धरती कब तक घूमेगी कक्षा 10 हिंदी वर्णिका भाग 2 पाठ 5 ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर प्रश्न उत्तर | Dharti Kab Tak Ghumegi Class 10 Hindi Varnika Bhag 2 Chapter-5 Objective Question Answer For Board exam 2024 | Class 10th Hindi varnika bhag 2 Chapter 5 VVI MCQ with Answer Download PDF by- ReadEsy
धरती कब तक घूमेगी कहानी का सार
साँवर दइया द्वारा लिखित कहानी ‘ धरती कब तक घूमेगी ‘ एक सामाजिक कहानी है। यह कहानी राजस्थान के एक गांव की कहानी है । कहानी का केंद्र विन्दु में घरेलु लड़ाई है, यह एक घटना-प्रधान है।
इस कहिनी का मुख्य पात्र सीता है। कहानी में दिखाया गया है की, कहानी की नायिका सीता अपने बेटों और उनसे अधिक बहुओं का अत्याचार का सहन करते करते ऊब जाती है। वह अपने हृदय पर पत्थर रख कर अपने ही घर में असहाय बनकर रह रही है । सीता को अपना पूर्व जन्मो का कर्म याद आने लगता है।
उसने एक झलक आकाश की ओर दृष्टि उठाकर देखी और फिर एक झलक पृथ्वी की ओर फिर उस ने महसूस किया कि पृथ्वी और आकाश के बीच उसे घुटन महसूस होता है ।
उसने सोचा की दो रोटियाँ ही सबकुछ नहीं है , इनके अलावे भी तो कुछ हैं। वही अलावा वाली इच्छाएँ ही तो सीता को दुख भोगने को किये बाध्य करती हैं। सीता को आशा होता है कि जब तक धरती घूमेगी तब तक ऐसा ही चलता रहेगा ।
धरती कब तक घूमेगी MCQ with Answer
1. ‘ धरती कब तक घूमेगी ‘ शीर्षक कहानी का कहानीकार कौन है?
( a ) श्री निवास
( b ) सुजाता
( c ) साँवर दइया
( d ) सातकोड़ी होता
Answer- c
2. ‘ धरती कब तक घूमेगी ‘ शीर्षक कहानी का प्रमुख पात्र कौन है?
( a ) पाप्पाति
( b ) संगम्मा
( c ) लक्ष्मी
( d ) सीता
Answer- d
3. ‘ धरती कब तक घूमेगी ‘ कहाँ की कहानी है?
( a ) बिहार
( b ) गुजरात
( c ) राजस्थान
( d ) उड़ीसा
Answer- c
4. धरती कब तक घूमेगी कहानी में किसको प्रधानता दी गई है?
( a ) नारी
( b ) पुरुष
( c ) बच्चों
( d ) कोई नहीं
Answer– a
5. सीता के बड़े लड़के का क्या नाम था?
( a ) कैलास
( b ) नारायण
( c ) गोविन्द
( d ) बिज्जू
Answer- a
6. सीता के कितने लड़के थे?
( a ) दो
( b ) तीन
( c ) चार
( d ) पाँच
Answer- b
7. होली किस महीने में होता है?
( a ) चैत में
( b ) फाल्गुन में
( c ) पौष में
( d ) वैशाख में
Answer- a
8. कैलास की पत्नी का नाम क्या था?
( a ) राधा
( b ) लक्ष्मी
( c ) सवीता
( d ) कविता
Answer- a
9. सीता के सबसे छोटे लड़के का नाम क्या था:
( a ) बिज्जू
( b ) कैलास
( c ) नारायण
( d ) हरि
Answer- a
10. नारायण की पत्नी का नाम क्या था?
( a ) राधा
( b ) लक्ष्मी
( c ) भँवरी
( d ) पुष्पा
Answer- c
11. बिजू की पत्नी का नाम क्या था?
( a ) राधा
( d ) लक्ष्मी
( c ) पुष्पा
( b ) भँवरी
Answer- c
12. सीता के अनुसार क्या सिकुड़ गया है?
( a ) घर
( b ) गाँव
( c ) आकाश
( d ) धरती
Answer- a
धरती कब तक घूमेगी Objective Question Answer
13. कैलास ने अपनी माँ ( सीता ) को कितने रुपए प्रति माह देने के लिए कहा?
( a ) 50 रुपया
( b ) 100 रुपया
( c ) 60 रुपया
( d ) 80 रुपया
Answer- a
14. किसके भीतर आँसुओं का समुद्र भर गया:
( a ) सीता के
( b ) कैलास के
( c ) राधा के
( d ) बिज्जू के
Answer- a
15. नारायण की पत्नी अपने लड़के के जन्मदिन पर सीता को क्या भेजी थी:
( a ) रसमलाई
( b ) पुआ
( c ) हलवा
( d ) बचका
Answer- a
16. सीता कितने – कितने दिन एक लड़के के पास रहती थी-
( a ) एक – एक महीना
( b ) दो – दो महीना
( c ) तीन – तीन महीना
( d ) चार – चार महीना
Answer- a
17. राधा ने सीता के लिए क्या बनाया था?
