कक्षा 10 संस्कृत ( पीयूषम ) द्वितीय भाग: प्रथम-पाठ ” मंङ्गलम् ” वस्तुनिष्ट प्रश्न उत्तर || Mangalm class 10 Sanskrit chapter-1 Objective Question answer Read and Download PDF|| क्लास 10 संस्कृत चैप्टर 1 मंङ्गलम् ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन || class 10th Sanskrit chapter-1 VVI mcq with Anwer for board exam 2024 || by- ReadEsy
दोस्तों, यहाँ कक्षा 10 NCERT पाठपुस्तक के पीयूषम (संस्कृत) भाग 2 के पाठ 1 “मंङ्गलम् ( उपनिषद )“ से बनाने वाले सभी महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ट प्रश्नो( VVI Objective Questions) का संकलन किया गया है। जिसका pdf Download कर सकते है। और इसको याद करने के बाद , आप बोर्ड परीक्षा में ‘ मंगलम ‘ पाठ से पूछे गए सभी objective question को सही कर सकते है। साथ ही साथ आप यहाँ से class 10th के सभी BSEB पाठ्यपुस्तक के वस्तुनिष्ट प्रश्न उत्तर आसानी से प्राप्त कर सकते है।
मंङ्गलम् Class 10 Sanskrit chapter-1 Objective Question Answer
1. उपनिषदे कस्य महिमा प्रधानतया गीयते ?
(a) स्वाविषयस्य
(b) परपुरुषस्य
(c) देवपुरुषस्य
(d) परमपुरुषस्य
Answer- d
2. ‘मंङ्गलम्’ पाठस्य रचनाकार: क: अस्ति ?
(a) चाणक्य:
(b) भवभूति
(c) महर्षि वेदव्यास:
(d) महर्षि वाल्मीकि:
Answer- c
3. मंङ्गलम्’ पाठे कति मंत्रा: संकलिता:
(a) सन्ति ?
(b) चत्वार
(c) पच्ञ
(d) अष्ट
Answer- c
4. महतो महीयान् क:?
(a) देव:
(b) ब्रह्म:
(c) तत्त्वम्
(d) राक्षसम्
Answer- b
5. अणो: अणीयान् क: ?
(a) तत्त्वम्
(b) देव:
(c) राक्षसम्
(d) ब्रह्म:
Answer- d
6. किं जयं न प्राप् नोति ?
(a) धर्म
(b) असत्य
(c) सत्य
(d) सत्य और असत्य दोनों की
Answer- b
7. किं जयते ?
(a) सत्यम्
(b) असत्यम्
(c) क्रधम्
(d) मोहः
Answer- a
8. प्रथम: पाठ ‘मंङ्गलम्‘ कहां से संकलित है ?
(a) वेद से
(b) पुराण से
(c) उपनिषद से
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer- c
Class 10 Sanskrit chapter-1 Mangalm Objective Question
9. महान से भी महान क्या है
(a) आत्मा
(b) देवता
(c) ऋषि
(d) दानव
Answer- a
10. नदियां समुद्र में कैसे मिलती है?
(a) नाम को छोड़कर
(b) रूप को छोड़कर
(c) नाम और रूप के साथ
(d) नाम और रूप को छोड़कर
Answer- d
11. यह संपूर्ण संसार किसके द्वारा अनुशासित है?
(a) आत्मा के द्वारा
(b) परमात्मा के द्वारा
(c) साहित्य के द्वारा
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer- b
12. प्रथम पाठ मंङ्गलम्’ का प्रथम मंत्र किस उपनिषद से लिया गया है ?
(a) कठोपनिषद् से
(b) मुण्डकोपनिषद् से
(c) ईशावास्योपनिषद् से
(d) श्वेताश्वेतरोपनिषद् से
Answer- c
13. पिता किस शब्द का रूप है ?
(a) पिता
(b) पितृ
(c) पितुः
(d) पितरि पितुः
Answer- b
14. अहम् शब्द का मूल रूप क्या होता है ?
(a) युष्मद्
(b) अस्मद्
(c) अद्स
(d) तद्
Answer- b
15. संस्कृत के प्रथम पाठ ‘ मङ्गलम् ‘ में कैसे मन्त्र संकलित हैं ?
( a ) गद्यात्मक
( b ) पद्यात्मक
( c ) तुकात्मक पद्य
( d ) गद्यात्मक और पद्यात्मक दोनों
Answer- b
16. ‘ सत्यमेव जयते ‘ किस उपनिषद् का मूलमंत्र है ?
( a ) वृहदारण्यकोपनिषद्
( b ) मुण्डकोपनिषद्
( c ) ईशावास्योपनिषद्
( d ) कठोपनिषद्
Answer- b
17. ‘ हिरण्मयेन पात्रेण _____दृष्टये । ‘ यह मन्त्र किस उपनिषद् से उद्धत है ?
( a ) ईशावास्योपनिषद्
( b ) मुण्डकोपनिषद् से
( c ) कठोपनिषद्
( d ) श्वेताश्वेतरोपनिषद् से
Answer- a
18. जन्तोः गुहायां कः निहितः ?
( a ) ब्रह्म:
( b ) तत्त्वम्
( c ) देव :
( d ) राक्षसम्
Answer- a
Class 10 Sanskrit chapter-1 Objective question
19. ‘ मंगलम् ‘ पाठ में कुल कितने मन्त्र ( पद्म ) हैं ?
