What is Chatgpt : How to use chatgpt for free

What is Chatgpt : How to use chatgpt for free | ChatGPT का उपयोग कहाँ कहाँ होता है ? who invented chatgpt , how chatgpt works चैट जीपीटी और गूगल में टक्कर ! क्या है गूगल के चैट बोट का नाम ?

Chat GPT is an AI based chat bot developed by Open AI Company. It is based on GPT3 module. It works on question and answer module. We can ask any type of question. And this can answer

What is ChatGpt? – चैट जीपीटी क्या है? 

ChatGPT is a chatbot developed by  OpenAI . it is a sibling model to InstructGPT, which is trained to follow an instruction in a prompt and provide a detailed response.

ChatGpt introduction :-

आज विज्ञानं बहुत ही तेजी से तरक्की कर रहा है । नए नए आधुनिक उपकरणों का निर्माण हो रहा है । खास कर के विज्ञानं इंटरनेट, रोबोटिक्स और मशीन लर्निंग पर बहुत ही तेजी के काम कर रहा है। मशीन लर्निंग का का ही एक भाग  है AI ( Artificial intelligence ) .

यह भविष्य के लिए एक मजबूत तकनिकी साधन हैं। AI के उपयोग से बहुत सरे उपकरण , सेल्फ ड्राइविंग कार , ऑटोमेटिक मशीन बनाये जा रहे है ।

इसी पर काम करते हुआ OpenAI नमक कंपनी ने ChatGPT नमक एक चैट Bot का निर्माण किया हैं। हम इस ब्लॉग में हम ChatGPT के बारे में विस्तार से पढ़ने वाले है , आखिर ChatGPT क्या है ।

What is ChatGpt in Hindi – ChatGPT क्या है ?

ChatGPT एक Chat Bot हैं, जो इंसानो की तरह टेक्स्ट चैटिंग कर सकता है। तथा यह इंसानो की तरह प्रश्नों का उत्तर दे सकता है। ChatGPT GPT-3 मॉडल  पर बना हैं। जो संगीत, कविता , कहानी, निबंध, इत्यादि को लिखवा सकते हैं।

यह मैथ के बड़े-बड़े सवाल को सॉल्व कर सकता है । सबसे बड़ी बात यह है की ChatGPT कंप्यूटर प्रोगरामिंग लिक सकता है और उसे या किसी दूसरे कंप्यूटर प्रोग्राम को डिबग भी कर सकता है ।

इसे OpenAI नामक एक संस्था द्वारा बनाया गया है। 30 दिसम्बर 2023 को ChatGPT लॉन्च हुआ । इसके लॉन्च होने के  बाद मार्किट में एक क्रांति सी फैल गयी । ChatGPT3 काफी तेजी से वायरल होने लगा ।

इसके लॉन्च होने के 5 दिन बाद ही इसके यूजर की संख्या 10 लाख से भी ज्यादा हो गया ।

uses of  Chatgpt

  • इस का उपयोग कर हम, किसी भी प्रश्न का उत्तर Text के रूप में पा सकते हैं ।
  • साथ ही इस का उपयपग कंप्यूटर प्रोगरामिंग लिखने में , कंप्यूटर प्रोग्राम को डिबग करने में किया जा सकता है।
  • ChatGPT के उपयोग से हम संगीत, कविता , कहानी, निबंध, इत्यादि को लिखवा सकते हैं।
  • इसी तरह ChatGPT मैथ के बड़े-बड़े सवाल को सॉल्व करने में सक्षम हैं ।
  • इस से प्राप्त रिजल्ट  बिलकुल कॉपीराइट फ्री होता हैं इसी कारण ChatGPT  का उपयोग कई यूटूबेर , और ब्लोगेर अपने कंटेंट लिखवाने में कर रहे हैं ।

ChatGPT क्यों बना ?

