Bihar Board Hindi Model Paper 2024 Class 10 Download pdf

Bihar Board Hindi Model Paper 2024 Class 10 Download pdf || क्लास 10th हिंदी मॉडल पेपर 2024 पीडीऍफ़ डाउनलोड | हिंदी मॉडल पेपर 2024 क्लास 10 सेट -3 || बिहार बोर्ड हिंदी मॉडल पेपर 2024 क्लास 10 डाउनलोड पीडीऍफ़ by- ReadEsy

Bihar Board 10th Hindi Model Paper 2024

  1. Class 10th Hindi model paper set 1
  2. Bihar Board 10th Hindi Model set 2
  3. 10th Hindi Bihar Board Sample Paper  4
  4. बिहार बोर्ड 10th हिंदी मॉडल पेपर 5

All Subject Class 10 Objective Question Answer

SI.No. Class 10th Objective Question
1.Science( विज्ञान )  Objective Question Answer
2.English( अंग्रेजी )Objective Question Answer
3.So. Science ( सामाजिक विज्ञान )Objective Question
4.Hindi( हिंदी )Objective Question Answer
5.Math( गणित )Objective Question Answer
6.Sanskrit( संस्कृत )Objective Question Answer

 

Bihar Board Hindi Model Paper Set-3 2024

विषय कोड ( Subject Code ) : 101     ( समय : 3 घंटे + 15 मिनट )

[ पूर्णांक : 100]

खण्ड – अ ( वस्तुनिष्ठ प्रश्न ) Objective Bihar Board Model Paper Set-3

प्रश्न- संख्या 1 से 100 तक के प्रत्येक प्रश्न के साथ चार विकल्प दिये गये हैं , जिनमें से कोई एक सही है । इन 100 प्रश्नों में से किन्हीं 50 प्रश्नों के अपने द्वारा चुने गये सही विकल्प को OMR शीट पर चिन्हित करें ।       50 × 1 = 50

1. सेन साहब की नई मोटरकार किस रंग की है ?

( A ) लाल
( B ) नीला
( C ) सफेद
( D ) काला

 2. ‘ द राइज एंड फॉल ऑफ द हिन्दू वीमेन ‘ किसकी रचना है ‘

( A ) नलिन विलोचन शर्मा
( B ) मैक्समूलर
( C ) हजारी प्रसाद द्विवेदी
( D ) भीमराव अंबेदकर

3. ‘ परंपरा का मूल्यांकन ‘ किस विद्या की रचना है ?

( A ) कहानी
( B ) निबंध
( C ) संस्मरण
( D ) लघु कथा

4. मैक्समूलर की दृष्टि में ‘ सर्वविध संपदा और प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण कौन – सा देश है ?

( A ) जापान
( B ) भारत
( C ) यूनान
( D ) चीन

5. द्रव्यवाचक संज्ञा का उदाहरण है 

( A ) पत्थर
( B ) चावल
( C ) गाँव
( D ) शहर

6. ‘ मनुष्य में जो घृणा है , जो अनायास बिना सिखाए आ जाती है , वह पशुत्व का द्योतक है और अपने को संयत रखना , दूसरे के मनोभावों का आदर करना मनुष्य का स्वधर्म है ‘ यह पंक्ति किस शीर्षक पाठ की है ?

( A ) नाखून क्यों बढ़ते हैं
( B ) परंपरा का मूल्यांकन
( C ) आविन्यों
( D ) शिक्षा और संस्कृति

7. ‘ सजीव ‘ शब्द का विलोम है-

( A ) जीवित
( B ) निर्जीव
( C ) निष्काम
( D ) निराकार

8. ‘ उसने अपने भाई का घर खरीदा किस वाक्य का उदाहरण है ?

( A ) सरल वाक्य
( B ) संयुक्त वाक्य
( C ) मिश्र वाक्य
( D ) इनमें से कोई नहीं

9. ‘ रसिक समाज ‘ की स्थापना किसने की ?

( A ) घनानंद
( B ) बदरीनारायण चौधरी ‘ प्रेमघन ”
( C ) सुमित्रानंदन पंत
( D ) जीवनानंद दास

Class 10 Hindi Model Paper 2024

10. रसखान रचित ‘ प्रेमवाटिका ‘ किस प्रकार की रचनाएँ हैं ?

( A ) कारुणिक
( B ) धार्मिक
( C ) भक्ति परक
( D ) प्रेम – निरूपण संबंधी

11. इनमें से किनका सवैया और घनाक्षरी अत्यंत प्रसिद्ध है ?

( A ) घनानंद का
( B ) प्रेमघन का
( C ) गुरु नानक का
( D ) इनमें से किसी की नहीं

12. प्रगतिशील आलोचना का विकास होता है

( A ) धर्म के ज्ञान से
( B ) कला के ज्ञान से
( C ) साहित्य की परम्परा के ज्ञान से
( D ) इतिहास के ज्ञान से

13. ‘ वीणा ‘ किनकी रचना है ?

