बिहार बोर्ड क्लास 10 संस्कृत मॉडल पेपर 2024 डाउनलोड पीडीऍफ़ विथ आंसर सीट || Bihar Board class 10th Sanskrit model paper 2024 Download PDf with Answer sheet || Bihar Board Sanskrit Sample Paper, class10th Sanskrit model paper By – ReadEsy
Bihar Board Class 10th Sanskrit Model Paper 2024 Download
- Bihar Board Class 10th Sanskrit Model Paper Set 1
- बिहार बोर्ड संस्कृत मॉडल पेपर सेट 2
- कक्षा 10 संस्कृत मॉडल पेपर 3 बिहार बोर्ड
- Class 10 Sanskrit ( संस्कृत ) Sample Paper 4
- Bihar Board 10th Sanskrit Sample Paper 5
All Subject Class 10 Objective Question Answer
10th Sanskrit Model Paper Set 1 Bihar Board Exam 2024
विषय कोड ( Subject Code ) : 105/205 ( समय : 3 घंटे+15 मिनट )
प्रश्नो की संख्या : 100 + 5 = 105
[ पूर्णांक : 100]
खण्ड-अ ( वस्तुनिष्ठ प्रश्न ) Objective Model Set 1
प्रश्न संख्या 1 से 100 तक के प्रत्येक प्रश्न के साथ चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें से कोई एक सही है। इन 100 प्रश्नों में से किन्हीं 50 प्रश्नों के अपने द्वारा चुने गये सही विकल्प को OMR शीट पर चिन्हित करें।
50 x 1 = 50
1. किस संस्कार में ‘ सप्तपदी ‘ विधि सम्पन्न की जाती है ?
(A) शिक्षा संस्कार
(B) जन्मपूर्व संस्कार
(C) शैशव संस्कार
(D) विवाह संस्कार
2. शिक्षा संस्कार का प्रथम संस्कार कौन है ?
(A) अक्षरारंभ
(B) वेदारंभ
(C) उपनयन
(D) समावर्तन
3. किस देश का गुणगान देवता लोग करते हैं
(A) भारत
(B) पाकिस्तान
(C) श्रीलंका
(D) बांगलादेश
4. जगत का गौरव कौन है?
(A) पाकिस्तान
(B) भारत
(C) श्रीलंका
(D) बांगलादेश
5. ‘नीतिश्लोकाः’ पाठ किस ग्रन्थ से संकलित है ?
(A) विदुरनीति से
(B) नीतिशतक से
(C) चाणक्य नीति दर्पण से
(D) शुक्र नति से
6. ‘ सरस्वतीकुलगृहम् ‘ किसे कहा गया है ?
(A) मोदफलपुर को
(B) हस्तिनापुर को
(C) पाटलिपुत्र को
(D) काशी को
7. मध्यकाल में पाटलिपुत्र किस नाम से प्रसिद्ध हुआ ?
(A) पटना
(B) पुष्पपुर
(C) कुसुमपुर
(D) अजिमाबाद
8. नरक के कितने द्वार हैं ?
(A) चार
(B) तीन
(C) पाँच
(D) छह
9. ‘ गुरुणाम् ‘ किस विभक्ति का रूप हैं?
(A) प्रथमा
(B) द्वितीया
(C) चतुर्थी
(D) षष्ठी
Sanskrit model paper 10th class Board Exam 2024
10. रामप्रवेशराम के गाँव का नाम क्या था ?
(A) भीखन टोला
(B) नया टोला
(C) भीख टोला
(D) विभीषण टोला
11. ‘ कर्णस्य दानवीरता ‘ पाठ में कैन्तेय शब्द किसके लिए प्रयुक्त हुआ है ?
(A) कर्ण के लिए
(B) दुर्योधन के लिए
(C) पचिक के लिए
(D) अर्जुन के लिए
12. ‘ महत्तरां भिक्षा याचे। ‘ किसका कथन है ?
(A) कर्ण
(B) शक्र
(C) शल्य
(D) कुन्ती
13. निम्नलिखित में गंगादेवी की रचना कौन-सी है?
(A) शंकरचरितम्
(B) मधुराविजयम्
(C) वरदानिकपरमय
(D) कथामुक्तावली
14. कम्पणराय की रानी का नाम क्या था ?
(A) तिरुमलाम्बा
(B) शीलाभट्टारियर
(C) गंगादेवी
(D) पण्डिता क्षमाराव
15. ‘भारतमहिमा’ पाठ कहाँ से उद्धत है?
