क्या आप Ethical Hacking के बारे में जानते है ?, आपको पता है Ethical Hacking क्या होता है और India में Ethical Hackers का scope क्या है- या फिर आप एक Professional Ethical Hacker कैसे बन सकते है ?, क्या आपको इन सभी प्रश्नो का Answer पता नहीं है?
तो कोई बात नहीं आपको इन सभी प्रश्नो का आंसर यहाँ मिलेगा।
What is Ethical hacking / नैतिक हैकिंग क्या होता है
- Ethical Hacker, White hat hacker को कहा जाता है। जो Ethical Hacking को अंजाम देने का काम करता है।
- इस प्रकार के Hacker owner से Permission ले कर system को Hack करने का काम करते है।
- इस प्रकार के हैकर सही इंटेंस्टिव के साथ सिस्टम को प्रोटेक्ट करने का काम करते है।
- Ethical hacking Information Security की एक Proactive from है। इसे Penetration Testing भी कहा जाता है।
- Ethical Hat Hackers Organizations , Business , Military , Government के साथ कार्य करते है ।
- और उनके Network Security में मौजूद week Points और Vulnerabilities का पता लगाते है।
- ये Ethical Hacking Tools , technic Methodology में specialist होते है।
- ताकि किसी Organizations के Information System को secure किया जा सके।
- इनकी मदद से ऐसा System तैयार किया जाता है जिसमे Hackers सेंध नहीं लगा सकते है
- इनकी help लेकर Computer System और Network में मौजूद Open Hole का पता लगाया जाता है।और उन्हें close किया जाता है
- इनका काम company के Security system में मौजूद हर Vulnerabilities को पता लगा के disclose करना होता है
- ताकि उन्हें तुरंत fix किया जा सके। और black hat Hackers उनपर Attack करके कोई नुकसान न कर सके।
- इसलिए Facebook , Microsoft और Google जैसे बड़ी – बड़ी कम्पनियो के अपने पास White Hat Hackers होते है ।
वैसे जिस तेजी से cyber Crime आज कल बढ़ते जा रहा है। हर business organization और governments agency को Ethical Hacker की जरुरत पड़ने लगी है। अब बहुत से organization को यह समझ आ गया है की अपने सिस्टम और अपने data को सुरक्षित करने के लिए ethical Hacker की जरुरत होगी ही।
और वैसे भी Cyber Attack का कोई fixe पattern नहीं होता है जिसे आसानी से पहचाना जा सके। बल्कि इसके तो कई सारे Types होते है।
साइबर अटैक के कुछ प्रकार ( Types of Cyber Attack )
तो चलिए अब cyber Attack के प्रकार के बारे में जानते है-
types of cyber attack
- Malware
- Phishing
- SQL Injection Attacks
- Cross Site Scripting
- Botnets
Ethical Hacker क्या करता है?
आइये जानते है की Ethical hacker का क्या काम होता है? और एक ethical Hacker क्या क्या कर सकता है?
business और organizations अपने networks , Applications , other Computer system को improve करने के लिए Ethical Hackers को hire( काम देते ) करते है।ताकि उनका data चोरी न हो सके और ना ही उनके साथ कोई fraud हो।
एक Ethical Hackers Computer Programing skill और networking का पूरा जानकार व्यक्ति होता है, जो cyber terrorisms से fight( लड़ाई ) करते है
एवं Hackers के against preventive Action ( आवश्यक कार्यवाही ) लेने में help करते है।
Ethical hacker System या Server को क्यों Hack करते है ?
