बिहार बोर्ड क्लास 10th सैंपल पेपर 2024 पीडीऍफ़ डाउनलोड करे आंसर के साथ || Bihar Board Science Sample paper class 10th Set-2 2024 Download PDF with Answer by ReadEsy
sample paper class 10th
Bihar Board Model Paper Class 10th Science 2024
- 10th Class ka Science Sample Paper Set – 1
- Sample Paper Class 10th Science ( BSEB ) Set – 2
- Science model paper class 10 2024 Set – 3
- 10th Science Sample Paper 2024 Set – 4
- Bihar Board Science Model Paper 2024 Set – 5
All Subject Class 10 Objective Question Answer
कक्षा 10 विज्ञान मॉडल पेपर 2024 ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव क्वेश्चन ऑब्जेक्टिव आंसर शीट के साथ पीडीऍफ़ डाउनलोड करे –
Sample Paper Class 10th Science 2024 Set – 2
विषय कोड ( Subject Code ) : 112 ( समय : 3 घंटे + 15 मिनट )
[ पूर्णांक : 80]
खण्ड – अ ( वस्तुनिष्ठ प्रश्न ) Objective Model Paper Class 10th Science
प्रश्न संख्या 1 से 80 तक वस्तुनिष्ठ प्रश्न है । इन में से किन्ही 40 प्रश्नों का उत्तर दे । प्रत्येक प्रश्न के चार विकल्प दिए गए हैं, जिन में से एक सही है । आपने द्वारा चुने गए विकल्प को OMR -शीट पर चिन्हित करे ।
40 X 1 = 40
1. चुंबकीय बल रेखा की प्रकृति होती है।
( A ) काल्पनिक
( B ) वास्तविक
( B ) वास्तविक एवं काल्पनिक दोनों
( D ) इनमें से कोई नहीं
2. किसी कुण्डली का प्रतिरोध ज्ञात करने के लिए सूत्र है ।
( A ) R = V x I
( B ) R = 1 / V
( C ) R = V / I
( D ) R = V – I
3. गोलीय दर्पण के परावर्तन पृष्ठ की वृत्ताकार सीमा रेखा का व्यास कहलाता है ?
( A ) मुख्य फोकस
( B ) वक्रता त्रिज्या
( C ) प्रधान अक्ष
( D ) गोलीय दर्पण का द्वारक
4. प्रकाश का प्राथमिक वर्ण कौन है ?
( A ) लाल
( B ) नीला
( C ) हरा
( D ) उपरोक्त सभी
5. निम्नलिखित में कौन नेत्र का रंगीन भाग होता है ?
( A ) कॉर्निया
( B ) पुपील
( C ) रेटिना
( D ) आईरिस
6. विद्युत् परिपथ में विद्युत् धारा को मापने के लिए निम्नलिखित में किस युक्ति का उपयोग होता है ?
( A ) गेलवेनोमीटर
( B ) बोल्टमीटर
( C ) आमीटर
( D ) मिलीमीटर
7. मानव नेत्र जिस भाग पर किसी वस्तु का प्रतिबिंव है , यह है
( A ) कोर्निया
( B ) परितारिका
( C ) पुतली
( D ) दृष्टिपटल
8. अवतल लेंस द्वारा प्राप्त प्रतिविम्ब होता हैं ?
( A ) आभासी
( B ) सीधा
( C ) छोटा
( C ) इन में से सभी
9. प्रकृति में पृथ्वी पर ऊर्जा का मुख्य स्रोत है ।
( A ) कोयला
( B ) सूर्य
( C ) पानी
( D ) लकड़ी
Bihar Board Sample Paper Class 10th Science Set – 2
10. फ्यूज तार के लिए निम्नलिखित में कौन – सा कथन सत्य है ?
( A ) प्रतिरोध तथा गलनांक दोनों अधिक होता है ।
( B ) प्रतिरोध कम तथा गलनांक अधिक होता है ।
( C ) प्रतिरोध अधिक तथा गलनांक कम होता है ।
( D ) प्रतिरोध तथा गलनांक दोनों कम होता है ।
11. नरौरा नाभिकीय विद्युत् संयंत्र किस राज्य में स्थित है ?