(A) रामायण
(B) पुराण
(C) महाभारत
(D) भगवद्गीता
16. ‘ धर्मजातिप्रभेदैः इह………वहन्तः वसन्ति।’रिक्तस्थान को उचित पद से भरें।
(A) अनेकत्वभावम्
(B) बहुलत्वभावम्
(C) एकत्वभावम्
(D) वैरभावम्
17. ‘ केशान्त संस्कार ‘ किस संस्कार के अन्तर्गत है?
(A) जन्मपूर्व
(B) शैशव
(C) शैक्षणिक
(D) विवाह
18. शिष्य वेदारम्भ कहाँ करते थे?
(A) गुरुगृह में
(B) पितृगृह में
(C) देवालय में
(D) नगर में
19. योगदर्शन के प्रवर्तक कौन हैं?
(A) पतंजलि
(B) गौतम
(C) कणाद
(D) बादरायण
संस्कृत मॉडल पेपर 10th क्लास बिहार बोर्ड परीक्षा 2024
20. आचार्य चरक की रचना कौन-सी है ?
(A) सुश्रुतसंहिता
(B) चरकसंहिता
(C) बृहत्संहिता
(D) आर्यभट्टीयम्
21. सर्प की जिहवा के समान चंचल क्या है?
(A) राजलक्ष्मी
(B) राज्य
(C) पराक्रम
(D) विद्या
22. ‘कर्णस्य दानवीरता पाठ कहाँ से उद्धत है ?
(A) कर्णभारम्
(B) स्वप्नवासवदत्तम्
(C) अभिज्ञानशाकुन्तलम्
(D) प्रतिमा नाटकम्
23. शरीर के नष्ट हो जाने पर भी मनुष्य का क्या नष्ट नहीं होता है?
(A) गुण
(B) ज्ञान
(C) मन
(D) वाणी
24. असहिष्णुता को कौन जन्म देता है ?
(A) प्रेम
(B) द्वेष
(C) भक्ति
(D) निस्वार्थभाव
25. देशों के बीच विवादों का समाधान करना किसका काम है ?
(A) यूनेस्को का
(B) विश्वस्वास्थ्य संगठन का
(C) संयुक्तराष्ट्र संघ का
(D) राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद् का
26. मूलशंकर में वैराग्यभाव का उदय कब हुआ ?
(A) शिवरात्रिपर्व के बाद
(B) पिता की मृत्यु के बाद
(C) बहन की मृत्यु के बाद
(D) बिरजानन्द के दर्शन के बाद
27. रामायण के अयोध्याकाण्ड से संकलित पाठ निम्न में कौन-सा है ?
(A) मन्दाकिनीवर्णनम्
(B) अलसकथा
(C) शास्त्रकाराः
(D) मंगलम्
28. दान किसको देना चाहिए ?
(A) उपकारी को
(B) अनुकारी को
(C) धनी को
(D) गरीब को
29. ‘त्त्वामहमुत्थापयामि। ‘किसका कथन है ?
(A) पथिक का
(B) श्रीकृष्ण का
(C) बाघ का
(D) अर्जुन का
Bihar Board Class 10th Sanskrit Model Paper
30. निरूवत के रचयिता कौन है ?
(A) व्यास
(B) पाणिनी
(C) चाणक्य
(D) यास्क
31. भारत की गौरवपूर्ण भाषा कौन है?
(A) फारसी
(B) हिन्दी
(C) संस्कृत
(D) अंग्रेजी
32. भारत रत्न से कौन विभूषित हुए ?
(A) रामचन्द्र राय
(B) विधानचन्द्र राय
(C) श्यामचन्द्र राय
(D) हरिशचन्द्र राय
33. निरुक्त के रचयिता कौन हैं ?
(A) व्यास
(B) पाणिनी
(C) चाणक्य
(D) यास्क
34. वरगद के वृक्ष की ओट में कौन था ?
(A) चीता
(B) शेर
(C) बाघ
(D) हिरण
35. भारत रत्न से कौन विभूषित हुये
(A) रामचन्द्र राय
(B) विधानचन्द्र राय
(C) श्यामचन्द्र राय
(D) हरिशचन्द्र राय
36. ‘तूष्णीं कथं न तिष्ठथ ?” किसका कथन है ?
