भारतमाता कविता कक्षा 10 हिंदी( गोधूलि) काव्य – खंड अध्याय 5 वस्तुनिष्ट प्रश्नोत्तर || Bharatmata Class 10 Hindi (Kavykhand) Chapter-5 Objective Question answer || क्लास 10 हिंदी काव्य – खंड चैप्टर 5 भारतमाता ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन || class 10th Hindi chapter-5 VVI MCQ for Board Exam 2024 Free PDF Download|| by- ReadEsy
दोस्तों, यहाँ कक्षा 10 SCERT Bihar Board पाठपुस्तक गोधूलि (हिंदी) भाग 2 के काव्य– खंड अध्याय 5 ‘ भारतमाता ‘ से बनाने वाले सभी महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ट प्रश्नो( VVI Objective Questions) का संकलन किया गया है। इसको याद करने के बाद, आप बोर्ड परीक्षा में ‘भारतमाता’ पाठ से पूछे गए सभी objective question को सही कर सकते है। साथ ही साथ आप यहाँ से class 10th के सभी पाठ्यपुस्तक के objective question आसानी से प्राप्त कर सकते है।
भारतमाता कक्षा 10 हिंदी अध्याय 5 वस्तुनिष्ट प्रश्न उत्तर
1. सुमित्रानंदन पंत किस युग के कवि हैं?
( a ) द्विवेदीयुग
( b ) भारतेंदु युग
( c ) छायावाद युग
( d ) इनमें से कोई नहीं
Answer- c
2. पंत को किस रचना पर ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त हुआ है?
( a ) चिदम्बरा
( b ) सत्यकाम
( c ) लोकायतन
( d ) स्वर्ण किरण
Answer- a
3. ‘ भारतमाता ‘ शीर्षक प्रगीत पंत के किस काव्य संकलन से लिया गया है?
( a ) गुंजन
( b ) ग्राम्या
( c ) युगवाणी
( d ) युगांत
Answer- b
4. ‘ ग्राम्या ‘ काव्य संकलन की कविताओं पर किसका प्रभाव है?
( a ) यथार्थवाद का
( b ) अरविंद का
( c ) गाँधी का
( d ) अध्यात्मवाद का
Answer- a
5. ‘ प्रकृति का सुकुमार कवि ‘ किसे कहा जाता है?
( a ) निराला
( b ) भारतेंदु
( c ) जयशंकर प्रसाद
( d ) पंत
Answer- d
6. भारतमाता के संबंध में क्या सही है?
( a ) शैलवासिनी
( b ) नगरवासिनी
( c ) ग्रामवासिनी
( d ) विंध्यवासिनी
Answer- c
कक्षा 10 सभी सब्जेक्ट का ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर यहाँ से प्राप्त करे-
- Science( विज्ञान )
- English( अंग्रेजी )
- So. Science ( सामाजिक विज्ञान )
- Hindi( हिंदी )
- Math( गणित )
- Sanskrit( संस्कृत )
7. ‘ शरविंदुहासिनी ‘ कौन है?
( a ) जनता
( b ) प्रजा
( c ) माता
( d ) भारतमाता
Answer- d
8. ‘ गीता प्रकाशिनी ‘ किसके लिए प्रयुक्त है?
( a ) धरतीमाता
( b ) पृथ्वीमाता
( c ) सीतामाता
( d ) भारतमाता
Answer- d
9. ‘ शरतेन्दु ‘ का शाब्दिक अर्थ है:
( a ) शरद ऋतु की वर्षा
( b ) शरद ऋतु का सूर्योदय
( c ) शरद ऋतु का सूर्यास्त
( d ) शरद ऋतु का चन्द्रमा
Answer- d
10. ‘ क्रंदन ‘ का अर्थ है:
( a ) रोना
( b ) हँसना
( c ) गाना
( d ) कंद-मूल खाना
Answer- a
भारत माता कविता के प्रश्न उत्तर
11. ‘ तप – संयम ‘ कौन – सा समास है?
( a ) द्विगु
( b ) तत्पुरुष
( c ) कर्मधारय
( d ) द्वन्द्व
Answer- d
12. ‘ पंत ‘ का जन्म कब हुआ था?
