक के माताजी का नाम क्या था?
(a) सुशीला
(b) तृप्ता
(c) सुलक्षणी
(d) तृप्त
Answer- B
26. गुरु नानक के जन्म-स्थान को क्या कहते है?
(a) नानकाना साहब
(b) गुरु ग्रन्थ साहब
(c) फतह साहब
(d) जन्म – स्थली
Answer- A
27. गुरु नानक पंजाबी के अलावे और किस भाषा में कबिताए लिखे?
(a) उड़ीसा
(b) हिंदी
(c) मराठी
(d) बांग्ला
Answer- B
28. गुरु नानक के ‘पद ‘ किस भाषा में रचित है?
(a) हिंदी मिश्रित ब्रजभाषा
(b) अरबी मिश्रित ब्रजभाषा
(c) पंजाबी मिश्रित ब्रजभाषा
(d) तमिल मिश्रित ब्रजभाषा
Answer- C
29. कौन पहले संत है , जिन्होनें विदेशी आक्रमणकारियों के विरोध में आवाज उठाई?
(a) गुरु तेजबहादुर
(b) गुरु अर्जुनदेव
(c) गुरुनानक
(d) कबीरदास
Answer- C
30.राम नाम के कीर्तन पर किसने जोर दिया:
(a) गांधीजी ने
(b) गुरु आनंद ने
(c) गुरु नानक ने
(d) गुरु अर्जुन ने
Answer- C
कक्षा 10 हिंदी( गोधूलि) पद्य – खंड अध्याय-1 वस्तुनिष्ट प्रश्नोत्तर
31. किसके बिना प्राणी को मुक्ति नहि मिलती?
(a) कर्मकांड के बिना
(b) गुरु-ज्ञान के बिना
(c) मूर्ति – पूजन के बिना
(d) चारो धाम के बिना
Answer- B
32. गुरु नानक के रचनाओं का संग्रह किसने किया?
(A) गुरु अर्जुन देव
(B) गुरु गोविन्द सिंह
(C) हरी ओम
(D) जय श्रीराम
Answer- A
33. ‘ननकाना साहब’ कहाँ स्थित है?
(A) भरत में
(B) चीन में
(C) पाकिस्तान में
(D) श्रीलंका में
Answer- C
34. गुरुनानक का जन्म कहाँ हुआ है?
(A) आयोध्या ,उत्तर प्रदेश
(B) दुर्ग , मध्य प्रदेश
(C) तलबंडी, लाहौर
(D) अमृतसर , पंजाज
Answer- C
35. गुरुनानक का जन्म कब हुआ?
(A) 1467 ईस्वी ईस्वी में
(B) 1470 ईस्वी में
(C) 1469 ईस्वी में
(D) 1468 ईस्वी में
Answer- C
36. गुरुनानक की रचनाओं के संग्रह क्या नाम हैं?
(A) वाह गुरु
(B) गुरु ग्रन्थ साहब
(C) गुरुनानक साहब
(D) फतह साहब
Answer- B
37. ‘राम नाम बिनु बिरथे जगि जनमा’ पद में किसकी आलोचना की गयी हैं?
(A) बह्माडंबर की
(B) राम-नाम की
(C) गुरु-ज्ञान की
(D) इनमे से कोई नहीं
Answer- A
प्रोजेक्ट कार्य – 1
निचे दिए गए प्रश्नों का उत्तर कमेंट बॉक्स में बतायें
1. गुरुनानक का जन्म कहाँ हुआ है?
Answer
2.’राम नाम बिनु बिरथे जगि जनमा’ पद में किसकी आलोचना की गयी हैं?
Answer
3. ‘ननकाना साहब’ कहाँ स्थित है?
Answer
4. गुरु नानक के जन्म-स्थान को क्या कहते है?
Answer
5. गुरु नानक ने किस धर्म का प्रवर्त्तन किया?
Answer
6. गुरु नानक के ‘पद ‘ किस भाषा में रचित है?
Answer
7. गुरु नानक जी ने क्या कह कर अपना प्राण त्यागे थे?
Answer
गोधूलि कक्षा 10 काव्यखण्ड प्रश्न उत्तर
- राम बिनु बिरथे जगि जनमा, जो नर दुःख में दुःख नहिं मानै
- प्रेम – अयनि श्री राधिका, करील के कुंजन ऊपर वारौं
- अति सूधो सनेह को मारग है, मो अँसुवानिहिं लै बरसौ
- स्वदेशी
- भारतमाता
- जनतंत्र का जन्म
- हिरोशिमा
- एक वृक्ष की हत्या
- हमारी नींद
- अक्षर-ज्ञान
- लौटकर आऊँगा फिर
- मेरे बिना तुम प्रभु
गोधूलि कक्षा 10 गद्यखण्ड प्रश्न उत्तर
- श्र्म विभाजन और जाती प्रथा objective question
- विष के दाँत objective question
- भारत से हम क्या सीखें objective question
- नाखून क्यों बढ़ाते हैं objective question
- नागरिक लिपि objective question
- बहादुर objective question
- परम्परा का मूल्यांकन objective question
- जित जित में निरखत हूँ objective question
- आविन्यों objective question
- मछली objective question
- नौबत खाने में इबादत objective question
- शिक्षा और संस्कृति objective question
Class 10 Hindi (Varnika) Objective Question Answer
हिंदी, (वर्णिका, भाग -2) वस्तुनिष्ठ प्रश्न
क्रम संख्या | कक्षा 10 वर्णिका ऑब्जेक्टिव question |
1. | दही वाली मंगम्मा objective question |
2. | ढहते विश्वास objective question |
3. | माँ objective question |
4. | नगर objective question |
5. | धरती कब तक घूमेगी objective question |
कक्षा 10 सभी सब्जेक्ट का ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर यहाँ से प्राप्त करे-
- Sanskrit( संस्कृत )
- English( अंग्रेजी )
- Hindi( हिंदी )
- Science( विज्ञान )
- Math( गणित )
Online Test For Class 10 Hindi Kavya khand Chapter 1
प्रतिदिन कक्षा 10 का online टेस्ट देने के लिए ज्वाइन करे;- telegram group– ReadEsy Class 10th live test for class 10th daily live test
क्लास 10 के सभी सब्जेक्ट [ Math, Science, history , Hindi , Sanskrit and Social Science ] का ऑनलाइन टेस्ट देने के लिए आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन कर सकते है। जहाँ से आप आसानी से क्लास 10th के मॉडल पेपर का भी लाइव टेस्ट दे सकते है।
आप यदि बिहार बोर्ड क्लास 10th एग्जाम की तैयारी यूट्यूब से करना चाहते है तो आप हमारे Youtube channel- ReadEsy को सब्सक्राइब कर पढ़ सकते है।
साथ ही 12th का ऑनलाइन टेस्ट दने के लिए अभी जॉइन करे –telegram group ReadEsy class 12th Live Test
आशा करते है की, ऊपर दिए गए सभी प्रश्न आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही question पढ़ने के लिए आप notification bell icon को on कर ले, ताकि new post या new update का notification सबसे पहले आपके पास पहुंचे और आप उसे आसानी से पढ़ सके!
यदि ऊपर दिए गए प्रश्नो से, आपके पास कोई सवाल या सुझाव है तो आप कमेंट कर के हमें सूचित करना ना भूले!