बिहार बोर्ड कक्षा 10 विज्ञान का मॉडल पेपर 2024 सेट 4 उत्तर के साथ || self study sample paper class 10 Science | Bihar Board Class 10th Science Sample Paper 2024 Set 4 By – ReadEsy
Bihar Board Model Paper Class 10th Science 2024
- 10th Class ka Science Sample Paper Set – 1
- Sample Paper Class 10th Science ( BSEB ) Set – 2
- Science model paper class 10 2024 Set – 3
- Bihar Board Science Model Paper 2024 Set – 5
All Subject Class 10 Objective Question Answer
10th Science Sample Paper Board Exam 2024 Set – 4
विषय कोड ( Subject Code ) : 112 ( समय : 3 घंटे+15 मिनट )
प्रश्नो की संख्या : 80 + 24 +6 = 110
[ पूर्णांक : 80]
खंड अ ( Objective Questions )
प्रश्न संख्या 1 से 80 तक वस्तुनिष्ठ प्रश्न है । इन में से किन्ही 40 प्रश्नों का उत्तर दे । प्रत्येक प्रश्न के चार विकल्प दिए गए हैं, जिन में से एक सही है । आपने द्वारा चुने गए विकल्प को OMR -शीट पर चिन्हित करे ।
40 X 1 = 40
1. नाभिकीय ऊर्जा प्राप्त करने हेतु आवश्यक है ?
( A ) हीलियम
( B ) क्रोमियम
( C ) यूरेनियम
( D ) एल्युमिनियम
2. निम्नलिखित में से कौन नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत का उदाहरण है ?
( A ) पवनचक्की
( B ) जल पम्प
( C ) विद्युत जनित्र
( D ) बायोमास संयंत्र
3. निम्नलिखित में किस संयोजन द्वारा प्रतिरोध का मान बढ़ता है ?
( A ) श्रेणीक्रम
( B ) समानान्तर क्रम
( C ) श्रेणी एव समानांतर दोनों
( D ) इनमें से कोई नहीं
4. किलोवाट घंटा बराबर होता है ।
( A ) 1 यूनिट
( B ) 1000 यूनिट
( C ) 10,000 यूनिट
( D ) इन में से कोई नहीं
5. विद्युत शक्ति का SI मात्रक होता है ।
( A ) वाट
( B ) वोल्ट
( C ) एम्पियर
( D ) ओम
6. निम्नांकित में से कौन उपकरण विद्युत धारा की उपस्थिति दर्शाता है ?
( A ) गैल्वेनोमीटर
( B ) मोटर
( C ) जेनरेटर
( D ) वोल्टमीटर
7. ” दायें हाथ के अंगुठे ” के नियम को किसने प्रतिपादित किया था ?
( A ) ऑस्टैंड
( B ) फ्लेमिंग
( C ) आइंस्टीन
( D ) मैक्सबेल
8. डायनेमो से किस प्रकार की धारा प्राप्त होती है ?
( A ) दिष्ट
( B ) प्रतिवर्ती
( C ) दोनों धारा
( D ) इनमें से कोई नहीं
9 . ऊर्जा का SI मात्रक होता है ।
( A ) कैलोरी
( B ) जूल
( C ) ताप
( D ) न्यूटन
Bihar School Examination Board Class 10th science sample paper 2023
10. 1 मीटर फोकस दूरी वाले उत्तल लेंस की क्षमता होगी-
( A ) – 1D
( B ) 1 D
( C ) 2 D
( D ) 1.5D
11. आँख व्यवहार करता है ?
( A ) अवतल दर्पण की तरह
( B ) उत्तल लेंस की तरह
( C ) समतल दर्पण की तरह
( D ) इन में से कोई नहीं
12. बैटरी से किस प्रकार की धारा प्राप्त होती है ?
