कक्षा 10th मॉडल पेपर सामाजिक विज्ञान बिहार बोर्ड परीक्षा 2024 सेट-3 | Bihar Board 10th Social Science Model Paper 2024 best sample paper for 2024 | बिहार बोर्ड कक्षा 10 के सामाजिक विज्ञान का मॉडल पेपर 2024 Download PDF with Answer by- ReadEsy.
All Subject Class 10 Objective Question Answer
बिहार बोर्ड मॉडल पेपर Set 3 सामाजिक विज्ञान क्लास 10th 2024
विषय कोड ( Subject Code ) : 101 [ समय : 3 घंटे + 15 मिनट ]
प्रश्नो की संख्या : 100 + 32 = 132
[ पूर्णांक : 100]
खण्ड – अ ( वस्तुनिष्ठ प्रश्न ) मॉडल पेपर सामाजिक विज्ञान क्लास 10th सेट 3
प्रश्न- संख्या 1 से 80 तक के प्रत्येक प्रश्न के साथ चार विकल्प दिये गये हैं , जिनमें से कोई एक सही है । इन 80 प्रश्नों में से किन्हीं 40 प्रश्नों के अपने द्वारा चुने गये सही विकल्प को OMR शीट पर चिह्नित करें ।
40 x 1 = 50
1. कोयला किस प्रकार का संसाधन है ?
(A) अनवीकरणीय
(B) नवीकरणीय
(C) जैव
(D) अजैव
2. काली मृदा का दूसरा नाम क्या है?
(A) बलुई मृदा
(B) रेगुर मृदा
(C) लाल मृदा
(D) पर्वतीय मृदा
3. किस राज्य में वन का सबसे अधिक विस्तार है ?
(A) केरल
(B) कर्नाटक
(C) मध्य प्रदेश
(D) उत्तर प्रदेश
4. रम्पा विद्रोह कब हुआ ?
(A) 1916
(B) 1917
(C) 1918
(D) 1919
5. भारत में पर्वतीय भूमि का प्रतिशत क्या है?
(A) 10 %
(B) 25 %
(C) 30 %
(D) 27 %
6. पृथ्वी पर स्वच्छ पेयजल कितना प्रतिशत है?
(A) 95.5 प्रतिशत
(B) 98.5 प्रतिशत
(C) 4.5 प्रतिशत
(D) 2.5 प्रतिशत
7. महात्मा गांधी ने असहयोग आंदोलन की शुरुआत कब की ?
(A) 1 मई 1920
(B) 1 मार्च 1920
(C) 1 अगस्त 1920
(D) 1 सितंबर 1920
8. किस मृदा में लौह ऑक्साइड मिला हुआ होता है ?
(A) काली मृदा
(B) लाल मृदा
(C) लैटेराइट मृदा
(D) जलोढ़ मृदा
9. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में नागरिकों को स्वतंत्रता का मूल अधिकार दिया गया है?
(A) अनुच्छेद-15
(B) अनुच्छेद-19
(C) अनुच्छेद-32
(D) उपर्युक्त सभी
मॉडल पेपर सामाजिक विज्ञान कक्षा 10 बिहार बोर्ड एग्जाम 2024
10. भारत विभाजन का मूल आधार था-
(A) जाति
(B) लिंग
(C) धर्म
(D) उपर्युक्त सभी
11. नस्ल का आधार है
(A) जीवशास्त्र
(B) धार्मिक
(C) सामाजिक
(D) आर्थिक
12. संघ सरकार का उदाहरण नहीं है
(A) अमेरिका
(B) चीन
(C) भारत
(D) इनमें से कोई नहीं
13. राज्य पुनर्गठन आयोग की स्थापना कब हुई ?
(A) 1953 में
(B) 1956 में
(C) 1960 में
(D) इन में से कोई नहीं
14. शेयर बाजार की नियामक संस्था है
(A) SIDBI
(B) RBI
(C) SEBI
(D) STOCK EXCHANGE
15. भारत में पंचायती राज व्यवस्था की शुरुआत कहाँ से हुआ ?
(A) राजस्थान
(B) गुजरात
(C) पंजाब
(D) बिहार
16. किसे प्राथमिक क्षेत्र कहा जाता है ?
(A) सेवा क्षेत्र
(B) कृषि
(C) औद्योगिक क्षेत्र
(D) इनमें से कोई नहीं
17. अर्थव्यवस्था के कितने प्रकार हैं
(A) 4
(B) 2
(C) 3
(D) 5
18. इनमें से कौन प्राकृतिक आपदा है?
(A) आतंकवाद
(B) दंगा
(C) सुनामी
(D) सड़क दुर्घटना
19. किसे तृतीयक क्षेत्र कहा जाता है ?
(A) कृषि क्षेत्र
(B) सेवा क्षेत्र
(C) औद्योगिक क्षेत्र
(D) इनमें से कोई नहीं
क्लास 10th सामाजिक विज्ञान मॉडल पेपर 2024
20. इनमें कौन-से देश में मिश्रित अर्थव्यवस्था है?
(A) अमेरिका
(B) चीन
(C) भारत
(D) इनमें से कोई नहीं
21. इनमें से किसे पिछड़ा राज्य कहा जाता है ?
(A) पंजाब
(B) केरल
(C) बिहार
(D) दिल्ली
22. सुनामी किस देश की भाषा का शब्द है?
