10th Science Sample Paper 2024 Set- 4 Download Pdf with Answer

बिहार बोर्ड कक्षा 10 विज्ञान का मॉडल पेपर 2024 सेट 4 उत्तर के साथ || self study sample paper class 10 Science | Bihar Board Class 10th Science Sample Paper 2024 Set 4 By – ReadEsy

Bihar Board Model Paper Class 10th Science 2024

  1. 10th Class ka Science Sample Paper Set – 1
  2. Sample Paper Class 10th Science ( BSEB ) Set – 2 
  3. Science model paper class 10 2024 Set – 3
  4. Bihar Board Science Model Paper 2024 Set – 5

All Subject Class 10 Objective Question Answer

SI.No.  Class 10th Objective Question
1. Science( विज्ञान )  Objective Question Answer
2. English( अंग्रेजी )Objective Question Answer
3. So. Science ( सामाजिक विज्ञान )Objective Question Answer
4. Hindi( हिंदी )Objective Question Answer
5. Math( गणित )Objective Question Answer
6. Sanskrit( संस्कृत )Objective Question Answer

 

10th Science Sample Paper Board Exam 2024 Set – 4

विषय कोड ( Subject Code ) : 112 ( समय : 3 घंटे+15 मिनट )

प्रश्नो की संख्या : 80 + 24 +6 = 110

[ पूर्णांक :  80]

खंड अ ( Objective Questions )

प्रश्न संख्या 1 से 80 तक वस्तुनिष्ठ प्रश्न है । इन में से किन्ही 40 प्रश्नों का उत्तर दे । प्रत्येक प्रश्न के चार विकल्प दिए गए हैं, जिन में से एक सही है । आपने द्वारा चुने गए विकल्प को OMR -शीट पर चिन्हित करे ।

40 X 1 = 40

1. नाभिकीय ऊर्जा प्राप्त करने हेतु आवश्यक है ?

( A ) हीलियम
( B ) क्रोमियम
( C ) यूरेनियम
( D ) एल्युमिनियम

2. निम्नलिखित में से कौन नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत का उदाहरण है ?

( A ) पवनचक्की
( B ) जल पम्प
( C ) विद्युत जनित्र
( D ) बायोमास संयंत्र

3. निम्नलिखित में किस संयोजन द्वारा प्रतिरोध का मान बढ़ता है ?

( A ) श्रेणीक्रम
( B ) समानान्तर क्रम
( C ) श्रेणी एव समानांतर दोनों
( D ) इनमें से कोई नहीं

4. किलोवाट घंटा बराबर होता है । 

( A ) 1 यूनिट
( B ) 1000 यूनिट
( C ) 10,000 यूनिट
( D ) इन में से कोई नहीं

5.  विद्युत शक्ति का SI मात्रक होता है ।

( A ) वाट
( B ) वोल्ट
( C )  एम्पियर
( D ) ओम

6. निम्नांकित में से कौन उपकरण विद्युत धारा की उपस्थिति दर्शाता है ?

( A ) गैल्वेनोमीटर
( B ) मोटर
( C ) जेनरेटर
( D ) वोल्टमीटर

7. ” दायें हाथ के अंगुठे ” के नियम को किसने प्रतिपादित किया था ?

( A ) ऑस्टैंड
( B ) फ्लेमिंग
( C ) आइंस्टीन
( D ) मैक्सबेल

8. डायनेमो से किस प्रकार की धारा प्राप्त होती है ?

( A ) दिष्ट
( B ) प्रतिवर्ती
( C ) दोनों धारा
( D ) इनमें से कोई नहीं

9 . ऊर्जा का SI मात्रक होता है ।

( A ) कैलोरी
( B ) जूल
( C ) ताप
( D ) न्यूटन

Bihar School Examination Board Class 10th science sample paper 2023

10. 1 मीटर फोकस दूरी वाले उत्तल लेंस की क्षमता होगी-

( A ) – 1D
( B ) 1 D
( C ) 2 D
( D ) 1.5D

11. आँख व्यवहार करता है ?

