What is Hacking in Hindi – हैकिंग क्या है?

क्या आप जानते है- What is Hacking in Hindi (हैकिंग क्या है?) एवं Hacker क्या होता है?, हैकर कितने प्रकार के होते है? और इसके कौन-कौन प्रकार होता है? या इसके फायदे या नुकसान क्या है ? यदि आप इन सभी प्रश्नो का Answer नहीं जानते  है तो, आपको यह लेख जरूर पढ़ना चाहिए।

इस लेख में hacking के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने का प्रयास किया गया है जो आपके लिए काफी helpful साबित हो सकती है।


हैकिंग क्या होता है ? – What is Hacking in Hindi

Hacking , Internet के माध्यम से किया जाने वाला एक प्रकार की कला (art) होती है।

इसमें किसी Company के data या किसी के Personal Data पर Hacker अपना Control स्थापित करके data को Secure करते है
या उसका गलत उपयोग करते है।
यह hacker पर निर्भर करता है।

अब आपके मन में ये सवाल उठ रहा होगा की Hacker Hacking को अंजाम क्यों देते है- तो चलिए जानते है की एक हैकर किसी की डाटा या server को हैक क्यों करता है।

क्या आप जानते है– 


हैकिंग के प्रकार – Types of Hacking

what is hacking and types of hacker

अलग अलग प्लेटफॉर्म्स व प्रणालियों में की जाने वाली हैकिंग के आधार पर हैकिंग के प्रकार कुछ इस प्रकार है :

पासवर्ड हैकिंग ( Password Hacking ) :

कंप्यूटर सिस्टम में या मोबाइल में संचारित किसी के गुप्त पासवर्ड को जानने या रिकवर करने की प्रक्रिया पासवर्ड हैकिंग कहलाती है। पासवर्ड हैकिंग को पासवर्ड क्रैकिंग भी कहते है। इससे हैकर किसी व्यक्ति के सिस्टम का पूरा कट्रोल ले लेता है जिससे ओ भरी भरकम नुकसान पंहुचा सकता है।

वेबसाइट हैकिंग ( Website Hacking ) :

वेबसाइट हैकिंग इस समय का सबसे पोपुलर हैकिंग में से एक है। वेबसाइट हैकिंग का मतलब है की हैकर द्वारा किसी भी वेबसाइट पर उसके मालिक के अनुपस्थिति में पूरी तरह नियत्रण बना लेना। एथिकल हैकर इस तरह के हैकिंग कर के वेबसाइट में उपस्थित कमियों को दूर करते है. ताकि दूसरे ब्लैक हैट हैकर किसी प्रकार से नुकसान न कर सके।

एथिकल हैकिंग ( Ethical Hacking ):

अगर कोई व्यक्ति किसी सिस्टम की कमियों की पहचान कर उन्हें सूधारने के उद्देश्य से हैकिंग करता है, तो इस हैकिंग को एथिकल हैकिंग कहते है। इस स्थिति में हैकर सिस्टम के वास्तविक owner( मालिक ) से परमिशन ले कर हैकिंग के प्रक्रिया को अंजाम देता है।

ईमेल हैकिंग (Email Hacking):

किसी व्यक्ति के ईमेल खाते में नियत्रण दूसरे किसी अन्य व्यक्ति के द्वारा बना लेना ईमेल हैकिंग कहलता है।
ईमेल हैकिंग माध्यम से हैकर ईमेल में आने वाले सभी मेल को read कर सकते है, और किसी को Send भी कर सकते है।
इसका उपयोग किसी गलत इरादा से भी किया जा सकता है।

नेटवर्क हैकिंग (Network Hacking ) :

नेटवर्क हैकिंग का सामान्य अर्थ हैकिंग टूल्स के माध्यम से किसी डोमेन की जानकारी प्राप्त करना। और उसका उपयोग करना है।

ऑनलाइन बैंकिंग हैकिंग (Backing Hacking) :

ऑनलाइन बैंकिंग हैकिंग से हम सभी परिचित ही है। इसमें बिना खाता धारक की अनुमति के अप्राधिकृत तरीके से खाते का पासवर्ड जाने बिना, बैंक में पहुँच बनाने के लिए किया जाता है।
अधिकास समय देखा गया है की ऑनलाइन बैकिंग हैकिंग प्रक्रिया में लोगो के खातों से धन उड़ा लिया जाता है और खाताधारक को सुचना तब मिलता है जब सारा धन उड़ जाता है।