( A ) कुंवर नारायण की
( B ) सुमित्रानंदन पंत की
( C ) अनामिका की
( D ) रामधारी सिंह दिनकर की

14. बिरजू महाराज किस घराने के वंशज थे ?

( A ) दिल्ली
( B ) वाराणसी
( C ) लखनऊ
( D ) पटना

15. आध्यात्मिक शिक्षा से गाँधीजी का क्या अभिप्राय है ?

( A ) पुस्तक की शिक्षा
( B ) यत्रों की शिक्षा
( C ) बुद्धि की शिक्षा
( D ) हृदय की शिक्षा

16. आविन्यों कहाँ का एक मध्ययुगीन ईसाई मठ है ?

( A ) उत्तरी फ्राँस
( B ) दक्षिणी फ्राँस
( C ) पूर्वी फ्राँस
( D ) कनाडा

17. मरी हुई मछली की आँखों में क्या नजर आ रही थी ?

( A ) लालिमा
( B ) कालापन
( C ) परछाई
( D ) उजलापन

18. विस्मिल्ला खाँ एक प्रसिद्ध ………..थे ।

( A ) सितारवादक
( B ) सरोदवादक
( C ) गिटारवादक
( D ) शहनाई वादक

19. ‘ नानकदेव ‘ ने जगत् का सार किसे कहा है ?

( A ) धनार्जन
( B ) पूजा – पाठ
( C ) हरि – कीर्तन
( D ) सांसारिक सुख

Bihar Board class 10th hindi question paper 2024

20. अनामिका हिन्दी के साथ ………….. में भी लिखती हैं ।

( A ) अंग्रेजी
( B ) उर्दू
( C ) संस्कृत
( D ) फारसी

21. घनानंद की कविताओं की भाषा क्या थी?

( A ) अवधी
( B ) ब्रज
( C ) खड़ी हिन्दी
( D ) पंजाबी

22. जारशाही का संबंध किस देश से है ?

( A ) रूस
( B ) ब्रिटेन
( C ) अमेरिका
( D ) फ्रांस

23. निम्नलिखित में ‘ रसखान ‘ द्वारा रचित ग्रंथ कौन – सा है ?

( A ) आनंद – वाटिका
( B ) वाटिका
( C ) प्रेम वाटिका
( D ) रस – वाटिका

24. गुरुनानक ने किस धर्म का प्रवर्तन किया।

( A ) जैन
( B ) सिख
( C ) बौद्ध
( D ) मुस्लिम

25. ‘ जपुजी ‘ किसकी रचना है ?

( A ) रसखान की
( B ) घनानंद की
( C ) गुरुनानक की
( D ) प्रेमघन की

26. ‘ विद्यालय ‘ है

( A ) यौगिक
( B ) रुद
( C ) योगरूद
( D ) इनमें कोई नहीं

27. ‘ जटा मुकुट तन भसम लगाई वसन छोड़ि तन नगन भया ‘ – किस कविता की पंक्ति है ?

( A ) प्रेम – अयनि श्री राधिका
( B ) क़रील के कुंजन ऊपर वारी
( C ) राम नाम बिन बिरथे जगि जनमा
( D ) स्वदेशी

28. मंगम्मा की बहू का क्या नाम था ?

( A ) अजम्मा
( B ) नजम्मा
( C ) पजम्मा
( D ) पाप्पाति

29. ‘ धरती कब तक घूमेगी ‘ पाठ के लेखक का क्या नाम हैं ?

( A ) श्रीनिवास
( B ) सुजाता
( C ) सौवर दइया
( D ) सातकोड़ी होता

Hindi Model Paper 2024 Class 10

30. रंगप्पा का घर कहाँ था ?

( A ) मुजफ्फरपुर
( B ) सहारनपुर
( C ) वेंकट पुर
( D ) गोपालपुर

31. ‘ अक्ल के अंधे , गाँठ के पूरे । इस लोकोक्ति का सही अर्थ है-

( A ) आँख से अंधा हो जाना
( B ) बुद्धिहीन
( C ) बुद्धिहीन किन्तु धनवान
( D ) धनवान होना

32. ‘ जनतंत्र का जन्म ‘ कविता में कवि ‘ रामधारी सिंह दिनकर ‘ ने कितने सिंहासन तैयार करने की बात की है ?

( A ) 33 करोड़
( B ) 33 लाख
( C ) 31 करोड़
( D ) 31 लाख

33. ‘ समुद्र ‘ किसका पर्यायवाची है ?