ChatGPT बनाने का मुख्य कारण यह है की किसी भी प्रश्न का सही और सटीक उत्तर देने वाले सर्च इंजन की कमी थी । कोई भी सर्च इंजन  प्रश्नो का एक लाइन में उत्तर देने के बजाय बहु सारे पेज या blogs को
हमारे सामने लेकर रख देता था । जिस में से सही उत्तर ढूढने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था । कई बार हमें सही उत्तर प्राप्त नहीं हो पता था । प्रश्न पूछने वाला व्यक्ति इससे कन्फुज हो जाता था ।

इसी कमी को दूर करने के लिए ChatGPT नामक चाट bot बनाया गया ।
यह प्रश्नो का उत्तर टेक्स्ट के रूप में दे देता है । और हाँ यह प्रत्येक प्रश्न का सिर्फ एक ही उत्तर देता है । हमारे सामने सर्च इंजन की तरह बहुत से ऑप्शन नहीं रखता है। इसी कारण यूजर का काफी समय बच जाता है और सही – सही  उत्तर भी मिल जाता है । इस के उसे कर के बहुत सरे लोग अपने घंटो के काम बहुत ही काम समय में कर लेते है । जैसे एक प्रोग्रामर Apps Websites इत्यादि को चाँद मिंटो में ChatGPT की मदद से बना ले रहे है । बहुत सरे छात्र अपने assigment ChatGPT से मिंटो में सॉल्व कटवा ले रहे है । इस का उपयोग बहुत ही ज्यादा हो रहा है ।  कुल मिलकर हम कह सकते है की चाट गप्त लोगो के बहुत से काम आसान हो गए है ।

ChatGPT को कब लंच किया गया ?

ChatGPT को 30 नवम्बर 2022 के एक प्रोटोटाइप के रूप में लंच किया गया। इसकी कमियों को दूर किया गया, इस की टेस्टिंग भी हुआ। फाइनली इसे 30 दिसम्बर 2022 को पब्लिकली लॉन्च किया गया।इस के लॉन्च   होते लोगे में भूचाल आगया   देखते ही देखते 5 दिन बाद ही इसके यूजर की संख्या 10 लाख से भी ज्यादा हो गयी  ।

 

ChatGPT की सुबिधाएँ

चैट जीपीटी को एक Chat Bot की तरह बनाया गया है । जिस प्रकार हम किसी भी Chat Bot में हम चैट करते है तो Chat Bot उसका जबाब देता है। ठीक उसी प्रकार ChatGPT से हम चैट कर सकते हैं।

किसी भी चैट बॉट को ट्रेंड किया जाता है की उसे किस प्रश्न का क्या जबाब देना है । यानि यह ऑटोमेटिक रिप्लाई करने वाला होता है ।  चैट Bot को  पहले से ही बता दिया जाता है की उसे किस प्रश्न का क्या जबाब reply करना है।  जैसे उसे यह बता दिया जाये की कोई Hi लिखे तो उसके उत्तर में Hello! How can I help you today? बोलना है । तो जब भी कोई है लिखेगा तब Chat bot Reply करेगा , “Hello! How can I help you today?” ठीक इसी पर आधारित है चातगप्त। इसे ट्रेंड किया गया है की उसे किस प्रश्न का उत्तर क्या देना है । ChatGPT के डेटाबेस में लगभग  500GB टेक्स्ट डेटा को अपलोड किया गया  है । इसी कारण चैट जीपीटी लगभग-लगभग सभी प्रश्नों का उत्तर दे सकता है ।

जब मैंने ChatGPT से पूछा What can do you तो उसका जवाब यह था

As an AI language model created by OpenAI, I can perform various natural language processing tasks, including:

Responding to questions: I can answer questions on a wide range of topics, such as history, science, mathematics, and current events.

Conversing on any topic: I can have a conversation with you about any subject you’d like to talk about, and I’ll do my best to respond in a meaningful way.

Generating text: I can also generate text based on a prompt, such as summarizing a passage, composing poetry or story, or generating a news article.

Translation: I can translate text from one language to another, such as English to Spanish or French to German.

Answering queries and more: I can perform various other NLP tasks like text classification, text generation based on given conditions, provide information and more.

Feel free to ask me anything, and I’ll do my best to assist you!

 

तुम क्या क्या कर सकते हो ?

हां, मैं OpenAI द्वारा प्रशिक्षित एक विशाल भाषा मॉडेल हूँ। मैं विभिन्न प्रारूपों में नैतिक भाषा प्रश्नोत्तरी कार्य कर सकता हूँ, जैसे:

प्रश्नों के जवाब: मैं इतिहास, विज्ञान, गणित, वर्तमान घटनाओं आदि पर विविध विषयों पर जवाब दे सकता हूँ।

कुछ भी विषय पर बातचीत: आपके साथ आपके विचारों के अनुसार कुछ भी विषय पर बातचीत कर सकता हूँ, और मैं अपने समर्थन में सही जवाब देने के लिए सबसे अच्छे प्रयास करूंगा।

पाठ उत्पन्न करना: मैं प्रॉम्प्ट, जैसे एक पैराग्राफ की सारांशकरण, कविता या कहानी लेखन, या समाचार लेख उत्पन ।

निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर के आप भी ChatGPT से प्रश्न पूछ सकते है। तो जाइये और प्रश्न पूछिए ।

Click Now

ChatGPT एक बहुमुखी चैट बोट है जिसका उपयोग निम्लिखित है ?

