शास्त्रकारा: कक्षा 10 संस्कृत(पीयूषम) द्वितीय भाग: चतुर्थदश: पाठ वस्तुनिष्ट प्रश्नोत्तर || shastrakara class 10 Sanskrit chapter-14 Objective Question answer Read and Download Free PDF|| क्लास 10 संस्कृत चैप्टर 14 शास्त्रकारा: ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर || Sanskrit chapter-14 class 10th mcq for board exam 2024 || by- ReadEsy
दोस्तों, यहाँ कक्षा 10 BSEB पाठपुस्तक के पीयूषम (संस्कृत) भाग 2 के पाठ 14 “शास्त्रकारा: ( वार्तालाप: )“ से बनाने वाले सभी महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ट प्रश्नो( VVI Objective Questions) का संकलन किया गया है। इसको याद करने के बाद, आप बोर्ड परीक्षा में ‘शास्त्रकारा: ‘ पाठ से पूछे गए सभी objective question को सही कर सकते है। साथ ही साथ आप यहाँ से class 10th के सभी पाठ्यपुस्तक के objective question और Free PDF भी आसानी से प्राप्त कर सकते है।
संस्कृत कक्षा-10 शास्त्रकारा: CLASS 10 SANSKRIT CHAPTER-14 OBJECTIVE
1. भारतवर्षे केषां महती परम्परा श्रूयते?
( a ) पुस्तकानाम्
( b ) ग्रन्थानाम्
( c ) शास्त्राणाम्
( d ) स्वतंत्रग्रन्थकाराणाम्
Answer- c
2. शास्त्राणि कस्य स्त्रोतः स्वरूपाणि सन्ति?
( a ) सांसारिकस्य
( b ) ईश्वरस्य
( c ) विद्यालयस्य
( d ) समस्तज्ञानस्य
Answer- d
3. ‘ शास्त्रकाराः ‘ पाठे का शैली आसादिता वर्तते?
( a ) प्रश्न – शैली
( b ) उत्तर – शैली
( c ) प्रश्नोत्तर – शैली
( d ) वार्तालाप – शैली
Answer- c
4. शास्त्र चर्चा करने के लिए कक्षा में कौन प्रवेश करते हैं?
( a ) प्रधानाचार्य
( b ) शिक्षक
( c ) परीक्षक
( d ) तक्षक
Answer- b
5. अधुना किम् अध्ययनविषयः कथ्यते?
( a ) शास्त्रम्
( b ) ज्ञानम्
( c ) अध्ययनम्
( d ) वृक्षारोपणाम्
Answer- c
6. शास्त्रं केभ्य कर्तव्यम् अकर्तव्यम च बोधयति?
( a ) दानवेभ्यः
( b ) मानवेभ्यः
( c ) पशुभ्यः
( d ) छात्रेभ्यः
Answer- b
Read Also
7. ऋषियों द्वारा प्रणीत को क्या कहते हैं?
( a ) मिथकम्
( b ) कृतकम्
( c ) वैदिकम्
( d ) औपनैषदिकम्
Answer- b
8. कस्य षट् अङ्गानि भवन्ति?
( a ) रामायणस्य
( b ) महाभारतस्य
( c ) पुराणस्य
( d ) वेदस्य
Answer- d
CLASS 10 SANSKRIT CHAPTER-14 OBJECTIVE QUESTION ANSWER
9. केन कृतं व्याकरणं प्रसिद्धम्?
( a ) व्यासेन
( b ) पाणिनिना
( c ) चाणक्येन
( d ) आर्यभट्टेन
Answer- b
10. कैः सह छात्राणां परिचयः भविष्यति?
( a ) संस्कृतशास्त्रैः
( b ) आँग्लशस्त्रैः
( c ) भोजपुरीशास्त्रैः
( d ) हिन्दीशास्त्रैः
Answer- a
11. कस्य लक्षणं गुरुणा ज्ञानस्य शासकः प्रोक्तम्
( a ) पुस्तकस्य
( b ) पत्रिकायाः
( c ) समाचारपत्रस्य
( d ) शास्त्रस्य
Answer- d
12. मीमांसा दर्शन के रचनाकार कौन है?
( a ) जैमिनी
( b ) पाणिनी
( c ) पराशर
( d ) सुश्रुत
Answer- a
13. महर्षि यास्क द्वारा रचित ग्रंथ का नाम क्या है?
( a ) निरूक्तम्
( b ) शुल्ब सुत्र
( c ) न्यायदर्शन
( d ) चरक संहिता
Answer- a
14. शास्त्र किसके लिए कर्त्तव्य और अकर्त्तव्य का विधान करते हैं?
( a ) दानवों के लिए
( b ) मानवों के लिए
( c ) छात्रों के लिए
( d ) पशुओं के लिए
Answer- b
15. निरूक्त का क्या कार्य है?