( A ) सागर
( B ) पारावार
( C ) सागर एवं पारावार दोनों
( D ) कोई नही

34. ‘ मैं कहानी पढ़ाता हूँ । ‘ इस वाक्य में कौन सी क्रिया है ?

( A ) मूल क्रिया
( B ) प्रथम प्रेरणार्थक क्रिया
( C ) द्वितीय प्रेरणार्थक क्रिया
( D ) संयुक्त क्रिया

35 , ‘ उप ‘ का अर्थ है

( A ) ऊपर
( B ) समीप
( C ) नीच
( D ) बाद

36. ‘ रात – दिन ‘ में कौन सा समास है ?

( A ) द्विगु
( B ) द्वन्द
( C ) कर्मधारय
( D ) बहुव्रीहि

37. क्रिस्तान का क्या अर्थ है ?

( A ) रेगिस्तान
( B ) सिख
( C ) अंग्रेज
( D ) मुस्लिम

38. क्रिया के मूल रूप को क्या कहते हैं ?

( A ) समास
( B ) धातु
( C ) संज्ञा
( D ) सर्वनाम

39. भारतमाता कविता के रचनाकार हैं ?

( A ) रामधारी सिंह दिनकर
( B ) सुमित्रानंदन पंत
( C ) सूर्यकांत त्रिपाठी
( D ) प्रेमधन

class 10th hindi Model paper Bihar Board Exam 2024

40. ‘ आत्मजयी ‘ किसकी रचना है ?

( A ) सुमित्रानंदन पंत
( B ) सर्वेश्वर दयाल सक्सेना
( C ) रघुवीर सहाय
( D ) कुंवर नारायण

41. ‘ हमारी नींद ‘ कविता किस कविता संग्रह से ली गई है ?

( A ) पहल – पुस्तिका
( B ) इसी दुनिया में
( C ) दुष्चक्र में स्रष्टा
( D ) यामा

42. ‘ मेरे बिना तुम प्रभु ‘ कविता किस कवि की रचना है ?

( A ) जीवनानंद दास
( B ) वीरेन डंगवाल
( C ) अज्ञेय
( D ) रेनर मारिया रिल्के

43. ‘ जित जित में निरखत हूँ किसकी रचना है ?

( A ) अमरकांत
( B ) बिरजू महाराज
( C ) रामविलास शर्मा
( D ) मैक्समूलर

44. तत्पुरुष समास के कितने भेद होते हैं ?

( A ) एक
( B ) दो
( C ) छः
( D ) सात

45. अव्यय के भेद होते हैं-

( A ) एक
( B ) दो
( C ) तीन
( D ) चार

46. सीता के कितने बेटे थे ?

( A ) एक
( B ) दो
( C ) तीन
( D ) चार

47. ( ! ) इस चिह्न को किस विराम चिह्न के नाम से जाना जाता है ?

( A ) अल्पविराम
( B ) अर्द्धविराम
( C ) विस्मयादिबोधक
( D ) योजक चिह्न

48. पाप्पाति कौन थी ?

( A ) वल्लि अम्माल की बहन
( B ) वल्लि अम्माल की भतीजी
( C ) वल्लि अम्माल की पुत्री
( D ) वल्लि अम्माल की पोती

49. ‘ व ‘ का उच्चारण स्थान है

( A ) दन्त और ओष्ठ
( B ) मूर्धा
( C ) तालु
( D ) कंठ

कक्षा 10 हिंदी मॉडल पेपर 2024

50. ‘ चन्द्रमुख ‘ में कौन – सा समास है ?

( A ) अव्ययीभाव
( B ) तत्पुरुष
( C ) कर्मधारय
( D ) बहुव्रीहि

51. योगरूढ़ शब्द है

( A ) पंकज
( B ) दशानन
( C ) लंबोदर
( D ) उपर्युक्त सभी

52. जीवनानंद दास की कृति नहीं है

( A ) गीतांजली
( B ) रूपसी बाँग्ला
( C ) बेला अबेला कालबेला
( D ) मनविद्वंगम

53. ‘ हमारी नींद ‘ पाठ की विधा है

( A ) कहानी
( B ) कविता
( C ) उपन्यास
( D ) समीक्षा

54. ‘ लाइफ एंड सांग्स ‘ के कवि हैं

( A ) रेनर मारिया रिल्के
( B ) जीवनानंद दास
( C ) कुँवर नारायण
( D ) दिनकर

55. ‘ एक वृक्ष की हत्या ‘ पाठ के लेखक हैं

( A ) कुँवर नारायण
( B ) दिनकर
( C ) अज्ञेय
( D ) अनामिका

56.  ‘ गै + अक ‘ की संधि होगी

( A ) गावक
( B ) गैवाक
( C ) गायक
( D ) गयक

57 मंगम्मा का उसकी बहू के साथ किसकी वजह से विवाद था ?