(B) पहले आलसी का
(A) दूसरे आलसी का
(C) चौथे आलसी का
(D) तीसरे आलसी का
37. दर्शनशास्त्र में किसकी रूचि थी?
(A) गार्गी
(B) मैत्रेयी
(C) सुलभा
(D) विजयाङ्का
38. अथर्ववेद में कितने मन्त्र द्रष्टा ऋषिकाओं का उल्लेख है ?
(a) पाँच
(B) सात
(C) चार
(D) चालीस
39. ‘लक्ष्मीः समुद्रात् प्राभवत्।’ वाक्य के ‘समुद्रात् ‘ पद में पंचमी विभि किस सूत्र से हुई है?
(A) भुव प्रभव
(B) जनिकर्तुः प्रकृतिः
(C) अपादाने पंचमी
(D) भीत्रार्थानां भयहेतुः
बिहार बोर्ड कक्षा 10 संस्कृत का ऑब्जेक्टिव मॉडल पेपर
40. रुच्यर्थानां प्रीयमाणः’ सूत्र का उदाहरण कौन-सा है ?
(A) बालाय क्रीडनं रोचते
(B) सः तुभ्यं कुध्यति
(C) श्रीसरस्वत्यै नमः
(D) शिशु मात्रे रोदिति
41. क्रिया का जनक कौन है ?
(A) कर्ता
(B) कारक
(C) संज्ञा
(D) सर्वनाम
42. ‘भव’ किस लकार का रूप है ?
(A) लङ्
(B) लट्
(C) लोट
(D) पर
43. ‘ अनुच्छेद : का संधि-विच्छेद क्या होगा ?
(A) अनु + छेदः
(B) अनुत्नु + त् छेदः
(C) अनुच् नु + च् छेदः
(D) अनु + नु शेदशे :
44. ‘ स + आदरम् ‘ म् में कौन-सी संधि हुई?
(A) वृद्धिवृ
(B) यण
(C) दीर्घ
(D) गुण
45. ‘अशान्ति: ‘ किस समास का उदाहरण है ?
(A) बहुव्रीहि
(B) कर्मधा र्म रय
(C) नञ
(D) अव्यय
46. ‘ छन्दशास्त्र ‘ के रचयिता कौन हैं?
(A) आचार्य पिङ्गल
(B) आचार्य यास्क
(C) लगध
(D) वशिष्ठ
47. बालानां गतिः जननी! प्रश्न निर्माण हेतु रेखांकित मेद के स्थान पर उपयुक्त पद कौन-सा है ?
(A) केषाम्
(B) कयो:
(C) काम्
(D) का
48. ‘ वृथा ‘ अव्यय का अर्थ है-
(A) सत्य
(B) बेकार
(C) निश्चित
(D) आपस में
49. किस पद में ‘ तल ‘ प्रत्यय है ?
(A) तदीय
(B) फलितः
(C) जनता
(D) कुतः
Sanskrit model paper 10th class 2024
50. ‘ हसन् में कौन-सा प्रत्यय है ?
(A) शतृ
(B) क्त
(C) ल्युट्
(D) ल्यप्
51. पावक में कौन-सी संधि है ?
(A) स्वर संधि
(B) व्यंजन संधि
(C) विसर्ग संधि
(D) पूर्वरूप संधि
52. संस्कृत में कितने कारक हैं ?
(A) छः
(B) आठ
(C) चार
(D) तीन
53. सप्तमी विभक्ति के अर्थ में किस कारक का प्रयोग होता है ?
(A) अपादान
(B) अधिकरण
(C) करण
(D) कर्ता
54. ‘ दुर्योधन ‘ में उपसर्ग क्या है ?
(A) दुस्
(B) सु
(C) दूर्
(D) उप
55. ‘ बालै: ‘ पद का मूलरूप क्या है ?
(A) बालक
(B) बाला
(C) बालिका
(D) बाल
56. ‘ हे राम ! अत्रागच्छ। ‘
इस वाक्य के ‘हे राम !’ पद में कौन-सी विभक्ति है ?
(A) प्रथमा
(B) द्वितीया
(C) तृतीया
(D) अन्य पद
57. ‘घोटक तीव्रं धावति।’ वाक्य के ‘तीव्रम्’ पद में द्वितीया विभक्ति किस सूत्र से हुई है?
