जित-जित मैं निरखत हूँ ( साक्षात्कार ) कक्षा 10 हिंदी( गोधूलि) भाग 2 पाठ-8 वस्तुनिष्ट प्रश्नोत्तर || jit-jit mai nirkhat hu class 10 Hindi chapter-8 Objective Question answer Class 10 Hindi Chapter 8 MCQ with Answer for Bihar Board Exam 2024 MCQ Question Answer Download PDF by- ReadEsy
दोस्तों, यहाँ कक्षा 10 BSEB पाठपुस्तक के गोधूलि (हिंदी) भाग 2 के पाठ 8 जित-जित मैं निरखत हूँ से बनाने वाले सभी महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ट प्रश्नो( VVI Objective Questions) का संकलन किया गया है। इसको याद करने के बाद, आप बोर्ड परीक्षा में ‘ जित-जित मैं निरखत हूँ ‘ पाठ से पूछे गए सभी objective question को सही कर सकते है। साथ ही साथ आप यहाँ से class 10th पाठ्यपुस्तक के objective question और मॉडल पेपर भी आसानी से प्राप्त कर सकते है।
जित-जित मैं निरखत हूँ Class 10 Hindi Chapter-8 Objective Question Answer
1. पंडित बिरजू महाराज हैं :
( a ) गायक
( b ) लेखक
( c ) कहानीकार
( d ) नर्तक
Answer- d ( नर्तक )
2. बिरजू ने अपने पिता के साथ आखिरी प्रोग्राम कहाँ पर किया था?
( a ) मैनपुरी में
( b ) जोधपुर में
( c ) जौनपुर में
( d ) उदयपुर में
Answer- a ( मैनपुरी में )
3. शागिर्द का अर्थ है:
( a ) राही
( b ) दोस्त
( c ) शिष्य
( d ) अपना
Answer- c ( शिष्य )
4. जित – जित मैं निरखत हूँ है:
( a ) कहानी
( b ) निबंध
( c ) ललित रचना
( d ) साक्षात्कार
Answer- d ( साक्षात्कार )
5. पंडित बिरजू महाराज का जन्म कहाँ हुआ था?
( a ) इलाहाबाद
( b ) लखनऊ
( c ) कानपुर
( d ) पटना
Answer- b ( लखनऊ )
6. पंडित बिरजू महाराज किस लड़के को डांस सिखाते थे?
( b ) गौरीशंकर बागला
( a ) राधेश्याम बागला
( c ) सीताराम बागला
( d ) राधामोहन बागला
Answer- c ( सीताराम बागला )
7. इनमें कौन पंडित बिरजू महाराज की शिष्या नहीं थी?
( a ) शाश्वती
( b ) रश्मि वाजपेयी
( c ) दुर्गा
( d ) अनुराधा
Answer- d ( अनुराधा )
8. बिरजू महाराज अपने पिता के दसवाँ एवं तेरहीं करने के लिए कितने पैसे इकट्ठा किए?
( a ) ₹ 300
( b ) ₹ 600
( c ) ₹ 700
( d ) ₹ 500
Answer- d ( ₹ 500 )
9. पंडित बिरजू महाराज की गुरुवाइन कौन थीं?
( a ) उनकी माँ
( b ) उनकी चाची
( c ) उनकी बहन
( d ) उनकी मौसी
Answer- a ( उनकी माँ )
Class 10 Hindi Chapter-8 जित-जित मैं निरखत हूँ ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर
10. जब पंडित बिरजू महाराज को संगीत नाटक अकादमी अवार्ड मिला तब उनकी उम्र क्या थी?
( a ) 27 वर्ष
( b ) 26 वर्ष
( c ) 25 वर्ष
( d ) 24 वर्ष
Answer- a ( 27 वर्ष )
11. बिरजू महाराज के बहनों का जन्म हुआ था।
( a ) रामपुर में
( b ) बीकानेर में
( c ) जौनपुर में
( d ) दुलारपुर में
Answer- a ( रामपुर में )
12. बिरजू महाराज को ‘ संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार ‘ कब प्राप्त हुआ?
( a ) 1965 ई ० में
( b ) 1968 ई ० में
( c ) 1970 ई ० में
( d ) 1972 ई ० में
Answer- a ( 1965 ई ० में )
13. बिरजू महाराज खुद को किसका शागीर्द मानते थे?
