संस्कृत व्याकरण वचन और धातु [Download Free PDF]: Objective Questions with Answer

संस्कृत व्याकरण वचन और धातु MCQ Objective Questions with Answer | वचन और धातु से 80+ MCQ Questions Answer in Grammar for Board Exam 2024 | संस्कृत व्याकरण वचन और धातु के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ट प्रश्न उत्तर पढ़े और डाउनलोड करें।

इस पोस्ट में संस्कृत व्याकरण वचन और धातु से बनाने वाले MCQs Important Objective Questions Answers का संकलन किया गया है। जिसे पढ़ने से आपको Class 10 Board Exam में सहायता मिलेगी। धातु और वचन के वस्तुनिष्ट प्रश्न उत्तर पढ़े, Free PDF Download करें और इसका Online Test दें ReadEsy के साथ।


वचन और धातु संस्कृत व्याकरण MCQ: Objective Questions with Answer for Board Exam 2024

यहाँ संस्कृत व्याकरण वचन और धातु से सम्बन्धित 80 महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर दिए गए है। जहाँ आपको प्रत्येक प्रश्न के 4 विकल्प देखने को प्राप्त होंगे। इन चार विकल्प में से केवल एक ही विकल्प सही है, आपको सही विकल्प को चुनकर दिए गए Answer से जांच करना है।

1. राजन् शब्द के षष्ठी बहुवचन का रूप कौन-सा है ?

(a) राजसु
(b) राज्ञाम्
(c) राजानाम्
(d) राज्ञ:

Answer- (b) राज्ञाम्

2. ‘साधु’ शब्द के सप्तमी एकवचन का रूप कौन है ?

(a) साधोः
(b) साधो
(c) साधौ
(d) साधुषु

Answer- (c) साधौ

3. ‘लता’ शब्द के चतुर्थी एकवचन का रूप कौन-सा है ?

(a) लतया
(b) लतायाः
(c) लतायै
(d) लतानाम्

Answer- (c) लतायै

4. ‘नदी’ शब्द के तृतीया एकवचन का रूप कौन है ?

(a) नद्या
(b) नद्याः
(c) नद्यः
(d) नद्याम्

Answer- (a) नद्या

5. ‘यत्’ सर्वनाम के प्रथमा विभक्ति एकवचन का रूप कौन-सा है ?

(a) यः
(b) येन
(c) यस्मै
(d) यम्

Answer- (a) यः

6. ‘तिष्ठ’ किस लकार का रूप है ?

(a) लट्
(b) लोट्
(c) लृट्
(d) विधिलिंग

Answer- (b) लोट्

7. ‘एधि’ किस धातु का रूप है ?

(a) एघ
(b) अस्
(c) भू
(d) इन्

Answer- (b) अस्

8. ‘अघंन’ में कौन सी धातु है ?

(a) घन्
(b) हन्
(c) हत्
(d) हव्

Answer- (b) हन्

9. ‘भव’ किंस लकार का रूप है ?

(a) लङ्
(b) लट्
(c) लोट्
(d) लृट्

Answer- (c) लोट्

वचन और धातु प्रश्न उत्तर मैट्रिक बोर्ड एग्जाम 2024 के लिए

यह भी पढ़ें-

  1. संस्कृत व्याकरण कारक एवं विभक्ति
  2. उपसर्ग प्रकरणम् MCQ
  3. प्रत्यय प्रकरणम् MCQ
  4. सन्धि MCQ संस्कृत व्याकरण
  5. संस्कृत समास MCQ

10. ‘सरसि स्नात्वा सुवर्णकङ्कणं गृहाण।’ वाक्य का क्रियापद ‘गृहाण’ किस लकार का है ?

(a) लट्
(b) लोट्
(c) लृट्
(d) लङ्

Answer- (b) लोट्

11. “दास्यसि” किस लकार का रूप है ?

(a) लङ् लकार
(b) लोट् लकार
(c) लट् लकार
(d) लृटः लकार

Answer- (d) लृटः लकार

12. ‘तुदत’ पद में कौन धातु है ?

(a) तुत्
(b) तुन्
(c) तुद्
(d) तुद

Answer- (c) तुद्

13. ‘तस्मिन्’ किस शब्द का रूप है ?

(a) अस्मद्
(b) तत्
(c) इदम्
(d) तदा

Answer- (b) तत्

14. रामयोः किस विभक्ति का रूप है ?

(a) सप्तमी
(b) प्रथमा
(c) चतुर्थी
(d) षष्ठी

Answer- (a) सप्तमी

15. ‘पचेयुः विधिलिङ लकार के किस पुरुष का रूप है ?

(a) उत्तम
(b) मध्यम
(c) प्रथम
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer- (c) प्रथम

16. ‘ऋषिभि:’ में कौन विभक्ति है ?