(A) कर्मणि द्वितीया
(B) क्रियाविशेषणे द्वितीया
(C) अकथितञ्च
(D) कर्तुरीप्सितमकर्म
58. ‘रुच्यार्थानांप्रियमाण:’ से ‘प्रियमाण’ की कौन संज्ञा होती है ?
(A) कर्म
(B) अपादान
(C) सम्प्रदान
(D) अधिकरण
59. द्वन्द्व समास का उदाहरण निम्न में कौन-सा है ?
(A) मधुरवचनम्
(B) देवपूजकः
(C) दम्पती
(D) चन्द्रशेखरः
बिहार बोर्ड क्लास 10th संस्कृत का प्रेक्टिस पेपर सेट 1
60. ‘पराभवः’ पद में कौन-सा उपसर्ग है?
(A) प्र
(B) प्रा
(C) पर
(D) परा
61. संक्षिप्त’ का उपसर्ग क्या है?
(A) सन्
(B) सम्
(C) सक्
(D) संक्ष्
62. ‘ पठ + क्त्वा ‘ से कौन-सा शब्द बनेगा ?
(A) पठित्वा
(B) पठनम्
(C) पठक्त्व
(D) पठध्व
63. ‘नागरिक’ शब्द का प्रत्यय क्या है ?
(A) इक्
(B) उञ्
(C) ढक्
(D) षयञ्
64. ‘ चन्द्रशेखर: ‘ का विग्रह वाक्य होता है ?
(A) चन्द्रशेः खरः
(B) शेखरे चन्द्र इव
(C) चन्द्रे शेखरे
(D) चन्द्रः शेखरे
65. ‘अन्वेषणम्’ में उपसर्ग क्या है ?
(A) अन्
(B) अव
(C) अनु
(D) अपि
66. ‘अद्यैव’ का सन्धि विच्छेद क्या होगा ?
(A) अद्य + ऐव
(B) अद्य + एव
(C) आदि + एव
(D) अंदि + एव
67. ‘अच् + अन्त’ की सन्धि क्या होगी ?
(A) अचन्त
(B) अध्यन्त
(C) अजन्त
(D) अज्यन्त
68. किन वर्गों के मेल से ‘ य ‘ बनता है?
(A) अ + इ
(B) इ + अ
(C) अ+ उ
(D) उ + अ
69. दीर्घ सन्धि का उदाहरण निम्न में कौन-सा है ?
(A) विद्यालयः
(B) पावकः
(C) देवेन्द्रः
(D) सदैव
Bihar School Examination Board Class 10th Sanskrit Model Paper
70. ‘अति + अधिकम्’ के योग से कौन पद बनेगा?
(A) अतिअधिकम्
(B) अत्यधिकम्
(C) आत्यधिकम्
(D) अत्यधिकम्
71. ‘गंगायाम्’ पद में कौन सी विभक्ति है?
(A) सप्तमी
(B) द्वितीया
(C) तृतीया
(D) चतुर्थी
72. ‘मुनि’ शब्द के तृतीया विभक्ति एक वचन का रूप कौन सा है?
(A) मुनेः
(B). मुनिना.
(C) मुनिभिः
(D) मुनौ
73. ‘ पित्रा ‘ किस विभक्ति का रूप है ?
(A) प्रथमा
(B) द्वितीया
(C) तृतीया
(D) चतुर्थी
74. ‘शिव + उपासकः’ की सन्धि क्या होगी ?
(A) शिवोपासकः
(B) शिवापासक;
(C) शिवुपासकः
(D) शिवुपासकः
75. ‘महानगरम्’ में कौन सा समास है?
(A) तत्पुरुष
(B) कर्मधारय
(C) बहुब्रीहि
(D) द्विगु
76. प्राचीनम्’ में कौन-सा उपसर्ग है?
(A) प्र
(B) परा
(C) परि
(D) प्रति
77. ‘ मनोहर :’ में कौन सी सन्धि है?
(A) स्वर
(B) व्यंजन
(C) विसर्ग
(D) पूर्वरूप
78. किस शब्द में प्रति उपसर्ग नहीं है?
(A) प्रत्येकम्
(B) प्रतिदिनम्
(C) प्रतियोगिता
(D) प्रभावम्
79. ‘सचिवानाम् आलय:’ का समस्त पद क्या होगा ?
(A) सचिवालयः
(B) सचिनालयः
(C) सचिवनालयः
(D) संधिवानामालयः
Bihar Board Class 10 Sanskrit model paper Set 1 2024
80. किस समास का पहला पद संख्यावाचक होता है ?