( A ) राजस्थान
( B ) महाराष्ट्र
( C ) उत्तर प्रदेश
( D ) गुजरात
12. विद्युत धारा उत्पन्न होती है
( A ) डायोड से
( B ) ट्रॉजिस्टर से
( C ) डायनेमो से
( D ) मोटर से
13. किसी चालक का प्रतिरोध निम्नलिखित में किस पर निर्भर करता है ?
( A ) चालक की लम्बाई पर
( B ) चालक के अनुप्रस्थ काट क्षेत्रफल पर
( C ) चालक के पदार्थ की प्रकृति पर
( D ) उपर्युक्त सभी पर
14. निम्नलिखित पदार्थों में कौन चुंबकीय पदार्थ नहीं है ?
( A ) लोहा
( B ) निकेल
( C ) पीतल
( D ) कोबाल्ट
15. निकट दृष्टि दोष अथवा दूर – दृष्टि दोष के निवारण हेतु प्रयुक्त लेंस द्वारा बना प्रतिविम्ब होता है
( A ) वास्तविक , सीधा
( B ) काल्पनिक , सीधा
( C ) काल्पनिक , उल्टा
( D ) वास्तवकि , उल्टा
16. निम्नांकित में कौन विद्युत का सुचालक है ?
( A ) आयोडीन
( B ) ग्रेफाइट
( C ) सल्फर
( D ) हीरा
17. निम्न में कौन – सा पदार्थ लेस बनाने के लिए प्रयुक्त नहीं किया जा सकता है ?
( A ) काँच
( B ) मिट्टी
( C ) जल
( D ) प्लास्टिक
18. प्रकाश के किस रंग का तरंगदैर्ध्य सबसे अधिक होता है ?
( A ) बैंगनी
( B ) हरा
( C ) लाल
( D ) पीला
19. 1 किलोवाट घंटा किसके बराबर होता है ?
( A ) 0.36 × 1010 जूल
( B ) 1.6 × 10-19 जूल
( C ) 3.6 x 106 जूल
( D ) इनमें से कोई नहीं
बिहार बोर्ड सैंपल पेपर क्लास 10th साइंस
20. एक अवतल लेंस की फोकस दूरी 20 cm है । इसकी क्षमता होगी ।
( A ) 2 डाइऑप्टर
( B ) -2 डाइऑप्टर
( C ) 5 डाइऑप्टर
( D ) -5 डाइऑप्टर
21. नवीकरणीय ऊर्जा का स्रोत क्या है ?
( A ) नाभिकीय ऊर्जा
( B ) सौर ऊर्जा
( C ) कोयले से प्राप्त ऊर्जा
( D ) प्राकृतिक गैस से प्राप्त ऊर्जा
22. ऊर्जा का पारंपरिक स्रोत क्या है ?
( A ) बायोगैस
( B ) सौर ऊर्जा
( C ) पवन ऊर्जा
( D ) कोयला
23. किस लेंस अपसारी लेंस भी कहा जाता है ?
( A ) अवतल लेंस
( B ) उत्तल लेस
( C ) अवतल एवं उत्तल लेंस दोनों
( D ) इनमें से कोई नहीं
24. निम्नलिखित में कौन विद्युत् शक्ति का S.I. मात्रक है ?
( A ) वाट
( B ) वाट / घंटा
( C ) एम्पियर
( D ) ओम
25. काँच की अवतल लेंस की वायु में शक्ति होती है ।
( A ) ऋणात्मक
( B ) धनात्मक
( C ) कभी – कभी धनात्मक
( D ) इनमें कोई नहीं
26. वक्रता त्रिज्या 1 मी• के अवतल दर्पण की फोकस दूरी होगी ।
( A ) 50mm
( B ) 50cm
( C ) 50m
( D ) इनमें कोई नहीं
27. शुक्राणु का निर्माण होता है ।
( A ) वृषण में
( B ) गर्भाशय में
( C ) अंडाशय में
( D ) इनमें सभी में
28. मनुष्य का हृदय प्रति मिनट कितनी बार धड़कता है ?