( A ) दिष्ट
( B ) प्रतिवर्ती
( C ) दोनों धारा
( D ) कोई नहीं
13. किसी विद्युत् धारावाही सीधी लंबी परिनालिका के भीतर चुंबकीय क्षेत्र का मान A शून्य होता है ।
( A ) शून्य होता है
( B ) इसके सिरे की ओर जाने पर घटता है ।
( C ) इसके सिरे की ओर जाने पर बढ़ता है ।
( D ) सभी बिंदुओं पर समान होता है ।
14. निकट दृष्टिदोष का निवारण किस लेंस से होता है ?
( A ) उत्तल
( B ) अवतल
( C ) बाइफोकल
( D ) सिलिन्ड्रिकल
15. प्रतिरोध का S.I. मात्रक क्या है ?
( A ) ऐम्पियर
( B ) ओम
( C ) अर्ग
( D ) वोट
16. ऊर्जा का S.I. मात्रक है
( A ) जूल
( B ) जुल / से·
( C ) जूल / से·2
( D ) इनमें से कोई नहीं
17. ओजोन परत पाया जाता है
( A ) वायुमंडल के निचले सतह में
( B ) वायुमंडल के ऊपरी सतह में
( C ) वायुमंडल के मध्य सतह में
( D ) इन में से कोई नहीं
18. निम्नांकित में कौन एक जैव अनिम्नीकरणीय पदार्थ है ?
( A ) DDT
( B ) कागज
( C ) वाहित मलजल
( D ) इन में से कोई नहीं
19. वन संरक्षण का उपाय है
( A ) नये वृक्षारोपण द्वारा
( B ) वनों की कटाई पर रोक
( C ) जनसंख्या वृद्धि पर रोक
( D ) इनमें से सभी
10th science sample paper 2024 Set 4 Download Pdf
20. आकाश का नीला रंग होना किस परिघटना का परिणाम है ?
( A ) अपवर्तन
( B ) प्रकीर्णन
( C ) परावर्तन
( D ) इनमें से कोई नहीं
21. सामान्य नेत्र के लिए स्पष्ट दृष्टि का न्यूनतम दूरी होता है
( A ) 25 मी·
( B ) 125 सेमी·
( C ) 25 सेमी·
( D ) 35 मी·
22. निम्नलिखित पदार्थों में कौन चालक है?
( A ) ऐलुमिनियम
( B ) अभ्रक
( C ) काँच
( D ) चीनी मिट्टी
23. एक तार को खींचकर उसकी लम्बाई दुगुना करने पर उसका प्रतिरोध हो जाएगा
( A ) आधा
( B ) दुगुना
( C ) चार गुना
( D ) सोलह गुना
24. आवर्त सारणी में कितने आवर्त हैं ?
( A ) सात
( B ) नौ
( C ) आठ
( D ) बारह
25. निम्न में किस अणु में द्वि – बंधन नहीं है ?
( A ) O2
( B ) CO2
( C ) NH4
( D ) C₂H4
26. –OH– का क्रियाशील मूलक कौन है ?
( A ) किटोन
( B ) एल्डिहाइड
( C ) अल्कोहल
( D ) इनमें से कोई नहीं
27. ऐल्डिहाइड श्रेणी का सामान्य सूत्र है ।
( A ) CnH2n+1 OH
( B ) 3CnH2n+1 COOH
( C ) CnH2n+1 OH
( D ) उपर्युक्त सभी
28. चींटी के डंक एक अम्ल छोड़ जाते हैं जिनके कारण जलन एवं दर्द का अनुभव होता है । यह अम्ल निम्नलिखित में कौन है ?
( A ) मिथेनोइक अम्ल
( B ) ईथेनाइक अम्ल
( C ) सिट्रिक अम्ल
( D ) ऑक्जेलिक अम्ल
29. 2Cu + O2 → 2CuO है
( A ) ऑक्सीकरण
( B ) अपघटन
( C ) उदासीनीकरण
( D ) विस्थापन
Sample Question Paper Class 10 Science
30. निम्नलिखित में किस विलयन का उपयोग दीवारों की सफेदी करने के लिए किया जाता है ?
