कक्षा 10 गणित अध्याय 9 त्रिकोणमिति के कुछ अनुप्रयोग (Some Applications of Trigonometry) Class 10 Maths chapter 9 Objective with Answer In Hindi class 10 math chapter 1 exercise 1 Important Some Applications of Trigonometry MCQ In Hindi त्रिकोणमिति के कुछ अनुप्रयोग Class 10 maths Objective Question Answer in Hindi for Matric Board Exam 2024 || by – READESY
त्रिकोणमिति के कुछ अनुप्रयोग Class 10 Math Chapter 9 MCQ Questions Answer
1. एक 6 मीटर ऊँचे खम्भे की छाया पृथ्वी पर 2√3 मीटर लम्बी है, तो सूर्य का उन्नयन कोण है :
- 60°
- 45°
- 30°
- 15°
Answer- A
2. दो खंभे 13 m और 7 m ऊँचे हैं और समतल जमीन पर उर्ध्वाधर खड़े हैं यदि उनके पादों के बीच की दूरी 8 m है, तो उनके सिरों की बीच की दूरी है-
- 9 m
- 10 m
- 11 m
- 12 m
Answer- B
3. 25 m ऊँची पहाड़ी चोटी से एक मीनार के शिखर का उन्नयन कोण उसके पाद के अवनमन कोण के बराबर है। मीनार की ऊँचाई है:
- 25 m
- 50 m
- 75 m
- 100 m
Answer- B
4. भूमि के एक बिन्दु से, जो मीनार के पाद-बिन्दु से 30 m की दूरी पर है, मीनार के शिखर का उन्नयन कोण 30° है। मीनार की ऊँचाई होगी
- 30√3 m
- 10√3 m
- 20√3 m
- 40√3 m
Answer-B
5. सूर्य का उन्नयन कोण, जब किसी सीधे खड़े खम्भे की छाया और उसकी लम्बाई (ऊँचाई) बराबर हो :
- π/ 2
- π/3
- π/4
- π/6
Answer- C
6. 5 m ऊँची उदग्र मीनार के पाद से 5 m दूर स्थित बिन्दु पर मीनार की चोटी का उन्नयन कोण क्या है ?
- 30°
- 45°
- 60°
- 90°
Answer- B
Class 10 math Chapter 9 त्रिकोणमिति के कुछ अनुप्रयोग Question answer in Hindi
7. उन्नयन कोण एवं अवनमन कोण में क्या संबंध होता है :
- समान
- असमान
- दोनों
- इनमें से कोई नहीं
Answer-A
8. यदि h1 तथा h2 ऊँचाई के दो मीनार के पादों को जोड़ने वाली रेखा के मध्य बिन्दु पर मीनारों द्वारा क्रमशः 60° तथा 30° का h1/h₂ कोण बनता है, तो है
- 3 : 1.
- 1:2
- √3:1
- 1:√3
Answer- A
9. दो खंभे 6 मी० और 11 मी० ऊँचे हैं और समतल जमीन पर उर्ध्वाधर खड़े हैं। यदि उनके पादों के बीच की दूरी 12 मी० है, तो उनके सिरों के बीच की दूरी है :
- 12 मी०
- 10 मी.
- 13 मी.
- 14 मी०
Answer- C
Class 10 All Subject MCQ Questions Answer
- Science( विज्ञान )
- Math( गणित )
- English( अंग्रेजी )
- Hindi( हिंदी )
- Sanskrit( संस्कृत )
- So. Science ( सामाजिक विज्ञान )
10. यदि एक उदग्र खम्भे की छाया की लम्बाई खम्भे की लंबाई के √3 गुना है, तो सूर्य का उन्नयन कोण है :
- 45°
- 30°
- 75°
- 60°
Answer- B
11. एक आदमी 24 मीटर पश्चिम जाता है, पुनः वह 10 मीटर उत्तर जाता है। अब वह अपने प्रारंभिक बिन्दु से कितनी दूरी पर है ?
