ढहते विश्वास कक्षा 10 हिंदी वर्णिका भाग 2 पाठ 2 ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर | Dhate Vishwas Class 10 Hindi Varnika Bhag 2 Chapter-2 Objective Question Answer for Board exam 2024 | Class 10th Hindi varnika bhag 2 Chapter 2 ढहते विश्वास महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | by- ReadEsy
ढहते विश्वास कहानी का सार
सातकोड़ी होता द्वारा लिखित कहानी ‘ ढहते विश्वास ‘ एक सामाजिक कहानी है। यह कहानी उड़िया भाषा से अनुदित है। कहानी ‘ ढहते विश्वास ‘ में उड़ीसा के जन – जीवन का चित्रण किया गया है। कहानी का केंद्र विन्दु बढ़ है। महानदी नदी पर हीराकुंड बाँध टूट जाता है और उड़ीसा के इस गांव में बढ़ आ जाता है। लोग इस से बचने के लिए बिभिन प्रकार के उपाय करते है। इस कहानी मुख्य पात्र सीता है ।
ढहते विश्वास objective Question Answer for Board Exam 2024
1. ‘ ढहते विश्वास ‘ कहानी का कहानीकार कौन है?
( a ) श्री निवास
( b ) साँवर दइया
( c ) सातकोड़ी होता
( d ) सुजाता
Answer- c
2. ‘ ढहते विश्वास ‘ कहानी का प्रमुख पात्र कौन है?
( a ) लक्ष्मी
( b ) सीता
( c ) गीता
( d ) मंगम्मा
Answer- a
3. ‘ ढहते विश्वास ‘ कहानी में कहाँ के जन – जीवन का चित्रण किया गया है?
( a ) उड़ीसा
( b ) बिहार
( c ) गुजरात
( d ) पंजाब
Answer- a
4. ‘ ढहते विश्वास ‘ कहानी में किस नदी की चर्चा की गई है?
( a ) गंगा
( b ) महानदी
( c ) गंडक
( d ) सतलज
Answer- b
5. ‘ ढहते विश्वास ‘ किस भाषा से अनुदित है?
( a ) कन्नड़
( b ) तमिल
( c ) उड़िया
( d ) गुजराती
Answer- c
6. लक्ष्मी के बड़े लड़के का नाम क्या था?
( a ) शंकरा
( b ) मकरा
( c ) अच्युत
( d ) गुणनिधि
Answer- c
7. ‘ ढहते विश्वास ‘ कहानी किस लेखक द्वारा अनुदित है?
( a ) राजेन्द्र प्रसाद मिश्र
( b ) बी ० बार ० नारायण
( c ) गोपाल दास नागर
( d ) के ० एन ० जमुना
Answer- a
8. लक्ष्मी के कितने लड़के थे?
( a ) एक
( b ) दो
( c ) तीन
( d ) एक भी नहीं
Answer- b
9. ‘ सातकोड़ी होता ‘ का जन्म कब हुआ था?
( a ) 1929 ई . में
( b ) 1930 ई . में
( c ) 1931 ई ० में
( d ) 1932 ई ० में
Answer- a
10. लक्ष्मण कहाँ नौकरी कर रहा था?
( a ) कोलकाता में
( b ) लखनऊ में
( c ) सूरत में
( d ) पटना में
Answer- a
11. लक्ष्मण के पत्नी का नाम क्या था?
( a ) लक्ष्मी
( b ) सीता
( c ) अम्बिका
( d ) ललीता
Answer- a
12. पड़ोस के पढ़ाकू लड़का का नाम क्या था?
( a ) आनन्द
( b ) शान्तनु
( c ) राकेश
( d ) गुणनिधि
Answer- d
ढहते विश्वास VVI and BM Objective
13. हीराकुंड बाँध किस नदी पर है:
( a ) महानदी
( b ) गोदावरी
( c ) नर्मदा
( d ) ताप्ती
Answer- a
14. ‘ किस शहर को बचाने के लिए महाराज ययाति केशरी ने पत्थर के बाँध बनवाए थे:
( a ) कटक
( b ) भुवनेश्वर
( c ) पुरी
( d ) कलिंग
Answer- a
15. लक्ष्मी के ससुर मर गए थे:
( a ) मंदिर में काम करते समय
( b ) बांध में काम करते समय
( c ) विद्यालय में काम करते समय
( d ) मस्जिद में काम करते समय
Answer- b
16. गुणनिधि ने किस दल का गठन किया था?
( a ) स्वेच्छा सेवक दल
( b ) स्वयं सेवक दल
( c ) मजदूर दल
( d ) सेवादल
Answer- a
17. ‘ बाढ़ का पानी बढ़ता जा रहा है ऐसी खबर गाँव में पहुँचाने के लिए गुणनिधि से किसने कहा?
( a ) मुखिया
( b ) सरपंच
( c ) थानेदार
( d ) जिला अधिकारी
Answer- b
18. लक्ष्मी को कितनी लड़कियाँ है?