(A) बहुव्रीहि
(B) द्वन्द्व
(C) द्विगु
(D) तत्पुरुष
81. उच्चारण क्रिया का कौन बोध कराता है ?
(A) शिक्षा
(B) कल्प
(C) छंद
(D) ज्योतिष
82. किसकी जय नहीं होती है?
(A) सत्य
(B) असत्य
(C) क्रोध
(D) मोह
83. राष्ट्रों के बीच द्वेष का कारण क्या है?
(A) दूसरे राष्ट्र का उत्कर्ष
(B) परोपकार
(C) भाषा
(D) जाति
84, नदियाँ नाम और रूप को छोड़कर किस में मिलती हैं ?
(A) समुद्र में
(C) तालाब में
(B) मानसरोवर में
(D) झील में
85. वीरेश्वर कौन था ?
(A) राजा
(B) सिपाही
(C) मंत्री
(D) राजकुमार
86. अलसकथा’ पाठ किस ग्रंथ से उद्धृत है ?
(A) हितोपदेश
(B) दशकुमारचरितम्
(C) पंचतंत्र
(D) पुरुषपरीक्षा
87. अलसशाला में आग क्यों लगाई गई थी ?
(A) आलसियों को जगाने के लिए
(B) आलसियों को भगाने के लिए
(C) आलसियों की जाँच के लिए
(D) आलसियों को सुलाने के लिए
88. सुलभा का वर्णन किस ग्रन्थ में है?
(A) रामायण
(B) महाभारत
(C) गीता
(D) उपनिषद्
89. ‘याज्ञवल्क्य ऋषि ने आत्मतत्त्व की शिक्षा किसको दी थी ?
(A) मैत्रेयी
(B) गार्गी
(C) सुलभा
(D) अपाला
Bihar Board Class 10th Sanskrit Practice Paper Set 1 2024
90. लौकिक संस्कृत साहित्य की कवयित्रियों में प्रमुख कौन हैं?
(A) गार्गी
(B) विजयाङ्का
(C) पण्डिता क्षमाराव
(D) उर्वशी
91. ‘वरदाम्बिका परिणय कौन काव्य है ?
(A) गद्यकाव्य
(B) पद्यकाव्य
(C) चम्पूकाव्य
(D) गीतिकाव्य
92. ‘भारत महिमा पाठ में कितने पद्य हैं?
(A) तीन
(B) दो
(C) पाँच
(D) चार
93. ‘चक्रं पाणी यस्य सः’ का समस्त पद कौन-सा है ?
(A) चक्रपाणिः
(B) विष्णुः
(C) चक्रपाणी
(D) पाणिचक्रम्
94. किस समास का अंतिम पद प्रधान होता है ?
(A) कर्मधारय
(B) तत्पुरुष
(C) अव्ययीभावः
(D) हुब्रीहि
95. ‘भू’ धातु के विधिलिङ् लकार का रूप कौन-सा है?
(A) भवतु
(B) अभवत्
(C) भवेत्
(D) भविष्यति
96. भारतवर्षे केषां महती परम्परा श्रूयते ?
( a ) पुस्तकानाम्
( b ) ग्रन्थानाम्
( c ) शास्त्राणाम्
( d ) स्वतंत्रग्रन्थकाराणाम्
97. हरति किस धातु का रूप है ?
(A) हर
(B) ह
(C) ही
(D) ह्यष
98. ‘स्थातव्यम्’ में कौन सा प्रत्यय है?
(A) तव्यत्
(B) यत्
(C) अनीयर्
(D) ण्यत्
99. क्तवतु प्रत्यय से बना पद कौन सा है ?
(A) कथितम्
(B) गतवान्
(C) जैतम्
(D) नीति:
100. ‘खेलनरतम्’ में कौन-सा समास है?