( A ) 120 बार
( B ) 72 बार
( C ) 200 बार
( D ) 62 बार
29. सामानय अवस्था में एक स्वस्थ व्यक्ति का रक्तचाप कितना होता है
( A ) 120/80 mmHg
( B ) 80/120 mmHg
( C ) 160/180 mmHg
( D ) 100/60 mmHg
class 10th Model Paper 2024 Science
30. निम्नलिखित में किसमें कोई एंजाइम नहीं होता है ?
( A ) पित्तरस
( B ) अग्नाशय रस
( C ) लार
( D ) अग्नाशीय रस
31. मस्तिष्क का कौन सा भाग शरीर की स्थिति तथा संतुलन का अनुरक्षण करता है ?
( A ) अग्र मस्तिष्क
( A ) मध्य मस्तिष्क
( C ) अनुमस्तिष्क
( D ) इन में से कोई नहीं
32. ग्लाइकोलिसिस की प्रक्रिया संपन्न होती है
( A ) स्टोमाटा में
( B ) केन्द्रक में
( C ) माइटोकॉण्ड्रिया में
( D ) कोशिका द्रव्य में
33. इथाइल एल्कोहल किस प्रकार के श्वसन से बनता है ?
( A ) वायवीय
( B ) अवायवीय
( C ) A एवं B दोनों
( D ) इन में से कोई नहीं
34. सबसे छोटी अंतःस्त्रावी ग्रंथि कौन है ?
( A ) एड्रिनल
( B ) पिट्यूटरी
( C ) मेडुला नयम
( D ) थॉयराइड
35. मस्तिष्क का कौन सा भाग शरीर की स्थिति तथा संतुलन का अनुरक्षण करता है ?
( A ) अग्र मस्तिष्क
( B ) मध्य मस्तिष्क
( C ) अनुमस्तिष्क
( D ) इनमें से सभी
36. ऑक्सीन है ।
( A ) वसा
( B ) एंजाइम
( C ) हारमोन
( D ) कार्बोहइड्रेड
37. रक्त में हल्के पीले रंग के चिपचिपे द्रव को कहते हैं .
( A ) प्लाज्मा
( B ) लिम्फ
( C ) सीरम
( D ) सफेद रक्त कणिकाएँ
38. रक्तचाप मापने के उपकरण को कहते हैं
( A ) स्टेथोस्कोप
( B ) एमीटर
( C ) लैक्टोमीटर
( D ) स्फिरमोमैनोमीट
39. मानव मस्तिष्क का वजन होता है ।
( A ) 1.5-2.0Kg
( B ) 0.5-1.5Kg
( C ) 1.2-1.4 Kg
( D ) इनमें से कोई नहीं
Bihar Board Class 10th Model Paper 2024 Science
40. श्वसन के अध्ययन के लिए उपयोग किए जाने वाले बीज है
( A ) सूखे बीज
( B ) अंकुरित बीज
( C ) उबला हुआ बीज
( D ) कुचले हुए बीज
41. लाल तप्त आवरन पर जलवाष्प प्रवाहित करने पर कौन – सा यौगिक प्राप्त होता है ?
( A ) FeO
( B ) Fe2O3
( C ) Fe3O4
( D ) Fes
42. आष्टक सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया था ?
( A ) डॉबेराईन
( B ) न्यूलैंड्स
( C ) मॅडलीफ
( D ) मोसले
43. आधुनिक आवर्त सारणी में तत्वों के वर्गीकरण का आधार है ।
( A ) परमाणु आयतन
( B ) परमाणु घनत्व
( C ) परमाणु द्रव्यमान
( D ) परमाणु संख्या
44. आवर्त सारणी में आवतों की संख्या कितनी है ?
( A ) 7
( B ) 6
( C ) 9
( D ) 10
45. CnH2n किस हाइड्रोकार्बन ग्रुप का सामान्य सूत्र है ?
( A ) ऐल्केन
( B ) ऐल्कीन
( C ) ऐल्काइन
( D ) ऐल्काइल
46. निम्नलिखित में से pH का कौन सा मान क्षारक विलयन का मान देता है ?
