भारत में राष्ट्रवाद कक्षा 10 की दुनिया पाठ 4 ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर डाउनलोड करें। Class 10 History Chapter-4 Objective Question Answer in Hindi for comptetive and Board exam 2024 | Class 10th History Chapter 4 MCQ Question answer in Hindi. भारत में राष्ट्रवाद महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर – ReadEsy website
इस पोस्ट में कक्षा 10 NCERT पाठपुस्तक इतिहास की दुनिया ( class 10th History chapter-4 ) भारत में राष्ट्रवाद से बनाने वाले सभी महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ट प्रश्नो ( VVI MCQ Objective Question Answer in Hindi) का संकलन किया गया है। जिसे आप पढ़ कर Class 10th Board Exam और 10th लेवल पर comptetive exam के लिए पूर्ण रूप से तैयार हो सकते है। साथ ही आप यहाँ से class 10th NCERT पाठ्यपुस्तक के MCQ objective question PDF और सभी विषयों के मॉडल पेपर भी आसानी से प्राप्त कर सकते है।
Class 10 History Chapter 4 भारत में राष्ट्रवाद Objective Questions Answers in Hindi
1. सविनय अवज्ञा आंदोलन कहां से प्रारंभ हुआ?
(a) अहमदाबाद
(b) दाण्डी
(c) जयपुर
(d) भुज
Answer- b
2. लखनऊ समझौता किस वर्ष हुआ था?
(a) 1916 ईस्वी में
(b) 1918 ईस्वी में
(c) 1920 ईस्वी में
(d) 1922 ईस्वी में
Answer- a
3. बंगाल विभाजन कब हुआ था?
(a) 1855 में
(b) 1921 में
(c) 1911 में
(d) 1905 में
Answer- d
4. जलियांवाला बाग हत्याकांड कब हुआ था?
(a) 13 अप्रैल 1819
(b) 13 अप्रैल 1999
(c) 13 अप्रैल 1919
(d) 14 अप्रैल 1919
Answer- c
5. असहयोग आंदोलन का प्रस्ताव कांग्रेस के किस अधिवेशन में पारित हुआ था?
(a) सितंबर 1920 ईस्वी, कलकत्ता अधिवेशन
(b) अक्टूबर 1920 ईस्वी, अहमदाबाद अधिवेशन
(c) नवंबर 1920 ईस्वी, fa जयपुर
(d) दिसंबर 1920 में, नागपुर अधिवेशन
Answer- a
6. सिपाही विद्रोह कब हुआ था?
(a) 1885 ईस्वी में
(b) 1857 ईस्वी में
(c) 1875 ईस्वी में
(d) 1887 ईस्वी में
Answer- b
7. खिलाफत आंदोलन कब हुआ था?
(a) 1921 ईस्वी में
(b) 1920 ईस्वी में
(c) 1919 ईस्वी में
(d) इनमे से कोई नहीं
Answer- b
8. गदर पार्टी की स्थापना कब हुई थी?
(a) 1913 इसकी में
(b) 1931 ईस्वी में
(c) 1918 ईस्वी में
(d) 1920 ईस्वी में
Answer- a
भारत में राष्ट्रवाद Class 10 History Chapter-4 MCQ Question Answer PDF in Hindi
9. खिलाफत आंदोलन किस देश के शासक के समर्थनमें हुआ था?
(a) अरब
(b) सऊदी अरब
(c) अमेरिका
(d) तुर्की
Answer- d
10. सविनय अवज्ञा आंदोलन कब हुआ था?
(a) 1920 ईस्वी में
(b) 1935 ईस्वी में
(c) 1917 ईस्वी में
(d) 1930 ईस्वी में
Answer- d
11. किस घटना के विरोध में महात्मा गांधी ने अपनी “केसर -ए -हिंद” की उपाधि त्याग दी?
(a) चौरा -चौरा कांड
(b) जलियांवाला बाग हत्याकांड
(c) गांधी -इरविन पैक्ट
(d) किसान आंदोलन
Answer- b
12. गांधीजी ने साबरमती आश्रम की स्थापना किस वर्ष की?