( A ) रंगप्पा
( B ) माँजी
( C ) पोते
( D ) बेटे

58. वल्लि अम्मान की पुत्री का नाम क्या है ?

( A ) पाप्पाति
( B ) अप्पाति
( C ) सुजाता
( D ) झप्पाति

59. रंगप्पा क्या खेलता था ?

( A ) कंचा
( B ) कुश्ती
( C ) क्रिकेट
( D ) जुआ

Bihar Board class 10th hindi question paper 2024 set 3

60. ‘ भरपेट ‘ में कौन – सा उपसर्ग होगा ?

( A ) भ
( B ) भर
( C ) पेट
( D ) ट

61. कवि अगले जन्म में क्या बनना चाहता है ?

( A ) हंस
( B ) कुत्ता
( C ) बैल
( D ) हाथी

62 , ‘ कच्चा चिट्टा खोलना ‘ मुहावरा का अर्थ है

( A ) गठरी खोलना
( B ) चिट्ठी पढ़ना
( C ) रहस्य खोलना
( D ) इनमें से कोई नहीं

63. ‘ समझौता ‘ में कौन – सा प्रत्यय है ?

( A ) ता
( B ) सम
( C ) औ
( D ) औता

64. दही कौन बेचती थी ?

( A ) रंगप्पा
( B ) करप्पा
( C ) मंगम्मा
( D ) लेखक की माँ

65. रैनर मारिया रिल्के के पिता का क्या नाम है ?

( A ) स्कारिया रिल्के
( B ) जोसेफ रिल्के
( C ) डिसूजा रिल्के
( D ) लॉरेंस रिल्के

66. मंगु  को जिस अस्पताल में भर्ती करवाया जाता है वहाँ के कर्मचारी कैसे हैं ?

( A ) कठोर स्वभाव के
( B ) अनुभवहीन
( C ) संवेदनहीन
( D ) व्यवहार कुशल

67. रसखान की भक्ति है

( A ) संगुण
( B ) निर्गुण
( C ) सूफी
( D ) इनमें कोई नहीं

68. ‘ ढहते विश्वास ‘ कहानी में लक्ष्मण कौन है ?

( A ) लक्ष्मी का पति
( B ) लक्ष्मी का ससुर
( C ) लक्ष्मी का बेटा
( D ) लक्ष्मी का देवर

69. सीता के कितने बेटे थे ?

( A ) 3
( B ) 5
( C ) 4
( D ) 6

10th Hindi Model Paper 2024 set-3 

70. चाँद का पर्यायवाची शब्द क्या होता है ?

( A ) सूर्य
( B ) रात्रि
( C ) तारे
( D ) शशि

71. मदन ने काशु के कितने दाँत तोड़ दिए थे ?

( A ) 4
( B ) 3
( C ) 2
( D ) 1

72. ‘ गुदड़ी का लाल ‘ मुहावरे का अर्थ बताइए ।

( A ) गुदड़ी का रंग लाल होना
( B ) गुदड़ी में लाल होना
( C ) निर्धन परिवार में गुणी का जन्म होना ।
( D )  लाल में गुदड़ी होना

73. ‘ बाँका ‘ का अर्थ है

( A ) बालक
( B ) बाँस
( C ) टेढ़ापन
( D ) पाजी

74. घनानंद किस धारा के कवि हैं ?

( A ) रीति सिद्ध
( B ) रीतिमुक्त
( C ) रीति बद्ध
( D ) सुफीकाव्य

75. सीता अपने ही घर में कैसा महसूस करती थी

( A ) खुशी
( B ) आनंद
( C ) शांति
( D ) घुटन

76. स्वर वर्णों की संख्या कितनी है ?

( A ) दस
( B ) बारह
( C ) ग्यारह
( D ) तेरह

77. ‘ नगर ‘ कहानी के लेखक कौन हैं ?

( A ) सुजाता
( B ) ईश्वर पेटलीकर
( C ) सातकोड़ी होता
( D ) सॉवर दईया

78. ‘ घ ‘ का उच्चारण स्थान बताइए ।

( A ) कंठ
( B ) मूर्द्धा
( C ) दंत
( D ) नासिका

79. सुरेश का संधि विच्छेद होगा

( A ) सुर + एश
( B ) सुरा + इश
( C ) सुर + ईश
( D ) सुर + इश

हिंदी मॉडल पेपर 2024 क्लास 10 सेट 3

80. सेन साहब के कितनी लड़कियाँ हैं

( A ) दो
( B ) तीन
( C ) चार
( D ) पाँच

81. निम्नलिखित शब्दों में कौन – सा शब्द योगरूढ़ का उदाहरण है ?

( A ) हिमालय
( B ) पंचानन
( C ) उज्ज्वलता
( D ) रसोईघर

82. नलिन विलोचन शर्मा का जन्म कब हुवा था ?

