Class 10 History Chapter-7 Questions Answers व्यापार और भूमंडलीकरण

कक्षा 10 इतिहास की दुनिया पाठ 7 व्यापार और भूमंडलीकरण वस्तुनिष्ठ महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर Class 10 NCERT History Chapter-7 Objective Questions Answers For Competitive And Board exams 2024 in Hindi |व्यापार और भूमंडलीकरण Download MCQ PDF Class 10th History Chapter 7 VVI MCQ in Hindi | by- ReadEsy

व्यापार और भूमंडलीकरण Class 10 History Chapter-7 Objective

इस पोस्ट में कक्षा 10 NCERT पाठपुस्तक इतिहास की दुनिया ( class 10th History chapter-7 ) ‘ व्यापार और भूमंडलीकरण ‘ से बनाने वाले सभी महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ट प्रश्नो ( VVI Objective Questions and Answers ) का संकलन किया गया है। जिसे आप पढ़ कर Class 10th Board Exam के लिए पूर्ण रूप से तैयार हो सकते है। साथ ही आप यहाँ से class 10th NCERT पाठ्यपुस्तक के objective questions answers और उसका Free pdf Download कर सकते है।

इतिहास व्यापार और भूमंडलीकरण Class 10 History Chapter-7 MCQ PDF

1. प्राचीन काल में किस स्थल मार्ग से एशिया और यूरोप का व्यापार होता था?

(a) दक्षिण पथ
(b) उत्तर पथ
(c) रेशम मार्ग
(d) सुती मार्ग

Answer- c

2. गिरमिटिया मजदूर बिहार के किस क्षेत्र से भेजे जाते थे?

(a) पूर्वी क्षेत्र
(b) दक्षिणी क्षेत्र
(c) उत्तरी क्षेत्र
(d) पश्चिमी क्षेत्र

Answer- d

3. विश्व बाजार के रूप में कौन-सा शहर सबसे पहले उभर कर आया?

(a) अलेक्जेंड्रिया
(b) मैनचेस्टर
(c) बहरीन
(d) दिलमून

Answer- a

4. विश्व बाजार का विस्तार आधुनिक काल में कब से आरंभ हुआ?

(a) 18 वीं शताब्दी
(b) 15 वी शताब्दी
(c) 19 वीं शताब्दी
(d) 20वींशताब्दी

Answer- c

5. आधुनिक युग में अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में होने वाले सबसे बड़ी क्रांति कौन-सी थी?

(a) वाणिज्य क्रांति
(b) भौगोलिक क्रांति
(c) औद्योगिक क्रांति
(d) साम्यवादी क्रांति

Answer- c

6. विश्वव्यापी आर्थिक संकट किस वर्ष आई थी?

(a) 1914
(b) 1922
(c) 1929
(d) 1927

Answer- c

7. भूमंडलीकरण की शुरुआत कब से हुई?

(a) 1990 के दशक से
(b) 1960 के दशक से
(c) 1970 के दशक से
(d) 1980 के दशक से

Answer- d

8. ब्रिटेन बुड्स  सम्मेलन किस वर्ष हुआ था?

(a) 1945
(b) 1944
(c) 1952
(d) 1974

Answer- b

9. आर्थिक मंदी के कारण यूरोप में कौन-सी नई शासन प्रणाली का उदय हुआ?

(a) फासीवादी-नाजीवादी शासन
(b) पूंजीवादी शासन प्रणाली
(c) लोकतांत्रिक शासन प्रणाली
(d) साम्यवादी शासन प्रणाली

Answer- a


व्यापार और भूमंडलीकरण History Class 10 Chapter 7 MCQ का PDF निचे से Donwload करें 

10. द्वितीय महायुद्ध के बाद आर्थिक दुष्प्रभाव को समाप्त करने के लिए यूरोप में किस संस्था का उदय हुआ?

(a) सार्क
(b) यूरोपीय संघ
(c) नाटो
(d) ओपेक

Answer- b

11. दुनिया के कितने देश संयुक्त राष्ट्र संघ के सदस्य हैं?

(a) 100
(b) 200
(c) 210
(d) 193

Answer- d

12. गिरमिटिया मजदूर किसे कहा जाता है?

(a) छिपकली को
(b) रोगियों को
(c) अंग्रेजों को
(d) अनुबंधित मजदूरों को

Answer- d

13. चीन की क्रांति कब हुई?