( a ) दो
( b ) तीन
( c ) छह :
( d ) चार
Answer- a
19. ‘ विपत्ति अकेले न आकर संगी – साथियों के साथ आती है । ‘ , यह पंक्ति किस पाठ की है?
( a ) नगर
( b ) माँ
( c ) ढहते विश्वास
( d ) धरती कब तक घूमेगी
Answer- c
20. बाढ़ की समस्या …….. कहानी के केन्द्र में है।
( a ) माँ
( b ) ढहते विश्वास
( c ) नगर
( d ) धरती कब तक घूमेगी
Answer- b
21. लक्ष्मी का पति …………..में नौकरी करता था।
( a ) मुंबई
( b ) दिल्ली
( c ) जयपुर
( d ) कलकत्ता
Answer- d
22. लक्ष्मी………..के कहानी की केन्द्रीय पात्र है:
( a ) ढहते विश्वास
( b ) धरती कब तक घूमेगी
( c ) माँ
( d ) नगर
Answer- a
23. ‘ सातकोड़ी होता ‘ कथाकार हैं:
( a ) पंजाबी के
( b ) गुजराती के
( c ) उड़िया के
( d ) हिन्दी के
Answer- c
24. किस नदी के बाँध के नीचे लक्ष्मी का घर था?
( a ) गंगा
( b ) यमुना
( c ) सरस्वती
( d ) देबी
Answer- d
वर्णिका पाठ 2 ढहते विश्वास ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर
25. लक्ष्मी के पति का क्या नाम है?
( a ) वीरेन्द्र
( b ) लक्ष्मण
( c ) राजनेश
( d ) महेश
Answer- b
26. ‘ ढहते विश्वास ‘ कहानी में स्कूल कहाँ है?
( a ) पठार के नीचे
( b ) टीले के नीचे
( c ) पहाड़ के नीचे
( d ) पेड़ के नीचे
Answer- b
27. कौन हल्ला कर बाढ़ से सबको सचेत कर रहे थे?
( a ) चंदरा
( b ) गुणनिधि , अच्युत
( c ) शंकरा , मकरा
( d ) इनमें से सभी
Answer- d
28. ‘ स्वेच्छासेवक दल’ का गठन किसने किया?
( a ) गुणनिधि ने
( b ) लक्ष्मी ने
( c ) सरपंच ने
( d ) केशव ने
Answer- a
29. किस लेखक के कथा साहित्य में उड़ीसा का जीवन गहरी आंतरिकता के साथ प्रकट हुआ है?
( a ) सातकोड़ी होता
( b ) श्रीनिवास
( c ) सुजाता
( d ) ईश्वर पेटलीकर
Answer- a
प्रोजेक्ट कार्य – 1 ( ढहते विश्वास )
निचे दिए गए प्रश्नों का उत्तर कमेंट बॉक्स में बतायें
1. गुणनिधि ने किस दल का गठन किया था?
Answer
2. हीराकुंड बाँध किस नदी पर है:
Answer
3. ‘ सातकोड़ी होता ‘ का जन्म कब हुआ था?
Answer
4. लक्ष्मण कहाँ नौकरी कर रहा था ?
Answer
5. ‘ ढहते विश्वास ‘ कहानी का कहानीकार कौन है?
Answer
6. ‘ ढहते विश्वास ‘ कहानी का प्रमुख पात्र कौन है?
Answer
7. लक्ष्मी के कितने लड़के थे?
Answer
हिंदी, (वर्णिका, भाग -2) वस्तुनिष्ठ प्रश्न
क्रम संख्या | कक्षा 10 वर्णिका ऑब्जेक्टिव question |
---|---|
1. | दही वाली मंगम्मा |
2. | ढहते विश्वास |
3. | माँ |
4. | नगर |
5. | धरती कब तक घूमेगी |
गोधूलि (गद्यखंड) 10th Hindi Objective Questions
पाठ | गोधूलि (गद्यखंड) objective question |
---|---|
1. | श्र्म विभाजन और जाती प्रथा |
2. | विष के दाँत |
3. | भारत से हम क्या सीखें |
4. | नाखून क्यों बढ़ाते हैं |
5. | नागरिक लिपि |
6. | बहादुर |
7. | परम्परा का मूल्यांकन |
8. | जित जित में निरखत हूँ |
9. | आविन्यों |
10. | मछली |
11. | नौबत खाने में इबादत |
12. | शिक्षा और संस्कृति |
गोधूलि (काव्यखण्ड) 10 Hindi Objective Questions
All Subject Class 10 Objective Question Answer
आशा करते है की, ऊपर दिए गए सभी प्रश्न आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही question पढ़ने के लिए आप notification bell icon को on कर ले, ताकि new post या new update का notification सबसे पहले आपके पास पहुंचे और आप उसे आसानी से पढ़ सके!
यदि ऊपर दिए गए प्रश्नो से, आपके पास कोई सवाल या सुझाव है तो आप कमेंट कर के हमें सूचित करना ना भूले!