( A ) Ca(HCO3)2
( B ) Na(OH)
( C ) Ca(OH)2
( D ) Na(HCO3)
31. गंगा एक्शन प्लान कब शुरू हुआ ?
( A ) 1973 ईस्वी में
( B ) 1981 ईस्वी में
( C ) 1871 ईस्वी में
( D ) 1983 ईस्वी में
32. गर्म जल प्राप्त करने के लिए हम सौर जल उष्मक का उपयोग किस दिन नहीं कर सकते हैं ?
( A ) धूप वाला दिन में
( B ) बादलों वाला दिन में
( C ) गर्म दिन में
( D ) पवनों वाला दिन में
33. पवन विद्युत जनित्र में कुंडली को घुमाने का काम मूलतः करती है ।
( A ) उच्च दाब की हवा
( B ) स्थिर हवा
( C ) गतिमान हवा
( D ) इनमें से कोई नहीं
34. 1 वोल्ट कहलाता है
( A ) 1 जूल/सेकेण्ड
( B ) 1 जूल/कूलॉम
( C ) 1 जूल/एम्पियर
( D ) इनमें से कोई नहीं
35. नाभिकीय विखंडन अभिक्रिया किसके द्वारा प्रेरित होता है
( A ) इलेक्ट्रॉन
( B ) प्रोटॉन
( C ) न्यूट्रॉन
( D ) इनमें से कोई नहीं
36. निम्न में से कौन जैवमात्रा ऊर्जा स्रोत का उदाहरण नहीं है ?
( A ) लकड़ी
( B ) गोबर गैस
( C ) नाभिकीय ऊर्जा
( D ) कोयला
37. मनुष्य और अन्य मांसाहारी जीव निम्नलिखित में किसका पाचन नहीं कर पाते ?
( A ) प्रोटीन
( B ) सेल्यूलोज
( C ) वसा
( D ) इन में से सभी
38. ब्रेन हेमरेज का मुख्य कारण है-
( A ) हाईपोटेंशन
( B ) ह्रदयघात
( C ) हाइपरटेंशन
( D ) पक्षाघट
39. निम्न में से परजीवी पादप का उदाहरण क्या है ?
( A ) बैक्टीरिया
( B ) कस्कूट
( C ) विषाणु
( D ) कवक
10th science sample paper
40. द्विखण्डन होता है
( A ) अमीबा में
( B ) पैरामेशियम में
( C ) लौशमैनिया में
( D ) इनमें से सभी
41. हृदय से रक्त को संपूर्ण शरीर में पंप किया जाता है ।
( A ) फेफड़ों द्वारा
( B ) निलय द्वारा
( C ) आलिदों द्वारा
( D ) इनमें से सभी
42. हाइड्रा में अलैगिक जनन की विधि है
( A ) मुकुलन
( B ) पुनर्जनन
( C ) बिखंडन
( D ) बिजाणुजनन
43. वृक्क किस जैव प्रक्रम का हिस्सा है ?
( A ) उत्सर्जन
( B ) श्वसन
( C ) पोषण
( D ) परिवहन
44. डेंगू उत्पन्न करने वाले मच्छर किस तरह के जल में उत्पन्न होते हैं ?
( A ) खारा जल में
( B ) शुद्ध जल
( C ) गन्दा जल में
( D ) इन में से कोई नहीं
45. जनन संचारित रोग है ।
( A ) सिफलिस
( B ) एड्स
( C ) गोनोरिया
( D ) इनमें सभी
46. पुष्प का सबसे बाहरी भाग है ।
( A ) बाह्य दलपुंज
( B ) दलपुंज
( C ) पुंकेसर
( D ) स्त्रीकेसर
47. ब्लड समूह A में कौन – सा एंटीबॉडी होता है ?
( A ) ‘ A ‘
( B ) ‘ AB ‘
( C ) ‘ B ‘
( D ) ‘ O ‘
48. निम्नलिखित में से कौन एक प्राथमिक उपभोक्ता है ?