(a) चतुर्थी
(b) तृतीया
(c) द्वितीया
(d) सप्तमी

Answer- (b) तृतीया

17. ‘द’ किस लकार का रूप है ?

(a) लट्
(b) लोट्
(c) लृट्
(d) लड्.

Answer- (b) लोट्

18. ‘लिख्’ धातु के ‘लृट् लकार’ का रूप कौन-सा है ?

(a) लिखतु
(b) लिख
(c) लिखेत्
(d) लेखिष्यति

Answer- (d) लेखिष्यति

19. ‘नयति’ किस धातु का रूप है ?

(a) नम्
(b) नृत्
(c) नद्
(d) नी

Answer- (d) नी

Download free PDF of Snaskrit Grammar(Vyakran) Vachan and Dhatu

20. ‘युवा’ शब्द का मूल रूप है :

(a) युवन्
(b) युवा
(c) यवन्
(d) युवती

Answer- (a) युवन्

21. ‘जयति’ किस धातु का रूप है ?

(a) जि
(b) जीव्
(c) जृ
(d) जुष्

Answer- (a) जि

22. ‘धा’ धातु के लट् लकार का रूप कौन-सा है ?

(a) धास्यति
(b) दधाति
(c) दधातु
(d) अदधातु

Answer- (b) दधाति

23. ‘बालकयोः’ किस विभक्ति का रूप है ?

(a) तृतीया
(b) षष्ठी
(c) चतुर्थी
(d) द्वितीया

Answer- (b) षष्ठी

24. ‘एषा’ किस सर्वनाम का रूप है ?

(a) एतत्
(b) तत्
(c) अदस्
(d) यत्

Answer- (a) एतत्

25. ‘भवत्’ शब्द के सप्तमी विभक्ति का रूप कौन-सा है ?

(a) भवता
(b) भवत्सु
(c) भवातम्
(d) भवतः

Answer- (b) भवत्सु

26. ‘विभेति’ में कौन-सी धातु है ?

(a) भिद्
(b) भी
(c) भिक्ष
(d) भू

Answer- (b) भी

27. ‘दृश्’ धातु के ‘लृट् लकार’ का रूप कौन-सा है ?

(a) पश्यति
(b) पश्येत्
(c) द्रक्ष्यति
(d) अपश्यत्

Answer- (c) द्रक्ष्यति

28. ‘क्रीडतु’ किस लकार का रूप है ?

(a) लट्
(b) लङ्
(c) लृट्
(d) लोट्

Answer- (d) लोट्

29. विधिलिङ् लकार का रूप कौन-सा है ?

(a) पाठामि
(b) पठ
(c) पठिष्यति
(d) पठेत्

Answer- (d) पठेत्

80+ MCQ Questions Answer in Sanskrit Grammar for Board Exam 2024

30. ‘सः’ पद का मूलरूप क्या है ?

(a) एतत्
(b) तत्
(c) यत्
(d) अदस्

Answer- (b) तत्

31. ‘ज्ञा’ धातु के लट् लकार का रूप कौन-सा है ?

(a) शास्यति
(b) जानातु
(c) जानाति
(d) अजानात्

Answer- (c) जानाति

32. ‘कर्तुः’ किस शब्द का रूप है ?

(a) कर्तरि
(b) कर्ता
(c) कर्तृ
(d) कर्तारम्

Answer- (c) कर्तृ

33. ‘इच्छति’ किस धातु का रूप है ?

(a) ईक्ष
(b) इच्छू
(c) इणू
(d) इष्

Answer- (d) इष्

34. ‘पतीन्’ पति शब्द के किस विभक्ति का रूप है?

(a) चतुर्थी
(b) द्वितीया
(c) प्रथम
(d) सप्तमी

Answer- (b) द्वितीया

35. ‘मोहन: ——— व्याकरणम् अधीतवान् ।

(a) मासस्य
(b) मासेन
(c) मासे
(d) मासात्

Answer- (b) मासेन

36. ‘लभ’ धातु के लट्लकार प्रथम पुरुष एकवचन का रूप कौनसा है ?

(a) लभेते
(b) लभते
(c) लभसे
(d) लभे

Answer- (b) लभते

37. ‘कृ’ धातु के लोट्लकार मध्यम पुरुष एक वचन का रूप कौन-सा है 

(a) कुर्वन्ति
(b) करिष्यति
(c) कुरु
(d) करोतु

Answer- (c) कुरु

38. ‘पितरि’ किस विभक्ति का रूप है ?

(a) प्रथमा
(b) पञ्चमी
(c) षष्ठी
(d) सप्तमी

Answer- (a) प्रथमा

39. ‘गोषु’ किस शब्द का रूप है ?

