अर्थव्यवस्था एवं इसके विकास का इतिहास कक्षा 10 अर्थशास्त्र पाठ 1 वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर | बिहार बोर्ड कक्षा 10 हमारी अर्थव्यवस्था पाठ 1 महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर | class 10th Economics Chapter 1 mcq with answer VVI Objective Answer for board and competitive exam 2024 | by- ReadEsy
यहाँ कक्षा 10 NCERT सामाजिक विज्ञान पाठपुस्तक हमारी अर्धव्यवस्था के पाठ 1 अर्थव्यवस्था एवं इसके विकास का इतिहास से बनाने वाले सभी महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ट प्रश्नो ( VVI Objective Questions ) का संकलन किया गया है। इसे पढ़ कर आप बोर्ड परीक्षा में ‘ अर्थव्यवस्था एवं इसके विकास का इतिहास ‘ पाठ से पूछे गए objective question को सही कर सकते है। आप यहाँ से class 10th के सभी NCERT पाठ्यपुस्तक के objective question और उनका Free PDF Download भी कर सकते है।
अर्थव्यवस्था एवं विकास का इतिहास Class 10 Economics Chapter 1 VVI MCQ
( a ) पाकिस्तान
( b ) बांग्लादेश
( c ) श्रीलंका
( d ) नेपाल
Answer- b
2. इनमें से कौन योजना आयोग के पदेन अध्यक्ष होते हैं ?
( a ) प्रधानमंत्री
( b ) योजना मंत्री
( c ) राष्ट्रपति
( d ) इनमें से कोई नहीं
Answer- a
3. भारत की आर्थिक व्यवस्था हैं :
( a ) समाजवादी
( b ) पूँजीवादी
( c ) मिश्रित
( d ) इनमें से कोई नहीं
Answer- c
4. इनमें से कौन – से देश में समाजवादी अर्थव्यवस्था है ?
( a ) जापान
( b ) रूस
( c ) भारत
( d ) अमेरिका
Answer- b
5. ‘ सम्यक् विकास ‘ की प्रक्रिया संबंधित है ?
( a ) उच्च वर्ग से
( b ) निम्न वर्ग से
( c ) सभी वर्ग से
( d ) इनमें से कोई नहीं
Answer- c
6. ” गरीबी कैंसर रोग की तरह है ” किसने कहा है ?
( a ) अर्थशास्त्री कुजनेठ
( b ) अर्थशास्त्री मैड्डीसन
( c ) प्रो ० लेविस
( d ) इनमें से कोई नहीं
Answer- a
7. किस क्षेत्र को द्वितीयक क्षेत्र कहा कहलाता है ?
( a ) सेवा
( b ) कृषि
( c ) उद्योग
( d ) कोई नहीं
Answer- c
8. राष्ट्रीय विकास परिषद् का गठन हुआ :
( a ) 1951 में
( b ) 1952 में
( c ) 1954 में
( d ) 1956 में
Answer- b
9. किस अर्थव्यवस्था में उत्पादन के साधनों पर किसी व्यक्ति या निजी संस्था का अधिकार रहता है ?
( a ) पूँजीवादी अर्थव्यवस्था में
( b ) समाजवादी अर्थव्यवस्था में
( c ) मिश्रित अर्थव्यवस्था में
( d ) इनमें कोई नहीं
Answer- a
कक्षा 10 अर्थशास्त्र अध्याय 1 अर्थव्यवस्था एवं इसके विकास का इतिहास ऑब्जेक्टिव
10. भारत की प्रथम पंचवर्षीय योजना का कार्यकाल था :
( a ) 1950-55
( b ) 1951-56
( c ) 1952-57
( d ) 1954-59
Answer- b
11. ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि क्या है ?
