समास MCQ [ संस्कृत ] Free PDF Objective Questions with Answer

संस्कृत व्याकरण समास MCQ Objective Questions with Answer | बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए समास से संस्कृत व्याकरण में 50+ MCQ क़ुएस्तिओन्स आंसर | संस्कृत व्याकरण समास के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ट प्रश्न उत्तर पढ़े और डाउनलोड करें 

इस पोस्ट में संस्कृत व्याकरण समास से बनाने वाले MCQs Important Objective Questions Answers का संकलन किया गया है। जिसे पढ़ने से आपको Class 10 Board Exam में सहायता मिलेगी। समास के वस्तुनिष्ट प्रश्न उत्तर पढ़े, Free PDF Download करें और इसका Online Test दें ReadEsy के साथ।


समास संस्कृत व्याकरण MCQ: Questions with Answer

यहाँ संस्कृत व्याकरण समास से सम्बन्धित 50 से ज्यादा महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर दिए गए है। जहाँ आपको प्रत्येक प्रश्न के 4 विकल्प देखने को प्राप्त होंगे। इन चार विकल्प में से केवल एक ही विकल्प सही है, आपको सही विकल्प को चुनकर दिए गए Answer से जांच करना है।

1. वीणापाणि: में समास का नाम लिखें।

(a) बहुव्रीहिः
(b) तत्पुरुषः
(c) द्विगु
(d) नञ्

सही उत्तर – (a) बहुव्रीहिः

2. मृगकाकौ में समास का नाम लिखें।

(a) द्वन्द:
(b) द्विगु:
(c) पुर्वपदलोपी
(d) नञ्

सही उत्तर – (a) द्वन्द:

3. अनीश्वर: में कौन-सा समास है?

(a) द्वन्द:
(b) द्विगुः
(c) तत्पुरुषः
(d) नञ्

सही उत्तर – (d) नञ्

4. ‘त्रिभुवनम्’ में समास का नाम लिखें।

(a) द्वन्द:
(b) तत्पुरुष
(c) द्विगुः
(d) नञ्

सही उत्तर – (c) द्विगुः

5. यथाशक्ति में कौन-सा समास है?

(a) अव्ययीभावः
(b) द्वन्द:
(c) तत्पुरुषः
(d) बहुव्रीहि:

सही उत्तर – (a) अव्ययीभावः

6. त्रिफला में समास का नाम लिखें !

(a) द्वन्द:
(b) द्विगु:
(c) नञ्
(d) तत्पुरुष:

सही उत्तर – (b) द्विगु:

7. ‘रूपस्य योग्यम्’ का समस्त पद कौन-सा है ?

(a) रूपयोग्यम्
(b) अनुरूपम्
(c) योग्यरूपम्
(d) प्रतिरूपम्

सही उत्तर – (b) अनुरूपम्

8. ‘साहित्येतिहासः’ का विग्रह कौन-सा है ?

(a) साहित्यस्य इतिहास:
(b) साहित्ये इतिहासः
(c) साहित्यम् इतिहास:
(d) साहित्येन इतिहास:

सही उत्तर – (b) साहित्ये इतिहासः

9. ‘बाणेन बिद्धः’ का समस्त पद कौन-सा है ?

(a) बाणाबिद्धः
(b) बाणेबिद्धः
(c) बाणबिद्ध:
(d) बाणोबिद्धः

सही उत्तर – (c) बाणबिद्ध:

10. ‘लम्बोदर’ में कौन-सा समास है?

(a) कर्मधारय
(b) बहुव्रीहि
(c) द्वन्द्व
(d) द्विगु

सही उत्तर – (b) बहुव्रीहि

समास प्रश्न उत्तर मैट्रिक बोर्ड एग्जाम 2024 के लिए

यह भी पढ़ें-

  1. संस्कृत व्याकरण वचन और धातु  MCQs
  2. संस्कृत व्याकरण कारक एवं विभक्ति
  3. उपसर्ग प्रकरणम् MCQ
  4. प्रत्यय प्रकरणम् MCQ
  5. सन्धि MCQ संस्कृत व्याकरण

11. ‘चराचरम्’ में कौन-सा समास है?