Ethical Hackers; यह white Hat Hacker होता है जो Computer या System को owner से Permission ले के Hack करता है।
ऐसा करके computer में मौजूद vulnerable का पता लगाया जाता है ।
vulnerability और Week end points का पता इसलिए लगाया जाता है, ताकि उन्हें fix किया जा सके।
ऐसा करने के पीछे का मकसद software companies का अपना computer और Information को unethical hackers से protect करना होता है।
और अपने system को इतना strong बना लेना होता है ताकि Black Hat Hackers System को hack ही नहीं कर पाए ।
इसके लिए software companies ऐसे export Ethical Hackers को काम देते है जो उनके system या server को Hack करते है
Types of Ethical hacking ( एथिकल हैकिंग के प्रकार )
Ethical Hacking के कई सारे प्रकार होते है ।
- web Application Hacking
- System Hacking
- web Server Hacking
- Hacking wireless Networks
- Social Engineering
Steps of Ethical Hacking
Ethical hacking निम्नलिखित 6 steps में पूरा होता है –
six steps of Ethical Hacking
- Reconnaissance
- Scanning
- Gaining Access
- Maintaining Access
- Clearing Tracks
- Reporting
Ethical Hacking के दौरान कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है
निम्नलिखित कुछ महत्वपूर्ण point होते है जिन्हे एक Ethical Hacker को ध्यान देना आवश्यक होता है
- Hacking से पहले proper approval लिया जाये।
- Ethical Hacking के दौरान organization को सभी vulnerability की report दी जाये।
- और उसमे उन कमियों को दूर करने का advice भी शामिल होता है।
- Data sensitivity की respect करना भी एथिकल हैकिंग में बेहद जरुरी होता है।
एक Ethical Hacker के पास उन सारे प्रश्नो का जबाब होता है। जो निम्नलिखित है-
Ethical Hacker सिस्टम को black Hat hacker के Attacks से बचाने के लिए Important Point को ध्यान में रखने के अलावा खुद से प्रश्नो को उठाते हैं।
और अपने अनुसार संभावित कमियों को भी ठीक करते हैं। जो निचे दिए गए है।
एक Ethical Hacker या White Hat hacker को निम्नलिखित Questions का Answer पता होना आवश्यक है।
- एक attacker सिस्टम की कौन सी Vulnerabilities यानि कमजोरियों को देखता है?
- हैकर किस तरह की Information तक सबसे जल्दी पहुँचना चाहते है?
- एक Hacker उस information के साथ क्या कर सकता है?
- और Vulnerabilities को Fix करने का best तरीका क्या है ?
Most Common Vulnerabilities
Ethical Hackers अक्सर जिन most Common Vulnerabilities को Discover करते है वे निम्नलिखित है –
- Injection Attacks
- Sensitive Data Exposure
- Broken Authentication
- Security Misconfigurations
- Use of Components with Known Vulnerabilities
ethical Hacking के बारे में इतना सब जान लेने के बाद क्या आपके भी मन में How to Become an Ethical Hacker प्रश्न उठ रहा और आप भी एक professional Ethical Hacker बनना चाहते है? तो चलिए जानते है की आप कैसे Hacker बन सकते है ?
Hacker बनने के लिए आपको hacking आनी चाहिए। और यदि आप एक Professional Ethical Hacking Position तक पहुंचना चाहते है तो आपको, आपको हमारे साथ लास्ट तक बने रहना होगा।
आप Hacking कैसे सिख सकते है ?
यदि आप एक Ethical Hacker बनाना चाहते है। तो आप ये जान लीजिए की Ethical Hacking सिखने के लिए proper Education और Knowledge की जरूरत होगी।
इसलिए बिना सही guidance के केवल try करने के लिए Hacking को बिलकुल न अजमाए।
क्योंकि बिना permission के किसी System को Hack करना illegal होता है।
और unethical Hacker और ऐसे ही cyber crime के लिए दोषी पाए जाने वाले व्यक्ति को कई साल का सजा का Provision ( नियम ) होता है।
इसलिए Ethical Hacker बनने के Possess को पूरा Fallow करे। और फिर ethical Hacker के तौर पे आप काम करे। और ethical hacker बनने के process में सबसे पहले criteria जान लेना बेहत्तर होगा।
इसके लिए Information Technology या Computer Science में Bachelor Degree होनी जरुरी है। जो B.Sc , B.Tech , B.E , BSC में से कोई भी degree हो सकती है ।
ऐसी Candidates जो Network Security और उसके Relevant Technology में Advance Diploma कर रखा हो।
ओ भी Ethical Hacking को professional career बना सकते है। और
अगर आप IT Sector के बड़े Company में Ethical Hacker बनना चाहते है तो इसके लिए आपके पास Degree के साथ Reported Institute का certification होना चाहिए।
ताकि वहाँ तक पहुंचने के लिए आपके chances ( संभावनाएं ) बढ़ सके।
Class 10th के बाद Hacking कैसे सीखा जा सकता है?
how to become an ethical hacker After Class 10th in Hindi?