( A ) 2
( B ) 7
( C ) 6
( D ) 13
47. CH3 – O- C2H5 का IUPAC प्रणाली के अनुसार नाम है ।
( A ) मेथॉक्सीएथेन
( B ) प्रोपॉक्सीमेथेन
( C ) एथॉक्सीमेथेन
( D ) एथिलमेथिल ईथर
48. स्वपोषी पोषण के लिए आवश्यक है ।
( A ) कार्बन डाइऑक्साइड तथा जल
( B ) क्लोरोफिल
( C ) सूर्य का प्रकाश
( D ) उपरोक्त सभी
49. मछली के हृदय में कितने कोष्ठ होते हैं ?
( A ) 2
( B ) 3
( C ) 4
( D ) 5
बिहार बोर्ड 2024 का सैंपल पेपर क्लास 10th साइंस
50. एड्स किसके कारण होता है ?
( A ) जीवाणु
( B ) विषाणु
( C ) प्रोटोजोआ
( D ) इनमें से सभी
51. स्त्रियों में कौन सा लिंग गुणसूत्र होता है ?
( A ) ‘ XY ‘
( B ) ‘ XX
( C ) ‘ YX ‘
( D ) ‘ YY ‘
52. पौधे में जनन अंग कहाँ पाये जाते हैं ?
( A ) जड़ में
( B ) पुष्प में
( C ) तना में
( D ) फल में
53. जठर ग्रंथियाँ कहाँ पाई जाती है ?
( A ) यकृत में
( B ) आमाशय में
( C ) अग्नाशय में
( D ) मुँह में
54. रेजिन किस पौधे का उत्सर्जी पदार्थ है ?
( A ) बबूल
( B ) कनेर
( C ) पीपल
( D ) चीड़
55. मानव में डायलिसिस थैली है ।
( A ) नेफ्रॉन
( B ) न्यूरॉन
( C ) माइटोकॉण्डिया
( D ) इनमें से कोई नहीं
56. वृक्क के संरचनात्मक एवं क्रियात्मक इकाई को कहते हैं
( A ) ग्लोमेरूलस
( B ) बोमैन – संपुट
( C ) मूत्रवाहिनी
( D ) नेफ़ॉन
57. लोहे की अभिक्रिया भाप से कराने पर लोहे का कौन सा ऑक्साइड बनता है ।
( A ) Fe3O4
( B ) Fe3O2
( C ) Fe2O3
( D ) FeO
58. चूना जल का रासायनिक सूत्र है ।
( A ) CaO
( B ) CaCl₂
( C ) CaOCl₂
( D ) Ca( OH )2
59. निम्नलिखित में कौन सी धातु तनु सल्फ्यूरिक अम्ल के साथ अभिक्रिया नहीं करती है ?
( A ) Zn
( B ) Fe
( C ) Cu
( D ) Mg
2024 विज्ञान का नया sample paper class 10th Science
60. कोई विलयन लाल लिटमस को नीला कर देता है , उसका pH मान होगा?
( A ) 11
( B ) 10
( C ) 5
( D ) ‘ A ‘ और ‘ B ‘ दोनों
61. एक तत्व संख्या की परमाणु संख्या 16 है , आवर्त सारणी में इस तत्व की वर्ग संख्या क्या है ?
( A ) 15
( B ) 2
( C ) 16
( D ) 4
62. प्रकाश संश्लेषण की क्रिया होती है ।
( A ) जंतुओं में
( B ) कवको में
( C ) परजीवियों में
( D ) हरे पौधों में
63. प्रकाश संश्लेषण क्रिया में ऑक्सीजन किस से बाहर निकलता
( A ) जल से
( B ) ग्लूकोज से
( C ) CO2
( D ) डिक्टियासोम से
64. जस्ता की परमाणु संख्या है ।
( A ) 24
( B ) 28
( C ) 29
( D ) 30
65. आधुनिक आवर्त सारणी के उदग्र स्तंभ निम्नलिखित में क्या कहलाते हैं ?