कंप्यूटर हैकिंग (Computer Hacking) :

कंप्यूटर हैकिंग में बिना आपकी अनुमति के हैकर्स आपके कंप्यूटर में संगृहीत फाइलों को देखते है, एडिट करते है और नया फाइल बनाते है या आवश्यक फाइलों को मिटा देते है। जिससे कंप्यूटर Owner important फाइल को खो देता है। कभी कभी हैकर आवश्यक डाटा को वापस करने के लिए धन का भी मांग करते है।


हैकिंग के कारण

हैकिंग करने के पीछे सामान्यतः दो कारण होते है एक नैतिक और दूसरा अनैतिक। नैतिक हैकिंग करके सॉफ्टवेयर भेद्यताओं को खोजने के लिए किया जाता है
जबकि अनैतिक हैकिंग करके अनैतिक कार्यो को अंजाम दिया जाता है।

नैतिक हैकिंग के कारण

नैतिक हैकिंग के प्रमुख कारण – अपने डाटा या सिस्टम को अनैतिक हैकरों से प्रोटेक्ट करना होता है ताकि कोई हैकर किसी प्रकार से कोई क्षति पहुंचाने में सक्षम नहीं हो सके।

अनैतिक हैकिंग के कारण

ऐसे तो अनैतिक हैकिंग के बहुत से कारण हो सकते है। लेकिन कुछ प्रमुख कारण निम्नलिखित है
जिसके कारण हैकरों के द्वारा अनैतिक हैकिंग को अंजाम दिया जा सकता है।

  1. सेवा बाधित करना
  2. मैलवेयर इंस्टॉल करना 
  3. डाटा चोरी करके नष्ट करना या उसका गलत उपयोग करना।
  4. लोगो को आर्थिक हानि पहुंचने के लिए भी हैकिंग को अंजाम दिया जाता है

hacking साइबर सुरक्षा का एक हिस्सा है।


साइबर हैकिंग क्या है? – What is Cyber Hacking?

cyber Hacking एक प्रकार से कंप्यूटर और नेटवर्क का गलत तरीका से उपयोग करना कहलाता है।
जिसमे कोई व्यक्ति या कोई समूह नेटवर्क डिवाइस या कंप्यूटर या मोबाइल प्रोग्राम में बिना अनुमति के प्रवेश करते है और उसे नुकसान पहुंचाने का काम करते है।

साइबर हैकिंग के उद्देश्य 

साइबर हैकिंग का उद्देश्य हमेसा से नेटवर्क सुरक्षा बनाये रखने के लिए परिक्षण करना होता है।
लेकिन यह अवैध उपयोगो के कारण ज्यादा चर्चित रहता है। साइबर हैकिंग का अवैध उपयोग ब्लैक हैट हैकर के द्वारा व्यक्तिगत या आर्थिक उदेश्यो की पूर्ति के लिए किया जाता है।

Hacker को जब Website hack करना होता है तो वे वेबसाइट के programming में बग(Bug) ढूंढते है और उस बग के माध्यम से वे website Hack कर लेते है।

Bug क्या होता है? / what is bug?

Hacker Hack करने से पहले जीस Server को Hack करना चाहता है उसमें Bug ढूंढते है और उस Bug के माध्यम से System पर attack करते है।

Bug ; Programing में हुए error को bug कहा जाता है। इस Bug के माध्यम से Hacker आसानी से website या server पर Attack करके भारी भरकम नुकसान कर सकते है।
इसलिए Cyber Security के दृस्टि से Bug को खोज कर दूर करना Hacking में एक अनिवार्य कार्य होता है।


What is a hacker? – हैकर क्या है?

  • Hacking किसी व्यक्ति के द्वारा Computer के जरिए  किया जाता है।
  • Hacking करने वाले व्यक्ति को Hacker कहा जाता है। 
  • हैकर वह व्यक्ति होता है जो computer System में सेंध लगाने का काम करता है।
  • हैकर उच्च स्तर के computer programing , तकनीकी ज्ञान , नेटवर्किंग और सिस्टम सुरक्षा की जानकारी रखने वाला व्यक्ति होते है।
  • जो विभिन्न तरह के तकनीकों का उपयोग करके वेबसाइट को हैक करने , नेटवर्क का प्रवेश प्राप्त करने और
  • नेटवर्क सुरक्षा की कमजोरियों का उपयोग करके क़ानूनी या गैरकानूनी गतिविधियों को करने का काम करते है।

Types of Hackers in Hindi – हैकर कितने प्रकार के होते है ? 