(A) कर्मधारय
(B) अव्ययीभाव
(C) तत्पुरुष
(D) द्वन्द्व
खण्ड-ब (विषयनिष्ठ प्रश्न) Subjective Sanskrit Model Paper Set-1 2024
1. अधोलिखित गद्यांशों को पढ़कर उनपर आधारित दिये गये प्रश्नों के उत्तर निर्देशानुसार लिखें।
5 x 2 = 10
(अ) प्रतिवर्षम् अगस्तमासस्य पंचदशतिथौ सम्पूर्ण भारतवर्षे स्वातन्त्र्यदिवसोत्सवः मान्यते । अस्मिन् दिने अस्माकं राष्ट्रं परकीयानां बन्धनात् विमुक्तम् अभवत्। 1947 तमे वर्षे अस्मिन् दिने ब्रिटिशशासकैः सुबद्धा भारतमाता श्रृंखलां परित्यज्य बन्धनमुक्ता जाता। दिल्ली नगरे “लालकिला’ दुर्गे प्रधानमन्त्रिमहोदयैः राष्ट्रध्वजारोहणं संजातम्। तस्मादेव दिनादारभ्य महोत्सवोऽयं प्रतिनग प्रतिग्राम महता समारोहेण मान्यते भारतवासिभिः।
(i) एकपदेन उत्तरत
2 x 1 =2
(क) स्वातन्त्र्यदिवसोत्सवः कस्मिन् मासे मान्यते ?
(ख) कस्या तिथी स्वातन्त्र्यदिवसोत्सवः मान्यते ?
(ii) पूर्णवाक्येन उत्तरत-
2 × 2 = 4
(क) कुत्र ध्वजारोहण संजातम् ?
(ख) भारतमाता कदा बन्धनमुक्ता जाता ?
(iii) अस्य गद्यांशस्य एकं समुचित शीर्षक लिखत।
अथवा
भारतवर्षे रामायणम्, महाभारतं च पुस्तकद्वयं महत्त्वपूर्णम्। रामायणम् लौकिक संस्कृतस्य प्रथमः ग्रंथः । अस्मिन् ग्रंथे मर्यादा पुरुषोत्तमस्य श्रीरमिस्य जीवनस्य वृत्तं वर्तते ॥ अस्य लेखकः महर्षिः वाल्मीकिः आसीत् । सः आदिकविः आसीत्, अतः तस्य रचना, आदिमहाकाव्यम्’ इति मत्त्वा विद्वांसः स्मरन्ति । एतत् काव्यम् अनुष्टुप् छन्दसि निबद्धम्। अत्र श्लोकानां चतुर्विंशतिसहस्रं वर्तते, तेन रामायण चतुर्विंशति साहस्त्री संहिता इति नाम्ना अपि विद्वद्भिः स्मर्यते । इदं कविना नारदमुनेः प्रेरणया ब्राह्मणः वचनेन रचितम् । हिन्दी भाषायां तुलसीदासः साधारणजनानां कृते रामचरितमानस लिखितवान्।
(i) एकपदेन उत्तरत
1 x 2 = 2
(क) कः आदि आसीत्?
(ख) रामायणे कस्य जीवनस्य वृत्तं वर्तते?
(ii) पूर्णवाक्येन उत्तरत-
2 x 2 = 4
(क) रामायणे कति श्लोकाः सन्ति ?
(ख) हिन्दीभाषायां ‘रामचरितमानसः कस्य रचना अस्ति ?
Bihar Board Class 10th Sanskrit Model Paper 2024 Set 1 Download
(ब) उत्तरप्रदेशे अनेकानि तिर्थस्थलानि सन्ति । तेषु वाराणसी नगरी अप एका अस्ति। वाराणसी नगरी गंगायाः पवित्रतटे विराजमाना अस्ति। अत्र गंगायां स्नानाय श्रीविश्वनाथस्य दर्शनाय च सदैव भिन्न-भिन्न स्थानेभ्यः जनाः आगच्छन्ति । वाराणसी शिक्षायाः केन्द्रम् अपि अस्ति।
(i) एकपदेन उत्तरत
2 x 1 = 2
(क) वाराणसो नगरी कस्याः तटे विराजमाना अस्ति ?
(ख) कुत्र अनेकानि तीर्थस्थलानि सन्ति?
(ii) पूर्णवाक्येन उत्तरत-
2 x 2 = 4
(क) वाराणस्यां जनाः कुतः किमर्थं च आगच्छन्ति ?
(ख) वाराणसो नगरी कस्मिन् प्रदेशे स्थिता अस्ति ?
(iii) अस्य गद्यांशस्य एकं समुचित शीर्षकं लिखता
अथवा
क्रोधः महान् शत्रुः मनुष्यस्य । क्रुद्धः जनः गुरून् अपि निन्दति, अपभाषणं करोति, ज्येष्ठानां हितवचनानि अपि न शृणोति। तस्मात् वयं क्रोधे सावधानाः भवेम। यदि क्रोधः आगच्छति तदा तस्मिन् एव क्षणे मौन धारणीयम्। मौनेन मनः पठेम कोपात् सर्वदा आत्मानं रक्षेम।
(i) एकपदेन उत्तरत-
2 x 1 = 2
(क) मौनेन किं शान्तं भवति ?