( A ) अवतल दर्पण की तरह
( B ) उत्तल लेंस की तरह
( C ) समतल दर्पण की तरह
( D ) इन में से कोई नहीं

12. बैटरी से किस प्रकार की धारा प्राप्त होती है ?

( A ) दिष्ट
( B ) प्रतिवर्ती
( C ) दोनों धारा
( D ) कोई नहीं

13. किसी विद्युत् धारावाही सीधी लंबी परिनालिका के भीतर चुंबकीय क्षेत्र का मान A शून्य होता है ।

( A ) शून्य होता है
( B ) इसके सिरे की ओर जाने पर घटता है ।
( C ) इसके सिरे की ओर जाने पर बढ़ता है ।
( D ) सभी बिंदुओं पर समान होता है ।

14. निकट दृष्टिदोष का निवारण किस लेंस से होता है ?

( A ) उत्तल
( B ) अवतल
( C ) बाइफोकल
( D ) सिलिन्ड्रिकल

15. प्रतिरोध का S.I. मात्रक क्या है ?

( A ) ऐम्पियर
( B ) ओम
( C ) अर्ग
( D ) वोट

16. ऊर्जा का S.I. मात्रक है

( A ) जूल
( B ) जुल / से·
( C ) जूल / से·2
( D ) इनमें से कोई नहीं

17. ओजोन परत पाया जाता है

( A ) वायुमंडल के निचले सतह में
( B ) वायुमंडल के ऊपरी सतह में
( C ) वायुमंडल के मध्य सतह में
( D ) इन में से कोई नहीं

18. निम्नांकित में कौन एक जैव अनिम्नीकरणीय पदार्थ है ?

( A ) DDT
( B ) कागज
( C ) वाहित मलजल
( D ) इन में से कोई नहीं

19. वन संरक्षण का उपाय है

( A ) नये वृक्षारोपण द्वारा
( B ) वनों की कटाई पर रोक
( C ) जनसंख्या वृद्धि पर रोक
( D ) इनमें से सभी

10th science sample paper 2024 Set 4 Download Pdf

20. आकाश का नीला रंग होना किस परिघटना का परिणाम है ?

( A ) अपवर्तन
( B ) प्रकीर्णन
( C ) परावर्तन
( D ) इनमें से कोई नहीं

21. सामान्य नेत्र के लिए स्पष्ट दृष्टि का न्यूनतम दूरी होता है

( A ) 25 मी·
( B ) 125 सेमी·
( C ) 25 सेमी·
( D ) 35 मी·

22. निम्नलिखित पदार्थों में कौन चालक है?

( A ) ऐलुमिनियम
( B ) अभ्रक
( C ) काँच
( D ) चीनी मिट्टी

23. एक तार को खींचकर उसकी लम्बाई दुगुना करने पर उसका प्रतिरोध हो जाएगा

( A ) आधा
( B ) दुगुना
( C ) चार गुना
( D ) सोलह गुना

24. आवर्त सारणी में कितने आवर्त हैं ?

( A ) सात
( B ) नौ
( C ) आठ
( D ) बारह

25. निम्न में किस अणु में द्वि – बंधन नहीं है ?

( A ) O2
( B ) CO2
( C ) NH4
( D ) C₂H4

26. –OH– का क्रियाशील मूलक कौन है ?

( A ) किटोन
( B ) एल्डिहाइड
( C ) अल्कोहल
( D ) इनमें से कोई नहीं

27. ऐल्डिहाइड श्रेणी का सामान्य सूत्र है ।

( A ) CnH2n+1 OH
( B ) 3CnH2n+1 COOH
( C ) CnH2n+1 OH
( D ) उपर्युक्त सभी

28. चींटी के डंक एक अम्ल छोड़ जाते हैं जिनके कारण जलन एवं दर्द का अनुभव होता है । यह अम्ल निम्नलिखित में कौन है ?