( a ) यथार्थ बोध
( b ) वेदार्थ बोध
( c ) अर्थ बोध
( d ) तत्व बोध
Answer- b
16. ऋषि गौतम ने किस दर्शन की रचना की?
( a ) सांख्य दर्शन
( b ) न्याय दर्शन
( c ) योग दर्शन
( d ) चन्द्र दर्शन
Answer- b
SANSKRIT CLASS 10 CHAPTER 14 SHASTRAKARA VVI OBJECTIVE QUESTION
17. शास्त्र मानवों को किसका बोध कराता है?
( a ) हर्तव्य
( b ) धर्तव्य
( c ) कर्तव्याकर्तव्य
( d ) मन्तव्य
Answer- c
18. वेदरूपी शास्त्र क्या होता है?
( a ) अनित्य
( b ) नित्य
( c ) कृत्य
( d ) भृत्य
Answer- b
19. वराहमिहिर द्वारा रचित कौन सा ग्रन्थ है?
( a ) आचार संहिता
( b ) विचार संहिता
( c ) बृहत्संहिता
( d ) मंत्रसंहिता
Answer- c
20. कर्मकाण्ड ग्रन्थ किस शास्त्र के अन्तर्गत है?
( a ) शिक्षा
( b ) कल्प
( c ) व्याकरण
( d ) ज्योतिष
Answer- b
21. भारतवर्ष में किसकी महान् परम्परा है?
( a ) शास्त्र
( b ) काव्य
( c ) शस्त्र
( d ) नाटक
Answer- a
22. ‘ पिंगल किस वेदाङ्ग शास्त्र के प्रवर्तक आचार्य हैं?
( a ) ज्योतिष
( b ) छन्द
( c ) कल्प
( d ) व्याकरण
Answer- b
23. ‘ शास्त्रकाराः ‘ पाठ में उठकर सादर अभिवादन कौन करते हैं?
( a ) शिक्षक
( b ) शिक्षिका
( c ) राजा
( d ) छात्रगण
Answer- d
24. चरक और सुश्रुत ने किस शास्त्र का प्रवर्तन किया?
( a ) आयुर्वेदशास्त्र
( b ) वास्तुशास्त्र
( c ) ज्योतिषशास्त्र
( d ) कृषि विज्ञान
Answer- a
क्लास 10 संस्कृत चैप्टर-14 शास्त्रकारा: ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर
25 .’ बृहत्संहिता ‘ के रचनाकार कौन हैं?
( a ) वराहमिहिर
( b ) आर्यभट्ट
( c ) वादरायण
( d ) कणाद
Answer- a
26. न्यायदर्शन के प्रर्वतक कौन है?
( a ) कणाद
( b ) कपिल
( c ) गौतम
( d ) जैमिनी
Answer- c
27. संस्कृत में शास्त्र क्या है?
( a ) विज्ञान
( b ) अनुशाशन
( c ) उपदेश
( d ) इनमें से सभी
Answer- d
28. कर्मकांड कौन कर सकता है?
( a ) ब्राह्मण
( b ) आचर्य
( c ) पुरोहित
( d ) सभी
Answer- d
Download Class 10 Sanskrit Chapter 14 शास्त्रकारा: PDF
कक्षा 10 संस्कृत प्रश्न उत्तर , 10 वीं कक्षा संस्कृत पुस्तक pdf Bihar Board 2024 बिहार बोर्ड संस्कृत का आंसर पीयूषम् भाग 2 पीयूषम् संस्कृत क्लास 10 Bihar Board class 10 sanskrit chapter 14 question answer mcq questions for class 10 sanskrit with answers pdf class 10 sanskrit chapter 14 समयस्य सदुपयोग in sanskrit शास्त्रकाराः संस्कृत शास्त्र क्या है क्लास 10th? ,
संस्कृत( पीयूषं )Class 10 Sanskrit Objective Question
READESY: बोर्ड परीक्षा और अध्ययन के लिए सर्वश्रेष्ठ
कक्षा 10 मॉडल पेपर
- गणित ऑब्जेक्टिव मॉडल पेपर-1 | 10th Exam 2023
- हिंदी Objective मॉडल पेपर 1 | 10th Exam 2023
- संस्कृत | Objective मॉडल पेपर 1 | 10th Exam 2023
- विज्ञान | Objective मॉडल पेपर 1 | 10th Exam 2023
- सामाजिक विज्ञान | Objective मॉडल पेपर 1 | 10th Exam 2023
Online Test
join now telegram group– ReadEsy Class 10th live test for class 10th daily live test
आशा करते है की, ऊपर दिए गए सभी प्रश्न आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही question पढ़ने के लिए आप notification bell icon को on कर ले, ताकि new post या new update का notification सबसे पहले आपके पास पहुंचे और आप उसे आसानी से पढ़ सके!