( a ) 2008-2013
( b ) 2006-2011
( c ) 2009-2014
( d ) 2007-2012
Answer- d
12. किस क्षेत्र को तृतीयक क्षेत्र कहा जाता है :
( a ) सेवा क्षेत्र
( b ) कृषि क्षेत्र
( c ) औद्यागिक क्षेत्र
( d ) इनमें कोई नहीं
Answer- a
13. एक अर्थव्यवस्था का सृजन होता है :
( a ) प्राकृतिक संसाधनों से
( b ) भौतिक संसाधनों से
( c ) मानवीय संसाधनों से
( d ) इनमें सभी संसाधनों से
Answer- d
14. आर्थिक संरचना का एक मुख्य अंग है ।
( a ) शिक्षा
( b ) स्वास्थ्य सेवाएँ
( c ) यातायात एवं संचार
( d ) इनमें कोई नहीं
Answer- c
15. आर्थिक क्रियाओं का उद्देश्य होता है :
( a ) जीविकोपार्जन
( b ) मनोरंजन
( c ) ‘ A ‘ एवं ‘ B ‘ दोनों
( d ) इनमें कोई नहीं
Answer- a
16. अर्द्धविकसित देशों की कार्यशील जनसंख्या का अधिकांश भाग संलग्न रहता है :
( a ) प्राथमिक क्षेत्र में
( b ) औद्योगिक क्षेत्र में
( c ) सेवा क्षेत्र में
( d ) इनमें कोई नहीं
Answer- a
17. निम्नलिखित में कौन मिश्रित अर्थव्यवस्था की विशेषता है ?
( a ) निजी क्षेत्र
( b ) सार्वजनिक क्षेत्र
( c ) ‘ A ‘ एवं ‘ B ‘ दोनों
( d ) इनमें कोई नहीं
Answer- c
18. पशुपालन एवं मत्स्य पालन किस क्षेत्र का अंग है ?
( a ) प्राथमिक क्षेत्र
( b ) द्वितीय क्षेत्र
( c ) तृतीयक क्षेत्र
( d ) इनमें कोई नहीं
Answer- a
19. निम्नांकित में कौन सामाजिक संरचना का अंग है ?
( a ) शिक्षा एवं प्रशिक्षण
( b ) स्वास्थ्य सेवाएँ
( c ) आवास
( d ) उपर्युक्त सभी
Answer- d
अर्थव्यवस्था एवं इसके विकास का इतिहास Class 10 Economics Chapter 1 Objective PDF Download
20. सामान्यतः किसी देश के विकास का स्तर किस आधार पर निर्धारित किया जाता है ?
( a ) प्रतिव्यक्ति आय
( b ) साक्षरता दर
( c ) स्वास्थ्य की स्थिति
( d ) इनमें से सभी
Answer- d
21. स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद भारत का मुख्य आर्थिक उद्देश्य है :
( a ) तीव्र आर्थिक विकास
( b ) उत्पादक रोजगार सृजन
( c ) निर्धनता निवारण
( d ) उपर्युक्त सभी
Answer- d
22. बिहार के आर्थिक पिछड़ेपन का प्रमुख कारण है :
( a ) जनसंख्या में तीव्र वृद्धि
( b ) कृषि पर अत्यधिक जनभार
( c ) बाढ़ एवं सूखा का प्रकोप
( d ) उपर्युक्त सभी
Answer- d
23. निम्नांकित में कौन सा देश विकसित अर्थव्यवस्था का उदाहरण है ?
( a ) अमेरिका
( b ) श्रीलंका
( c ) भारत
( d ) इंडोनेशिया
Answer- a
24. विश्व पर्यावरण एवं विकास आयोग की स्थापना हुई :
( a ) 1980 में
( b ) 1983 में
( c ) 1985 में
( d ) 1990 में
Answer- b
25. आर्थिक संवृद्धि का संबंध है :
( a ) अल्पकाल से
( b ) दीर्घकाल से
( c ) ‘ A ‘ एवं ‘ B ‘ दोनों से
( d ) इनमें कोई नहीं
Answer- b
26 . आर्थिक विकास की माप के लिए सबसे उपर्युक्त सूचकांक है :
( a ) राजकीय आय
( b ) प्रतिव्यक्ति आय
( c ) राजनैतिक स्थायित्व
( d ) इनमें कोई नहीं
Answer- b
27. बिहार के जमशेदपुर में लोहा एवं इस्पात के कारखाने की स्थापना हुई थी :
( a ) 1901 में
( b ) 1905 में
( c ) 1907 में
( d ) 1912 में
Answer- c
28. आर्थिक विकास का गैर – आर्थिक कारक कौन हैं ?