( A ) मिथेनोइक अम्ल
( B ) ईथेनाइक अम्ल
( C ) सिट्रिक अम्ल
( D ) ऑक्जेलिक अम्ल

29. 2Cu + O2 → 2CuO है 

( A ) ऑक्सीकरण
( B ) अपघटन
( C ) उदासीनीकरण
( D ) विस्थापन

Sample Question Paper Class 10 Science

30. निम्नलिखित में किस विलयन का उपयोग दीवारों की सफेदी करने के लिए किया जाता है ?

( A ) Ca(HCO3)2
( B ) Na(OH)
( C ) Ca(OH)2
( D ) Na(HCO3)

31. गंगा एक्शन प्लान कब शुरू हुआ ?

( A ) 1973 ईस्वी में
( B ) 1981 ईस्वी में
( C ) 1871 ईस्वी में
( D ) 1983 ईस्वी में

32. गर्म जल प्राप्त करने के लिए हम सौर जल उष्मक का उपयोग किस दिन नहीं कर सकते हैं ?

( A ) धूप वाला दिन में
( B ) बादलों वाला दिन में
( C ) गर्म दिन में
( D ) पवनों वाला दिन में

33. पवन विद्युत जनित्र में कुंडली को घुमाने का काम मूलतः करती है ।

( A ) उच्च दाब की हवा
( B ) स्थिर हवा
( C ) गतिमान हवा
( D ) इनमें से कोई नहीं

34. 1 वोल्ट कहलाता है

( A ) 1 जूल/सेकेण्ड
( B ) 1 जूल/कूलॉम
( C ) 1 जूल/एम्पियर
( D ) इनमें से कोई नहीं

35. नाभिकीय विखंडन अभिक्रिया किसके द्वारा प्रेरित होता है

( A ) इलेक्ट्रॉन
( B ) प्रोटॉन
( C ) न्यूट्रॉन
( D ) इनमें से कोई नहीं

36. निम्न में से कौन जैवमात्रा ऊर्जा स्रोत का उदाहरण नहीं है ?

( A ) लकड़ी
( B ) गोबर गैस
( C ) नाभिकीय ऊर्जा
( D ) कोयला

37. मनुष्य और अन्य मांसाहारी जीव निम्नलिखित में किसका पाचन नहीं कर पाते ?

( A ) प्रोटीन
( B ) सेल्यूलोज
( C ) वसा
( D ) इन में से सभी

38. ब्रेन हेमरेज का मुख्य कारण है-

( A ) हाईपोटेंशन
( B ) ह्रदयघात
( C ) हाइपरटेंशन
( D ) पक्षाघट

39. निम्न में से परजीवी पादप का उदाहरण क्या है ?

( A ) बैक्टीरिया
( B ) कस्कूट
( C ) विषाणु
( D ) कवक

10th science sample paper

40. द्विखण्डन होता है

( A ) अमीबा में
( B ) पैरामेशियम में
( C ) लौशमैनिया में
( D ) इनमें से सभी

41. हृदय से रक्त को संपूर्ण शरीर में पंप किया जाता है ।

( A ) फेफड़ों द्वारा
( B ) निलय द्वारा
( C ) आलिदों द्वारा
( D ) इनमें से सभी

42. हाइड्रा में अलैगिक जनन की विधि है

( A ) मुकुलन
( B ) पुनर्जनन
( C ) बिखंडन
( D ) बिजाणुजनन

43. वृक्क किस जैव प्रक्रम का हिस्सा है ?

( A ) उत्सर्जन
( B ) श्वसन
( C ) पोषण
( D ) परिवहन

44.  डेंगू उत्पन्न करने वाले मच्छर किस तरह के जल में उत्पन्न होते हैं ?

( A ) खारा जल में
( B ) शुद्ध जल
( C ) गन्दा जल में
( D ) इन में से कोई नहीं

45. जनन संचारित रोग है ।

( A ) सिफलिस
( B ) एड्स
( C ) गोनोरिया
( D ) इनमें सभी

46. पुष्प का सबसे बाहरी भाग है ।

( A ) बाह्य दलपुंज
( B ) दलपुंज
( C ) पुंकेसर
( D ) स्त्रीकेसर

47. ब्लड समूह A में कौन – सा एंटीबॉडी होता है ?