( A ) 18 फरवरी 1915
( B ) 18 फरवरी 1916
( C ) 18 फरवरी 1917
( D ) 18 फरवरी 1918

83. ‘ मैंडलीफ ‘ किसकी रचना है ?

( A ) अमरकांत
( B ) रामविलास शर्मा गुणाकर मुले
( C ) अशोक वाजपेयी
( D ) गुणाकर मुले

84. अर्थ के आधार पर शब्द के कितने भेद होते हैं ?

( A ) एक
( B ) दो
( C ) तीन
( D ) चार

85. ‘ प्रेमवाटिका ‘ किसकी रचना है ?

( A ) घनानंद
( B ) रसखान
( C ) हरिऔद्य
( D ) राकेश सिंह

86. लेखक अमरकांत को किस लेखन के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त हो चुका है ?

( A ) कथा लेखन
( B ) निबंध लेखन
( C ) नाट्य लेखन
( D ) इतिहास लेखन

87, रूसी क्रांति किस ईस्वी में हुई थी।

( A ) 1916
( B ) 1917
( C ) 1918
( D ) 1919

88. शेक्सपियर मूलतः थे –

( A ) कवि
( B ) नाटककार
( C ) नेता
( D ) अभिनेता

89. बहादुर कैसा लड़का था ?

( A ) बदमाश
( B ) शरारती
( C ) हँसमुख और मेहनती
( D ) कामचोर

Bihar Board Hindi Model Paper 2024 Class 10

90. ‘ देवगिरि के यादव ‘ शासकों के लेख किस लिपि में है ?

( A ) नदिनागरी
( B ) ब्राह्मी लिपि
( C ) खरोष्ठी लिपि
( D ) इनमें से कोई नहीं

91. निम्न में शुद्ध वाक्य कौन है ?

( A ) राम ने पुस्तक खरीदा
( B ) राम पुस्तक खरीदा
( C ) राम ने पुस्तक खरीदी
( D ) इनमें से कोई नहीं

92 , ‘ क्या ‘ कौन – सा सर्वनाम है ?

( A ) निजवाचक
( B ) अनश्चियवाचक
( C ) संबंधवाचक
( D ) प्रश्नवाचक

93. ‘ अमृता कलम से लिखती है । ‘ इस वाक्य में ‘ से ‘ कौन सा कारक है ?,

( A ) कर्म
( B ) करण
( C ) सम्प्रदान
( D ) अधिकरण

94. ने + अन में कौन – सी संधि है ?

( A ) अयादि
( B ) गुण
( C ) यण
( D ) वृद्धि

95. ‘ सोना बहुत चमकीला होता है । ‘ इस वाक्य में ‘ सोना ‘ कौन – सी संज्ञा है

( A ) जातिवाचक
( B ) भाववाचक
( C ) द्रव्यवाचक
( D ) समूहवाचक

96. सर्वनाम के कितने भेद होते हैं ?

( A ) पाँच
( B ) तीन
( C ) चार
( D ) छः

97. ‘ लीला घर जाएगी ‘ इसमें कौन – सा वाच्य है ?

( A ) कर्तृवाच्य
( B ) कर्मवाच्य
( C ) भाववाच्य
( D ) इनमें से कोई नहीं

98. वर्तमान काल के कितने भेद होते हैं ? _

( A ) तीन
( B ) पाँच
( C ) चार
( D ) छः

99. ‘ नाखून ‘ क्यों बढ़ते हैं पाठ के लेखक कौन हैं ?

( A ) अशोक वाजपेयी
( B ) महात्मा गाँधी
( C ) हजारी प्रसाद द्विवेदी
( D ) इनमें से कोई नहीं

100. लक्ष्मण कहाँ नौकरी करता है ?

( A ) मुजफ्फरपुर
( B ) मंबई
( C ) कलकत्ता
( D ) दिल्ली

खण्ड – ब ( विषयनिष्ठ प्रश्न ) Hindi Model Paper 2024 Class 10 subjective

1. निम्नलिखित मद्यांशों में से किसी एक को पढ़कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें । प्रत्येक प्रश्न दो अंकों का है । 5 x 2 = 10

( क ) धर्म एक व्यापक शब्द है । मजहब , मत , पंथ या सम्प्रदाय सीमित रूप हैं । संसार के सभी धर्म मूल रूप से एक ही हैं । सभी मनुष्य साथ सद्व्यवहार सिखाते हैं । ईश्वर किसी विशेष धर्म या जाति का नहीं । सभी प्राणियों में एक प्राण स्पंदन होता है । उसके रक्त का रंग भी एक ही है । सुख – दुःख का भाव बोध भी उनमें एक जैसा है । आकृति और वर्ण , वेश – भूषा और रीति – रिवाज तथा नाम , ये सभी ऊपरी वस्तुएँ हैं । ईश्वर ने मनुष्य या इंसान को बनाया और इंसान ने धर्म या मजहब को ध्यान रहे मानवता या इंसानियत से बड़ा धर्म या मजहब दूसरा कोई नहीं वह मिलना सिखाता अलगाव नहीं । धर्म तो एकता का द्योतक है ।