( A ) आवर्त
( B ) समूह
( C ) कोश
( D ) इनमें कोई नहीं
66. धोबिया सोड़ा का रासायनिक सूत्र क्या हैं ।
( A ) Na2CO3 · 10H2O
( B ) Na2CO3 · 7H2O
( C ) Na2CO3 · 5H2O
( D ) Na2CO3 · H2O
67. निम्नांकित में कौन प्रबल क्षारक है ?
( A ) Mg(OH)2
( B ) NH4OH
( C ) NaOH
( D ) Cu(OH)2
68. हेमाटाईट निम्नांकित में किस धातु का अयस्क है ?
( A ) Zn
( B ) Fe
( C ) Cu
( D ) Au
69. पॉलिथीन बहुलक है
( A ) एसीटिलीन का
( B ) एथीलीन का
( C ) प्रोपीलीन का
( D ) ब्यूटाइन
बिहार बोर्ड क्लास 10th मॉडल पेपर 2024 साइंस सेट 2
70 . फॉर्मिक अम्ल का IUPAC नाम है ।
( A ) मेथेनोइक अम्ल
( B ) प्रोपेनोइक अम्ल
( C ) ऐथेनोइक अम्ल
( D ) इनमें से कोई नहीं
71. नाइट्रोजन के दो परमाणुओं के बीच कितने आबंध बनते हैं ?
( A ) एक आबंध
( B ) द्वि – आबंध
( C ) त्रि – आबंध
( D ) इनमें से कोई नहीं
72. निम्नलिखित में कौन समावयवी है ?
( A ) मेथिल ऐल्कोहॉल और डाइमेथिल ईथर
( B ) ऐसीटोन और ऐसिटल्डिहाइड
( C ) एथिल ऐल्कोहल और डाइमेथिल ईथर
( D ) एथीन और एथाइन
73. निम्नलिखित में से कौन विद्युत् का सुचालक है ?
( A ) हीरा
( B ) ग्रेफाइट
( C ) कार्बन
( D ) गंधक
74. सल्फाईड अयस्क का सांद्रण निम्नांकित में किस विधि द्वारा होता है ?
( A ) द्रवण विधि
( B ) हाथ से चुनकर
( C ) निस्तापन
( D ) फेन उत्पलावन विधि
75. मेन्डेलीफ के आवर्त नियम के अनुसार तत्त्वों के गुणधर्म निम्नलिखि में किसके आवर्त फलन होते हैं ?
( A ) परमाणु संख्याओं के
( B ) परमाणु द्रव्यमान के
( C ) परमाणु आकार के
( D ) घनत्व के
76. अभिक्रिया 2Zn + O2 → 2ZnO किस प्रकार की अभिक्रिया है ?
( A ) उपच
( B ) विस्थापन
( C ) उदासीनीकरण
( D ) अपघटन
77. ग्लूकोस का आणविक सूत्र है ।
( A ) C2H5OH
( B ) C6H12O6
( C ) H2SO4
( D ) C5H15N7
78. प्रकाश संश्लेषण होता है।
( A ) कवकों में
( B ) जन्तुओं में
( C ) हरे पौधों में
( D ) परजीवियों में
79. अम्ल का जलीय विलयन विद्युत जल में संचालन करता है , क्योंकि अम्ल जल में ।
( A ) विलेय होता है
( B ) अविलेय होता है
( C ) आयनित होता है ।
( D ) इनमें से कोई नहीं
80. लिथियम के बाह्यतम शेल में कितने इलेक्ट्रॉन विद्यमान है ?
( A ) 1
( B ) 2
( C ) 3
( D ) 4
खंड ब ( विषयनिष्ठ प्रश्न ) Subjective Practise Paper 10th Science Set- 2
physics / भौतिकी
लघु उत्तरीय प्रश्न / Short Answer Type Questions
प्रश्न संख्या 1 से 8 तक लघु उत्तरीय प्रश्न है । इन में से किन्ही 4 प्रश्नों का उत्तर दे । प्रत्येक प्रश्न के लिए दो अंक निर्धारित है –
[ 4×2=8 ]
1. किसी चालक का प्रतिरोध किन बातों पर निर्भर करता है ।
2. दृस्टि दोष क्या है ? यह कितने प्रकार के होता है ।
3. अनवीकरणीय ऊर्जा का स्रोत क्या है ? कोई दो उदाहरण दें।
4. लेंस की क्षमता किसे कहते हैं ? इस की SI मात्रक क्या है ?
