Download Class 10th Hindi Chapter 1 Objective श्रम विभाजन और जाती प्रथा कक्षा 10 हिंदी( गोधूलि) भाग 2 पाठ-1 वस्तुनिष्ट प्रश्नोत्तर || Class 10 Hindi Chapter-1 श्रम विभाजन और जाती प्रथा Objective for Board Exam 2023-24 || क्लास 10 हिंदी चैप्टर 1 श्रम विभाजन और जाती प्रथा ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन by- ReadEsy
Class 10 Hindi chapter-1 श्रम विभाजन और जाती प्रथा ऑब्जेक्टिव
10th Class Hindi Chapter-1 objective :- दोस्तों, यहाँ कक्षा 10 SCERT Bihar Board पाठपुस्तक गोधूलि (हिंदी) भाग 2 के पाठ 1 ” श्रम विभाजन और जाती प्रथा ” Class 10 Hindi Chapter-1 से बनाने वाले सभी महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ट प्रश्नो ( VVI Objective Questions) का संकलन किया गया है। आप यहाँ से class 10 Hindi Chapter 1 का पीडीऍफ़ Download कर सकते है। साथ ही साथ आप यहाँ से class 10th के सभी NCERT पाठ्यपुस्तक के objective question 2024 और मॉडल पेपर भी आसानी से प्राप्त कर सकते है।
1. श्रम विभाजन और जाति प्रथा के लेखक कौन है ?
(a) डॉक्टर संपूर्णानंद
(b) बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर
(c) डॉ राम मनोहर लोहिया
(d) महात्मा गांधी
Answer- b
2. ‘श्रम विभाजन और जाती प्रथा’ के लेखक बेरोजगारी का प्रमुख और प्रत्यक्ष कारण किसे मानते हैं ?
(a) अशिक्षा को
(b) जनसंख्या को
(c) जाति प्रथा को
(d) उद्योग धंधों की कमी को
Answer- c
3. श्रम विभाजन और जाति प्रथा क्या है ?
(a) कहानी
(b) साक्षात्कार
(c) निबंध
(d) भाषण
Answer- c
4. डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का जन्म कब हुआ ?
(a) 14 अप्रैल 1989
(b) 14 अप्रैल 1971
(c) 14 अप्रैल 1891
(d) 14 अप्रैल 1981
Answer- c
5. डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का जन्म कहां हुआ था ?
(a) महू, मध्य प्रदेश
(b) गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
(c) दानकुनी, पश्चिम बंगाल
(d) डुमराँव, बिहार
Answer- a
6. “मानव मुक्ति के पुरोधा” किसे कहा गया है ?
(a) मैक्समूलर को
(b) भीमराव आंबेडकर को
(c) यतीन्द्र मिश्रा को
(d) अमरकांत को
Answer- b
7. जाती -प्रथा स्वभाविक विभाजन नहीं है, क्यों ?
(a) भेद भाव के करण
(b) शोषण के करण
(c) गरीबी के करण
(d) रूचि पर आधारित नहीं होने के कारण
Answer-d
श्रम विभाजन और जाती प्रथा Class10th Hindi Chapter 1 mcq
8. लेखक के दृष्टि में विडंबन की बात क्या है ?
(a) जातीवाद के पोषकों की कमी नहीं है
(b) जातिवाद के पोषक नगण्य है
(c) आर्थिक दृष्टि से जातिवाद उचित है
(d) जातीवाद लोकतंत्र के विरुद्ध नहीं है
Answer- a
9. लेखक की दृष्टि में आदर्श समाज कैसा होना चाहिए ?
(a) जिसमें स्वतंत्रता समता और भातृत्व का भाव हो
(b) जिसमें सभी लिखे -पढ़े हो
(c) जिसमें सभी धनी हो
(d) जिसमें सभी स्वस्थ हो
Answer- a
10. अंबेडकर की दृष्टि में, भाईचारे का वास्तविक रूप कैसा होना चाहिए ?
(a) दूध और शक्कर के मिश्रण की तरह
(b) पानी और नमक के मिश्रण की तरह
(c) दूध और पानी के मिश्रण की तरह
(d) तिल और तंडुल के मिश्रण की तरह
Answer- c
11. सभ्य समाज की आवश्यकता क्या है ?
(a) जाति -प्रथा
(b) दूध- पानी
(c) नमक-पानी
(d) श्रम-विभाजन
Answer- d
12. भारतीय संविधान के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका किसने निभाई ?
(a) भीमराव अंबेडकर
(b) राजगोपालाचारी
(c) महात्मा गांधी
(d) इनमे से कोई नहीं
Answer- a
13. निम्नलिखित रचनाओं में से कौन सी रचना डॉ आंबेडकर की है ?
(a) द कास्ट ऑफ़ इंडिया
(b) हु आर शूद्राज
(c) द अनटचेबल्स, यु आर दे
(d) ये सभी
Answer- d
14. आंबेडकर के चिंतन एवं रचनात्मक के लिए निम्नलिखित में से कौन प्रेरक व्यक्ति थे ?
