अक्षर ज्ञान कक्षा 10 हिंदी काव्यखंड पाठ 10 कविता ऑब्जेक्टिव

अक्षर ज्ञान कक्षा 10 हिंदी ( गोधूलि) काव्यखंड अध्याय 10 वस्तुनिष्ट प्रश्नोत्तर || akshar gyan class 10 Hindi ( kavykhand) Chapter-10 Objective Question answer || क्लास 10 हिंदी पद्य – खंड चैप्टर 10 ‘ अक्षर ज्ञान ‘ ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन || class 10th Hindi chapter-10 VVI mcq for board exam 2024 || by- ReadEsy

दोस्तों, यहाँ कक्षा 10 SCERT पाठपुस्तक के गोधूलि (हिंदी) भाग 2 के काव्य – खंड chapter 10 “अक्षर ज्ञान” से बनाने वाले सभी महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ट प्रश्नो( VVI Objective Questions)  का संकलन किया गया है। इसको याद करने के बाद, आप बोर्ड परीक्षा में  ‘अक्षर ज्ञान पाठ से पूछे गए सभी objective question को सही कर सकते है।


अक्षर ज्ञान कक्षा 10 हिंदी ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर

1. ‘ बीजाक्षर ‘ किसकी कृति है?

( a ) कृष्णा सोबती
( b ) अर्चना वर्मा
( c ) अनामिका
( d ) स्नेहलता 

Answer- c

2. गलत पते की चिट्ठी ‘ किस विधा की कृति है? 

( a ) उपन्यास
( b ) काव्य संकलन
( c ) निबंध
( d ) कहानी

Answer- b

3. ‘ अनुष्टुप ‘ किसकी कृति है?

( a ) विवेकी राय
( b ) अमरकांत
( c ) निरूपमा सेवती
( d ) अनामिका 

Answer- d

4. ‘ अक्षर – ज्ञान ‘ शीर्षक कविता में किस मनोविज्ञान का आधार लिया गया है? 

( a ) स्त्री मनोविज्ञान
( b ) बाल मनोविज्ञान
( c ) वृद्ध मनोविज्ञान
( d ) किशोर मनोविज्ञान 

Answer- b

5. ‘ अजर – ज्ञान ‘ किसकी रचना है? 

( a ) सुमित्रानंदन पंत
 ( b ) रामधारी सिंह दिनकर
( c ) रेनर मारिया रिल्के
( d ) अनामिका

Answer- d


Class 10 Objectives Questions Answers

  1. Science( विज्ञान )
  2. English( अंग्रेजी )
  3. So. Science ( सामाजिक विज्ञान )
  4. Hindi( हिंदी )
  5. Math( गणित )
  6. Sanskrit( संस्कृत )

6. अनामिका किस काल की कवयित्री हैं? 

( a ) रीतिकाल
( b ) भक्तिकाल
( c ) समकालीन
( d ) आदिकाल

Answer- c

7. चौखटे में बेटे का क्या नहीं अँटता है?

( a ) क
( b ) ख
( c ) ग
( d ) घ 

Answer- a

8. बच्चा कहाँ आकर थमक जाता है?

( a ) ‘ ख ‘ पर
( b ) ‘ ग ‘ पर
( c ) ‘ घ ‘ पर
( d ) ‘ ङ ‘ पर

Answer- d

9. अबोध बालक के अक्षर पाटी पर क्या नहीं अँटता? 

( a ) ‘ क ‘
( b ) ‘ ख ‘
( c ) ‘ ङ ‘
( d ) ‘ ञ ‘

Answer- a

10. किसका ध्यान ‘ क ‘ लिखते समय कबूतर पर होता है? 

( a ) कवयित्री
( b ) अबोध बालक
( c ) ज्ञानी
( d ) इनमें से कोई नहीं

Answer- b


कक्षा 10 अक्षर ज्ञान कविता क्वेश्चन आंसर हिंदी में 

11. बालक ‘ ङ ‘ के ‘ ड ‘ को क्या समझता है? 

( a ) माँ
( b ) बालक
( c ) कवि
( d ) इनमें से कोई नहीं 

Answer- a

12. कविता ‘ अक्षर – ज्ञान ‘ में ‘ ङ ‘ को क्या कहा गया है? 