( a ) 1900 ई . में
( b ) 1901 ई ० में
( c ) 1902 ई . में
( d ) 1903 ई ० में
Answer- a
13. ‘ पंत ‘ की मृत्यु कब हुई?
( a ) 25 नवम्बर , 1975 को
( b ) 29 दिसम्बर , 1977 को
( c ) 26 जनवरी , 1979 को
( d ) 30 फरवरी , 1981 को
Answer- b
14. ‘ पंत ‘ का जन्म कहाँ हुआ था?
( a ) पटना साहिब , पटना
( b ) कौसानी , अल्मोड़ा
( c ) सारण , वैशाली
( d ) बुटाटी , राजस्थान
Answer- b
15. ‘ पंत ‘ ने महाकाव्य लिखा:
( a ) उच्छ्वास
( b ) बादल
( c ) लोकायतन
( d ) युगवाणी
Answer- c
16. ‘ पंत ‘ के पिताजी का क्या नाम था?
( a ) रामानंद पंत
( b ) रामादत्त पंत
( c ) गणेश पंत
( d ) गंगादत्त पंत
Answer- d
17. ‘ पंत ‘ के माताजी का क्या नाम था?
( a ) वन्दना देवी
( b ) सरस्वती देवी
( c ) राधा देवी
( d ) विद्यावती देवी
Answer- b
18. पंत ने 1916 में किस शीर्षक से कविता लिखी?
( a ) गिरजे का घंटा
( b ) मंदिर की घंटी
( c ) दरगाह की चादर
( d ) इनमें कोई नहीं
Answer- a
19. ‘ गंगा यमना ‘ को कवि ने किसके मानक के रूप में प्रस्तुत किया है?
( a ) भारतमाता के दो हाथों
( b ) भारतमाता के दो पैरों
( c ) भारतमाता के दो आँखों
( d ) इनमें सभी
Answer- c
20. ‘ तरु – तल निवासिनी ‘ के माध्यम से कवि ने भारत के निवासियों का कैसा चित्रण किया है?
( a ) दीनता का
( b ) धर्मात्मा का
( c ) कटुता का
( d ) इनमें कोई नहीं
Answer- a
कक्षा 10 हिंदी पाठ 5 भारतमाता महत्वपूर्ण MCQ Questions
21. भारत माँ के श्रेष्ठ मुख की तुलना कवि ने किससे की है?
( a ) सूर्य
( b ) कंचन
( c ) पुष्प
( d ) छाया युक्त चंद्र
Answer- d
22. भारतमाता कविता में भारत का कैसा चित्र प्रस्तुत किया गया है?
( a ) आदर्श
( b ) काल्पनिक
( c ) यथातथ्य
( d ) इनमें से कोई नहीं
Answer- c
23. जातीय अस्मिता की दृष्टि से इतिहास का प्रभाव कैसा है?
( a ) विच्छिन्न
( b ) अविच्छिन
( c ) ‘ विच्छिन्न ‘ एवं ‘ अविच्छिन ‘ दोनों
( d ) इनमें कोई नहीं
Answer- c
24. कवि के अनुसार भारत माता की आँखें हैं:
( a ) गंगा – यमुना
( b ) ताप्ती – नर्मदा
( c ) सतलज – सिन्धु
( d ) ब्यास – चिनाव
Answer- a
25. तीस कोटि सन्तान……तन-
( a ) अर्ध
( b ) मूढ़
( c ) तरू
( d ) नग्न
Answer- d
26. भारतमाता सारे जग की है:
( a ) देवी
( b ) माँ
( c ) बहन
( d ) इनमें से सभी
Answer- b
27. ‘ गीता ‘ है:
( a ) महाकाव्य
( b ) अरण्यक
( c ) उपनिषद्
( d ) वेद
Answer- c
28. गीता उपदेश देता है:
( a ) कर्म का
( b ) धर्म का
( c ) मोक्ष का
( d ) अर्थ का
Answer- a
29. भारत माता की आँखे झुकी हुई है:
( a ) ईर्ष्या से
( b ) घृणा से
( c ) चिन्ता से
( d ) अंधकार से
Answer- c
30. ‘ ग्रामवासिनी ‘ कौन सा समास है:
( a ) बहुव्रीहि
( b ) अव्ययीभाव
( c ) कर्मधारय
( d ) द्विगु
Answer- a
कक्षा 10 हिंदी काव्यखण्ड पाठ 5 भारतमाता कविता VVI MCQ
31. गंगा – यमुना कौन – सा समास है:
( a ) द्वंद्व
( b ) द्विगु
( c ) बहुव्रीहि
( d ) कर्मधारय
Answer- a
32. दैन्य जड़ित अपलक……. चितवन-
( a ) चिर
( b ) मन
( c ) नत
( d ) युग
Answer- c
33. किस रचना पर सुमित्रानंदन पंत को ‘ ज्ञानपीठ पुरस्कार मिला था-
( a ) युगपथ
( c ) युगवाणी
( b ) स्वर्ण किरण
( d ) चिदम्बरा
Answer- d
34. भारतमाता कहाँ निवास करती हैं?
