मेरे बिना तुम प्रभु हिंदी कक्षा 10 MCQ For Matric Exam 2024

मेरे बिना तुम प्रभु कक्षा 10 हिंदी( गोधूलि) काव्य – खंड अध्याय 12 वस्तुनिष्ट प्रश्नोत्तर | Mere Bina Tum Prabhu class 10 Hindi (Kavykhand) chapter-12 Objective Question answer | class 10th Hindi chapter-10 VVI mcq for Bihar board exam 2024 Download MCQ PDF | by- ReadEsy

दोस्तों, यहाँ कक्षा 10 BSEB पाठपुस्तक के गोधूलि (हिंदी) भाग 2 के काव्य – खंड अध्याय ” मेरे बिना तुम प्रभु  से बनाने वाले सभी महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ट प्रश्नो ( VVI Objective Questions) का संकलन किया गया है। इसको याद करने के बाद, आप बोर्ड परीक्षा में ‘ मेरे बिना तुम प्रभु पाठ से पूछे गए सभी objective question को सही कर सकते है।


मेरे बिना तुम प्रभु कक्षा 10 हिंदी वस्तुनिष्ट प्रश्न उत्तर

1. ‘ मेरे बिना तुम प्रभु ‘ के लेखक कौन है?

( a ) रेनर मारिया रिल्के
( b ) सुमित्रानंदन पंत
( c ) दिनकर
( d ) अज्ञेय

Answer- a

2. रेनर मारिया रिल्के का जन्म कब हुआ?

( a ) 4 नवम्बर , 1873 को
( b ) 4 जनवरी , 1874 को
( c ) 4 दिसम्बर , 1875 को
( d ) 4 फरवरी , 1876 को

Answer- c

3. रेनर मारिया रिल्के का जन्म कहाँ हुआ? 

( a ) जापान
( b ) जर्मनी
( c ) इंग्लैंड
( d ) कम्बोडिया

Answer- b

4. रेनर के पिताजी का क्या नाम था?

( a ) पीटर रिल्के
( b ) जॉनसन रिल्के
( c ) विलियम्स रिल्के
( d ) जोसेफ रिल्के

Answer- d

5. रेनर के माताजी का क्या नाम था?

( a ) मरीयम
( b ) मैरी
( c ) सोफिया
( d ) मारिया 

Answer- c


Class 10 Objectives Questions Answers

  1. Science( विज्ञान )
  2. English( अंग्रेजी )
  3. So. Science ( सामाजिक विज्ञान )
  4. Hindi( हिंदी )
  5. Math( गणित )
  6. Sanskrit( संस्कृत )

6. भक्त रिल्के प्रभु ( ईश्वर ) से क्या करता है? 

( a ) प्रश्न
( b ) सजदा
( c ) प्रार्थना
( d ) इनमें सभी

Answer- a

7. रेनर मारिया रिल्के किस भाषा के कवि हैं?

( a ) अंग्रेजी
( b ) फ्रेंच
( c ) जर्मन
( d ) ग्रीक

Answer- c

8. रिल्के की कहानी संग्रह है-

( a ) लाइफ एण्ड सोंग्स
( b ) टेल्स ऑफ आलमाइटी
( c ) लॉरेंस सेक्रिफाइस
( d ) एडवेंट

Answer- b

9. रिल्के का कविता ‘ मेरे बिना तुम प्रभु है-

( a ) भावात्मक रहस्यवाद
( b ) भक्ति भावात्मक
( c ) हास्यात्मक
( d ) इनमें सभी

Answer- a

10. भक्त कवि अपने को भगवान का क्या मानता है? 

( a ) जलपात्र
( b ) सेवक
( c ) भक्त
( d ) अनुयायी

Answer- a


मेरे बिना तुम प्रभु कक्षा 10 हिंदी Question Answer

11. निर्वासित का अर्थ है-

( a ) बेघर
( b ) बिस्तर
( c ) भागना
( d ) मर जाना

Answer- a

12. पाठ्यपुस्तक में संकलित रिल्के की कविता का हिन्दी अनुवाद ( रूपांतर ) किसने किया है? 

( a ) रघुवीर सहाय
( b ) धर्मवीर भारती
( c ) प्रेमचंद
( d ) डॉ . संपूर्णानंद

Answer- b

13. पाठ्यपुस्तक में संकलित रिल्के की कविता किस भाव की है? 

( a ) शृंगार
( b ) वीर
( c ) भक्ति
( d ) अद्भुत

Answer- c

14. भगवान की कृपा दृष्टि कहाँ विश्राम करती थी? 

( a ) कवि के भाल पर
( b ) कवि के आठों पर
( c ) कवि के नयनों पर
( d ) कवि के कपोलों पर

Answer- d

15. कवि किसके स्वादहीन होने की बात करता है? 

( a ) फल
( b ) दूध
( c ) मिठाई
( d ) मदिरा

Answer- d

16. कवि रिल्के के अनुसार मनुष्य के बिना किसका अस्तित्व न रहेगा?

( a ) ईश्वर
( b ) पर्वत
( c ) प्रकृति
( d ) हवा 

Answer- a

17. कवि रिल्के के अनुसार ईश्वर को सर्वशक्तिमान के रूप में किसने प्रतिष्ठित किया है? 

( a ) ईश्वर ने
( b ) सृष्टि ने
( c ) मनुष्य ने
( d ) किसी ने नहीं 

Answer- c

18. रिल्के की काव्य शैली कैसी है? 

( a ) गीतात्मक
( b ) प्रतीकात्मक
( c ) भावात्मक
( d ) कथात्मक

Answer- a

19. ‘ मेरे बिना तुम प्रभु ‘ किस भाषा से अनुवादित है?