(a) गौ:
(b) गो
(c) गो:
(d) धेनु

Answer- (b) गो

कक्षा 6 से 10 के लिए संस्कृत व्याकरण वचन और धातु के प्रश्न उत्तर

40. ‘लतायै’ में कौन विभक्ति है ?

(a) तृतीया
(b) चतुर्थी
(c) पञ्चमी
(d) सप्तमी

Answer- (b) चतुर्थी

41. ‘मुनीन्’ पद में कौन-सी विभक्ति ?

(a) प्रथमा
(b) द्वितीया
(c) तृतीया
(d) चतुर्थी

Answer- (b) द्वितीया

42. ‘भू’ धातु के लोट् लकार मध्यम पुरुष एकवचन का रूप कौन-सा है ?

(a) भव
(b) भवन्तु
(c) भवतु
(d) भवत

Answer- (a) भव

43. नदी शब्द का रूप सप्तमी के एकवचन में क्या होता है?

(a) नद्याम्
(b) नदीम्
(c) नद्य
(d) नदीन्

Answer- (a) नद्याम्

44. ‘विद्वस’ शब्द का रूप तृतीय एकवचन में क्या होता है?

(a) विद्वान्
(b) विदुष्
(c) विदुषा
(d) विदुषो

Answer- (c) विदुषा

45. ‘पा’ धातु के लोट् लकार मध्यमपुरुष एकवचन का रूप कौन है ?

(a) पिबतु
(b) पिबसि
(c) पिब
(d) पिबेः

Answer- (c) पिब

46. ‘मातु:’ किस विभक्ति का रूप है ?

(a) चतुर्थी
(b) पंचमी
(c) प्रथमा
(d) षष्ठी

Answer- (b) पंचमी

47. ‘विद्वत्सु’ किस शब्द का रूप है ?

(a) विद्वान
(b) विद्वन्
(c) विद्वस्
(d) विदवस्

Answer- (c) विद्वस्

48. ‘अक्षिपत्’ पद में कौन धातु है ?

(a) क्षिप्
(b) क्षि
(c) क्षीव
(d) क्षल्

Answer- (a) क्षिप्

49. ‘शोभते’ किस लकार का रूप है ?

(a) लट्
(b) लोट्
(c) लृट्
(d) लङ्

Answer- (a) लट्

निचे दिए Download PDF पे Click कर के वचन और धातु MCQ का PDF प्राप्त करें-    

50. ‘पिता’ किस शब्द का रूप है ?

(a) पिता
(b) पितृ
(c) पितुः
(d) पितरि

Answer- (b) पितृ

51. ‘अयम्’ किस शब्द का रूप है ?

(a) इदम्
(b) अदस्
(c) अस्मद्
(d) युष्मद्

Answer- (a) इदम्

52. ‘द्रक्ष्यति’ किस लकार का रूप है ?

(a) लट्
(b) लोट्
(c) लङ्
(d) लृट्

Answer- (d) लृट्

53. ‘गच्छ’ किस धातु का रूप है ?

(a) गम्
(b) गच्छू
(c) गद्
(d) गुप्

Answer- (a) गम्

54. ‘अहम्’ शब्द का मूल रूप क्या है?

(a) युष्मद्
(b) अस्मद्
(c) अद्स
(d) तद्

Answer- (b) अस्मद्

55. ‘साधु’ शब्द के सप्तमी एकवचन का रूप कौन है ?

(a) साघुना
(b) साधुषु
(c) साधौ
(d) साधवे

Answer- (c) साधौ

56. ‘तस्मिन्’ में कौन सी विभक्ति है ?

(a) सप्तमी
(b) द्वितीया
(c) चतुर्थी
(d) पंचमी

Answer- (a) सप्तमी

57. ‘भवति’ किस सर्वनाम शब्द का रूप है ?

(a) भव
(b) भवान्
(c) भवत्
(d) तत्

Answer- (c) भवत्

58. ‘श्रु’ धातु के लृट्लकार प्रथम पुरुष एकवचन का रूप कौन है ?

(a) श्रृणोति
(b) श्रृणोतु
(c) श्रोष्यति
(d) श्रोष्यन्ति

Answer- (c) श्रोष्यति

59. ‘वीभूयत’ पद में मूल धातु कौन है?

(a) भु
(b) ब्रू
(c) भू
(d) वद्

Answer- (c) भू

वचन और धातु संस्कृत व्याकरण MCQ का Online Test दें ReadEsy के साथ

60. भवतः किस शब्द का रूप है?

(a) भू
(b) भव्
(c) भवत्
(d) भवति

Answer- (a) भू

61. ‘मतिषु’ में कौन सी विभक्ति है ?

(a) पंचमी
(b) षष्ठी
(c) सप्तमी
(d) चतुर्थी

Answer- (c) सप्तमी

62. ‘सखा’ किस शब्द का रूप है ?