(a) 1895
(b) 1900
(c) 1916
(d) 1915
Answer- d
13. ब्रह्म समाज की स्थापना किसने की थी?
(a) विवेकानंद
(b) राजा राममोहन राय
(c) दयानंद सरस्वती
(d) रामकृष्ण परमहंस
Answer- b
14. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की स्थापना कब हुई?
(a) 1923 ईस्वी में
(b) 1924 ईस्वी में
(c) 1925 ईस्वी में
(d) 1926 ईस्वी में
Answer- c
15. रंपा विद्रोह कब हुआ था?
(a) 1916 ईस्वी में
(b) 1917 ईस्वी में
(c) 1918 ईस्वी में
(d) 1919 ईस्वी में
Answer- a
16. पूर्ण स्वराज की मांग कांग्रेस के किस वार्षिक अधिवेशन में पारित हुआ?
(a) 1933 ईस्वी , कोलकता
(b) 1929 ईस्वी, लाहौर
(c) 1931 ईस्वी, कराची
(d) 1937 ईस्वी, बेलगाँव
Answer- b
भारत में राष्ट्रवाद NCERT History Class 10 Chapter 4 Objective Questions Answer
17. मोपला विद्रोह मूलतः कहां से प्रारंभ हुआ?
(a) बिहार
(b) केरल
(c) झारखंड
(d) तमिलनाडु
Answer- b
18.”वेदों की ओर लौटो” यह नारा किसने दिया?
(a) महात्मा गांधी
(b) राजा राममोहन राय
(c) स्वामी दयानंद सरस्वती
(d) स्वामी विवेकानंद
Answer- c
19. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना किसने की?
(a) लाला लाजपत राय
(b) आई. एन. जोशी
(c) स्वामी दयानंद सरस्वती
(d) एम. एन. राय
Answer- d
20. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का गठन कब हुआ?
(a) 1920 ईस्वी
(b) 1919 ईस्वी
(c) 1921 ईस्वी
(d) 1923 ईस्वी
Answer- a
21. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का गठन कहां हुआ?
(a) मुंबई
(b) कोलकाता
(c) ताशकंद
(d) लाहौर
Answer- c
22. मोपला विद्रोह का नेतृत्व किसने किया था?
(a) लाला लाजपत राय
(b) मुसल यार
(c) मोहम्मद अली जिन्ना
(d) वरियामकुननाथ हाजी
Answer- d
23. निम्नलिखित में से किसे सीमांत गांधी के नाम से जाना जाता है?
(a) खान अब्दुल गफ्फार
(b) आगा खान
(c) महात्मा गांधी
(d) खान सैयद अहमद खान
Answer- b
24. बादशाह खान के नाम से किसे संबोधित किया जाता है?
(a) महात्मा गांधी
(b) आगा खान
(c) सैयद अहमद खान
(d) अब्दुल गफ्फार खान
Answer- b
भारत में राष्ट्रवाद प्रश्न उत्तर Class 10 History Chapter-4 MCQ PDF निचे से Download करें-
25. चंपारण विद्रोह कब हुआ था?
(a) 1916
(b) 1915
(c) 1919
(d) 1917
Answer- d
26. मुसलमानों का पृथक प्रतिनिधित्व कब प्रदान किया गया?
(a) 1909 ईस्वी में
(b) 1919 ईस्वी में
(c) 1926 ईस्वी में
(d) 1935 ईस्वी में
Answer- a
27. बल्लभ भाई पटेल को सरदार की उपाधि किस किसान आंदोलन के दौरान दी गई?
(a) खेड़ा आंदोलन
(b) अहमदाबाद आंदोलन
(c) चंपारण आंदोलन
(d) बारदोली आंदोलन
Answer- d
28. मॉर्लो मिन्टो सुधार कब हुआ था?
(a) 1917
(b) 1935
(c) 1926
(d) 1909
Answer- d
29. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पहले अध्यक्ष कौन थे?