(a) बुद्ध
(b) ज्योतिबा फुले
(c) कबीर
(d) इनमे से सभी
Answer- d
15. जाती – पाती तोड़कर मंडल भाषण लाहौर में, कब हुआ ?
(a) 1942 ईस्वी में
(b) 1946 ईस्वी में
(c) 1936 ईस्वी में
(d) 1938 ईस्वी में
Answer- c
16.आंबेडकर के भाषण “एनिहिलेशन ऑफ़ कास्ट ” को किसने हिंदी में रूपांतरित किया ?
(a) ललई सिंह यादव
(b) मोहन बाजपेयी
(c) किशोरी लाल
(d) इनमे से कोई नहीं
Answer- a
श्रम विभाजन और जाती प्रथा Class 10th Hindi Chapter 1 Objective with Answer
17.आंबेडकर का जन्म किस परिवार में हुआ था ?
(a) ब्रामण
(b) क्षत्रिये
(c) दलित
(d) कायस्थ
Answer- c
18.लेखक को इस युग में कहाँ पर विडंबना दिखाई दिया ?
(a) जातिवाद में
(b) नारीवाद में
(c) परिवाद में
(d) निर्विवाद
Answer- a
19. डॉ आंबेडकर के पिता का क्या नाम था ?
(a) राधेराम सकपाल
(b) रामदेव सकपाल
(c) रामजी सकपाल
(d) रामेश्वर सकपाल
Answer- c
20. डॉ आंबेडकर के माता का नाम ?
(a) रानी बाई
(b) कुंती बाई
(c) शीला भाई
(d) भीमा बाई
Answer-d
21. भारत में जाति प्रथा का मुख्य कारण क्या है?
(a) बेरोजगारी
(b) गरीबी
(c) उद्योग धंधों की कमी
(d) अमीरी
Answer-a
22. आधुनिक सभ्य समाज ” कार्यकुशलता ” के लिए किसे आवश्यक मानता है ?
(a) श्रम -विभाजन
(b) धन -विभाजन
(c) जन-विभाजन
(d) जाती -विभाजन
Answer-a
23. ‘श्रम विभाजन और जाति प्रथा’ पाठ बाबा साहब के किस भाषण का संपादित अंश है ?
(a) द कास्ट इन इंडिया: देयर मैकनिज्म
(b) जेनिसिस एंड डेवलपमेंट
(c) एनीहिलेशन ऑफ कास्ट
(d) हु इज सुद्राज
Answer-c
24. प्राथमिक शिक्षा प्राप्त करने के बाद अंबेडकर उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए कहा गए ?
(a) इटली
(b) दक्षिण अफ्रीका
(c) दक्षिण कोरिया
(d) न्यूयॉर्क
Answer-d
25. डॉ भीमराव अंबेडकर ने पी. एच. डी. की उपाधि कब धारण की ?
(a) 1920 ईस्वी में
(b) 1928ईस्वी में
(c) 1916 ईस्वी में
(d) 1914 ईस्वी में
Answer- c
श्रम विभाजन और जाती प्रथा Class 10th Hindi Chapter 1 Objective Question
26. ” द कास्ट इन इंडिया : देयर मैकनिज्म ” की रचना किसने की ?
(a) भीमराव अंबेडकर
(b) राम मनोहर लोहिया
(c) महात्मा गांधी
(D) सुखदेव
Answer-a
27. मूक नायक क्या है ?
(a) एक अखबार
(b) एक पत्रिका
(c) एक पुस्तक
(d) एक कहानी संग्रह
Answer- b
28. डॉ भीमराव अंबेडकर की मृत्यु कब और कहां हुई थी ?
(a) 1956, दिल्ली
(b) 1957 , मध्य प्रदेश
(c) 1958 , वाराणसी
(d) 1959, बिहार
Answer- a
29. डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने निम्नलिखित में से किस पत्रिका का संपादन किया ?
(a) उज्जवल भारत
(b) बहिष्कृत भारत
(c) पुरस्कृत भारत
(d) उज्ल भारत
Answer- b
30. भारतीय संविधान का निर्माता के रूप में हम कीन्हे जानते हैं ?
(a) महात्मा गाँधी को
(b) डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को
(c) पंडित जवाहरलाल नेहरू को
(d) सुभाष चंद्र बोस को
Answer- b
31. डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का वाङ्मय हिंदी के कितने खंडों में प्रकाशित हो चुका है ?
(a) 15 खंडों में
(b) 17 खंडों में
(c) 19 खंडों में
(d) 21 खंडों में
Answer- d
32. डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने किस प्रथा को आर्थिक पहलू से खतरनाक माना है ?
(a) सती-प्रथा
(b) बाल-विवाह -प्रथा
(c) जाति-प्रथा
(d) दहेज -प्रथा
Answer- c
33. जाति प्रथा, श्रम विभाजन के साथ- साथ किसका रूप लिए हुए हैं ?