हैकर व्यक्ति होता है जो हैकिंग के कार्य को अंजाम देता है। हैकिंग अंजाम देने के आधार पर Hacker को मुख्यत : तीन भागो में बांटा गया है।
तो चलिए जानते है what are the 3 types of hackers – हैकर के तीन प्रकार कौन कौन होता है?

There are three types of hackers
  1. Black Hat Hacker
  2. Grey Hat Hacker
  3. White Hat Hacker

black hat hacker – ब्लैक हैट हैकर

  •  Black Hat Hacker गलत इरादे से किसी System या network में बिना permission unauthorized तरीका से Entry ले लेता है।
  • और System Security को damage करता है। ऐसा करने के पीछे उसका मकसद Passwords , Financial Information और Other Personal data चुराना होता है।
  • हाल ही के दिनों में hacking से संबंधी Crime बढ़ा है। ये Hacking से सम्बन्धित Crime Black Hat Hacker के द्वारा किया जाता है।
  • Black Hat Hacker बिना किसी permission के किसी सिस्टम या वेबसाइट पर Hacking करते है और उसे नुकसान करने का काम करते है।

Grey Hat Hacker –ग्रे हैट हैकर

  • Grey Hat Hacker भी Black Hat Hacker की तरह system को hack करते है।
  • लेकिन उनका कोई गलत इरादा नहीं होता है।
  • Grey Hat Hacker system को hack करके system के सारे loop hole और Vulnerabilities को Intelligence Agencies और Law Enforcement Agencies को बताते है।
  • इनका काम अक्सर computer system को hack करके उसमे मौजूद कमियों को पता लगाना और उसके बारे में administrator को Inform करना होता है।
  • ताकि उन्हें तुरंत दूर किया जा सके। और इन कमियों का फायदा उठा कर Black Hat hacker सेंध न लगा सके।
  • एक नॉमिनल Fee लेकर ‘ Grey Hat Hacker ‘ Defect को भी ठीक कर सकते है।
  • Grey Hat Hacker कभी कभी केवल Fun के लिए भी hacking कामो को अंजाम देते है। जो गैर कानूनी तरीका है।
  • लेकिन Hack करने के लिए उनका कोई गलत intension नहीं होता है। ये केवल परेशान करने के लिए या मौज-मस्ती के लिए hack करते है ,
  • Hack करके वे नुकसान नहीं पहुँचाते है  इसलिए उन्हें Grey Hat Hacker कहा जाता है।

Note:- ऐसे ही Hacker आगे चल कर Black Hat Hacker बनते है।


White Hat Hacker – वाइट हैट हैकरwhite hat hacker

White Hat Hacker , Organization के साथ काम करके उनके system के Security को Strong बनाये रखते है। इनका काम अपने company के system को black एवं Grey Hat Hacker से सुरक्षित करना होता है। White Hat Hacker को ही Ethical hacker भी कहा जाता है।

तो चलिए White Hat Hackers के बारे में details से जानते है।

What is an Ethical Hacker / White Hat Haacker

Ethical Hacking को अंजाम देने वाले व्यक्ति को Ethical Hacker या white Hat Hacker कहा जाता है।
white Hat hacker किसी के भी system को Hack करने से पहले owner से Permission लेते है
और Permission ले कर system को Hack करने का काम करते है।
उनके लिए Hack करने का मुख्य कारण सिस्टम में उपस्थित दोष को दूर कर के protect करना होता है। ताकि कोई Black hat Hacker, hack न कर सके।
एथिकल हैकर जिनके साथ मिलके काम करते है उनके Network Security में मौजूद week Points और Vulnerabilities का पता लगाते है। 

Ethical Hackers निम्न  के साथ मिलके काम करते है-

  • Organizations 
  • Business 
  • Military
  • Government
  • Polish


Ethical Hacking Tools , technic Methodology में specialist होते है।
ताकि किसी Organizations के Information System को secure किया जा सके।