(a) ऐ• ओ• ह्यूम
(b) डब्लूय• सी• बनर्जी
(c) बदरूदीन तैयब जी
(d) एनी बेसेन्ट
Answer- b
30. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना किसके द्वारा की गई थी?
(a) ऐ• ओ• ह्यूम
(b) डब्लूय• सी• बनर्जी
(c) बदरूदीन तैयब जी
(d) एनी बेसेन्ट
Answer- a
31. फारवर्ड ब्लॉक की स्थापना किसने की?
(a) कैप्टन मनमोहन सिंह
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) सुभाषचंद्र बोस
(d) रविंद्र नाथ टैगोर
Answer- c
History Class 10 Chapter 4 Objective Questions Answers in Hindi PDF
32. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना किसने की?
(a) चितरंजन दास ने
(b) लालचंद ने
(c) के• बी• हेडगेवार ने
(d) गुरुवाकरण
Answer-c
33. साइमन कमीशन भारत कब आया?
(a)1922
(b)1927
(c)1928
(d)1919
Answer- c
34. ” अखिल भारतीय ” किसान सभा का गठन कब हुआ था?
(a)1921
(b)1919
(c)1936
(d)1921
Answer- c
35. टीपू सुल्तान कहाँ के शासक थे?
(a) मैसूर के
(b) शिमला के
(c) कश्मीर के
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer-a
36. सिखों के दसवें गुरु और अंतिम गुरु श्री गोविंद सिंह का जन्म बिहार के किस स्थान पर हुआ था?
(a)मुंगेर
(b)खगड़िया
(c)पटना
(d)पश्चिमी चंपारण
Answer- c
37. चौरा-चौरी हत्याकांड कब हुआ था?
(a) 4 फरवरी 1922
(b) 4 फरवरी 1921
(c) 5 फरवरी 1922
(d) 4 फरवरी 1921
Answer- a
38. चौरी-चौरी हत्याकांड के बाद गांधी जी ने किस आंदोलन को स्थगित कर दिया?
(a) असहयोग आंदोलन
(b) भारत छोड़ो आंदोलन
(c) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(d) खिलाफत आंदोलन
Answer-a
39. डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद का जन्म कहां हुआ था?
(a) बिहार में
(b) मध्य प्रदेश में
(c) उत्तर प्रदेश में
(d) गुजरात में
Answer- a
भारत में राष्ट्रवाद कक्षा 10 इतिहास पाठ 4 वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर
40. तीनकठिया प्रणाली किन पर लागू थी?
(a) किसानों पर
(b) श्रमिकों पर
(c) उद्योगपतियों पर
(d) व्यापारियों पर
Answer- a
41. जालियांवाला बाग हत्याकांड को जांच करने के लिए सरकार ने किस समिति का गठन किया था?
(a) हंटर समिति
(b) चेम्सफोर्ड समिति
(c) डायर समिति
(d) मांटेग्यू समिति
Answer- a
42. गदर पार्टी की स्थापना किसके द्वारा की गई थी?
(a) सोहन सिंह भावना
(b) लाला हरदयाल
(c) गुरदयाल सिंह
(d) चंद्रशेखर आजाद्
Answer- b
43. भारत छोड़ो आंदोलन का प्रसिद्ध नारा क्या था?
(a) वंदे मातरम
(b) इंकलाब जिंदाबाद
(c) जय हिंद
(d) करो या मरो
Answer- d
44. गांधी जी ने भारत में सत्याग्रह का पहला प्रयोग कहाँ किया?
(a) खेड़ा में
(b) चंपारण में
(c) अहमदाबाद में
(d) कोलकाता में
Answer– b
45. भारत छोड़ो आंदोलन में महात्मा गांधी ने कौन-सा नारा दिया?
(a) वंदे मातरम
(b) इंकलाब जिंदाबाद
(c) करो या मरो
(d) फूट डालो और शासन करो
Answer- c
प्रोजेक्ट कार्य- 1
निचे दिए गए प्रश्नों का उत्तर कमेंट बॉक्स में बतायें
1. गांधी जी ने भारत में सत्याग्रह का पहला प्रयोग कहाँ किया?