( A ) ‘ A ‘
( B ) ‘ AB ‘
( C ) ‘ B ‘
( D ) ‘ O ‘

48. निम्नलिखित में से कौन एक प्राथमिक उपभोक्ता है ?

( A ) अपघटक
( B ) शाकाहारी
( C ) मांसाहारी
( D ) सर्वाहारी

49. निम्नलिखित में कौन एक ‘ भूमिगत जल ‘ का उदाहरण है ?

( A ) कुआँ
( B ) नदी
( C ) समुद्र
( D ) तालाब

Bihar Board sample question paper class 10 science 2024

50. सबसे छोटी अंतःस्रावी ग्रंथि है

( A ) मेडुला
( B ) एड्रिनल
( C ) थाइरॉइड
( D ) पिट्यूटरी

51. मानव जनन अंग किस आयु में परिपक्व एवं क्रियाशील होता है ?

( A ) 12
( B ) 18
( C ) 24
( D ) 30

52. ‘ प्राकृतिक चुनाव ‘ द्वारा जीवों का विकास कहलाता हैं ।

( A ) मेडलवाद
( B ) लामार्कवाद
( C ) डार्विनवाद
( D ) सूक्ष्म – विकास

53. हरे पौधे कहलाते हैं।

( A ) उपभोक्ता
( B ) अपघटक
( C ) उत्पादक
( D ) इनमें से कोई नहीं

54. फलों को पकने को निम्न में से किससे नियंत्रित किया जाता है ?

( A ) ऑक्सीन
( B ) जिबरेलिन्स
( C ) इथीलीन
( D ) साइटोकाइनिन

55. न्यूरॉन का वह हिस्सा जहाँ जानकारी हासिल की जाती है ।

( A ) डेन्ड्राएड
( B ) तंत्रिकास
( C ) कोशिका पिंड
( D ) तंत्रिका अंत

56. निम्नांकित में से कौन आपातकाल का हॉर्मोन है ?

( A ) एड्रिनैलिन
( B ) एस्ट्रोजन
( C ) पायथारेमोन
( D ) कैल्सिटोनीन

57. निम्नलिखित में से कौन – सी अनैच्छिक क्रिया नहीं है ?

( A ) उलटी
( B ) अत्यधिक लार निकलना
( C ) दिल का धड़कन
( D ) चबाना

58. मानव में गर्भ की अवधि कितनी है ?

( A ) 270 दिन
( B ) 290 दिन
( C ) 200 दिन
( D ) 245 दिन

59. निम्नांकित यौगिकों में कौन अम्ल है ?

( A ) Na2O
( B ) CuO
( C ) H2SO4
( D ) Ca( OH )2

BSEB Class 10th Science Sample Paper 2024

60. निम्नांकित में कौन संश्लेषित सूचक है ?

( A ) हल्दी
( B ) लिटमस पत्र
( C ) मेथिल ऑरेज
( D ) लाल पत्तागोभी

61. कार्बन डाइऑक्साइड जल से अभिक्रिया करके बनाता है

( A ) सल्फ्यूरिक अम्ल
( B ) कार्बोलिक अम्ल
( C ) कार्बनिक अम्ल
( D ) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल

62. लोहे की परमाणु संख्या होती है । 

( A ) 23
( B ) 26
( C ) 25
( D ) 24

63. निम्नलिखित में से सबसे अधिक अभिक्रियाशील हैलोजन कौन है ?

( A ) फ्लोरि
( B ) क्लोरिन
( C ) ब्रोमीन
( D ) आयोडीन

64. समुह 17 के तत्त्व क्या कहलाते हैं ?

( A ) ऑक्सीजन ग्रुप
( B ) हैलोजन ग्रुप
( C ) नाइट्रोजन ग्रुप
( D ) इनमें से कोई नहीं

65. कली चूना पर जब जल डाला जाता है , तब अभिक्रिया होती है

( A ) ऊष्माक्षेपी
( B ) ऊष्माशोषी
( C ) विस्फोटक
( D ) इनमें कोई नहीं

66. निम्नांकित में कौन सबसे अधिक अभिक्रियाशील है ?