( A ) अपघटक
( B ) शाकाहारी
( C ) मांसाहारी
( D ) सर्वाहारी
49. निम्नलिखित में कौन एक ‘ भूमिगत जल ‘ का उदाहरण है ?
( A ) कुआँ
( B ) नदी
( C ) समुद्र
( D ) तालाब
Bihar Board sample question paper class 10 science 2024
50. सबसे छोटी अंतःस्रावी ग्रंथि है
( A ) मेडुला
( B ) एड्रिनल
( C ) थाइरॉइड
( D ) पिट्यूटरी
51. मानव जनन अंग किस आयु में परिपक्व एवं क्रियाशील होता है ?
( A ) 12
( B ) 18
( C ) 24
( D ) 30
52. ‘ प्राकृतिक चुनाव ‘ द्वारा जीवों का विकास कहलाता हैं ।
( A ) मेडलवाद
( B ) लामार्कवाद
( C ) डार्विनवाद
( D ) सूक्ष्म – विकास
53. हरे पौधे कहलाते हैं।
( A ) उपभोक्ता
( B ) अपघटक
( C ) उत्पादक
( D ) इनमें से कोई नहीं
54. फलों को पकने को निम्न में से किससे नियंत्रित किया जाता है ?
( A ) ऑक्सीन
( B ) जिबरेलिन्स
( C ) इथीलीन
( D ) साइटोकाइनिन
55. न्यूरॉन का वह हिस्सा जहाँ जानकारी हासिल की जाती है ।
( A ) डेन्ड्राएड
( B ) तंत्रिकास
( C ) कोशिका पिंड
( D ) तंत्रिका अंत
56. निम्नांकित में से कौन आपातकाल का हॉर्मोन है ?
( A ) एड्रिनैलिन
( B ) एस्ट्रोजन
( C ) पायथारेमोन
( D ) कैल्सिटोनीन
57. निम्नलिखित में से कौन – सी अनैच्छिक क्रिया नहीं है ?
( A ) उलटी
( B ) अत्यधिक लार निकलना
( C ) दिल का धड़कन
( D ) चबाना
58. मानव में गर्भ की अवधि कितनी है ?
( A ) 270 दिन
( B ) 290 दिन
( C ) 200 दिन
( D ) 245 दिन
59. निम्नांकित यौगिकों में कौन अम्ल है ?
( A ) Na2O
( B ) CuO
( C ) H2SO4
( D ) Ca( OH )2
BSEB Class 10th Science Sample Paper 2024
60. निम्नांकित में कौन संश्लेषित सूचक है ?
( A ) हल्दी
( B ) लिटमस पत्र
( C ) मेथिल ऑरेज
( D ) लाल पत्तागोभी
61. कार्बन डाइऑक्साइड जल से अभिक्रिया करके बनाता है ।
( A ) सल्फ्यूरिक अम्ल
( B ) कार्बोलिक अम्ल
( C ) कार्बनिक अम्ल
( D ) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
62. लोहे की परमाणु संख्या होती है ।
( A ) 23
( B ) 26
( C ) 25
( D ) 24
63. निम्नलिखित में से सबसे अधिक अभिक्रियाशील हैलोजन कौन है ?
( A ) फ्लोरि
( B ) क्लोरिन
( C ) ब्रोमीन
( D ) आयोडीन
64. समुह 17 के तत्त्व क्या कहलाते हैं ?
( A ) ऑक्सीजन ग्रुप
( B ) हैलोजन ग्रुप
( C ) नाइट्रोजन ग्रुप
( D ) इनमें से कोई नहीं
65. कली चूना पर जब जल डाला जाता है , तब अभिक्रिया होती है
( A ) ऊष्माक्षेपी
( B ) ऊष्माशोषी
( C ) विस्फोटक
( D ) इनमें कोई नहीं
66. निम्नांकित में कौन सबसे अधिक अभिक्रियाशील है ?