Answer-
2. चंपारण विद्रोह कब हुआ था?
Answer-
3. मॉर्लो मिन्टो सुधार कब हुआ था?
Answer-
4. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना किसने की?
Answer-
5. साइमन कमीशन भारत कब आया ?
Answer-
6. ब्रह्म समाज की स्थापना किसने की थी?
Answer-
7. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का गठन कब हुआ?
Answer-
8. गांधीजी ने साबरमती आश्रम की स्थापना किस वर्ष की?
Answer-
इतिहास पाठ 4 के प्रश्न उत्तर Class 10 | भारत में राष्ट्रवाद का उदय Class 10 Question Answer | भारत में राष्ट्रवाद Question Answer PDF | भारत में राष्ट्रवाद NCERT | भारत में राष्ट्रवाद का objective question pdf | भारत में राष्ट्रवाद class 10th pdf | भारत में राष्ट्रवाद Ncert question answer | भारत में राष्ट्रवाद कक्षा 10 सामाजिक विज्ञान | इतिहास की दुनिया भाग 2 कक्षा 10 pdf | भारत में राष्ट्रवाद नोट्स PDF | इतिहास पाठ 4 के प्रश्न उत्तर
Download Class 10 History Chapter 4 Question Answer PDF
सामाजिक विज्ञान कक्षा 10 | Social Science Class 10th objective Question Answer
READESY: बोर्ड परीक्षा और अध्ययन के लिए सर्वश्रेष्ठ
भूगोल Geography class 10 objective question
पाठ | भूगोल objective question |
1. | भारत:संसाधन एवं उपयोग |
2. | कृषि |
3. | निर्माण उद्योग |
4. | परिवहन, संचार एवं व्यापार |
5. | बिहार कृषि एवं वन संसाधन |
6. | मानचित्र अध्ययन |
इतिहास [ इतिहास की दुनिया ] objective question
पाठ | इतिहास objective question |
1. | यूरोप में राष्ट्रवाद |
2. | समाजवाद एवं साम्यवाद |
3. | हिन्द-चीन में राष्ट्रवादी आंदोलन |
4. | भारत में राष्ट्रवाद |
5. | अर्थव्यवस्था और आजीविका |
6. | शहरीकरण और शहरी जीवन |
7. | व्यापर और भूमण्डलीकरण |
8. | प्रेस-संस्कृति एवं राष्ट्रवाद |
राजनीति विज्ञान [लोकतांत्रिक राजनीति] objective question
पाठ | राजनीति विज्ञान objective question |
1. | लोकतंत्र में सत्ता की साझेदारी |
2. | सत्ता में साझेदारी की कार्यप्रणाली |
3. | लोकतंत्र में प्रतिस्पर्ध्दा एवं संघर्ष |
4. | mcq लोकतंत्र की उपलब्धियाँ |
5. | लोकतंत्र की चुनौतियाँ |
All Subject Class 10 Objective Question Answer
Online Test – Class 10 History Chapter 4
प्रतिदिन कक्षा 10 का online टेस्ट देने के लिए ज्वाइन करे;- telegram group– ReadEsy Class 10th live test for class 10th daily live test
क्लास 10 के सभी सब्जेक्ट [ Math, Science, history , Hindi , Sanskrit and Social Science ] का ऑनलाइन टेस्ट देने के लिए आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन कर सकते है। जहाँ से आप आसानी से क्लास 10th के मॉडल पेपर का भी लाइव टेस्ट दे सकते है।
आशा करते है की, ऊपर दिए गए सभी प्रश्न आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही question पढ़ने के लिए आप notification bell icon को on कर ले, ताकि new post या new update का notification सबसे पहले आपके पास पहुंचे और आप उसे आसानी से पढ़ सके!
यदि ऊपर दिए गए प्रश्नो से, आपके पास कोई सवाल या सुझाव है तो आप कमेंट कर के हमें सूचित करना ना भूले!
Online test mi bhart me raswad chaptar