(ख) क्रोधे आगते किं करणीयं ?
(ii) पूर्णवाक्येन आरत
2 x 2 = 4
(क) क्रुद्धः जनः किं करोति ?
(ख) मौनेन किं भवति ?
(iii) अस्य गद्यांशस्य एकं समुचित शीर्षक लिखत ।
1 x 1 = 1
संस्कृते पत्र लेखनम् (08 अंकाः) Class 10th Sanskrit Model Paper Set 1
2. निम्नलिखित प्रश्नों में से किन्हीं दो प्रश्नों के उत्तर दें।
4×2 = 8
(i) अपने विद्यालय का वर्णन करते हुए अपने मित्र को एक पत्र लिखे।
(ii) विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित करवाने के लिए विद्यालय प्रधान को एक आग्रह पत्र संस्कृत में लिखें।
(iii) अपनी बहन की शादी में सम्मिलित होने के लिए मित्र को एक पत्र लिखें–
(iv) स्वास्थ्य रक्षा के लिए सुझाव देते हुए अपने मित्र के पास एक पत्र लिखे
संस्कृते अनुच्छेद लेखनम् बिहार बोर्ड 10th संस्कृत मॉडल सेट 1
3. निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर सात वाक्यों में अनुच्छे संस्कृत में लिखें–
1×7 = 7
(क) विद्याधन सर्वधनप्रधानम्
(ख) हिमालयः
(ग) भगवान् श्रीरामः
(घ) पाटलिपुत्रम्
(ङ) संस्कृतभाषायाः महत्त्वम्
4. अधोलिखित में से किन्हीं छः वाक्यों का अनुवाद संस्कृत में करें।
1×6 = 6
(क) दशरथ के चार पुत्र थे।
(ख) लड़के गेंद से खेलते हैं।
(ग) गाँव के चारों ओर वृक्ष हैं।
(घ) उसमें पटना का भी वर्णन है।
(ङ) मैं भी संस्कृत पढूँगा।
(च) भिखारियों को भीख दो।
(छ) राष्ट्र-निर्माण ही सच्ची राष्ट्रभक्ति है।
(ज) इसमें भारतीय संस्कृति का मूल है।
(झ) परिश्रम के बिना विद्या नहीं होती है।
(ञ) हिमालय पर्वतों का राजा है।
(ट) इसका इतिहास अतिगौरवशाली है।
(ठ) नदियों में गंगा पवित्र है।
लघुउत्तरीया: प्रश्ना ( 16 अंका )
2 x 8 = 16
Bihar Board Class 10th Sanskrit Model Paper Set 1
5. निम्नलिखित में से किन्हीं आठ प्रश्नों का उत्तर दे ?
(क) पाटलिपुत्र शब्द किस आधार पर प्रचलित हुआ ?
(ख) ‘कर्णस्य दानवीरता’ पाठ के नाटककार कौन हैं? कर्ण किनकी तथा उन्होंने इन्द्र को दान में क्या दिया?
(ग) भीखन टोला गाँव को देखने आये शिक्षक की क्या विशेषता थी ?
(घ) स्वामी दयानन्द द्वारा किए गए समाज सुधार के प्रमुख कार्यों का वर्णन
(ङ) अलसशाला का खर्च क्यों बढ़ गया ?
(च) आलसियों को आग से निकालने के बाद अलसशाला के कर्मियों ने क्या कहा?
(छ) कुट्टनीमत काव्य में पटना को क्या विशेषता बताई गई
(ज) भारतीय जीवन में संस्कार का क्या महत्व है?
(झ) स्वामी दयानन्द को मूर्ति पूजा के प्रति अनास्था कैसे हुई?”
(ञ) पठित पाठ के आधार पर इन्द्र का चरित्र चित्रण संक्षेप में करें।
(ट) रामप्रवेशराम की प्रारंभिक शिक्षा के विषय में आप क्या जानते हैं?
(ठ) मध्यकाल में पटना नगर कितना पुराना हो गया था, इसका उल्लेख कहाँ है?
(ड) शिक्षा की समाप्ति पर गुरु शिष्य को क्या उपदेश देते थे ?