( a ) पुआ
( b ) दाल का हलुआ
( c ) पुड़ी
( d ) मिठाई
Answer- b
18. सीता अपने को मानती है:
( a ) भिखारिन
( b ) बेकार
( c ) समझदार
( d ) दुःखी
Answer- a
19. तीन बेटे की माँ है:
( a ) मंगम्मा
( b ) सीता
( c ) लक्ष्मी
( d ) पाप्पाति
Answer- b
20 , साँवर दड़या किस भाषा के सफल कहानीकार हैं?
( a ) हिन्दी
( b ) मराठी
( c ) गुजराती
( d ) राजस्थानी
Answer- d
वर्णिका भाग-2 पाठ 5 : धरती कब तक घूमेगी VVI Objective
21. कैलास ने अपने भाइयों को कब बुलाया?
( a ) सुबह में
( b ) शाम में
( c ) रात में
( d ) दोपहर में
Answer- a
22.’ धरती कब तक घूमेगी कहानी किस लेखक द्वारा अनुदित है?
( a ) गोपाल दास नागर
( b ) साँवर दइया
( c ) के ए . जमुना
( d ) राजेन्द्र प्रसाद मिश्र
Answer- b
23. सीता रुआँसी क्यों हो गई?
( a ) बेटों के दुत्कार से
( b ) बहुओं की कलह से
( c ) अपना काला ओढ़ना देखकर
( d ) अपनी गरीबी पर
Answer- c
24. ‘ तीन बेटे”’दो वक्त की रोटी ”’एक माँ।’ किस कहानी की पंक्ति है?
( a ) माँ
( b ) नगर
( c ) ढहते विश्वास
( d ) धरती कब तक घूमेगी
Answer- d
25. ” धरती कब तक घूमेगी ‘ शीर्षक कहानी में किसे महसूस होने लगा कि आकाश अनन्त नहीं है?
( a ) पुष्पा को
( b ) भँवरी को
( c ) बिज्जू को
( d ) सीता को
Answer- d
26. किस दिन सीता को लगा कि लायसी बिलकुल फिकी है?
( a ) नाहरसिंहजी वाले दिन
( b ) दुर्गा पूजा वाले दिन
( c ) दीपावली वाले दिन
( d ) होली वाले दिन
Answer- a
धरती कब तक घूमेगी प्रोजेक्ट कार्य – 1
निचे दिए गए प्रश्नों का उत्तर कमेंट बॉक्स में बतायें
1. धरती कब तक घूमेगी कहानी किस लेखक द्वारा अनुदित है?
Answer
2. साँवर दड़या किस भाषा के सफल कहानीकार हैं?
Answer
3. सीता अपने को क्या मानती है:
Answer
4. कैलास ने अपनी माँ ( सीता ) को कितने रुपए प्रति माह देने के लिए कहा?
Answer
5. सीता के बड़े लड़के का क्या नाम था?
Answer
6. होली किस महीने में होता है?
Answer
7. सीता के कितने लड़के थे?
Answer
Class 10 Hindi (Varnika) Objective Question Answer
हिंदी, (वर्णिका, भाग -2) वस्तुनिष्ठ प्रश्न
क्रम संख्या | कक्षा 10 वर्णिका ऑब्जेक्टिव question |
---|---|
1. | दही वाली मंगम्मा objective question |
2. | ढहते विश्वास objective question |
3. | माँ objective question |
4. | नगर objective question |
5. | धरती कब तक घूमेगी objective question |
गोधूलि (गद्यखंड) 10 Hindi objective questions
गोधूलि काव्यखण्ड 10th Hindi Objective Questions
Class 10 Objective Question Answer
Online Test
प्रतिदिन कक्षा 10 का online टेस्ट देने के लिए ज्वाइन करे;- telegram group– ReadEsy Class 10th live test for class 10th daily live test
क्लास 10 के सभी सब्जेक्ट [ Math, Science, history , Hindi , Sanskrit and Social Science ] का ऑनलाइन टेस्ट देने के लिए आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन कर सकते है। जहाँ से आप आसानी से क्लास 10th के मॉडल पेपर का भी लाइव टेस्ट दे सकते है।
आशा करते है की, ऊपर दिए गए सभी प्रश्न आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही question पढ़ने के लिए आप notification bell icon को on कर ले, ताकि new post या new update का notification सबसे पहले आपके पास पहुंचे और आप उसे आसानी से पढ़ सके!
यदि ऊपर दिए गए प्रश्नो से, आपके पास कोई सवाल या सुझाव है तो आप कमेंट कर के हमें सूचित करना ना भूले!