5. विद्युत् बल्ब का नामांकित चित्र बनाइये ।
6. किस विद्युत् हीटर की डायोड उत्तप्त नहीं होती जबकि उस का तपन अवयव उत्तप्त हो जाता है ।
7. फ्लोमिंग का वाम हस्त नियम लिखें ।
8. सरल सूक्ष्मदर्शी क्या है ? इस का एक किरण आरेख खींचे ।
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न / Long Answer Type Questions
प्रश्न संख्या 9 और 10 दीर्घ उत्तरीय प्रश्न है । इन में से किसी एक का उत्तर दे । प्रत्येक प्रश्न के लिए 6 अंक निर्धारित है । [1×6 = 6]
9. डायनेमो क्या है ? इसके क्रिया सिद्धांत और कार्य विधि का सचित्र वर्णन करें ?
10. ओम के नियम को लिखें अमीटर एवं वोल्ट्मीटर द्वारा इस नियम की जाँच करें ?
Chemistry / रसायन शास्त्र class 10th Model Paper 2023 Science
लघु उत्तरीय प्रश्न / Short Answer Type Questions
प्रश्न संख्या 11 से 18 तक लघु उत्तरीय प्रश्न है । इन में से किन्ही 4 प्रश्नों का उत्तर दे । प्रत्येक प्रश्न के लिए दो अंक निर्धारित है ।
4 × 2 = 8
11. कार्बन के अधिक यौगिक क्यों होते है ?
12. लोहा को जंग लगने से बचने के लिए कौन सी प्रक्रिया की जाती है ?
13. आक्षेपण अभिक्रिया से आप क्या समझते है ? सोदाहरण समझाए ।
14. संक्षारण क्या है ? सोदाहरण समझाएं ।
15. निम्नलिखित तत्वों का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास लिखें ?
( i ) सोडियम ( ii ) कैल्सियम ( iii ) क्लोरीन
16. साबुन एवं अपमार्जक में अंतर लिखें ?
17. शराब पीने से शरीर पर क्या प्रभाव पड़ता है ?
18. मेंडलीफ की आवर्त सरणी की त्रुटियों का वर्णन करें ।
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न / Long Answer Type Questions
प्रश्न संख्या 19 और 20 दीर्घ उत्तरीय प्रश्न है । इन में से किसी एक का उत्तर दे । प्रत्येक प्रश्न के लिए 6 अंक निर्धारित है ।
6×1=6
19. आधुनिक आवर्त सरणी द्वारा मेंडलीफ के आवर्त सरणी की विसंगतियों का निवारण कैसे किया जाता है ?
20. विरंजक चूर्ण कैसे बनाया जाता है ? अभिक्रिया का समीकरण लिखें ? विरंजक चूर्ण के उपयोगिता लिखें ?
Biology / जिव विज्ञानं सैंपल पेपर क्लास 10th साइंस बायोलॉजी सब्जेक्टिव
लघु उत्तरीय प्रश्न / Short Answer Type Questions
प्रश्न संख्या 21 से 28 तक लघु उत्तरीय प्रश्न है । इन में से किन्ही 4 प्रश्नों का उत्तर दे । प्रत्येक प्रश्न के लिए दो अंक निर्धारित है ।
[ 4×2=8 ]
21. 3 प्रकाशानुवर्तन क्या है ?
22. मेनार्क एवं मेनोपैज में क्या अंतर है ?
23. ओजोन स्तर क्या है ? यह किस प्रकार पारितंत्र को प्रभावित करता है ?
24. पैरामीशियम में भोजन कैसे पहुँचता है ?
25. वन एवं वन्य जीवों का संरक्षण क्यों करना चाहीये ?
26. अनुवांशिक गन से आप क्या समझते हैं ?