(a) सखि
(b) सखा
(c) सख्युः
(d) मित्र

Answer- (a) सखि

63. ‘मोहनः ………. संस्कृतं पठति।’ वाक्य में रिक्त स्थान में कौन-सा पद होगा ?

(a) शिक्षके
(b) शिक्षकेन
(c) शिक्षकात्
(d) शिक्षकस्य

Answer- (b) शिक्षकेन

64. ………. भोजनं कृतम् । वाक्य के रिक्त स्थान में कौन-सा पद होगा ?

(a) मह्यम्
(b) मम्
(c) माम्
(d) मया

Answer- (a) मह्यम्

65. ‘गङ्गा’ शब्द के सप्तमी एकवचन का रूप है :

(a) गङ्गायाः
(b) गङ्गासु
(c) गङ्गायाम्
(d) गङ्गायै

Answer- (c) गङ्गायाम्

66. ‘अकुर्वन्’ में कौन-सी धातु है ? 

(a) अकृ
(b) कृ
(c) अकर्
(d) अक्

Answer- (b) कृ

67. ‘जहाति’ किस धातु का रूप है ?

(a) हन्
(b) हा
(c) हस्
(d) हु

Answer- (a) हन्

68. ‘कृ’ धातु के लोट् लकार प्रथम पुरुष एकवचन का रूप क्या होगा ?

(a) कुर्वन्ति
(b) करोतु
(c) कुरु
(d) अकरो:

Answer- (b) करोतु

69. ‘मुनि’ शब्द के चतुर्थी एक वचन का रूप क्या होगा ?

(a) मुनौ
(b) मुनै:
(c) मुनये
(d) मुनिम्

Answer- (c) मुनये

कक्षा 10 संस्कृत व्याकरण वचन और धातु MCQ Questions

70. ‘पचेत्’ किस धातु का रूप है ?

(a) पच्
(b) पांच्
(c) पचे
(d) पचि

Answer- (a) पच्

71. ‘अलिखत्’ किस लकार का रूप है ?

(a) लट्
(b) लङ्
(c) विधिलिंग
(d) लोट्

Answer- (b) लङ्

72. ‘गच्छेत्’ किस पुरुष का रूप है ?

(a) प्रथम
(b) मध्यम
(c) उत्तम
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer- (a) प्रथम

73. ‘राजसु’ में कौन सी विभक्ति है ?

(a) चतुर्थी
(b) सप्तमी
(c) तृतीया
(d) षष्ठी

Answer- (b) सप्तमी

74. ‘क:’ किस शब्द का रूप है ?

(a) कम्
(b) का
(c) किम्
(d) केन

Answer- (c) किम्

75. ‘लता’ शब्द के तृतीया बहुवचन का रूप कौन-सा है ?

(a) लतया
(b) लताभ्याम्
(c) लताभिः
(d) लता

Answer- (c) लताभिः

76. ‘मति’ शब्द के द्वितीया बहुवचन का रूप कौन-सा है ?

(a) मतिम्
(b) मती
(c) मती:
(d) मतिभिः

Answer- (c) मती:

77. ‘गम्’ धातु के लङ् लकार प्रथम पुरुष बहुवचन का रूप कौन-सा है ?

(a) अगच्छत्
(b) गच्छेयुः
(c) अगच्छन्
(d) गच्छन्तु

Answer- (c) अगच्छन्

78. ‘असि’ किस धातु का रूप है ?

(a) अस्ति
(b) भू
(c) भव
(d) अस्

Answer- (d) अस्

79. ‘दास्यति’ किस लकार का रूप है?

(a) लट्
(b) लोट
(c) लङ्
(d) लृट्

Answer- (d) लृट्

80. नस्यति किस लकार का रूप है?

(a) लट्
(b) लङ्
(c) लोट्
(d) लट्

Answer- (d) लट्


डाउनलोड फ्री पीडीऍफ़ वचन और धातु संस्कृत व्याकरण MCQ

Download PDF

दिए गए Download PDF पर क्लिक कर के कक्षा 10 से 6 तक के विद्यार्थी के लिए वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर का पीडीऍफ़ प्राप्त करें-


संस्कृत व्याकरण वचन और धातु ऑनलाइन Test

Go for धातु और वचन online Test

Join telegram group– ReadEsy Class 10th live test for a daily live test 


Read and Download English Grammar MCQ Questions

Class 10th MCQ Question for Board Exam 2024

  1. Math Class 10 Objective
  2. Science Class 10 MCQ
  3. English 10th Class Questions 
  4. Hindi Class 10 mcq questions
  5. So. Science 10th class MCQ
  6. Sanskrit Objective Question 

Leave a Comment