(a) द्वन्द्व
(b) तत्पुरुष
(c) अव्ययीभाव
(d) बहुव्रीहि

सही उत्तर – (a) द्वन्द्व

12. तत्पुरुष समास का उदाहरण कौन-सा है ?

(a) धनहीन:
(b) सचित्रम्
(c) यथाशक्ति
(d) पितरौ

सही उत्तर – (a) धनहीन:

13. ‘एकम् एकम् इति’ का समस्त पद क्या होगा ?

(a) एकैकम्
(b) प्रत्येकम्
(c) एकेति
(d) एकाएकम्

सही उत्तर – (a) एकैकम्

14. ‘शताब्दी’ कैसा समास है?

(a) द्वन्द
(b) द्विगु
(c) तत्पुरुष
(d) बहुव्रीहि

सही उत्तर – (b) द्विगु

15. ‘त्रयाणां भुवनानां समाहारः’ से कौन शब्द बनेगा ?

(a) भुवनत्रयम्
(b) त्रिभुवनम्
(c) त्रिभुवनानि
(d) त्रिभुवने

सही उत्तर – (b) त्रिभुवनम्

16. ‘संस्कृतसाहित्यम्’ का विग्रह क्या होगा ?

(a) संस्कृतस्य साहित्यम्
(b) संस्कृति साहित्यम्
(c) संस्कृतेन साहित्यम्
(d) संस्कृतम् साहित्यम्

सही उत्तर – (a) संस्कृतस्य साहित्यम्

17. किस समास का पहला पद विशेषण होता है ?

(a) द्वन्द्व
(b) द्विगु
(c) कर्मधारय
(d) तत्पुरुष

सही उत्तर – (c) कर्मधारय

18. ‘पूर्वपदार्थप्रधानो …………।’ खाली स्थान में उपुयक्त शब्द भरें।

(a) तत्पुरुषः
(b) अव्ययीभावः
(c) कर्मधारय
(d) बहुव्रीहि

सही उत्तर – (b) अव्ययीभावः

19. द्वन्द्व समास का उदाहरण कौन है ?

(a) नीलकण्ठः
(b) महाहनुः
(c) मातापितरौ
(d) उपगंगम्

सही उत्तर – (c) मातापितरौ

Download the free PDF of Sanskrit Grammar(Vyakran) Samas MCQs

20. ‘अनवद्यः’ किस समास का उदाहरण है ?

(a) द्विगु समास
(b) बहुव्रीहि समास
(c) नञ् समास
(d) द्वन्द्व समास

सही उत्तर – (c) नञ् समास

21. ‘स्वर्णकारः’ का विग्रह क्या होगा ?

(a) सुवर्णम् करोति
(b) स्वर्णम् करोति
(c) सावर्णं करोति
(d) स्वार्णम् करोति

सही उत्तर – (b) स्वर्णम् करोति

22. ‘गंगायाः तीरे’ का समस्त पद कौन है ?

(a) गंगतीर:
(b) गांगतीरे
(c) गंगातीरे
(d) गंगायैतीरे

सही उत्तर – (d) गंगायैतीरे

23. ‘पञ्चानां तन्त्राणां समाहारः’ का समस्त पद क्या होगा ?

(a) पञ्चतन्त्रम्
(b) पञ्चतन्त्राणि
(c) तन्त्रपञ्चम्
(d) पञ्चतन्त्री

सही उत्तर – (a) पञ्चतन्त्रम्

24. ‘मधुरवचनम्’ में कौन समास है?

(a) तत्पुरुष
(b) कर्मधारय
(c) बहुव्रीहि
(d) अव्ययीभाव

सही उत्तर – (b) कर्मधारय

25. ‘चन्द्रशेखरः’ में कौन समास है ?

(a) तत्पुरुष
(b) कर्मधारय
(c) बहुव्रीहि
(d) अव्ययीभाव

सही उत्तर – (c) बहुव्रीहि

26. ‘लम्बम् उदरं यस्य सः’ का समस्त पद क्या होगा ?

(a) लम्बउदर:
(b) उदरलम्बः
(c) प्रलम्बः
(d) लम्बोदरः

सही उत्तर – (d) लम्बोदरः

27. किस समास का प्रथम पद संख्यावाचक होता है ?