आप hacking में रूचि रखते है और class 10th के बाद से ही hacking सीखना चाहते है । तो हम आपको बता दे की केवल चाहने से कुछ नहीं होगा।
10 वीं के बाद नैतिक हैकर बनने का जज्बा भी होना जरुरी है। तो चलिए जानते है की आप Class 10th और 12th से ही Ethical Hacker कैसे बन सकते है।
यदि आप 9/10 वीं कक्षा से ही Hacking सीखना चाहते है तो आपको हम बता दे की बिलकुल आप कर सकते है इसके लिए आपको अभी से ही Computer की Basic Knowledge लेते रहनी चाहिए।
ध्यान रहे की आपकी स्कूली शिक्षा बाधित नहीं होनी चाहिए। क्योंकि एक professional ethical Hacker बनने के लिए कही न कही Degree भी मायने रखते है ।
इसलिए आपको Computer की basic knowledge के साथ साथ स्कूली शिक्षा आवश्यक है। और आपको कम से कम 12 वीं कक्षा तक अपने पसंद से स्कूली शिक्षा पूरी करनी चाहिए।
अगर आप स्कूल में हों तो आपको इस समय का उपयोग करना चाहिए और साइबर सुरक्षा के बारे में ऑनलाइन सीखना चाहिए। ओ भी अपने दम पर। यह आपको यह निर्धारित करने में मदद करेगा कि क्या आप वास्तव में इसमें रुचि रखते हैं या नहीं।
Hacking सिखने के लिए कक्षा 12th के बाद क्या करे?
How to become ethical hacker after 12th ; यदि आप कक्षा 12th पास कर चुके है और आप Ethical Hacking करना चाहते है तो आप को अपने आस पास के college में यह पता करना चाहिए की कौन कौन से College cyber security Degrees के लिए Offer करते है। आपको उनमें से किसी एक Best College select कर के निम्नलिखित में से कोई एक course करनी चाहिए –
- BCA
- B.Tech
- BE
- BSC
Hacking सिखने के लिए क्या क्या Learn करना होगा?( Ethical Hacking Course After 10th in Hindi )
हैकिंग सिखने के लिए क्या कोर्स होता है? ethical hacking course in hindi
यदि आपका प्रश्न ethical hacking course after 10th या after 10th hacking course है। तो अब आपके प्रश्न का उत्तर मिल जायेगा।
क्योकि Class 9th/10th के बाद आपको Ethical hacker बनने के लिए क्या क्या पढ़ना है क्या नहीं इसका जिक्र निचे किया गया है।
ऐसे तो एक professional Ethical Hacker बनने के लिए आपको Computer , Networking और Programming आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी की जरुरत है।
लेकिन इसके सम्पूर्ण जानकारी होने से पहले आपको Hacker बनने के लिए सबसे पहले basic skill की knowledge होना जरूरी है जो आपको Advance Ethical Hacker बनने में काफी help करेगा।
diploma in ethical hacking after 10th ; यदि आप क्लास 10th के बाद Ethical Hacking में Diploma करना चाहते है तो आप को Diploma की तरफ ध्यान देने से पहले आपको निचे दिए गए Skill का Knowledge होना आवश्यक है।
Basic Skill for ethical Hacking
- Computer Skill- Hacking सिखने के लिए सबसे पहले आपको computer की Basic knowledge होना बहुत जरुरी है।
जैसे computer में Internet कैसे access करते है ? computer में DOS commands क्या होता है ? registry क्या होता है ?
कैसे आप registry edit कर सकते है ? - NETWORKING SKILLS – अगर आपको Hacking सीखना है तो शुरुआत में Networking Skills जैसे TCPIP , Sub net , Tel Net , IPV4 , Topology , Router , Hub , Switch आदि का जानकरी होना जरुरी है।
- Programming Language Skills – यदि आप Hacking सीखना या Hacker बनना चाहते है तो आपको ऐसे में कुछ programming Language का जानकारी होना जरूरी है । जैसे – HTML , JAVA Script , Python , PHP , RUBY , C++ , C Language आदि।
- LINUX SKILLS – बिना LINUX Operating system और LINUX programming language के जानकरी के बिना आप Hacker नहीं बन सकते है इसलिए आपको एक Hacker बनने के लिए LINUX SKILLS के बारे में अच्छा से जानकारी होना चाहिए।
अगर आप Linux skills को सीखना चाहते है तो Linux pocket Guide book को पढ़ सकते है। - DATABASE SKILLS – अगर आप professional Hacker बनना चाहते है तो आपको Database के बारे में जानकारी होना बहुत ही जरुरी है । जैसे DATABASE क्या होता है?, DATABASE कैसे काम करता है ? , DATABASE कैसे Create होता है ? आदि।
Ethical hacking certification of some Reported Institute
एक certified ethical hacker बनने के लिए आपको सोच समझ कर ही Ethical Hacking का Certification करना चाहिए।
कुछ महत्वपूर्ण reported Institute का Ethical Hacking certification का नाम निचे दिए गया है
जिसके माध्यम से आप IT Sector के बड़े company में भी नौकरी पा सकते है –
- Certified Ethical Hacker by EC-Council
- Certified Hacking Forensic Investigator by EC-Council