इनकी मदद से ऐसा System तैयार किया जाता है जिसमे Hackers सेंध नहीं लगा सकते है ।
इनकी help लेकर Computer System और Network में मौजूद Open Hole का पता लगाया जाता है।
एवं उन्हें close किया जाता है।
इनका काम company के Security system में मौजूद हर Vulnerabilities को पता लगा के disclose करना होता है ताकि उन्हें तुरंत fix किया जा सके।

और black hat Hackers उनपर Attack करके कोई नुकसान न कर सके।
इसलिए Facebook , Microsoft और Google जैसे बड़ी – बड़ी कम्पनियो के अपने पास White Hat Hackers होते है ।

how to become a ethical hacker


Ethical Hacker की Demand क्यों बढ़ रहा है? ( Demand of Ethical Hackers )

इस electronic device की दुनिया में लगभग सभी लोगो के पास computer System या कम से कम mobile तो है ही।
उनमे से भी अधिकांश लोग के पास एक से अधिक Electronic Device है।
जिस तरह से Electronic device लोगो में अपना जगह बनया है वैसे cyber attack के मामलो में भी लगातर वृद्धि हुई है।

और ये आपको भी तो पता ही होगा की कोई भी System , Process , Website और Device Hack कि जा सकती है।
इसीलिए electronic device को protect करना अनिवार्य हो गया है। जिसके कारण किसी Device को Protect करने के लिए Ethical Hacker की demand तेजी से बढ़ती जा रही है।
Cyber Attack के मामलो को देखते हुए अपने server या Computer system को hackers से protect करने का situation काफी tough हो जाती है।


इंडिया में हैकेर के कितने पॅकेज मिलता है? ( Ethical hacking jobs for freshers salary )

वैसे जहाँ तक salary की बात है तो एक Fresher Ethical Hacker( नवसिखिया नैतिक हैकर ) के तौर पर आप salary 5 lakh per Annum भी aspect कर सकते है
और Higher Academic Qualification और work Experience के आधार पर आप 30 लाख पर वर्ष भी पा सकते है ।
यानि अब बस आपको अपने field का Export बनाना होगा और उसके बाद सैलरी पैकेज अपने आप बढ़ता चला जायेगा।

इस प्रकार यदि एक Certified Ethical Hacker का salary 5 लाख से 30 लाख पर वर्ष तक या इससे भी ज्यादा की हो सकती है।
यानि की प्रत्येक महीने का सैलरी ( ethical hacker salary per month ) 41,000 रु से 2,50,000 रु तक हो सकती है।


India’s top 10 ethical hacker ( भारत के Top 10 Hacker के नाम )

भारत में भी एक से एक बड़े बड़े हैकर है जिनका नाम निचे दिया गया है । ये भारत के गिने चुने हैकर है जो देश भर में नाम कमाये है।

Si.N India’s Ethical Hacker
1.Aanand Prakash
2.Manan Shah
3.Trishneet Arora
4.Ankit Fadia
5.Vivekramchandran
6.Sunny Vaghela
7.Sahi Shatish
8.Pranaw Mistry
9.Saket Modi
10.Benild Josheph

 


Advantage and Disadvantage of Ethical Hacking ( फायदे एवं  नुकसान )

Ethical Hacking cyber security का एक हिस्सा है। जिसके कुछ फायदे के साथ साथ नुकसान भी है ।
तो चलिए जानते है की हैकिंग के फायदे और नुकसान क्या क्या है?

Advantage of ethical hacking ( नैतिक हाकिंग के फायदे क्या क्या है )

benefits of ethical hacking ; एथिकल हैकिंग सिखने के बाद आप अपने करियर तो सेट कर ही सकते है साथ ही आप –

  1. Cyber Security में जॉब ले कर अच्छी सैलरी पा सकते है।
  2. आप अपना या दूसरे के System को Hack होने से बचा सकते है।
  3. इसके माध्यम से देश को cyber Attack से बचाकर देश सेवा कर सकते है।
  4. Ethical Hacking के उपयोग से अपना डाटा चोरी होने से बचा सकते है ।
  5. और आप यह पता कर सकते है, की आपके या दूसरे के network की सुरक्षा कैसी है?