27. समजत अंग की परिभाषा उदाहरण के साथ दें
28. आयोडीन की कामी से कौन सा रोग होता है ? तथा कैसे ।
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न / Long Answer Type Questions
प्रश्न संख्या 29 और 30 दीर्घ उत्तरीय प्रश्न है । इन में से किसी एक का उत्तर दे । प्रत्येक प्रश्न के लिए 5 अंक निर्धारित है ।
5×1=5
29. वृक का नामांकन चित्र बनाकर वर्णन करें ।
30. तंत्रिका तंत्र के नामांकित चित्र के साथ समझाए ?
The End
ANSWER Sheet Sample Paper Class 10 Science Set- 2
( खण्ड – अ वस्तुनिष्ठ प्रश्न )
1. ⇒ ( A ) | 11. ⇒ ( B ) | 21. ⇒ ( B ) |
2. ⇒ ( C ) | 12. ⇒ ( C ) | 22. ⇒ ( D ) |
3. ⇒ ( B ) | 13. ⇒ ( C ) | 23. ⇒ ( A ) |
4. ⇒ ( D ) | 14. ⇒ ( C ) | 24. ⇒ ( A ) |
5. ⇒ ( D ) | 15. ⇒ ( D ) | 25. ⇒ ( A ) |
6. ⇒ ( C ) | 16. ⇒ ( B ) | 26. ⇒ ( B ) |
7. ⇒ ( D ) | 17. ⇒ ( B ) | 27. ⇒ ( A ) |
8. ⇒ ( C ) | 18. ⇒ ( C ) | 28. ⇒ ( B ) |
9. ⇒ ( B ) | 19. ⇒ ( C ) | 29. ⇒ ( A ) |
10. ⇒ ( C ) | 20. ⇒ ( D ) | 30. ⇒ ( A ) |
class 10 science sample paper ANSWER Sheet [ Q. no 31 to 60 ]
31. ⇒ ( C ) | 41. ⇒ ( C ) | 51. ⇒ ( B ) |
32. ⇒ ( D ) | 42. ⇒ ( B ) | 52. ⇒ ( B ) |
33. ⇒ ( B ) | 43. ⇒ ( D ) | 53. ⇒ ( B ) |
34. ⇒ ( B ) | 44. ⇒ ( A ) | 54. ⇒ ( D ) |
35. ⇒ ( C ) | 45. ⇒ ( B ) | 55. ⇒ ( A ) |
36. ⇒ ( A ) | 46. ⇒ ( D ) | 56. ⇒ ( D ) |
37. ⇒ ( A ) | 47. ⇒ ( C ) | 57. ⇒ ( A ) |
38. ⇒ ( D ) | 48. ⇒ ( D ) | 58. ⇒ ( D ) |
39. ⇒ ( C ) | 49. ⇒ ( A ) | 59. ⇒ ( C ) |
40. ⇒ ( B ) | 50. ⇒ ( B ) | 60. ⇒ ( D ) |
Answer Sheet Question No. 61 to 80
61. ⇒ ( C ) | 68. ⇒ ( B ) | 75. ⇒ ( A ) |
62. ⇒ ( D ) | 69. ⇒ ( B ) | 76. ⇒ ( A ) |
63. ⇒ ( A ) | 70. ⇒ ( A ) | 77. ⇒ ( B ) |
64. ⇒ ( D ) | 71. ⇒ ( C ) | 78. ⇒ ( C ) |
65. ⇒ ( B ) | 72. ⇒ ( C ) | 79. ⇒ ( C ) |
66. ⇒ ( A ) | 73. ⇒ ( B ) | 80. ⇒ ( A ) |
67. ⇒ ( C ) | 74. ⇒ ( D ) |
class 10th model paper 2024 science || sample paper class 10th Science DOWNLOAD PDF With Answer Sheet Sample Paper Class 10th Science Biology Subjective Bihar Board Subjective Sample Paper Class 10th Science || सब्जेक्टिव सैंपल पेपर क्लास 10th साइंस बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए
श्रोत :- Bihar School Examination Board Patna
प्रतिदिन कक्षा 10 के सभी विषय ( हिंदी, संस्कृति , गणित सामाजिक विज्ञान, ) का लाइव टेस्ट देने के लिए ज्वाइन करे ReadEsy Class 10 live Test Telegram Group