(ढ) भारतीयसंस्काराः पाठ के आधार पर ऋषियों की कल्पना का
(ण) स्वामी दयानन्द ने समाज की किन कुरीतियों को दूर करने का प्रयास किया है
(त) शास्त्र का लक्षण क्या है ?
The End
ANSWER Sheet ( खण्ड – अ वस्तुनिष्ठ प्रश्न ) Sanskrit Model Paper Set 1
1. ⇒ ( D ) | 11. ⇒ ( D ) | 21. ⇒ ( A ) |
2. ⇒ ( A ) | 12. ⇒ ( B ) | 22. ⇒ ( A ) |
3. ⇒ ( A ) | 13. ⇒ ( B ) | 23. ⇒ ( B ) |
4. ⇒ ( B ) | 14. ⇒ ( C ) | 24. ⇒ ( B ) |
5. ⇒ ( A ) | 15. ⇒ ( B ) | 25. ⇒ ( C ) |
6. ⇒ ( C ) | 16. ⇒ ( C ) | 26. ⇒ ( B ) |
7. ⇒ ( A ) | 17. ⇒ ( C ) | 27. ⇒ ( A ) |
8. ⇒ ( B ) | 18. ⇒ ( A ) | 28. ⇒ ( B ) |
9. ⇒ ( D ) | 19. ⇒ ( A ) | 29. ⇒ ( C ) |
10. ⇒ ( A ) | 20. ⇒ ( B ) | 30. ⇒ ( D ) |
31. ⇒ ( C ) | 41. ⇒ ( B ) | 51. ⇒ ( A ) |
32. ⇒ ( B ) | 42. ⇒ ( C ) | 52. ⇒ ( B ) |
33. ⇒ ( D ) | 43. ⇒ ( A ) | 53. ⇒ ( B ) |
34. ⇒ ( C ) | 44. ⇒ ( C ) | 54. ⇒ ( C ) |
35. ⇒ ( B ) | 45. ⇒ ( C ) | 55. ⇒ ( D ) |
36. ⇒ ( C ) | 46. ⇒ ( A ) | 56. ⇒ ( A ) |
37. ⇒ ( B ) | 47. ⇒ ( A ) | 57. ⇒ ( B ) |
38. ⇒ ( A ) | 48. ⇒ ( B ) | 58. ⇒ ( C ) |
39. ⇒ ( B ) | 49. ⇒ ( C ) | 59. ⇒ ( C ) |
40. ⇒ ( A ) | 50. ⇒ ( A ) | 60. ⇒ ( D ) |
Sanskrit Model Paper Set 1 [ Question no. 60 से 100 ]
61. ⇒ ( B ) | 71. ⇒ ( A ) | 81. ⇒ ( A ) |
62. ⇒ ( A ) | 72. ⇒ ( B ) | 82. ⇒ ( B ) |
63. ⇒ ( A ) | 73. ⇒ ( C ) | 83. ⇒ ( A ) |
64. ⇒ ( D ) | 74. ⇒ ( A ) | 84. ⇒ ( A ) |
65. ⇒ ( C ) | 75. ⇒ ( B ) | 85. ⇒ ( c ) |
66. ⇒ ( B ) | 76. ⇒ ( A ) | 86. ⇒ ( D ) |
67. ⇒ ( C ) | 77. ⇒ ( C ) | 87. ⇒ ( C ) |
68. ⇒ ( B ) | 78. ⇒ ( D ) | 88. ⇒ ( B ) |
69. ⇒ ( A ) | 79. ⇒ ( A ) | 89. ⇒ ( A ) |
70. ⇒ ( D ) | 80. ⇒ ( C ) | 90. ⇒ ( C ) |
91. ⇒ ( C ) | 95. ⇒ ( C ) | 99. ⇒ ( B ) |
92. ⇒ ( C ) | 96. ⇒ ( C ) | 100. ⇒ ( C ) |
93. ⇒ ( A ) | 97. ⇒ ( B ) | |
94. ⇒ ( B ) | 98. ⇒ ( A ) | |
Bihar Board Class 10th Sanskrit Model Paper Set 1 Download Answer seet for practice
श्रोत :- Bihar School Examination Board Patna
प्रतिदिन कक्षा 10 के सभी विषय ( हिंदी, संस्कृति , गणित सामाजिक विज्ञान, ) का लाइव टेस्ट देने के लिए ज्वाइन करे ReadEsy Class 10 live Test Telegram Group