( a ) शहर
( b ) पहाड़
( c ) गाँव
( d ) नदी
Answer- c
35. सुमित्रानंदन पंत के अनुसार भारतमाता किसकी मूर्ति हैं-
( a ) उदास घाटी की
( b ) सुख समृद्धि की
( c ) उदारता की
( d ) त्याग की
Answer- a
36. ‘ सफल आज उसका तप संयम , पिला अहिंसा स्तन्य सुधोतम ‘ , प्रस्तुत पंक्ति किस कविता की है?
( a ) स्वेदशी
( b ) भारतमाता
( c ) जनतंत्र का जन्म
( d ) हिरोशिमा
Answer- b
प्रोजेक्ट कार्य – 1 ( भारतमाता )
निचे दिए गए प्रश्नों का उत्तर कमेंट बॉक्स में बतायें
1. सुमित्रानंदन पंत के अनुसार भारतमाता किसकी मूर्ति हैं।
Answer-
2. भारतमाता कहाँ निवास करती हैं?
Answer-
3. ‘ ग्रामवासिनी ‘ कौन सा समास है:
Answer-
4. भारत माता की आँखे झुकी हुई है:
Answer-
5.किस रचना पर सुमित्रानंदन पंत को ‘ ज्ञानपीठ पुरस्कार मिला था:
Answer-
6. भारतमाता कविता में भारत का कैसा चित्र प्रस्तुत किया गया है?
Answer-
7. सुमित्रानंदन पंत किस युग के कवि हैं?
Answer-
Class 10 Hindi Objective Question Answer
Class 10th हिंदी objective questions
हिंदी, (वर्णिका, भाग -2) वस्तुनिष्ठ प्रश्न
पाठ | हिंदी, (वर्णिका, भाग -2) वस्तुनिस्ट प्रश्न |
1. | दही वाली मंगम्मा objective question |
2. | ढहते विश्वास objective question |
3. | माँ objective question |
4. | नगर objective question |
5. | धरती कब तक घूमेगी objective question |
हिंदी कक्षा 10 गोधूलि ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन
Online Test
प्रतिदिन कक्षा 10 का online टेस्ट देने के लिए ज्वाइन करे;- telegram group– ReadEsy Class 10th live test for class 10th daily live test
क्लास 10 के सभी सब्जेक्ट [ Math, Science, history , Hindi , Sanskrit and Social Science ] का ऑनलाइन टेस्ट देने के लिए आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन कर सकते है। जहाँ से आप आसानी से क्लास 10th के मॉडल पेपर का भी लाइव टेस्ट दे सकते है।
आशा करते है की, ऊपर दिए गए सभी प्रश्न आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही question पढ़ने के लिए आप notification bell icon को on कर ले, ताकि new post या new update का notification सबसे पहले आपके पास पहुंचे और आप उसे आसानी से पढ़ सके!
यदि ऊपर दिए गए प्रश्नो से, आपके पास कोई सवाल या सुझाव है तो आप कमेंट कर के हमें सूचित करना ना भूले!