निम्नांकित प्रश्नों के उत्तर दें

( i ) ‘ धर्म ‘ कैसा शब्द है ?
( ii ) सभी धर्म क्या सिखाते हैं ?
( iii ) मनुष्य को किसने बनाया है ?
( iv ) सबसे बड़ा धर्म क्या है ?
( v ) धर्म किसका द्योतक है ?

अथवा ,

( ख ) आज आतंकवाद ने समूचे विश्व को हिलाकर रख दिया है । विश्व शक्ति का दावा करने वाला अमेरिका भी इससे अछूता नहीं है । भारतवर्ष के अधिकांश राज्य भी इससे जुझ रहे हैं । हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान के सहयोग एवं प्रोत्साहन से भारत में हमेशा हिंसा का तांडव नृत्य चलता रहता है । हम मूकदर्शक बने सीमा पार से प्रायोजित इस आतंकवाद का मुँहतोड़ जवाब भी नहीं दे पाते ।
प्राकृतिक आपदाओं में हुए जानमाल के नुकसान को तो सरकार , प्रशासन यह कहकर अपने कर्तव्य की इतिश्री मान लेते हैं , कि इसपर मानव का कोई और नहीं किन्तु मानव के द्वारा मानव की हत्या के ऐसे सुनियोजित षडयंत्रों का क्या कोई प्रतिकार अथवा समाधान हमारे कर्णधारों के पास नहीं है ? प्रश्न यह उठता है कि हमारी सरकार और नीति नियंता पुरोधाओं की ऐसी क्या विवशता है कि वे भारतवर्ष में मकड़जाल की तरह फैले इस आतंकवादीरूपी दैत्य का संहार नहीं कर सकते ।
यदि हमने इसी तरह चुप्पी साधे रखी तो वह दिन दूर नहीं जब शत्रु हमारे धैर्य को कायरता मानकर कभी हमारे घर के अन्दर भी घुसने से परहेज नहीं करेगा । हम कह सकते हैं कि राजनेताओं की दलगत संकीर्णता एवं राजनीतिक स्वार्थभाव से ऊपर उठकर एकजुट होकर कुछ ठोस पहल हेतु प्रयत्न करना चाहिए ।

निम्नांकित प्रश्नों के उत्तर दें

( i ) आतंकवाद विश्व के लिए चुनौती है । कैसे ?
( ii ) लेखक सरकार और नीति नियंताओं से क्या अपेक्षा करता है ?
( iii ) राष्ट्रहित में राजनेताओं को क्या करना चाहिए ?

( iv ) सुनियोजित और प्रायोजित पदों में प्रयुक्त उपसर्ग बताएँ ।
( v ) उपर्युक्त गद्यांश का एक समुचित शीर्षक दें ।

Class 10 Model Paper 2024

2. निम्नलिखित गद्यांशों में से किसी एक को पढ़कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें । प्रत्येक प्रश्न दो अंकों का है । 5 x 2 = 10

( क ) बंगाल तथा बिहार के नील – उत्पादक किसानों की स्थिति बहुत ही थी । विशेषकर बिहार में नीलहे गारों द्वारा तीनकठिया व्यवस्था प्रचलित की गयी थी , जिसमें किसानों को अपनी भूमि के 3/20 हिस्से पर नील की खेती करनी होती थी । यह सामान्यत : सबसे उपजाऊ भूमि होती थी । किसान नील की खेती नहीं करना चाहते थे , क्योंकि इससे भूमि की उर्वरता कम हो जाती थी ।
यद्यपि 1908 ई . में तीनकठिया व्यवस्था में कुछ सुधार लाने की कोशिश की गई थी , परन्तु इससे किसानों की गिरती हुई हालत में कोई परिवर्तन नहीं हुआ । बागान मालिक किसानों को अपनी उपज एक निश्चित धन राशि पर केवल उन्हें ही बेचने के लिए बाध्य करते थे और यह राशि बहुत ही कम होती थी । इस समय जर्मनी के वैज्ञानिकों ने कृत्रिम नीले रंग का उत्पादन करना शुरू कर दिया था जिसके परिणामस्वरूप विश्व के बाजारों में भारतीय निल की माँग गिर गई ।
चम्पारण के अधिकांश बागान मालिक यह महसूस करने लगे कि नील के व्यापार में अब उन्हें अधिक मुनाफा नहीं होगा । इसलिए मुनाफे को बनाये रखने के लिए उन्होंने अपने घाटों को किसानों पर लादना शुरू कर दिया । इसके लिए जो रास्ते उन्होंने अपनाए उसमें किसानों से यह कहा गया कि यदि वे उन्हें एक बड़ा मुआवजा दे दें तो किसानों को नील की खेती से मुक्ति मिल सकती है । इसके अतिरिक्त उन्होंने लगान में अत्यधिक वृद्धि कर दी ।