Disadvantage of ethical hacking ( एथिकल हाकिंग से क्या नुकसान है )

Hacking के positive पहलू के साथ साथ Negative पहलू भी होता है। यदि हैकिंग को ध्यान से न किया जाय या उसका दुरप्रयोग किया जाय तो hacking के निम्नलिखित disadvantage हो सकते है- 

  1. Hacking किसी के भी Privacy को नुकसान पहुंचा सकता है।
  2. Hacking Ford ( धोखाधड़ी ) को बढ़ावा देता है ।
  3. Unethical Hacking गैर कानूनी है। इससे व्यक्ति को जेल या जुर्माना या दोनों हो सकता है।
  4. Hacking से System के संचालन में बाधा पहुँचती है।
  5. Hacker hacking के द्वारा किसी के डाटा को चोरी कर के नष्ट भी कर सकते है।
  6. Hacking से किसी देश को भी बुरी तरह से नुकसान पहुंचाया जा सकता है।

⇒ इसलिए आज के समय के अनुसार अपने System या Data को सुरक्षित करने के लिए नहीं तो थोड़ा बहुत ही Hacking सीखना अनिवार्य हो गया है।

इतना जानने के बाद आपको भी ethical Hacking करने का तो मन कर ही रहा होगा ।
यदि आप भी एक Professional Ethical Hacker बनना चाहते है,
तो यह लेख special आपके लिए है- What is Ethical Hacking?/ How to Become Ethical Hacker in Hindi
इस लेख में एथिकल हैकर बनने की प्रक्रिया पूरा विस्तार से बताया गया है ?

यदि आप एक Ethical Hacker बनना चाहते है तो आपको जरूर पढ़ना चाहिए।

How to Become an Ethical Hacker( आप नैतिक हैकर कैसे बन सकते है?)

Best book for Ethical Hacking

  • एक Hacker बनने के लिए आपको hacking का book पढ़ना ही होगा।
  • book पढ़ने से कम समय में सही और ज्यादा Knowledge होता है।
  • यदि आप ethical Hacking सिखने के लिए book पढ़ना चाहते है तो आपको निचे दिए गए book को पढ़ना चाहिए।

by A.Y. Khan (Author)

  • यह book A.Y Khan के द्वारा लिखा गया है। इस book में कुल 300 page है, और बुक का reading age 15 year है।
  • यानि की 15 साल से ऊपर के कोई भी Person इस book को पढ़ सकता है। तो यदि आप hacking सीखना चाहते है
  • और आप का age 15+ है तो आपको इस बुक को जरूर पढ़ना चाहिए-

Frequently Asked Questions

Q. हैकिंग के प्रकार कितने होते है?

Answer- सामान्यत Hacking तीन प्रकार के होते है-

  1. Black Hat Hacker ( ब्लैक हैट हैकर )
  2. Grey Hat Hacker ( ग्रे हैट हैकर )
  3. White Hat Hacker ( वाइट हैट हैकर )

Q. एथिकल हैकिंग क्या है

Answer- Black Hat hacker से अपने या अपने कंपनी के system , data , Website आदि को porotect करना एथिकल हैकिंग कहलता है।                   

Q. ब्लू हैट हैकर क्या है?

Answer- जब कोई हैकर स्क्रिप्ट किडी बदलने की भावना से Hackin कर रहा होता है तो उसे ब्लू हैट हैकर कहा जाता है।
हैकिंग प्रमुख रूप से तीन प्रकार के होते है।        

Q. हैकिंग कोर्स कितने महीने का होता है?

Answer- हैकिंग कोर्स करने में आपको 6 महीना से 2 साल तक के समय लग सकता है।
यह पूरा आप पर निर्भर करता है की आप इसे कितने दिन में सिख पाते है?

Q. हैकिंग के बाद कितने पैसे मिलते हैं?

Answer-  सर्टिफाइड एथिकल हैकर का वेतन ₹ 3.5 लाख से 5 लाख प्रत्येक साल से शुरू होता है।
लेकिन आप
 Higher Academic Qualification और work Experience के आधार पर आप 5 लाख  से 30 लाख पर वर्ष भी पा सकते है।

धन्यवाद

1 thought on “What is Hacking in Hindi – हैकिंग क्या है?”

Leave a Comment