( A ) Cu
( B ) Hg
( C ) Ag
( D ) Au

67. चीनी का रासायनिक सूत्र क्या है ?

( A ) CH3COOH
( B ) 6C6H12O6
( C ) C12H22O11
( D ) 3CH3CHO

68. लोहे पर जंग लगना क्या कहलाता है ?

( A ) संक्षारण
( B ) विकृतिगंधता
( C ) पशन लेपन
( D ) कोई भी नहीं

 

69. निम्नलिखित में कौन ऑक्सीकारक है ?

( A ) H2
( B ) CO
( C ) H2S
( D ) O2

Self Study Sample Paper Class 10 Science

70. निम्न लिखित में एल्काइन कौन है ?

( A ) C₂H₂
( B ) C₂H6
( C ) 3CH4
( D ) 2C₂H4

71. निम्नलिखित में कौन एक दहन अभिक्रिया है ?

( A ) जल का उबलना
( B ) मोम का पिपलना
( C ) पेट्रोल का जलना
( D ) इनमें से कोई नहीं

72. सिलिका क्या है ?  

( A ) धातु
( B ) अधातु
( C ) उपधातु
( D ) मिश्रधातु

73. आधुनिक आवर्त सारणी में क्षैतिज कतारों की संख्या है ?

( A ) 4
( B ) 5
( C ) 7
( D ) 8

74. अयस्क में उपस्थित अपद्रव्य कहलाते हैं ।

( A ) खनिज
( B ) धातुमल
( C ) गैंग
( D ) इन में से कोई नहीं

75. किस गुण के कारन धातुओं के तर बनाये जाते हैं ?

( A ) आघातवर्धनीयता
( B ) उष्मीय चालकता
( C ) तन्यता
( D ) कठोरता

 

76. ऐल्काइन में कार्बन कार्बन के बीच कितने सहसयोजक बंधन होते हैं ?

( A ) ) 1
( B ) 2
( C ) 3
( D ) 4

77. ग्लूकोज का आण्विक सूत्र क्या है ?

( A ) C6H₁₂O6
( B ) CH3COOH
( C ) 3CH3CHO
( D ) 2CHCI3

78. उच्च वसीय अम्लों के सोडियम लवण कहलाते हैं ।

( B ) अपमार्जक
( A ) सामुन
( C ) प्लास्टिक
( D ) रबर

79. —CHO अभिक्रियाशील मूलक को कहते हैं ।

( A ) एल्डिहाइड
( B ) ऐल्कोहॉल
( C ) कीटोन
( D ) इनमें से कोई नहीं

80. आवर्त सारणी के किसी आवर्त में बायें से दायें जाने पर तत्वों की परमाणु त्रिज्या –

( A ) घटती है
( B ) पहले घटती है और पुनः बढ़ती है ।
( C ) अपरिवर्तित रहती है
( D ) बढ़ती है

खंड ब ( Subjective Questions 10th Science Sample Paper )

physics / भौतिकी 

लघु उत्तरीय प्रश्न / Short Answer Type Questions

प्रश्न संख्या 1 से 8 तक लघु उत्तरीय प्रश्न है । इन में से किन्ही 4 प्रश्नों का उत्तर दे । प्रत्येक प्रश्न के लिए दो अंक निर्धारित है ।

1. नाभिकीय विखंडन क्या है ?
2. प्रकाश का अपवर्तन क्या है ? इस के नियमो का उल्लेख करे ?
3. चुम्बकीय क्षेत्र उत्पन्न करने के तीन तरीको की सूचि बनावे ?
4. विभव और विभवांतर में अंतर स्पष्ट करें।
5. प्रकाश के प्रवर्तन के नियन लिखे ।
6. अंतिम पंक्ति में बैठे किसी विद्यार्थी को श्यामपट पर की लिखावट को पढ़ने में कठिनाई होती है ? वह विधार्थी किस दृस्टि दोष से पीड़ित है ? इसे किस प्रकार संसोधित किया जा सकता है ।
7. बिना छुए उत्तल लेंस, अवतल लेंस और कांच के प्लेट की पहचान कैसे करेंगे ?
8. भू उष्मीय ऊर्जा क्या है ?