निम्नांकित प्रश्नों के उत्तर दें

( i ) नील – उत्पादक किसानों की स्थिति कैसी थी ?
( ii ) किसान नील की खेती क्यों नहीं कराना चाहते थे ?
( iii ) 1908 ई ० में क्या सुधार लाने की कोशिश की गई थी ?
( iv ) कृत्रिम नीले रंग का उत्पादन किसने शुरू कर दिया था ?
( v ) चम्पारण के बागान मालिक क्या महसूस करने लगे ?

class 10th Hindi Question Paper 2024 set-3

( ख ) मनुष्य उत्सवप्रिय होते हैं । उत्सवों का एकमात्र उद्देश्य आनंद प्राप्ति है । यह तो सभी जानते हैं कि मनुष्य अपनी आवश्यकता की पूर्ति के लिए आजीवन प्रयत्न करता रहता है । आवश्यकता की पूर्ति होने पर सभी को सुख प्राप्त होता है । पर , उस सुख और उत्सव के आनंद में बड़ा फर्क है । आवश्यकता अभाव सूचित करती है । उससे यह प्रकट होता है कि हममें किस बात की कमी है ।
मनुष्य जीवन ही ऐसा है कि वह किसी भी अवस्था में यह अनुभव नहीं कर सकता कि अब उसके लिए कोई आवश्यकता नहीं रह गई है । एक के बाद दूसरी वस्तु की चिंता उसे सताती ही रहती है । इसलिए किसी एक आवश्यकता की पूर्ति से उसे जो सुख होता है , वह अत्यंत क्षणिक होता है , क्योंकि तुरंत ही दूसरी आवश्यकता उपस्थित हो जाती है । उत्सव में हम किसी बात की आवश्यकता का अनुभव नहीं करते । यही नहीं , उस दिन हम अपने काम – काज छोड़कर विशुद्ध आनंद की प्राप्ति करते हैं । यह आनंद जीवन का आनंद है , काम का नहीं ।

निम्नांकित प्रश्नों के उत्तर दे

( i ) मनुष्य किस लिए आजीवन प्रयत्न करता रहता है ?
( ii ) उत्सवों का एकमात्र उद्देश्य क्या है ?
( iii ) मनुष्य को एक के बाद दूसरी चिंता क्यों सताती रहती है ?
( iv ) आवश्यकता – पूर्ति का सुख क्षणिक क्यों होता है ?
( v ) मनुष्य कब आवश्यकता का अनुभव नहीं करता है?

3. निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर दिए गए संकेत – बिंदुओं के आधार पर लगभग 250-300 शब्दों में निबंध लिखें ।  10

( क ) सबका साथ , सबका विकास

( i ) भूमिका ( ii ) एकजुटता ( iii ) हमारा कर्तव्य ( iv ) असहिष्णुता ( v ) उपसंहार

(ख) मेरा विद्यालय

(i) भूमिका (ii) महत्त्व (iii) समस्या (iv) सुधार (v) निष्कर्ष

( ग ) समाचार पत्र

( i ) आरंभ ( ii ) महत्ता  ( iii ) उपसंहार

( घ ) आतंकवाद

( i ) भूमिका ( ii ) इसके कई रूप ( iii ) धार्मिक उन्माद से प्रेरित ( iv ) विरोध ( v ) उपसंहार

( ङ ) वर्षाऋतु 

( i ) भूमिका ( ii ) लाभ ( iii ) हानि ( iv ) उपसंहार

4. वृक्षारोपण के बारे में दो छात्रों के बीच हुए संवाद को लिखें । अथवा , जिला के ग्रामीण जलापूर्ति के अभियंता ( लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग ) को पाइपलाइन की मरम्मत करने हेतु एक आवेदनपत्र लिखें।   – 5

5. निम्नलिखित प्रश्नों में से किन्हीं पाँच प्रश्नों के उत्तर लगभग 20-30 शब्दों में दें । 5 x 2 = 10

( क ) मिस्टर और मिसेज सेन की लड़कियाँ किस बात में निपुण थीं ?
( ख ) शिक्षा का ध्येय गाँधीजी क्या मानते थे और क्यों ?
( ग ) मछली और दीदी में क्या समानता है ? स्पष्ट करें ।
( घ ) डुमरॉव की महत्ता किस कारण से है ?
( ङ ) भारतमाता अपने ही घर में प्रवासिनी क्यों बनी हुई हैं ?
( च ) शानदार लबादा किसका गिर जाएगा , और क्यों ? सोट
(छ) कवि प्रेम मार्ग को ‘अति सूची’ क्यों कहता है? इस मार्ग की विशेषता क्या है ?.
( ज ) सीता किस बुरे दिन की बात याद करती है ?
(ग) मैक्समूलर ने संस्कृत की कौन-सी विशेषताएँ और महत्त्व बतलाये हैं
(ञ) कवि को वृक्ष बूढ़ा चौकीदार क्यों लगता था ?