( A ) Cu
( B ) Hg
( C ) Ag
( D ) Au
67. चीनी का रासायनिक सूत्र क्या है ?
( A ) CH3COOH
( B ) 6C6H12O6
( C ) C12H22O11
( D ) 3CH3CHO
68. लोहे पर जंग लगना क्या कहलाता है ?
( A ) संक्षारण
( B ) विकृतिगंधता
( C ) पशन लेपन
( D ) कोई भी नहीं
69. निम्नलिखित में कौन ऑक्सीकारक है ?
( A ) H2
( B ) CO
( C ) H2S
( D ) O2
Self Study Sample Paper Class 10 Science
70. निम्न लिखित में एल्काइन कौन है ?
( A ) C₂H₂
( B ) C₂H6
( C ) 3CH4
( D ) 2C₂H4
71. निम्नलिखित में कौन एक दहन अभिक्रिया है ?
( A ) जल का उबलना
( B ) मोम का पिपलना
( C ) पेट्रोल का जलना
( D ) इनमें से कोई नहीं
72. सिलिका क्या है ?
( A ) धातु
( B ) अधातु
( C ) उपधातु
( D ) मिश्रधातु
73. आधुनिक आवर्त सारणी में क्षैतिज कतारों की संख्या है ?
( A ) 4
( B ) 5
( C ) 7
( D ) 8
74. अयस्क में उपस्थित अपद्रव्य कहलाते हैं ।
( A ) खनिज
( B ) धातुमल
( C ) गैंग
( D ) इन में से कोई नहीं
75. किस गुण के कारन धातुओं के तर बनाये जाते हैं ?
( A ) आघातवर्धनीयता
( B ) उष्मीय चालकता
( C ) तन्यता
( D ) कठोरता
76. ऐल्काइन में कार्बन कार्बन के बीच कितने सहसयोजक बंधन होते हैं ?
( A ) ) 1
( B ) 2
( C ) 3
( D ) 4
77. ग्लूकोज का आण्विक सूत्र क्या है ?
( A ) C6H₁₂O6
( B ) CH3COOH
( C ) 3CH3CHO
( D ) 2CHCI3
78. उच्च वसीय अम्लों के सोडियम लवण कहलाते हैं ।
( B ) अपमार्जक
( A ) सामुन
( C ) प्लास्टिक
( D ) रबर
79. —CHO अभिक्रियाशील मूलक को कहते हैं ।
( A ) एल्डिहाइड
( B ) ऐल्कोहॉल
( C ) कीटोन
( D ) इनमें से कोई नहीं
80. आवर्त सारणी के किसी आवर्त में बायें से दायें जाने पर तत्वों की परमाणु त्रिज्या –
( A ) घटती है
( B ) पहले घटती है और पुनः बढ़ती है ।
( C ) अपरिवर्तित रहती है
( D ) बढ़ती है
खंड ब ( Subjective Questions 10th Science Sample Paper )
physics / भौतिकी
लघु उत्तरीय प्रश्न / Short Answer Type Questions
प्रश्न संख्या 1 से 8 तक लघु उत्तरीय प्रश्न है । इन में से किन्ही 4 प्रश्नों का उत्तर दे । प्रत्येक प्रश्न के लिए दो अंक निर्धारित है ।
1. नाभिकीय विखंडन क्या है ?
2. प्रकाश का अपवर्तन क्या है ? इस के नियमो का उल्लेख करे ?
3. चुम्बकीय क्षेत्र उत्पन्न करने के तीन तरीको की सूचि बनावे ?
4. विभव और विभवांतर में अंतर स्पष्ट करें।
5. प्रकाश के प्रवर्तन के नियन लिखे ।
6. अंतिम पंक्ति में बैठे किसी विद्यार्थी को श्यामपट पर की लिखावट को पढ़ने में कठिनाई होती है ? वह विधार्थी किस दृस्टि दोष से पीड़ित है ? इसे किस प्रकार संसोधित किया जा सकता है ।
7. बिना छुए उत्तल लेंस, अवतल लेंस और कांच के प्लेट की पहचान कैसे करेंगे ?