(a) स्वतंत्रता का
(b) श्रमिक विभाजन का
(c) मातृत्व का
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer- b
Class 10 Hindi Chapter 1 श्रम विभाजन और जाती प्रथा Objective Question Answer
34 ‘आदर्श समाज स्वतंत्रता, समानता मातृत्व पर आधारित होगा’ ऐसा किसने कहा था ?
(a) मैक्स मूलर ने
(b) भीमराव अंबेडकर ने
(c) बिरजू महाराज ने
(d) अज्ञेय ने
Answer- b
35. ______पेशे का दोषपूर्ण पूर्व निर्धारण करती है:
(a) श्रम- विभाजन
(b) प्रत्यक्ष
(c) जाति- प्रथा
(d) लोकतंत्र
Answer- c
36. जाति प्रथा भारत में बेरोजगारी का ______कारण बनी हुई है ?
(a) प्रत्यक्ष
(b) अप्रत्यक्ष
(c) प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer- a
37. लेखक को इस युग में कहाँ पर बिडम्बना दिखाई दिया :
(a) नारीवाद में
(b) जातिवाद में
(c) निर्विवाद में
(d) परिवारवाद में
Answer- b
Download PDF Class 10th Hindi chapter-1 Objective
class 10th Hindi Chapter 1 objective Download PDf :- बिहार बोर्ड क्लास 10 हिंदी पाठ 1 श्रम विभाजन और जाती प्रथा ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर के साथ पीडीऍफ़ डाउनलोड करे बिलकुल फ्री में। download Bihar board class 10 hindi chapter 1 objective question answer pdf
kaksha 10 hindi vastunisht prshn uttar, kaksha 10 hindi mcq chapter 1 kaksha 10 hindi vvvi mcq, kaksha 10 hindi chapter 1 mcq , board exam 2024 vvi mcq class 10th hindi, class 10th hindi chapter 1 objective question, hindi objective question class 10 chapter 1 , class 10 hindi chapter 2 pdf, class 10 hindi godhuli bhag 2 chapter 1 mcq
कक्षा 10 हिंदी महत्वपूर्ण क्वेश्चन , क्लास 10 हिंदी चैप्टर 1 बिहार बोर्ड परीक्षा 2024 , क्लास 10 हिंदी पाठ 1 श्रम विभाजन और जाती प्रथा बिहार बोर्ड एग्जाम 2024 , कक्षा 10 का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2024 , क्लास 10 हिंदी चैप्टर 1 , कक्षा 10 हिंदी चैप्टर 1 श्रम विभाजन और जाती प्रथा , कक्षा 10 हिंदी पाठ 1 objective , कक्षा 10 हिंदी पाठ 1 के प्रश्न उत्तर , श्रम विभाजन और जाती प्रथा का क्वेश्चन आंसर डाउनलोड pdf
Class 10 Hindi objective question Answer
READESY: बोर्ड परीक्षा और अध्ययन के लिए सर्वश्रेष्ठ
Class 10th Hindi काव्यखण्ड objective questions
हिंदी, (वर्णिका, भाग -2) वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- दही वाली मंगम्मा objective question
- ढहते विश्वास objective question
- माँ objective question
- नगर objective question
- धरती कब तक घूमेगी objective question
Class 10th Objective Question Answer in Hindi
- Science( विज्ञान )
- English( अंग्रेजी )
- So. Science ( सामाजिक विज्ञान )
- Hindi( हिंदी )
- Math( गणित )
- Sanskrit( संस्कृत )
Online Test Class 10th Hindi Chapter 1 Objective
दोस्तों, अगर आप Board Exam या किसी competitive exam की तैयारी कर रहे है और आप अपने तैयारी को और बेहतर बनाना चाहते है तो इसके लिए Daily live test देना अनिवार्य है।
daily test देने से exam से सम्बन्धित question और उसके सटीक answer अंगुलियों पर याद हो जायेगा। साथ ही साथ exam में कैसा question आने वाला है उसका criteria भी आपको पता चलेगा। इन्ही सभी point को ध्यान में रखते हुए readesy द्वारा telegram group–ReadEsy class 10th Live Test पर प्रतिदिन online लाइव test कराया जाता है।
जहाँ पर प्रतिदिन कक्षा 10th के सभी बिषयो[ हिंदी, गणित , संस्कृत , विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, अंग्रेजी ] के objective question का online live test होता है। यहाँ से आप आसानी से क्लास 10th के सभी विषय के मॉडल पेपर का भी लाइव टेस्ट दे सकते है।
आशा करते है की, ऊपर दिए गए सभी प्रश्न आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही question पढ़ने के लिए आप notification bell icon को on कर ले, ताकि new post या new update का notification सबसे पहले आपके पास पहुंचे और आप उसे आसानी से पढ़ सके!
यदि ऊपर दिए गए प्रश्नो से, आपके पास कोई सवाल या सुझाव है तो आप कमेंट कर के हमें सूचित करना ना भूले!