( a ) पाँच
( b ) तीन
( c ) चार
( d ) छ :
Answer- a
20. _____ सत्यस्थापिहितं सुखम् ।
( a ) हिरण्मयेन पात्रेण
( c ) हरण्य
( b ) पात्रेण
( d ) हिरण्यमेण
Answer- a
21. ……… नानृतम् ।
( a ) असत्यमेव
( b ) असत्यमेव जयते
( c ) सत्यमेव जयते
( d ) जयते
Answer- c
22. यथा _____ स्यन्दमानाः समुद्रे।
( a ) विहाय
( b ) समुद्रे
( c ) नद्यः
( d ) नद्य
Answer- c
23. तमेव _____मृत्युमेति ।
( a ) विदित्वा
( ( b ) आत्मा
( c ) मृत्यु
( d ) विदित
Answer- a
24. ब्रह्मणः मुर्ख केनः आच्छादितमस्ति ?
( a ) पात्रेण
( b ) सरोवरे
( c ) समुद्रे
( d ) तडागे
Answer- a
प्रथम-पाठ मंङ्गलम् Class 10 Sanskrit chapter 1 Objective
25. अणोरणीयान् महतो _____महिमानमात्मनः । मन्त्र किस उपनिषद् से संग्रहित है ?
( a ) मुण्डकोपनिषद् से
( b ) कठोपनिषद् से
( c ) श्वेताश्वेतरोपनिषद् से
( d ) ईशावास्योपनिषद् से
Answer- b
26. नदियाँ नाम और रूप को छोड़कर किस में मिलती है ?
( a ) समुद्र में
( b ) मानसरोवर में
( c ) तालाब में
( d ) झील में
Answer- a
27. छोटे से भी छोटा और बड़े से भी बड़ा क्या है ?
( a ) ईश्वर
( b ) शरीर ईश्वर
( c ) आत्मा
( d ) मन
Answer- c
28. सत्य का मुँह किस पात्र से ढाका हुआ है ?
( a ) हिरण्मय पात्र से
( b ) रजतमय पात्र से
( c ) मृण्मय पात्र से
( d ) ताम्रमय पात्र से
Answer- a
Download Class 10 Sanskrit chapter-1 मंङ्गलम् Objective Questions PDF
कक्षा 10 प्रथम-पाठ संस्कृत मंङ्गलम् 0bjective question 2024 ||कक्षा 10 संस्कृत प्रथम-पाठ मंङ्गलम् (10th Sanskrit Mangalam chapter ) 0bjective question 2024 || कक्षा 10 पीयूषं ( संस्कृत ) द्वितीयो भाग: पाठ 1 मंङ्गलम् ( उपनिषद ) वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर || class 10th piyusham (sanskrit) dvitiyo bhag path 1 mangalm (upnishad) objective questions answer || बिहार बोर्ड मैट्रिक ऑब्जेक्टिव एग्जाम 2024 ||4 class 10 Sanskrit chapter-1 objective question, Download PDF
class 10th Sanskrit objective question answer, Sanskrit objective question class 10 2024 , class 10th Sanskrit mcq, chapter 1 Download PDF , class 10th Sasnkrit objective questions in Hindi aur Sanskrit , 10th class objective question pdf, kaksha 10 Sanskrit path 1 Mangalam vvi mcq
संस्कृत ( पीयूषं ) Class 10th objective question in Hindi
READESY: बोर्ड परीक्षा और अध्ययन के लिए सर्वश्रेष्ठ
All Subject Class 10 Objective Question Answer
- Math( गणित )
- Science( विज्ञान )
- English( अंग्रेजी )
- Hindi( हिंदी )
- So. Science ( सामाजिक विज्ञान )
- Sanskrit( संस्कृत )
मॉडल पेपर
- गणित ऑब्जेक्टिव मॉडल पेपर-1 | 10th
- हिंदी Objective मॉडल पेपर 1 | 10th
- संस्कृत | Objective मॉडल पेपर 1 | 10th
- विज्ञान | Objective मॉडल पेपर 1 | 10th
- सामाजिक विज्ञान | Objective मॉडल पेपर 1 | 10th
Class 10 Sanskrit Chapter 1 Objective Online live Test
दोस्तों, अगर आप Board Exam या किसी competitive exam की तैयारी कर रहे है और आप अपने तैयारी को और बेहतर बनाना चाहते है तो इसके लिए Daily live test देना अनिवार्य है। daily test देने से exam से सम्बन्धित question और उसके सटीक answer अंगुलियों पर याद हो जायेगा।
साथ ही साथ exam में कैसा question आने वाला है उसका criteria भी आपको पता चलेगा। इन्ही सभी point को ध्यान में रखते हुए readesy द्वारा telegram group–ReadEsy class 10th Live Test पर प्रतिदिन online लाइव test कराया जाता है।
जहाँ पर प्रतिदिन कक्षा 10th के सभी बिषयो[ हिंदी, गणित , संस्कृत , विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, अंग्रेजी ] के objective question का online live test होता है।
join now telegram group– ReadEsy Class 10th live test for class 10th daily live test
आशा करते है की, ऊपर दिए गए सभी प्रश्न आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही question पढ़ने के लिए आप notification bell icon को on कर ले, ताकि new post या new update का notification सबसे पहले आपके पास पहुंचे और आप उसे आसानी से पढ़ सके!
यदि ऊपर दिए गए प्रश्नो से, आपके पास कोई सवाल या सुझाव है तो आप कमेंट कर के हमें सूचित करना ना भूले! क्या पता आपके एक कमेंट हमे और बेहतर कंटेंट देने में सहायक हो जाये –