8. भू उष्मीय ऊर्जा क्या है ?
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न / Long Answer Type Questions
प्रश्न संख्या 9 और 10 दीर्घ उत्तरीय प्रश्न है । इन में से किसी एक का उत्तर दे । प्रत्येक प्रश्न के लिए 6 अंक निर्धारित है ।
9. धारावाही चालक के इर्द गिर्द चुंबकीय क्षेत्र उत्त्पन होता है । उसे दिखने के लिए ऑस्ट्रेड के प्रयोग का वर्णन करें ।
10. विद्युत मोटर क्या है ? इसके क्रिया सिद्धांत और कार्य विधि का सचित्र वर्णन करें ?
Chemistry / रसायन शास्त्र 10th science sample paper
लघु उत्तरीय प्रश्न / Short Answer Type Questions
प्रश्न संख्या 11 से 18 तक लघु उत्तरीय प्रश्न है । इन में से किन्ही 4 प्रश्नों का उत्तर दे । प्रत्येक प्रश्न के लिए दो अंक निर्धारित है ।
11. रासायनिक समीकरण से आप क्या समझते है ?
12. संतुलित रासायनिक समीकरण क्या है ? इसका एक उद्धरण दें ।
13. सोडियम कार्बोनेट का जलीय विलयन क्षारीय होता है क्यों ?
14. निम्लिखित के इलेक्ट्रान – बिंदु संरचना लिखें ?
( i ) H2S ( ii ) F2
15. निम्लिखित अभिक्रियाओं में उपचयित तथा अपचयित होने वाले पदार्थो की पहचान करे ?
( i ) CuO(s) + H2(g) → Cu(s) +H2O(aq)
( ii ) 4Na(s) + O2 → 2NaO(s)
( iii ) CuO(s) + H2(g) → Cu(s) +H2O(aq)
( iv ) 4Na(s) + O2 → 2Na2O(s)
16. ऊष्मा क्षेपि अभिक्रिया से आप क्या समझते हैं सोदाहरण समझाएं ।
17. सूचक क्या है एक सूचक का नाम लिखें ?
18. ऊष्मा क्षेपि और ऊष्मा शोषी अभिक्रिया क्या है ? उदहारण दे ।
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न / Long Answer Type Questions
प्रश्न संख्या 19 और 20 दीर्घ उत्तरीय प्रश्न है । इन में से किसी एक का उत्तर दे । प्रत्येक प्रश्न के लिए 6 अंक निर्धारित है ।
19. निम्नांकित कार्वनिक यौगिकों का संरचना सूत्र लिखें ?
(i) कलोरोफॉर्म (ii) प्रोपेनों (iii) एथेनोइक अम्ल (iv) एथाइन (v) प्रोपेन
20. हायड्रोजनीकरण अभिक्रिया क्या है ? इस अभिक्रिया का एक व्यापारिक उपयोग बताएं ।
Biology / जिव विज्ञानं
लघु उत्तरीय प्रश्न / Short Answer Type Questions
प्रश्न संख्या 21 से 28 तक लघु उत्तरीय प्रश्न है । इन में से किन्ही 4 प्रश्नों का उत्तर दे । प्रत्येक प्रश्न के लिए दो अंक निर्धारित है ।
21. किण्वन क्या है ? यह कहाँ होता है ।
22. हार्मोन क्या है ? पादप हार्मोन के नाम लिखें।
23. मानव मूत्र के अवयवों की प्रतिस्ताता क्या होती हैं ?
24. विजाणु द्वारा जनन से किस प्रकार लाभान्वित होता है ?
25. वाष्पोत्सर्जन क्रिया का पौधों के लिए क्या महत्व है ?
26. भूमिगत जल के कोई दो लाभ बताये ?
27. जीवाश्म किसे कहते हैं ?
28. एथलीन को फल पकने वाला हार्मोन क्यों कहा जाता है ?