( a ) अंग्रेजी
( b ) जर्मन
( c ) रूसी
 ( d ) फ्रांसीसी 

Answer- b

20. ‘ दूर चट्टानों की ठंडी गोद में किस कवि की पंक्ति है?

 ( a ) जीवानानंद दास
( b ) अनामिका
( c ) सुमित्रानंदन पंत
( d ) रेनर मारिया रिल्के 

Answer- d


मेरे बिना तुम प्रभु कक्षा 10 हिंदी VVI MCQ with Answer

21. कवि अपने को भगवान का मानता है:

( a ) साथी
( b ) पादुका
( c ) वस्त्र
( d ) भक्त

Answer- b

22. लबादा का अर्थ है: 

( a ) लाठी
( b ) परिधान
( c ) भक्ति
( d ) समाज 

Answer- b

23. रेनर मारिया की मृत्यु कब हुई थी:

( a ) 1925 ई ० में
( b ) 1926 ई . में
( c ) 1923 ई . में
( d ) 1924 ई ० में 

Answer- b

24. भगवान का अस्तित्व समाप्त हो सकता है:

( a ) मंदिर न होने पर
( b ) भक्त न होने पर
( c ) ग्रन्थ न होने पर
( d ) मठ न होने पर 

Answer- b

25. चरणों में छाले पड़ जाएंगे , वे …….. लहुलुहान!

( a ) भटकेंगे
( b ) तुम्हारे
( c ) सूर्यास्त
( d ) चट्टानों

Answer- a

26. किसे खोकर ईश्वर अपना अर्थ खो बैठेंगे ?

( a ) ईश्वर
( b ) धर्मगुरु
( c ) भक्त
( d ) दानव 

Answer- c


प्रोजेक्ट कार्य  – 1 

निचे  दिए गए प्रश्नों का उत्तर कमेंट बॉक्स में बतायें 

1. लबादा का अर्थ है:
Answer

2. ‘ दूर चट्टानों की ठंडी गोद में किस कवि की पंक्ति है?
Answer

3. ‘ मेरे बिना तुम प्रभु ‘ कविता किस भाषा से अनुवादित है?
Answer

4. कवि रिल्के के अनुसार मनुष्य के बिना किसका अस्तित्व न रहेगा?
Answer

5.भक्त कवि अपने को भगवान का क्या मानता है?
Answer

6.रिल्के का कविता ‘ मेरे बिना तुम प्रभु है-
Answer

7.रेनर मारिया रिल्के का जन्म कब हुआ?
Answer

Download PDF


Class 10th हिंदी objective question

 पाठ गोधूलि ( काव्यखण्ड ) objective question
1.  राम बिनु बिरथे जगि जनमा, जो नर दुःख में दुःख नहिं मानै
2.  प्रेम – अयनि श्री राधिका, करील के कुंजन ऊपर वारौं
3. अति सूधो सनेह को मारग है, मो अँसुवानिहिं लै बरसौ 
4.  स्वदेशी
5.  भारतमाता
6.  जनतंत्र का जन्म
7.  हिरोशिमा
8.  एक वृक्ष की हत्या
9.  हमारी नींद
10.  अक्षर-ज्ञान
11.  लौटकर आऊँगा फिर
12.  मेरे बिना तुम प्रभु

हिंदी, वर्णिका भाग -2 वस्तुनिष्ठ  प्रश्न उत्तर

पाठहिंदी, (वर्णिका, भाग -2) वस्तुनिस्ट प्रश्न 
1. दही वाली मंगम्मा objective question
2. ढहते विश्वास objective question
3. माँ objective question
4. नगर objective question
5. धरती कब तक घूमेगी objective question

 


कक्षा 10 गोधूलि ऑब्जेक्टिव 2024

 पाठ गोधूलि (गद्यखंड) objective  question
1.श्र्म विभाजन और जाती प्रथा objective question
2.विष के दाँत objective question
3.भारत से हम क्या सीखें objective question
4.नाखून क्यों बढ़ाते हैं objective question
5.नागरिक लिपि objective question
6.बहादुर objective question
7.परम्परा का मूल्यांकन objective question
8.जित जित में निरखत हूँ objective question
9.आविन्यों  objective question
10.मछली objective question
11.नौबत खाने में इबादत objective question
12.शिक्षा और संस्कृति objective question

Class 10 Objectives Questions Answers

  1. Science( विज्ञान )
  2. English( अंग्रेजी )
  3. So. Science ( सामाजिक विज्ञान )
  4. Hindi( हिंदी )
  5. Math( गणित )
  6. Sanskrit( संस्कृत )

Online live Test

प्रतिदिन कक्षा 10 का online टेस्ट देने के लिए ज्वाइन करे;- telegram group– ReadEsy Class 10th live test for class 10th daily live test 

क्लास 10 के सभी सब्जेक्ट [ Math, Science, history , Hindi , Sanskrit and Social Science ] का ऑनलाइन टेस्ट देने  के लिए आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन कर सकते है। जहाँ से आप आसानी से क्लास 10th के मॉडल पेपर का भी लाइव टेस्ट दे सकते है।

आशा करते है की, ऊपर दिए गए सभी प्रश्न आपको  अच्छा लगा होगा। ऐसे ही question पढ़ने के लिए आप notification bell icon को on कर ले, ताकि new post या new update का notification सबसे पहले आपके पास पहुंचे और आप उसे आसानी से पढ़ सके!

यदि ऊपर दिए गए प्रश्नो से, आपके पास कोई सवाल या सुझाव है तो आप कमेंट कर के हमें सूचित करना ना भूले! 

thanks/ धन्यबाद – 

Leave a Comment