( a ) पिता का
( b ) माँ का
( c ) मामा का
( d ) भाई का
Answer- a ( पिता का )
14. बिरजू महाराज किस शैली के नर्तक हैं?
( a ) कथक
( b ) मणिपुरी
( c ) कुचिपुड़ी
( b ) कारबा
Answer- a ( कथक )
15. बिरजू महाराज का संबंध किस घराने से है?
( a ) लखनऊ
( b ) डुमराँव
( c ) बनारस
( d ) किसी से भी नहीं
Answer- b ( लखनऊ )
16. बिरजू कितने साल के थे , जब उनकी पिता की मृत्यु हुई थी
( a ) 8 साल के
( b ) साढ़े 9 साल के
( c ) 10 साल के
( d ) 5 साल के
Answer- b ( साढ़े 9 साल के )
17. पंडित बिरजू महाराज का जन्म कब हुआ था?
( a ) 4 जनवरी , 1938
( b ) 4 फरवरी , 1938
( c ) 4 मार्च , 1938
( d ) 4 अप्रैल , 1938
Answer- b ( 4 फरवरी , 1938 )
18. बिरजू महाराज के पिता क्या थे?
( a ) प्रसिद्ध संगीतज्ञ
( b ) प्रसिद्ध नाट्यकार
( c ) प्रसिद्ध कलाप्रेमी
( d ) प्रसिद्ध नर्तक
Answer- d ( प्रसिद्ध नर्तक )
जित-जित मैं निरखत हूँ Class 10 Hindi Chapter 8 mcq with Answer
19. बिरजू महाराज का संबंध है:
( a ) बाँसुरी वादन से
( b ) तबला वादन से
( c ) कत्थक नृत्य से
( d ) संतूर वादन से
Answer- c ( कत्थक नृत्य से )
20. बिरजू महाराज को प्रारंभिक शिक्षा किससे प्राप्त हुई थी?
( a ) पिताजी से
( b ) माताजी से
( c ) कपिलाजी से
( d ) इनमें से सभी
Answer- c ( कपिलाजी से )
21. बिरजू महाराज की पहली शिष्या थी:
( a ) दुर्गा
( b ) अनुराधा
( c ) रश्मि
( d ) रमा
Answer- c ( रश्मि )
22. इबादत का अर्थ है:
( a ) उपासना
( b ) इठलाना
( c ) ईंट
( d ) ईख
Answer- a ( उपासना )
23. किस उम्र में बिरजू महाराज नृत्यकला में पारंगत हो गए?
( a ) 7 वर्ष
( b ) 8 वर्ष
( c ) 9 वर्ष
( d ) 10 वर्ष
Answer- c ( 9 वर्ष )
24. किसने शास्त्रीय नृत्यकला को गति और चमक प्रदान की?
( a ) रश्चिम वाजपेयी
( b ) बिरजू महाराज
( c ) कपिलाजी
( d ) इनमें से कोई नहीं
Answer- b ( बिरजू महाराज )
25. पंडित बिरजू महाराज लखनऊ घराने की किस पीढ़ी के कलाकार थे?
( a ) छठी पीढ़ी
( b ) सातवीं पीढ़ी
( c ) नौवीं पीढ़ी
( d ) आठवीं पीढ़ी
Answer- b ( सातवीं पीढ़ी )
26. बिरजू महाराज के किस उम्र के पड़ाव पर उनकी पिताजी की मृत्यु हो गई?
( a ) 11 वर्ष
( b ) 10 वर्ष
( c ) 9 वर्ष
( d ) 8 वर्ष
Answer- c ( 9 वर्ष )
27. बिरजू महाराज को ‘ संगीत भारती ‘ से जोड़ने में किनका योगदान था?
( a ) पिताजी का
( b ) माताजी का
( c ) कपिलाजी का
( d ) इनमें से कोई नहीं
Answer- c ( कपिलाजी का )
Class 10 Hindi Chapter 8 जित-जित मैं निरखत हूँ
28. बिरजू महाराज की कितनी संतानें थीं?
( a ) दो
( b ) तीन
( c ) चार
( d ) इनमें से कोई नहीं
Answer- a ( दो )
29. बिरजू महाराज के चाचा का नाम क्या था?