- 34 m
- 17 m
- 26 m
- 28 m
Answer- C
12. एक मीनार से 100 मीटर दूर स्थित बिन्दु पर मीनार का उन्नयनकोण 60° है, तो मीनार की ऊँचाई है :
- 100√3 m
- 100/√3 m
- 50√3 m
- 200/ √3 m
Answer- A
13. यदि एक उदग्र खंभे की ऊँचाई तथा उसकी भूमि पर छाया की लम्बाई समान हैं, तो सूर्य का उन्नयन कोण है :
- 0°
- 30°
- 45°
- 60°
Answer- C
त्रिकोणमिति के कुछ अनुप्रयोग ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर पीडीऍफ़
14. यदि सूरज के किरण का झुकाव 45° से 60° बढ़ता है, तो एक मीनार की छाया की लम्बाई 50 मीटर घट जाती है। मीनार की ऊँचाई (मीटर में) है :
- 50(√3–1)
- 75(3-√3)
- 100(√3+1)
- 25(3+√3)
Answer-D
15. सूर्य का उन्नयन कोण, जब किसी सीधे खड़े खम्भों की छाया और उसकी ऊँचाई बराबर होगा :
- 30°
- 45°
- 60°
- 90°
Answer- B
16.यदि किसी ऊर्ध्वाधर स्तंभ की ऊँचाई जमीन पर उस स्तंभ की छाया की लंबाई की √3 गुनी है तो सूर्य का उन्नयन कोण होगा :
- 30°
- 45°
- 60°
- 75°
Answer-C
17. भूमि से 100 m की ऊँचाई तथा 60° के उन्नयन कोण पर उड़ती हुई एक पतंग की डोरी की लंबाई है:
- 100 m
- 100√2 m
- 200/√3 m
- 200 m
Answer- C
18. 12 m ऊँचे खंभे की जमीन पर पड़ रही छाया लंबाई 4√3m है। सूर्य का उन्नयन कोण है :
- 60°
- 45°
- 30°
- 90°
Answer- A
19. किसी मीनार की ऊँचाई 10 m है । जब सूर्य का उन्नयन कोण 45° हो, तो मीनार की छाया की लम्बाई पर क्या होगी ?
- 5 m
- 8 m
- 7 m
- 10 m
Answer- D
त्रिकोणमिति के कुछ अनुप्रयोग MCQ PDF Download
Download Free MCQ PDF of Some Applications of Trigonometry : NCERT Class 10 Maths Exercise 9 Trigonometry some Applications of Trigonometry MCQ Questions Answer in Hindi PDF Download. The MCQ with Answer for Board Exam 2024 in Hindi Medium.
निचे दिए गए Download PDF पर Click कर के कक्षा 10 अध्याय 9 त्रिकोणमिति के कुछ अनुप्रयोग से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर डाउनलोड करें-
Online live Test
त्रिकोणमिति के कुछ अनुप्रयोग और क्लास 10 के सभी सब्जेक्ट [ Math, Science, history , Hindi , Sanskrit and Social Science ] का ऑनलाइन टेस्ट देने के लिए आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करें है। जहाँ से आप आसानी से क्लास 10th के मॉडल पेपर का भी लाइव टेस्ट दे सकते है।
प्रतिदिन कक्षा 10 का online टेस्ट देने के लिए ज्वाइन करे;- telegram group– ReadEsy Class 10th live test for class 10th daily live test.
NCERT Class 10 Maths MCQ Questions Answer
आशा करते है की, ऊपर दिए गए सभी प्रश्न आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही question पढ़ने के लिए आप notification bell icon को on कर ले, ताकि new post या new update का notification सबसे पहले आपके पास पहुंचे और आप उसे आसानी से पढ़ सके!
यदि ऊपर दिए गए प्रश्नो से, आपके पास कोई सवाल या सुझाव है तो आप कमेंट कर के हमें सूचित करना ना भूले!