( a ) भाई – बहन
( b ) माँ बेटा
( c ) पिता – पुत्र
( d ) इनमें से कोई नहीं 

Answer- b

13. खालिस ( खरा या शुद्ध ) बेचैनी किसकी है?

( a ) माँ की
( b ) पिता की
( c ) बेटे की
( d ) इनमें कोई नहीं

Answer- c

 14. कविता में ‘ घ ‘ से किसका बोध कराया गया है? 

( a ) घड़ी
( b ) घमंड
( c ) घंटी
( d ) घड़ा

Answer- d

15. कवयित्री अनामिका ने इसमें से किसका सम्पादन किया?

( a ) कहती है औरतें
( b ) गलत पते की चिट्ठी
( c ) बीजाक्षर
( d ) अनुष्टुप

Answer- a

 16. कवयित्री अनामिका की आलोचनात्मक लेखन है-

( a ) कहती है औरतें
( b ) स्त्रीत्व का मानचित्र
( c ) मातृत्व
( d ) आज की नारी

Answer- b

17. कवयित्री अनामिका को किस सम्मान से सम्मानित किया गया? 

( a ) राष्ट्रभाषा परिषद् पुरस्कार
( b ) भारत भूषण अग्रवाल पुरस्कार
( c ) गिरजा कु° माथुर पुरस्कार
( d ) इनमें सभी 

Answer- d

 18. कवयित्री द्वारा अंग्रेजी में लिखी गई आलोचनात्मक लेखन है-

( a ) मेमोरिबल पोएट्री
( b ) पोस्ट – एलिएट पोएट्री
( c ) ट्रूथ पोएट्री
( d ) इनमें सभी 

Answer- a

19. विफलता पर छलक पड़ते हैं-

( a ) आँसू
( b ) ‘ क ‘
( c ) पानी
( d ) ‘ ख ‘

Answer- a

 20. सृष्टि की विकास – कथा का प्रथमाक्षर क्या है? 

( a ) सफलता की पहली मुस्कान
( b ) विफलता के परिणामस्वरूप उत्पन्न क्रोध
( c ) विफलता पर छलके आँसू
( d ) सफलता पर उमड़ा उत्साह

Answer- c


क्लास 10 हिंदी अक्षर ज्ञान कविता का PDF

 21. अनामिका का जन्म कब हुआ? 

( a ) 7 अप्रैल , 1959 को
( b ) 17 मई , 1960 को
( c ) 7 अगस्त , 1961 को
( d ) 17 सितम्बर , 1962 को

Answer- c

22. अनामिका का जन्म कहाँ हुआ? 

( a ) समस्तीपुर , बिहार
( b ) मुजफ्फरपुर , बिहार
( c ) सोनपुर , बिहार
( d ) धरमपुर , बिहार

Answer- b

23. अनामिका के पिता का नाम था-

( a ) श्यामनंदन किशोर
( b ) रामानन्द तिवारी
( c ) बृजानन्द माथुर
( d ) दामोदर अग्रवाल

Answer- a

24. ‘ खालिस ‘ शब्द है-

( a ) ग्रीक
( b ) फारसी
( c ) अरबी
( d ) देवनागरी

Answer- c

 25. ङ वर्ण है-

( a ) संयुक्त वर्ण
( b ) अन्त : स्थ वर्ण
( c ) द्विगुण वर्ण
( d ) नासिक्य वर्ण

Answer- d

 26. हिन्दी किस लिपि में लिखा जाता है-

( a ) गुरुमुखी
( b ) देवनागरी
( c ) खरोष्ट
( d ) ब्राह्मणी

Answer- b

29. खलिश का अर्थ है-

( a ) इच्छा
( b ) बेचैनी
( c ) रूकना
( d ) वैर

Answer- d

27. कविता में बच्चों को ख से क्या याद आ रहा है?

( a ) खरगोश
( b ) खाना
( c ) खत्म
( d ) खौलना 

Answer- a

28. कौन – सा वर्ण माँ के गोद में बैठा हुआ प्रतीत होता है-

( a ) ङ
( b ) ढ़
( c ) ड
( d ) न  

Answer- a

30. ‘ प्रथमाक्षर ‘ का विपरीतार्थक है-

( a ) अंत्याक्षर
( b ) प्रलय
( c ) अवरत
( d ) मुस्कान

Answer- a


अक्षर ज्ञान कविता Objective Question answer PDF Notes

31. ‘ अक्षर – ज्ञान ‘ कविता में पंक्ति से क्या उतर जाता है?