( a ) प्राकृतिक संसाधन
( b ) सामाजिक संस्थाएँ
( c ) तकनीकी विकास
( d ) मानवीय संसाधन
Answer- b
29. जीवन की भौतिक गुणवत्ता का सूचक है :
( a ) जीवन – प्रत्याशा
( b ) शिशु मृत्यु दर
( c ) मौलिक साक्षरता
( d ) ये सभी
Answer- d
अर्थव्यवस्था एवं इसके विकास का इतिहास VVI MCQ with Answer
30. आर्थिक विकास सम्बन्धित है –
( a ) परिणात्मक परिवर्तन से
( b ) गुणात्मक परिवर्तन से
( c ) ‘ a ‘ और ‘ b ‘ दोनों
( d ) इनमें से कोई नहीं
Answer- c
31. एक समाजवादी अर्थव्यवस्था में सर्वाधिक बल किस पर दिया जाता है ?
( a ) आर्थिक स्वतंत्रता
( b ) उत्पाद कुशलता
( c ) अधिकतम लाभ अर्जन
( d ) लोक कल्याण
Answer- d
32. इनमें किसको प्राथमिक क्षेत्र भी कहा जाता है ?
( a ) सेवा क्षेत्र
( b ) कृषि क्षेत्र
( c ) औद्योगिक क्षेत्र
( d ) इनमें कोई नहीं
Answer- b
33. इनमें कौन – से देश में मिश्रित अर्थव्यवस्था है ?
( a ) अमेरिका
( b ) रूस
( c ) भारत
( d ) इनमें कोई नहीं
Answer- c
34. भारतीय योजना आयोग के प्रथम अध्यक्ष कौन थे ?
( a ) मोरारजी देसाई
( b ) लाल बहादुर शास्त्री
( c ) पंडित जवाहरलाल नेहरू
( d ) राजीव गाँधी
Answer- c
35. निम्न में से कौन आर्थिक आधारभूत संरचना का घटक है ?
( a ) वित्त
( b ) शिक्षा
( c ) स्वास्थ्य
( d ) नागरिक सेवाएँ
Answer- a
36. अर्थव्यवस्था के किस क्षेत्र से हरित क्रांति सम्बन्धित है ?
( a ) प्राथमिक क्षेत्र
( b ) द्वितीयक क्षेत्र
( c ) तृतीयक क्षेत्र
( d ) इनमें से कोई नहीं
Answer- a
37. ऑपरेशन फ्लड क्या है ?
( a ) बाढ़ नियंत्रण
( b ) डेयरी विकास
( c ) बाँध का रखरखाव
( d ) इनमें से कोई नहीं
Answer- b
38. भारत में योजना आयोग का गठन कब किया गया था ?
( a ) 15 मार्च 1950
( b ) 15 सितम्बर 1950
( c ) 15 अक्टूबर 1951
( d ) इनमें कोई नहीं
Answer- a
39. जिस देश का राष्ट्रीय आय अधिक होता है , वह देश क्या कहलाता है ?
( a ) अविकसित
( b ) विकसित
( c ) अर्द्ध – विकसित
( d ) इनमें कोई नहीं
Answer- b
बिहार बोर्ड कक्षा 10 सामाजिक विज्ञान पाठ 1 अर्थव्यवस्था एवं इसके विकास का इतिहास
40. इनमें से किसे पिछड़ा राज्य कहा जाता है ?
( a ) पंजाब
( b ) केरल
( c ) बिहार
( d ) दिल्ली
Answer- c
41. मिश्रित अर्थव्यवस्था का राष्ट्र है :
( a ) भारत
( b ) हंगरी
( c ) चीन
( d ) अमेरिका
Answer- a
42. योजना आयोग के सदस्यों की संख्या होती है :
( a ) 7
( b ) 8
( c ) 9
( d ) 10
Answer- b
43. शेयर बाजार की नियामक संस्था है :
( a ) SIDBI
( b ) SEBI
( c ) RBI
( d ) STOCK EXCHANGE
Answer- b
44. भारत में किस राज्य की प्रतिव्यक्ति आय सबसे कम है ?
