विश्वशान्तिः कक्षा 10 संस्कृत(पीयूषम) द्वितीय भाग: त्रयोदश: पाठ: वस्तुनिष्ट प्रश्न उत्तर || vishvashanti class 10 Sanskrit chapter-13 Objective Question answer Read and Download Free PDF || क्लास 10 संस्कृत चैप्टर 13 विश्वशान्तिः ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर || class 10th Sanskrit chapter-13 mcq with answer for board exam 2024 || by- ReadEsy
दोस्तों, यहाँ कक्षा 10 SCERT पाठपुस्तक के पीयूषम (संस्कृत) भाग 2 के पाठ 13 “विश्वशान्तिः ( निबंध: )“ से बनाने वाले सभी महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ट प्रश्नो( VVI Objective Questions) का संकलन किया गया है। इसको याद करने के बाद, आप बोर्ड परीक्षा में ‘विश्वशान्तिः’ पाठ से पूछे गए सभी objective केstion को सही कर सकते है। साथ ही साथ आप यहाँ से class 10th के सभी पाठ्यपुस्तक के objective question और FREE PDF भी आसानी से प्राप्त कर सकते है।
विश्वशान्तिः CLASS 10 SANSKRIT CHAPTER-13 OBJECTIVE QUESTION
1. वैर से वैर का शमन क्या है ?
( a ) संभव
( b ) असंभव
( c ) नाम्भव
( d ) साम्भव
Answer- b
2. दुःख का विषय क्या है ?
( a ) भ्रान्ति
( b ) शान्ति
( c ) अशान्ति
( d ) क्रान्ति
Answer- c
3. परपीडन किस लिए होता है ?
( a ) पुण्य के लिए
( b ) पाप के लिए
( c ) नाश के लिए
( d ) धर्म के लिए
Answer- c
4. ‘ वैरेण वैरस्य शमनम् असम्भवम् ” यह किसकी उक्ति है ?
( a ) महात्मा बुद्ध
( b ) भगवान् महावीर
( c ) चन्द्रगुप्त
( d ) कर्ण
Answer- a
5. एक देश दूसरे देश को क्या देखकर जलता है ?
( a ) अपकर्ष
( b ) उत्कर्ष
( c ) आकर्ष
( d ) पपकर्ष
Answer- b
Read Also
6. वस्तुतः इस समय संसार किस महासागर के कूलमध्य स्थित दिख रहा है ?
( a ) प्रशान्त महासागर
( b ) हिन्द महासागर
( c ) अशान्ति महासागर
( d ) अटलांटिक महासागर
Answer- c
7. ईर्ष्या और असहिष्णुता किसको उत्पन्न करते हैं ?
( a ) शांति
( b ) अशांति
( c ) सुख समृद्धि
( d ) प्रेम
Answer- b
CLASS 10 SANSKRIT CHAPTER 13 VVI OBJECTIVE QUESTION ANSWER
8. अशान्ति से क्या होता है ?
( a ) नवनिर्माण
( b ) मानवता का विनाश
( c ) मानवता का कल्याण
( d ) मनुष्यता का उत्कर्ष
Answer- b
9. अपना और पराया की गणना कौन करते हैं ?
( a ) दीर्घ चित्त वाले
( b ) लघु चित्त वाले
( c ) मध्यम चित्त वाले
( d ) निम्न चित्त वाले
Answer- b
10. ‘ परपीडन ‘ से क्या मिलता है ?
( a ) पुण्य
( b ) लाभ
( c ) हानि
( d ) पाप
Answer- c
11. शान्ति किससे स्थापित होती है ?
( a ) अपकार
( b ) परोपकार
( c ) स्वार्थ
( d ) क्रोध
Answer- b
12. ‘ सारा संसार अपना परिवार ‘ किसके लिए है ?
( a ) संकुचित हृदय वालों के लिए
( b ) भिखारी के लिए
( c ) उदारचरित वालों के लिए
( d ) राजा के लिए
Answer- c
13. अवैर , करुणा और मैत्रीभाव से किसकी उत्पत्ति होती है ?
( a ) अशान्ति की
( b ) शान्ति की
( c ) उपद्रव की
( d ) स्थिरता की
Answer- b
CLASS 10 SANSKRIT CHAPTER-13 विश्वशांति VVI ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर
14. अपने और पराये की गणना कौन करता है ?
( a ) विशाल हृदय वाला
( b ) संकुचित हृदय वाला
( c ) दुर्जन
( d ) सज्जन
Answer- b
15. शत्रुता को कौन बढ़ाता है ?
( a ) स्वार्थ
( b ) परमार्थ
( c ) परोपकार
( d ) अहिंसा
Answer- a
16. शांति को संस्कृत में क्या कहते हैं?
( a ) शांति
( b ) अशांति
( c ) शांति:
( d ) सभी
Answer- a
17. विश्व शांति पाठ से हमें क्या शिक्षा मिलती है?
( a ) विभिन्न देशों को आपस में लड़ाई नहीं करनी चाहिए
( b ) विभिन्न देशों को आपदा के समय एक दूसरे को सहायता करनी चाहिए
( c ) विभिन्न देशों को आपसी मतभेद भुला कर विश्वशांति स्थापित करनी चाहिए
( d ) सभी
Answer- d
18. विश्व शांति के सूर्योदय का पता कैसे चलता है?
( a ) जब विभिन्न देश संकट के समय एक दूसरे के सहायता नहीं करते है
( b ) जब विभिन्न देश संकट के समय एक दूसरे के सहायता करते है
( c ) जब विभिन्न देश एक दुरसरे से लड़ते है
( d ) इनमे से कोई नहीं
Answer- b
19. यह संपूर्ण संसार किसके द्वारा अनुशासित है?
( a ) नस्वर द्वारा
( b ) ईश्वर द्वारा
( c ) मनुष्यो के द्वारा
( d ) किसी के द्वारा नहीं
Answer- b
CLASS 10 SANSKRIT CHAPTER 13 OBJECTIVE QUESTION Answer
20. विश्व में अशांति के कितने कारण है?
( a ) एक
( b ) दो
( c ) पांच
( d ) अनेक
Answer- d
Download Class 10 Sanskrit chapter 13 विश्वशान्तिः PDF
संस्कृत( पीयूषं ) Class 10 Objective Question
READESY: बोर्ड परीक्षा और अध्ययन के लिए सर्वश्रेष्ठ
मॉडल पेपर कक्षा 10 2023
- गणित ऑब्जेक्टिव मॉडल पेपर-1 | 10th Exam 2023
- हिंदी Objective मॉडल पेपर 1 | 10th Exam 2023
- संस्कृत | Objective मॉडल पेपर 1 | 10th Exam 2023
- विज्ञान | Objective मॉडल पेपर 1 | 10th Exam 2023
- सामाजिक विज्ञान | Objective मॉडल पेपर 1 | 10th Exam 2023
Online Test
join now telegram group – ReadEsy Class 10th live test for class 10th daily live test
आशा करते है की, ऊपर दिए गए सभी प्रश्न आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही question पढ़ने के लिए आप notification bell icon को on कर ले, ताकि new post या new update का notification सबसे पहले आपके पास पहुंचे और आप उसे आसानी से पढ़ सके!
यदि ऊपर दिए गए प्रश्नो से, आपके पास कोई सवाल या सुझाव है तो आप कमेंट कर के हमें सूचित करना ना भूले!