( a ) क
( b ) ख
( c ) ग
( d ) घ 

Answer- b

32. ‘ अक्षर ज्ञान ‘ में किस मनोविज्ञान का आधार लिया गया-

( a ) किशोर मनोविज्ञान
( b ) स्त्री मनोविज्ञान
( c ) बाल मनोविज्ञान
( d ) शिशु मनोविज्ञान

Answer- c


प्रोजेक्ट कार्य – 1 

निचे  दिए गए प्रश्नों का उत्तर कमेंट बॉक्स में बतायें 

1. ‘ अक्षर ज्ञान ‘ में किस मनोविज्ञान का आधार लिया गया-
Answer

2. कौन – सा वर्ण माँ के गोद में बैठा हुआ प्रतीत होता है-
Answer

3. हिन्दी किस लिपि में लिखा जाता है-
Answer

4. अनामिका का जन्म कहाँ हुआ?
Answer

5.कवयित्री अनामिका को किस सम्मान से सम्मानित किया गया?
Answer

6.कविता ‘ अक्षर – ज्ञान ‘ में ‘ ङ ‘ को क्या कहा गया है?
Answer

7. ‘ अजर – ज्ञान ‘ किसकी रचना है?
Answer

Download PDF


Class 10 Hindi objective Question Answer

 पाठ गोधूलि ( काव्यखण्ड ) objective  question
1.  राम बिनु बिरथे जगि जनमा, जो नर दुःख में दुःख नहिं मानै
2.  प्रेम – अयनि श्री राधिका, करील के कुंजन ऊपर वारौं
3. अति सूधो सनेह को मारग है, मो अँसुवानिहिं लै बरसौ 
4.  स्वदेशी
5.  भारतमाता
6.  जनतंत्र का जन्म
7.  हिरोशिमा
8.  एक वृक्ष की हत्या
9.  हमारी नींद
10.  अक्षर-ज्ञान
11.  लौटकर आऊँगा फिर
12.  मेरे बिना तुम प्रभु

कक्षा 10 वर्णिका भाग 2 वस्तुनिष्ठ प्रश्न

पाठहिंदी, (वर्णिका, भाग -2) वस्तुनिस्ट प्रश्न 
1. दही वाली मंगम्मा objective question
2. ढहते विश्वास objective question
3. माँ objective question
4. नगर objective question
5. धरती कब तक घूमेगी objective question

 


Class 10 Hindi Objective Question Answer

 पाठ गोधूलि (गद्यखंड) objective  question
1.श्र्म विभाजन और जाती प्रथा objective question
2.विष के दाँत objective question
3.भारत से हम क्या सीखें objective question
4.नाखून क्यों बढ़ाते हैं objective question
5.नागरिक लिपि objective question
6.बहादुर objective question
7.परम्परा का मूल्यांकन objective question
8. जित जित में निरखत हूँ objective question
9.आविन्यों  objective question
10.मछली objective question
11.नौबत खाने में इबादत objective question
12.शिक्षा और संस्कृति objective question

 


Class 10 Objectives Questions Answers

  1. Science( विज्ञान )
  2. English( अंग्रेजी )
  3. So. Science ( सामाजिक विज्ञान )
  4. Hindi( हिंदी )
  5. Math( गणित )
  6. Sanskrit( संस्कृत )

आशा करते है की, ऊपर दिए गए सभी प्रश्न आपको  अच्छा लगा होगा। ऐसे ही question पढ़ने के लिए आप notification bell icon को on कर ले, ताकि new post या new update का notification सबसे पहले आपके पास पहुंचे और आप उसे आसानी से पढ़ सके!

यदि ऊपर दिए गए प्रश्नो से, आपके पास कोई सवाल या सुझाव है तो आप कमेंट कर के हमें सूचित करना ना भूले! 

thanks/ धन्यबाद – 
श्रोत:- NCERT Book

Leave a Comment