( a ) बिहार
( b ) पंजाब
( c ) हरियाणा
( d ) गोआ
Answer- a
45. भारत में नीति आयोग की स्थापना हुई ?
( a ) 1950
( b ) 1951
( c ) 2015
( d ) 2016
Answer- c
46. बिहार में जीवनयापन का मुख्य साधन है :
( a ) कृषि
( b ) उद्योग
( c ) व्यापार
( d ) उपर्युक्त सभी
Answer- a
47. देश में सब्जी के उत्पादन में बिहार का स्थान है ।
( a ) पहला
( b ) दूसरा
( c ) तीसरा
( d ) चौथा
Answer- b
प्रोजेक्ट कार्य – 1
निचे दिए गए प्रश्नों का उत्तर कमेंट बॉक्स में बतायें
1. भारत में योजना आयोग का गठन कब किया गया था ?
Answer-
2. अर्थव्यवस्था के किस क्षेत्र से हरित क्रांति सम्बन्धित है ?
Answer-
3. भारतीय योजना आयोग के प्रथम अध्यक्ष कौन थे ?
Answer-
4. विश्व पर्यावरण एवं विकास आयोग की स्थापना कब हुई ?
Answer-
5. बिहार के जमशेदपुर में लोहा एवं इस्पात के कारखाने की स्थापना हुई थी :
Answer-
6. सामान्यतः किसी देश के विकास का स्तर किस आधार पर निर्धारित किया जाता है ?
Answer-
7.किस क्षेत्र को तृतीयक क्षेत्र कहा जाता है ?
Answer-
8.ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि क्या है ?
Answer-
9.शेयर बाजार की नियामक संस्था है :
Answer-
10.भारत में किस राज्य की प्रतिव्यक्ति आय सबसे कम है ?
Answer-
Download Class 10 Economics Chapter 1 Objective Questions in Hindi PDF
Class 10 Economics chapter 1 अर्थव्यवस्था एवं विकास MCQ PDF:- निचे दिए गए Download PDF पर Click करके कक्षा 10 अर्थशास्त्र पाठ 1 अर्थव्यवस्था एवं इसके विकास का इतिहास से सम्बंधित वस्तुनिष्ट प्रश्न उत्तर का PDF Download करे-
अर्थव्यवस्था एवं इसके विकास का इतिहास क्लास 10th , 10 क्लास का अर्थव्यवस्था एवं इसके विकास का इतिहास का क्वेश्चन आंसर , class 10 economics chapter 1 in hindi pdf , class 10 economics chapter 1 in hindi question answer , class 10 economics chapter 1 in hindi mcq , class 10 economics chapter 1 questions and answers , class 10 economics chapter 1 short questions and answers
अर्थशास्त्र [ हमारी अर्थव्यवस्था ] Objective Question
पाठ | अर्थशास्त्र objective question |
1. | अर्थव्यवस्था एवं इसके विकास का इतिहास |
2. | राज्य एवं राष्ट की आय |
3. | मुद्रा, बचत एवं साख |
4. | हमारी वित्तीय संस्थाएँ |
5. | रोजगार एवं सेवाएँ |
6. | वैश्वीकरण |
7. | उपभोक्ता जागरण एवं संरक्षण |
All Subject Class 10 Objective Question Answer
- So. Science ( सामाजिक विज्ञान )
- Math( गणित )
- Science( विज्ञान )
- English( अंग्रेजी )
- Hindi( हिंदी )
- Sanskrit( संस्कृत )
Online Test
क्लास 10 के सभी सब्जेक्ट [ Math, Science, history , Hindi , Sanskrit and Social Science ] का ऑनलाइन टेस्ट देने के लिए आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन कर सकते है। जहाँ से आप आसानी से क्लास 10th के मॉडल पेपर का भी लाइव टेस्ट दे सकते है।
प्रतिदिन कक्षा 10 का online टेस्ट देने के लिए ज्वाइन करे;- telegram group– ReadEsy Class 10th live test for class 10th daily live test
आशा करते है की, ऊपर दिए गए सभी प्रश्न आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही question पढ़ने के लिए आप notification bell icon को on कर ले, ताकि new post या new update का notification सबसे पहले आपके पास पहुंचे और आप उसे आसानी से पढ़ सके!