दीर्घ उत्तरीय प्रश्न / Long Answer Type Questions

प्रश्न संख्या 9 और  10 दीर्घ उत्तरीय प्रश्न है । इन में से किसी एक का उत्तर दे । प्रत्येक प्रश्न के लिए 6 अंक निर्धारित है ।

9. धारावाही चालक के इर्द गिर्द चुंबकीय क्षेत्र उत्त्पन होता है । उसे दिखने के लिए ऑस्ट्रेड के प्रयोग का वर्णन करें ।
10. विद्युत मोटर क्या है ? इसके क्रिया सिद्धांत और कार्य विधि का सचित्र वर्णन करें ?

Chemistry / रसायन शास्त्र 10th science sample paper 

लघु उत्तरीय प्रश्न / Short Answer Type Questions

प्रश्न संख्या 11 से 18 तक लघु उत्तरीय प्रश्न है । इन में से किन्ही 4 प्रश्नों का उत्तर दे । प्रत्येक प्रश्न के लिए दो अंक निर्धारित है ।

11. रासायनिक समीकरण से आप क्या समझते है ?
12. संतुलित रासायनिक समीकरण क्या है ? इसका एक उद्धरण दें ।
13. सोडियम कार्बोनेट का जलीय विलयन क्षारीय होता है क्यों ?
14. निम्लिखित के इलेक्ट्रान – बिंदु संरचना लिखें ?

( i ) H2S   ( ii ) F2

15. निम्लिखित अभिक्रियाओं में उपचयित तथा अपचयित होने वाले पदार्थो की पहचान करे ?

( i ) CuO(s) + H2(g) → Cu(s) +H2O(aq)
ii ) 4Na(s) + O2 → 2NaO(s)
( iii ) CuO(s) + H2(g) → Cu(s) +H2O(aq)
( iv ) 4Na(s) + O2 → 2Na2O(s)

16. ऊष्मा क्षेपि अभिक्रिया से आप क्या समझते हैं सोदाहरण समझाएं ।
17. सूचक क्या है एक सूचक का नाम लिखें ?
18. ऊष्मा क्षेपि और ऊष्मा शोषी अभिक्रिया क्या है ? उदहारण दे ।

दीर्घ उत्तरीय प्रश्न / Long Answer Type Questions

प्रश्न संख्या 19 और  20 दीर्घ उत्तरीय प्रश्न है । इन में से किसी एक का उत्तर दे । प्रत्येक प्रश्न के लिए 6 अंक निर्धारित है ।

19. निम्नांकित कार्वनिक यौगिकों का संरचना सूत्र लिखें ?

(i) कलोरोफॉर्म (ii) प्रोपेनों  (iii) एथेनोइक अम्ल  (iv) एथाइन (v) प्रोपेन 

20. हायड्रोजनीकरण अभिक्रिया क्या है ? इस अभिक्रिया का एक व्यापारिक उपयोग बताएं ।

Biology / जिव विज्ञानं 

लघु उत्तरीय प्रश्न / Short Answer Type Questions

प्रश्न संख्या 21 से 28 तक लघु उत्तरीय प्रश्न है । इन में से किन्ही 4 प्रश्नों का उत्तर दे । प्रत्येक प्रश्न के लिए दो अंक निर्धारित है ।

21. किण्वन क्या है ? यह कहाँ होता है ।
22. हार्मोन क्या है ? पादप हार्मोन के नाम लिखें।
23. मानव मूत्र के अवयवों की प्रतिस्ताता क्या होती हैं ?
24. विजाणु द्वारा जनन से किस प्रकार लाभान्वित होता है ?
25. वाष्पोत्सर्जन क्रिया का पौधों के लिए क्या महत्व है ?
26. भूमिगत जल के कोई दो लाभ बताये ?
27. जीवाश्म किसे कहते हैं ?
28. एथलीन को फल पकने वाला हार्मोन क्यों कहा जाता है ?