(a) 1949 ईस्वी में
(b) 1947 ईस्वी में
(c) 1950 ईस्वी में
(d) 1948 ईस्वी में

Answer- a

14. अमेरिका की खोज किसने की?

(a) वास्कोडिगामा
(b) मैगलन
(c) कोलंबस
(d) हेनरी

Answer- c

15. भारत की खोज किसने की?

(a) कोलंबस
(b) वास्कोडिगामा
(c) मैगलन
(d) मैजिनी

Answer- b


व्यापार और भूमंडलीकरण History Class 10 Chapter 7 Questions with Answers in Hindi

16. औधोगिक क्रांति योजना के तहत पहले या शुरू में कौन-से उद्योग शामिल थे?

(a) कोयला कपास और लोहा
(a) तांबा मशीने और उन्नी वस्त्र
(a) प्लास्टिक लोहा और मोटर वाहन
(a) विमान कोयल

Answer- a


Download History Class 10 Chapter 7 Questions and Answers PDF

व्यापार और भूमंडलीकरण प्रश्न उत्तर PDF Download;- निचे दिए गए Download PDF पर click कर के Class 10 History Chapter 7 Questions and Answers का pdf download करे। बिहार बोर्ड 2024 एग्जाम के लिए कक्षा 10 इतिहास के पाठ 7 व्यापार और भूमंडलीकरण के प्रश्न उत्तर का pdf प्राप्त करने के लिए निचे दिए गए download pdf पर क्लिक करे-

व्यापार और भूमंडलीकरण  class 10 history chapter-7 mcq with answers | mcq questions for class 10 history with answers civics chapter 7 mcq with answers in Hindi PDF| class 10 history chapter-7 objective questions answer in hindi PDF download. व्यापार और भूमंडलीकरण  Class 10 Question Answer  इतिहास की दुनिया भाग 2 कक्षा 10 पाठ 6 pdf


सामाजिक विज्ञान कक्षा 10 प्रश्न उत्तर

 पाठइतिहास objective  question
 1.यूरोप में राष्ट्रवाद
2.समाजवाद एवं साम्यवाद
3.हिन्द-चीन में राष्ट्रवादी आंदोलन
 4.भारत में राष्ट्रवाद
5.अर्थव्यवस्था और आजीविका
 6.शहरीकरण और शहरी जीवन
 7.व्यापर और भूमण्डलीकरण
8.प्रेस-संस्कृति एवं राष्ट्रवाद

 

भारत : संसाधन एवं उपयोग objective questions

पाठ भूगोल objective  question
1.भारत:संसाधन एवं उपयोग
2.कृषि
3.निर्माण उद्योग
4.परिवहन, संचार एवं व्यापार
5.बिहार कृषि एवं वन संसाधन
6.मानचित्र अध्ययन

 

राजनीती विज्ञान [लोकतांत्रिक राजनीति] objective question

पाठराजनीती विज्ञान Objective Question
1.लोकतंत्र में सत्ता की साझेदारी
2.सत्ता में साझेदारी की कार्यप्रणाली
3.लोकतंत्र में प्रतिस्पर्ध्दा  एवं संघर्ष
4.लोकतंत्र की उपलब्धियाँ
5.एवं लोकतंत्र की चुनौतियाँ

Online Test Objective Class 10 History Chapter 7

प्रतिदिन कक्षा 10 का online टेस्ट देने के लिए ज्वाइन करे;- telegram group– ReadEsy Class 10th live test for class 10th daily live test 

क्लास 10 के सभी सब्जेक्ट [ Math, Science, history , Hindi , Sanskrit and Social Science ] का ऑनलाइन टेस्ट देने  के लिए आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन कर सकते है। जहाँ से आप आसानी से क्लास 10th के मॉडल पेपर का भी लाइव टेस्ट दे सकते है।

आशा करते है की, ऊपर दिए गए सभी प्रश्न आपको  अच्छा लगा होगा। ऐसे ही question पढ़ने के लिए आप notification bell icon को on कर ले, ताकि new post या new update का notification सबसे पहले आपके पास पहुंचे और आप उसे आसानी से पढ़ सके!

thanks/ धन्यबाद – 
श्रोत:- NCERT Book

Leave a Comment