6. निम्नलिखित प्रश्नों में से किसी एक प्रश्न का उत्तर लिखिए-    5

( क )  कवि प्रेम मार्ग को ‘ अति सूधो ‘ क्यों कहते हैं ? इस मार्ग की क्या विशेषता है ?
( ख ) कवि के अनुसार किन लोगों की दृष्टि में जनता फूल या दूधमुँही बच्ची की तरह है और क्यों ? कवि क्या कहकर उनका प्रतिवाद करता है ?


खण्ड – अ ( वस्तुनिष्ठ प्रश्न ) ANSWER Sheet

1. ⇒ ( D )11. ⇒ ( A )21. ⇒ ( B )
2. ⇒ ( D )12. ⇒ ( C )22. ⇒ ( A )
3. ⇒ ( B )13. ⇒ ( B )23. ⇒ ( C )
4. ⇒ ( B )14. ⇒ ( C )24. ⇒ ( B )
5. ⇒ ( B )15. ⇒ ( D )25. ⇒ ( C )
6. ⇒ ( A )16. ⇒ ( B )26. ⇒ ( A )
7. ⇒ ( B )17. ⇒ ( C )27. ⇒ ( C )
8. ⇒ ( C )18. ⇒ ( D )28. ⇒ ( B )
9. ⇒ ( B )19. ⇒ ( C )29. ⇒ ( C )
10. ⇒ ( D )20. ⇒ ( A )30. ⇒ ( C )

 

31. ⇒ ( C )41. ⇒ ( C )51. ⇒ ( D )
32. ⇒ ( A )42. ⇒ ( D )52. ⇒ ( A )
33. ⇒ ( C )43. ⇒ ( B )53. ⇒ ( B )
34. ⇒ ( B )44. ⇒ ( C )54. ⇒ ( A )
35. ⇒ ( B )45. ⇒ ( B )55. ⇒ ( A )
36. ⇒ ( B )46. ⇒ ( C )56. ⇒ ( C )
37. ⇒ ( D )47. ⇒ ( C )57. ⇒ ( C )
38. ⇒ ( B )48. ⇒ ( C )58. ⇒ ( A )
39. ⇒ ( B )49. ⇒ ( A )59. ⇒ ( D )
40. ⇒ ( D )50. ⇒ ( C )60. ⇒ ( B )

Answer Sheet Question No. 61 to 100

61. ⇒ ( A )71. ⇒ ( C )81. ⇒ ( B )
62. ⇒ ( C )72. ⇒ ( C )82. ⇒ ( B )
63. ⇒ ( D )73. ⇒ ( C )83. ⇒ ( D )
64. ⇒ ( C )74. ⇒ ( B )84. ⇒ ( B )
65. ⇒ ( B )75. ⇒ ( D )85. ⇒ ( B )
66. ⇒ ( D )76. ⇒ ( C )86. ⇒ ( A )
67. ⇒ ( A )77. ⇒ ( B )87. ⇒ ( B )
68. ⇒ ( A )78. ⇒ ( A )88. ⇒ ( B )
69. ⇒ ( A )79. ⇒ ( C )89. ⇒ ( C )
70. ⇒ ( D )80. ⇒ ( D )90. ⇒ ( A )

 

91. ⇒ ( C )95. ⇒ ( C )99. ⇒ ( C )
92. ⇒ ( D )96. ⇒ ( D )100. ⇒ ( C )
93. ⇒ ( B )97. ⇒ ( A )
94. ⇒ ( A )98. ⇒ ( C )

क्लास 10th मॉडल पेपर 2024 Download PDF with Answer , Class 10th hidni model paper 2024 pdf download 10th Class ka Hindi Model Paper 2024 Hindi Model Paper 2024 Class 10 Set-3 ||

श्रोत :- Bihar School Examination Board Patna

प्रतिदिन कक्षा 10 के सभी विषय ( हिंदी, संस्कृति , गणित सामाजिक विज्ञान, ) का लाइव टेस्ट देने के लिए ज्वाइन करे ReadEsy Class 10 live Test Telegram Group

Leave a Comment