- GIAC Certified Penetration Tester (GPEN) by SAN and GIAC
- Cisco’s CCNA Security
- Certified Intrusion Analyst (GCIA)
cyber security के इन certificate जिसके माध्यम से आपके career को एक best दिशा निर्देश मिल सकता है? ये सारे Certificate पुरे world में मान्य है।
इन certification को करने के बाद आप cyber analytics और एक professional ethical Hacker बन सकते है। और इन Certification के अलावा आपके पास Technical Skill का भी होना जरूरी है
एथिकल हैकिंग के लिए टेक्निकल स्किल ( Technical Skill for Ethical Hacking )
Network security Field में extensive experience बहुत तरह के ऑपरेटिंग systems की working knowledge होना भी जरुरी है। जैसे:-
- Microsoft and Linux Servers
- Cisco network switches
- Virtualization
- Citrix/Microsoft Exchange के Working knowledge
- और Latest Penetration Software के working Knowledge
ethical Hacker की जॉब काफी चैलेंजिंग होती है
लेकिन आपका interest और इस Job का High Demand Ethical Hacking learn करने के लिए आपको आकर्षित कर ही देगी।
और फिर आप भी तो जानते ही है की cyber criminals अपने काम में Export होते है ऐसे में Ethical Hacker का उनसे एक कदम आगे होना आवश्यक होता है
तभी तो वे Black Hat Hackers के Mind सेट को समझ सकते है और अपने सिस्टम को उनकी hacking से protect कर सकते है ।
इसलिए हर Organization ‘Export Ethical Hacker’ को hire करना पसंद करती है
Important College for Ethical Hacking course in India
India के अब बहुत सारे College Ethical Hacking Course के लिए offer करते है लेकिन उनमें से best College आपको Select करना होगा।
India के कुछ Important colleges जहाँ से Ethical Hacking किया जा सकता है।
- DOEACC/NIELIT Calicut
- University of Madras
- SRM University Chennai
- International Technology
- Institute of Information Security
और एक Export Ethical hacker बनने के लिए आपको Best course , Best certification और बेस्ट practice की जरुरत होती है।
तभी आप best कंपनी में Appoint हो सकेंगे।
इसलिए सोच समझ के Course select करे और अपने skills को बढ़ाते रहे।
Ethical Hackers का Scope ( Scope of Ethical Hackers in India )
India में Ethical hacking का scope काफी बढ़ गया है और जिस तरह से Computer Hacking में बढ़ोतरी हुई है।
Government Organizations , Financial Institutions और Famous Companies Skilled Hackers को reprove करने लगी है
ताकि Information Save और Secure रह सके।
अब तो इंडिया में Ethical Hacking Job की कोई कमी भी नहीं है। और technical hacker Dell , Google , Wipro , Infosys IBM , Reliance जैसे top Companies में High salary package पर काम कर रहे है। इसके अलावा बहुत से Forms Ethical Hacking Services भी provide करते है।
अगर आपके पास Required Skill और Educational Qualification है तो आप इनमें से किसी भी Positions के लिए apply कर सकते है
जैसे ;-
- Security Auditor
- Penetration Tester
- Cyber Security Analyst
- Data Security Analyst
- Network Security Engineer
Best book for Ethical Hacking
यदि आप hacking सिखने के लिए book पढ़ना चाहते है तो आपको Hacking the Hacker book को पढ़ना चाहिए। इस book को
4 formats (Kindle Edition, Audiobook, Paperback और Audio CD) में प्राप्त कर सकते है। hacking सिखने की दृस्टि से काफी helpful साबित होने वाली है। यदि आप इस book को Amazon से लेते है तो आप यह book को
यदि आप इस book को खरीदना चाहते है तो निचे दिए link से आप buy कर सकते है।
Hacking the Hacker: Learn From the Experts Who Take Down Hackers
book link for best prize Hacking the Hacker buy now
Best Book for Linux Skill
Linux Pocket Guide: Essential Commands (Greyscale Indian Edition) Paperback – 1 August 2016
इसे भी जाने –
- What is Hacking / Types of Hackers in Hindi
- Facebook बना रहा है एक काल्पनिक दुनिया – Metaverse
- लिथियम आयन बैटरी-ReadEsy
- Delhi Mumbai Expressway भारत का सबसे बड़ा एक्सप्रेस वे
ReadEsy द्वारा प्रतिदिन Telegram पर कक्षा 10 के सभी विषयों ( हिंदी, संस्कृति , गणित सामाजिक विज्ञान, ) का Online Test लिया जाता है ।
Join Now for daily Online Test ReadEsy Class 10th live Test Telegram Group
यह पोस्ट आपको कैसा लगा ये हमे बताते जाईएगा और ये भी बताइए गा की इसके बाद आप क्या पढ़ना पसंद करेंगे।
धन्यवाद