(a) द्वन्द्व
(b) द्विगु
(c) नञ्
(d) कर्मधारय

सही उत्तर – (b) द्विगु

28. ‘द्विगु समास’ का उदाहरण है:

(a) सप्ताह:
(b) चन्द्रोज्ज्वलः
(c) अध्यात्मः
(d) कालिदासः

सही उत्तर – (a) सप्ताह:

29 . ‘शास्त्रार्थकुशला’ का विग्रह क्या होगा ?

(a) शास्त्रार्था कुशला
(b) शास्त्रार्थे कुशला
(c) शास्त्रार्थस्य कुशला
(d) शास्त्रार्थाय कुशला

सही उत्तर – (b) शास्त्रार्थे कुशला

निचे दिए Download PDF पर Click कर के समास प्रकरणम् MCQ का PDF प्राप्त करें- 

30. किस समास का पहला पद अव्यय होता है ?

(a) तत्पुरुष
(b) कर्मधारय
(c) अव्ययीभाव
(d) द्वन्द्व

सही उत्तर – (c) अव्ययीभाव

31. ‘नीलम्उ-त्पलम्’ का समस्त पद कौन-सा है ?

(a) नीलउत्पलम्
(b) नीलकमलम्
(c) उत्पलनीलम्
(d) नीलोत्पलम्

सही उत्तर – (d) नीलोत्पलम्

32. किस शब्द में समाहार द्विगु समास है ?

(a) पंचतंत्रम्
(b) सेनापतिः
(c) अहर्निशम्
(d) यथाशक्ति

सही उत्तर – (a) पंचतंत्रम्

33. ‘घन इव श्यामः’ का समस्त पद क्या होगा ?

(a) श्यामघनः
(b) घनेवश्यामः
(c) घनश्याम:
(d) घनिवश्यामः

सही उत्तर – (c) घनश्याम:

34. ‘पुरुष परीक्षा’ का विग्रह क्या होगा ?

(a) पुरुषस्य परीक्षा
(b) पुरुषाय परीक्षा
(c) पुरुषेण परीक्षा
(d) पुरुषे परीक्षा

सही उत्तर – (a) पुरुषस्य परीक्षा

35. किस समास में सभी पद प्रधान होते हैं ?

(a) द्वन्द
(b) द्विगुः
(c) कर्मधारयः
(d) अव्ययीभावः

सही उत्तर – (a) द्वन्द

36. ‘अर्थाभावे’ का विग्रह क्या होगा ?

(a) अर्थस्य अभावे
(b) अर्थाय अभावे
(c) अर्थम् अभावे
(d) अर्थेन अभावे

सही उत्तर – (a) अर्थस्य अभावे

37. ‘धर्मः च अर्थः च कामः च का समस्त पद क्या होगा ?

(a) धर्माथकाम:
(b) धर्मार्थकामाः
(c) धर्माथकामौ
(d) धर्मार्थकामम्

सही उत्तर – (b) धर्मार्थकामाः

38. अव्ययी भाव समास का उदाहरण कौन है ?

(a) खेलनरतम्
(b) महापुरुष:
(c) उपगङ्गम्
(d) त्रिलोचन:

सही उत्तर – (c) उपगङ्गम्

39. ‘नीलोत्पलम्’ में कौन सा समास है?

(a) अव्ययीभाव
(b) बहुब्रीहि
(c) द्वन्द्व
(d) कर्मधारय

सही उत्तर – (d) कर्मधारय

समास संस्कृत व्याकरण MCQ का Online Test दें ReadEsy के साथ

40. ‘कर्मणि वीरः’ का समस्त पद कौन है ?

(a) कर्मवीर:
(b) कर्मणः वीरः
(c) कर्मणेवीरः
(d) कर्मणावीरः

सही उत्तर – (a) कर्मवीर:

41. पुरुष सिंहः का विग्रह कौन है ?

(a) पुरुषः सिंह
(b) पुरुष एवं सिंह
(c) पुरुष सिंह: इव
(d) पुरूष सिंहम्

सही उत्तर – (b) पुरुष एवं सिंह

42. ‘अशान्तिः’ किस समास का उदाहरण है ?

(a) बहुब्रीहि
(b) कर्मधारय
(c) नञ
(d) अव्ययीभाव

सही उत्तर – (c) नञ

43. बहुब्रीहि समास का उदाहरण कौन है?