( a ) शंभु महाराज
( b ) गोदई महाराज
( c ) श्री महाराज
( d ) विष्णु महाराज
Answer- a ( शंभु महाराज )
30. बिरजू महाराज की ख्याति किस रूप में है?
( a ) शहनाईवादक
( b ) नर्तक
( c ) तबलावादक
( d ) संगीतकार
Answer- b ( नर्तक )
31. शम्भु महाराज बिरजू महाराज के कौन थे?
( a ) मौसा
( b ) भाई
( c ) चाचा
( d ) पिता
Answer- c ( चाचा )
32. ‘ जित – जित मैं निरखत हूँ ‘ पाठ के लेखक कौन हैं?
( a ) यतीन्द्र मिश्र
( b ) महात्मा गाँधी
( c ) अमरकांत
( d ) पंडित बिरजू महाराज
Answer- d ( पंडित बिरजू महाराज )
33. बिरजू महाराज ने ठुमरियाँ किससे सीखी?
( a ) अम्मा से
( b ) बाबू जी से
( c ) चाचा से
( d ) मामा से
Answer- ( अम्मा से )
34. बिरजू महाराज ने कितने प्रोग्राम करके बाबू जी की दसवीं और तरहवीं करवाई?
( a ) दो
( b ) तीन
( c ) चार
( d ) पाँच
Answer- a ( दो )
35. हिन्दुस्तान डांस अकादमी में थीं:
( a ) लीला कृपलानी
( b ) कपिला जी
( c ) लीला कृपलानी एवं कपिला जी दोनों
( d ) इनमें से कोई नहीं
Answer- c
36. बिरजू को क्या पहनने का बहुत शौक था:
( a ) घड़ी
( b ) टोपी
( c ) चश्मा
( d ) अंगूठी
Answer- b ( टोपी )
Objective Class 10 Hindi Chapter 8 Question Answer
37. बिरजू महाराज का साक्षात्कार किसने लिया है?
( a ) रश्मि वाजपेयी
( b ) शाश्वती
( c ) दीपा
( d ) अर्चना
Answer- a ( रश्मि वाजपेयी )
38. बिरजू महाराज को तालिम किससे मिली?
( a ) दादा से
( b ) बाबूजी से
( c ) नाना से
( d ) चाचा से
Answer- b ( बाबूजी से )
जित-जित मैं निरखत हूँ Objective Class 10th Hindi Chapter 8 PDF Download
class 10th Hindi Chapter 8 objective Download PDf :- बिहार बोर्ड क्लास 10 हिंदी पाठ 8 जित-जित मैं निरखत हूँ ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर के साथ पीडीऍफ़ डाउनलोड करे बिलकुल फ्री में। download Bihar board class 10 hindi chapter 8 objective question answer pdf
Class 10th Hindi objective question for Board Exam 2024
READESY: बोर्ड परीक्षा और अध्ययन के लिए सर्वश्रेष्ठ
Class 10th हिंदी objective questions
हिंदी, (वर्णिका, भाग -2) वस्तुनिष्ठ प्रश्न
पाठ | हिंदी, (वर्णिका, भाग -2) वस्तुनिस्ट प्रश्न |
---|---|
1. | दही वाली मंगम्मा objective question |
2. | ढहते विश्वास objective question |
3. | माँ objective question |
4. | नगर objective question |
5. | धरती कब तक घूमेगी objective question |
Online Test जित-जित मैं निरखत हूँ
daily test देने से exam से सम्बन्धित question और उसके सटीक answer अंगुलियों पर याद हो जायेगा। साथ ही साथ exam में कैसा question आने वाला है उसका criteria भी आपको पता चलेगा। इन्ही सभी point को ध्यान में रखते हुए readesy द्वारा telegram group–ReadEsy class 10th Live Test पर प्रतिदिन online लाइव test कराया जाता है।
जहाँ पर प्रतिदिन कक्षा 10th के सभी बिषयो[ हिंदी, गणित , संस्कृत , विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, अंग्रेजी ] के objective question का online live test होता है। यहाँ से आप आसानी से क्लास 10th के सभी विषय के मॉडल पेपर 2023 का भी लाइव टेस्ट दे सकते है
यदि ऊपर दिए गए प्रश्नो से, आपके पास कोई सवाल या सुझाव है तो आप कमेंट कर के हमें सूचित करना ना भूले!