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न / Long Answer Type Questions
प्रश्न संख्या 29 और 30 दीर्घ उत्तरीय प्रश्न है । इन में से किसी एक का उत्तर दे । प्रत्येक प्रश्न के लिए 5 अंक निर्धारित है ।
29. मानव मस्तिष्क का स्वच्छ नामांकन चित्र बानवे ?
30. लाल रक्त कोशिका और श्वेत रक्त कोशिका में अंतर लिखें ।
The End
ANSWER Sheet ( खण्ड – अ वस्तुनिष्ठ प्रश्न ) Science Sample Paper Set- 4
1. ⇒ ( C ) | 11. ⇒ ( B ) | 21. ⇒ ( C ) |
2. ⇒ ( D ) | 12. ⇒ ( A ) | 22. ⇒ ( A ) |
3. ⇒ ( A ) | 13. ⇒ ( D ) | 23. ⇒ ( B ) |
4. ⇒ ( B ) | 14. ⇒ ( A ) | 24. ⇒ ( A ) |
5. ⇒ ( A ) | 15. ⇒ ( B ) | 25. ⇒ ( C ) |
6. ⇒ ( A ) | 16. ⇒ ( A ) | 26. ⇒ ( C ) |
7. ⇒ ( B ) | 17. ⇒ ( B ) | 27. ⇒ ( A ) |
8. ⇒ ( A ) | 18. ⇒ ( A ) | 28. ⇒ ( A ) |
9. ⇒ ( B ) | 19. ⇒ ( D ) | 29. ⇒ ( A ) |
10. ⇒ ( B ) | 20. ⇒ ( B ) | 30. ⇒ ( C ) |
Science Sample Paper ANSWER Sheet [ Q. no 31 to 60 ]
31. ⇒ ( B ) | 41. ⇒ ( B ) | 51. ⇒ ( B ) |
32. ⇒ ( B ) | 42. ⇒ ( A ) | 52. ⇒ ( C ) |
33. ⇒ ( C ) | 43. ⇒ ( A ) | 53. ⇒ ( C ) |
34. ⇒ ( B ) | 44. ⇒ ( B ) | 54. ⇒ ( C ) |
35. ⇒ ( C ) | 45. ⇒ ( D ) | 55. ⇒ ( A ) |
36. ⇒ ( C ) | 46. ⇒ ( A ) | 56. ⇒ ( A ) |
37. ⇒ ( B ) | 47. ⇒ ( C ) | 57. ⇒ ( D ) |
38. ⇒ ( C ) | 48. ⇒ ( B ) | 58. ⇒ ( A ) |
39. ⇒ ( B ) | 49. ⇒ ( A ) | 59. ⇒ ( C ) |
40. ⇒ ( A ) | 50. ⇒ ( D ) | 60. ⇒ ( C ) |
Answer Sheet Question No. 61 to 80
61. ⇒ ( C ) | 68. ⇒ ( A ) | 75. ⇒ ( C ) |
62. ⇒ ( B ) | 69. ⇒ ( D ) | 76. ⇒ ( C ) |
63. ⇒ ( A ) | 70. ⇒ ( A ) | 77. ⇒ ( A ) |
64. ⇒ ( B ) | 71. ⇒ ( C ) | 78. ⇒ ( A ) |
65. ⇒ ( A ) | 72. ⇒ ( C ) | 79. ⇒ ( A ) |
66. ⇒ ( A ) | 73. ⇒ ( C ) | 80. ⇒ ( A ) |
67. ⇒ ( C ) | 74. ⇒ ( C ) |
10th Science sample paper DOWNLOAD PDF With Answer Sheet
श्रोत :- Bihar School Examination Board Patna
प्रतिदिन कक्षा 10 के सभी विषय ( हिंदी, संस्कृति , गणित सामाजिक विज्ञान, ) का लाइव टेस्ट देने के लिए ज्वाइन करे ReadEsy Class 10 live Test Telegram Group