(a) हरिहरौ
(b) दलितबालकम्
(c) शिक्षा विहीना
(d) दिगम्बर:

सही उत्तर – (d) दिगम्बर:

44. उपकृष्णम् में कौन-सा समास है?

(a) तत्पुरुषः
(b) बहुव्रीहि
(c) अव्ययीभाव
(d) नञ्

सही उत्तर – (c) अव्ययीभाव

45. पीताम्बरः में कौन-सा समास है?

(a) तत्पुरुषः
(b) बहुव्रीहि
(c) इन्द्रः
(d) द्विगुः

सही उत्तर – (b) बहुव्रीहि

46. कर्मधारय समास का उदाहरण कौन-सा है ?

(a) परोपकार:
(b) असम्भवम्
(c) सूर्योदय:
(d) महापुरुष

सही उत्तर – (d) महापुरुष

47. ‘अकिञ्चनः’ का विग्रह कौन-सा है ?

(a) ना किश्चन:
(b) न अकिञ्चनः
(c) न किश्चन:
(d) नो किश्चन:

सही उत्तर – (c) न किश्चन:

48. ‘अनुरूपम्’ किस समास का उदाहरण है ?

(a) तत्पुरुष
(b) अव्ययीभाव
(c) कर्मधारय
(d) बहुव्रीहि

सही उत्तर – (b) अव्ययीभाव

49. तत्पुरुष समास का उदाहरण कौन-सा है ?

(a) काकबलि:
(b) देवदूत:
(c) अनुपयुक्तः
(d) नीलकण्ठः

सही उत्तर – (a) काकबलि:

कक्षा 10 संस्कृत व्याकरण प्रत्यय MCQ Questions Answer

50. ‘रमा च सीता च’ का समस्त पद क्या होगा ?

(a) रमासीता
(b) रमासीतौ
(c) रमासीते
(d) रमासीतो

सही उत्तर – (c) रमासीते

51. बहुव्रीहि समाज का उदाहरण कौन-सा है ?

(a) घनश्यामः
(b) लम्बोदरः
(c) पञ्चगङ्गम्
(d) अधिहरि

सही उत्तर – (b) लम्बोदरः

52. ‘देहरक्षा’ में कौन सा समास है?

(a) अव्ययीभाव
(b) तत्पुरुष
(c) द्वन्द्व
(d) बहुव्रीहि

सही उत्तर – (b) तत्पुरुष


समास MCQ PDF संस्कृत व्याकरण का डाउनलोड करें

Download PDF 

दिए गए Download PDF पर क्लिक कर के कक्षा 10 से 6 तक के विद्यार्थी के लिए समास संस्कृत व्याकरण वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर का पीडीऍफ़ प्राप्त करें-


संस्कृत व्याकरण समास Online Test

Go for समास MCQ Test Online

Join telegram group– ReadEsy Class 10th live test for a daily live test 

समास प्रकरणम्, संधि और समास mcq class 9 समास mcq, समास mcq class 9 Samas prakaran in sanskrit vyakaran objective question

 


BSEB Class 10 Sanskrit Chapter List for Board Exam 2024

  1. मङ्गलम
  2. पाटलीपुत्रवैभवं
  3. अलसकथा
  4. संस्कृतसाहित्ये लेखिका:
  5. भारतमहिमा 
  6. भारतीयसंस्कारा:
  7. नीतिश्लोका: 
  8. कर्मवीरकथा 
  9. स्वामी दयानन्द: 
  10. मन्दाकिनीवर्णनं 
  11.  व्याघ्रपथिककथा 
  12. कर्णस्य दानवीरता 
  13. विश्वशांति: 

Read and Download English Grammar MCQ Questions

Class 10th MCQ Question for Board Exam 2024

  1. Math Class 10 Objective
  2. Science Class 10 MCQ
  3. English 10th Class Questions 
  4. Hindi Class 10 mcq questions
  5. So. Science 10th class MCQ
  6. Sanskrit Objective Question 

समास प्रकरणम्, समास mcq , समास mcq class 10 , समास mcq class 8 , समास mcq class 9 , समास mcq class 9 with answers , समास mcq pdf समास mcq test समास mcq question. समास विग्रह  

Leave a Comment