दीर्घ उत्तरीय प्रश्न / Long Answer Type Questions

प्रश्न संख्या 29 और  30 दीर्घ उत्तरीय प्रश्न है । इन में से किसी एक का उत्तर दे । प्रत्येक प्रश्न के लिए 5 अंक निर्धारित है ।

29. मानव मस्तिष्क का स्वच्छ नामांकन चित्र बानवे ?
30. लाल रक्त कोशिका और श्वेत रक्त कोशिका में अंतर लिखें ।

The End

 


ANSWER Sheet ( खण्ड – अ वस्तुनिष्ठ प्रश्न ) Science Sample Paper Set- 4

1. ⇒ ( C ) 11. ⇒ ( B ) 21. ⇒ ( C )
2. ⇒ ( D ) 12. ⇒ ( A ) 22. ⇒ ( A )
3. ⇒ ( A ) 13. ⇒ ( D ) 23. ⇒ ( B )
4. ⇒ ( B ) 14. ⇒ ( A ) 24. ⇒ ( A )
5. ⇒ ( A ) 15. ⇒ ( B ) 25. ⇒ ( C )
6. ⇒ ( A ) 16. ⇒ ( A ) 26. ⇒ ( C )
7. ⇒ ( B ) 17. ⇒ ( B ) 27. ⇒ ( A )
8. ⇒ ( A ) 18. ⇒ ( A ) 28. ⇒ ( A )
9. ⇒ ( B ) 19. ⇒ ( D ) 29. ⇒ ( A )
10. ⇒ ( B ) 20. ⇒ ( B ) 30. ⇒ ( C )

Science Sample Paper ANSWER Sheet [ Q. no 31 to 60 ]

31. ⇒ ( B ) 41. ⇒ ( B ) 51. ⇒ ( B )
32. ⇒ ( B ) 42. ⇒ ( A ) 52. ⇒ ( C )
33. ⇒ ( C ) 43. ⇒ ( A ) 53. ⇒ ( C )
34. ⇒ ( B ) 44. ⇒ ( B ) 54. ⇒ ( C )
35. ⇒ ( C ) 45. ⇒ ( D ) 55. ⇒ ( A )
36. ⇒ ( C ) 46. ⇒ ( A ) 56. ⇒ ( A )
37. ⇒ ( B ) 47. ⇒ ( C ) 57. ⇒ ( D )
38. ⇒ ( C ) 48. ⇒ ( B ) 58. ⇒ ( A )
39. ⇒ ( B ) 49. ⇒ ( A ) 59. ⇒ ( C )
40. ⇒ ( A ) 50. ⇒ ( D ) 60. ⇒ ( C )

Answer Sheet Question No. 61 to 80

61. ⇒ ( C ) 68. ⇒ ( A ) 75. ⇒ ( C )
62. ⇒ ( B ) 69. ⇒ ( D ) 76. ⇒ ( C )
63. ⇒ ( A ) 70. ⇒ ( A ) 77. ⇒ ( A )
64. ⇒ ( B ) 71. ⇒ ( C ) 78. ⇒ ( A )
65. ⇒ ( A ) 72. ⇒ ( C ) 79. ⇒ ( A )
66. ⇒ ( A ) 73. ⇒ ( C ) 80. ⇒ ( A )
67. ⇒ ( C ) 74. ⇒ ( C )  

10th Science sample paper DOWNLOAD PDF With Answer Sheet

श्रोत :- Bihar School Examination Board Patna

प्रतिदिन कक्षा 10 के सभी विषय ( हिंदी, संस्कृति , गणित सामाजिक विज्ञान, ) का लाइव टेस्ट देने के लिए ज्वाइन करे ReadEsy Class 10 live Test Telegram Group

[an error occurred while processing this directive]