  1. लगभग सभी प्रश्नों का उत्तर सही-सही दे सकता है ।
  2. कंप्यूटर प्रोग्राम लिख सकता है, तथा उसे डिबग कर सकता है । जैसे  java programing , pythan programing HTML CSS Js इत्यादि का उपयोग कर के कोड लिखा सकता है ।
  3. न्यू song  बना( कम्पोज ) कर सकता है ।
  4. नई कहानी, कविता , सायरी लिख सकता है।
  5. निबंध लिखने में यह सक्षम है।
  6. गणित सम्बन्धी बड़ा से बड़ा प्रश्न को स्टेब वाई स्टेब हल कर सकता है ?
  7. YouTub या Blogs के लिए copright फ्री कंटेंट लिख सकता है ?
  8. किसी वाक्य का व्याकरण मिस्टेक की जाँच कर सकता है
  9. बहुत से भाषाओ में बात कर सकता है
  10. एक भाषा से दूसरे भाषा में अनुवाद कर सकतस हसि

Google vs Chat Gpt in Hindi चैट जीपीटी और गूगल में टक्कर

गूगल और चैट जीपीटी में टक्कर चल रहा  है । फ़रवरी में गूगल ने चैट जीपीटी के जैसा ही अपना चैट बोट लंच करने की बात कर रहा है। इस चैट बोट का नाम गूगल ने Bard रखा है ।
बार्ड चैट जीपीटी से कई कदम आगे होगा क्योकि google के पास बहुत ज्यादा Data( जानकारी ) है । एक और  खास बात यह है की Bard इंटरनेट से भी जुड़ा है जिस कारन यह वर्तमान की घटनाओ के बारे में भी जानकारी दे सकता है ?

Bard किसी प्रश्न के उत्तर के साथ साथ उस से सम्बंधित बहुत से ब्लॉग लिस को भी दिखने में सक्षम है । जिस प्रकार हम गूगल सर्च इंजन में अपना टॉपिक सर्च करते है ते बहुत सरे पोस्ट सामने आते है। ठीक इसी प्रकार Bard में टॉपिक सर्च करने पर उस टॉपिक के बारे में Bard अपना उत्तर देगा, और फिर उस टॉपिक से सम्बंधित सारे ब्लॉगपोस्ट को सामने ला कर रख देगा ।

ChatGPT Open AI

chat Gpt open Ai download

chatgpt openai login

ChatGPT का उपयोग अपने वेबसाइट में कैसे करें

Advantage and Disadvantage of ChatGpt

Disadvantage of ChatGpt

यह एक AI पर आधारित चाट Bot है । जो अपने डेटाबेस में उपलबध जानकारी के आधार पर जबाब देता है । यदि  किसी प्रश्न की जानकारी डेटाबेस में उपलबध नहीं है तो उस प्रश्न का उत्तर चैट जीपीटी नहीं दे पायेगा। चैट जीपीटी की कुछ कमियां निम्लिखित है ।

  1.  कई बार चैट जीपीटी यूजर के कमांड को नहीं समझ पाने के कारन गलत उत्तर दे देता है ।
  2.  चाय जीपीटी वर्तमान में हो रहे घटनाओ का उत्तर नहीं दे सकता है । क्योकि इस के पास 2022 तक की ही जानकारी है
  3.  चैट जीपीटी Voice सर्च और इमेज सर्च पर कार्य नहीं कर सकता । और न ही Voice के रूप में उत्तर दे सकता है ।
  4.  यह इंटरनेट से नहीं जुड़ा हुआ है ।

इन्हे भी पढ़ें 

लिथियम आयन बैटरी कैसे बनता है

जानें सौर मंडल (the solar system) की उत्पत्ति कैसे हुईchatgpt को कब और किसने launch किया?

2 thoughts on “What is Chatgpt : How to use chatgpt for free”

Leave a Comment