(A) चीनी
(B) जापानी
(C) कोरियाई
(D) थाई
23. सूखे के लिए जिम्मेदार कारक है।
(A) वर्षा की कमी
(B) भूकंप
(C) बाढ़
(D) ज्वालामुखी क्रिया
24. फ्रैंकफर्ट की संधि कब हुई ?
(A) 1871 ई. में
(B) 1870 ई. में
(C) 1866 ई. में
(D) 1864 ई. में
25. चक्रवात किस प्रकार की आपदा है ?
(A) प्राकृतिक आपदा
(B) मानव जनित आपदा
(C) सामान्य आपदा
(D) इनमें से कोई नहीं
26. इनमें से कौन प्राकृतिक आपदा नहीं है?
(A) भूकम्प
(B) बाढ़
(C) चक्रवात
(D) महामारी
27. कौन बीमारू राज्य नहीं है ?
(A) बिहार
(B) मध्यप्रदेश
(C) कर्नाटक
(D) ओडिशा
28. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना कब हुई ?
(A) 1923 ई. में
(B) 1925 ई. में
(C) 1934 ई. में
(D) 1939 ई. में
29. महात्मा गांधी ने किस पत्र का सम्पादन किया ?
(A) न्यू स्पार्क
(B) यंग इण्डिया
(C) इंडिपेंडेंट
(D) दी फ्री प्रेस जनरल
बिहार बोर्ड कक्षा 10 के मॉडल पेपर सामाजिक विज्ञान 2024
30. पश्चिम बंगाल में बाढ़ की विभीषिका वाली नदी कौन है ?
(A) दामोदर नदी
(B) महानदी
(C) बराकर नदी
(D) गंगा नदी
31. निम्नलिखित में खरीफ फसल कौन है?
(A) गेहूँ
(B) सरसों
(C) चावल
(D) मटर
32. भारत में न्यूनतम मजदूरी कानून कब बना ?
(A) 1881 ई. में
(B) 1926 ई. में
(C) 1947 ई. में
(D) 1948 ई० में
33. पाटलिपुत्र किसके समय में मगध की राजधानी बनी ?
(A) अजातशत्रु
(B) उदयिन
(C) चन्द्रगुप्त मौर्य
(D) अशोक
34. भारत में पहला छापाखाना कहाँ लगाया गया ?
(A) मद्रास में
(B) कोलकाता में
(C) गोवा में
(D) बम्बई में
35. निम्नलिखित में किस प्रांत में सीढ़ीदार खेती की जाती है?
(A) हरियाणा
(B) पंजाब
(C) उत्तरांचल
(D) उत्तर प्रदेश
36. पर्यावरण संरक्षण हेतु पहला सम्मेलन कहाँ हुआ ?
(A) न्यूयॉर्क
(B) जेनेवा
(C) स्टॉकहोम
(D) बुडापेस्ट
37. औद्योगिक क्रांति की शुरुआत कहाँ से हुई ?
(A) इटली से
(B) इंग्लैण्ड से
(C) जर्मनी से
(D) फ्रांस से
38. रक्त एवं लौह नीति का अवलम्बन किसने किया ?
(A) मेजिनी
(B) हिटलर
(C) बिस्मार्क
(D) विलियम
39. सीमेंट उद्योग का सबसे प्रमुख कच्चा माल क्या है?
(A) चूना पत्थर
(B) बॉक्साइट
(C) ग्रेनाइट
(D) लोहा
Samajik vigyan Sample paper for class 10 bihar board exam 2024
40. वन विस्तार की दृष्टि से भारत का विश्व में स्थान है?
(A) 9वाँ
(B) 12वाँ
(C) 15वाँ
(D) 10वाँ
41. इनमें से कौन उपभोक्ता उद्योग है?
(A) पेट्रो रसायन
(B) लौह इस्पात
(C) चीनी उद्योग
(D) वस्त्र उद्योग
42. वन संरक्षण एवं प्रबंधन की दृष्टि से वनों को कितने वर्गों में बाँटा गया है?
(A) 3
(B) 4
(C) 5
(D) 6
43. हिंद चीन में ‘ कोलोन ‘ किन्हें कहा जाता था?
(A) विद्यार्थियों को
(B) सैनिकों को
(C) फ्रांसीसियों को
(D) चीनियों को
44. साइमन कमीशन के अध्यक्ष थे
(A) लाला लालचंद
(B) दयानंद सरस्वती
(C) सर जॉन साइमन
(D) मदन मोहन मालवीय
45. मानचित्र पर समोच्च रेखाओं को किस रंग से प्रदर्शित किया जाता है?
(A) काला
(B) बैंगनी
(C) बादामी
(D) पीला
46. उपभोक्ता अधिकार दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 17 मार्च
(B) 15 मार्च
(C) 19 अप्रैल
(D) 22 अप्रैल
47. किस राज्य में सॉफ्टवेयर प्रौद्योगिकी पार्क नहीं है ?
(A) कर्नाटक
(B) छत्तीसगढ़
(C) राजस्थान
(D) असम
48. ‘,दमघोंटू गैस’ किसे कहा जाता है ?
(A) कार्बन मोनोऑक्साइड
(B) कार्बन
(C) सल्फर
(D) सल्फ्यूरिक अम्ल
49. 2006 के बिहार पंचायती राज अधिनियम के अनुसार, ग्राम पंचायत की स्थापना के लिए आबादी की शर्त क्या थी?
(A) पाँच हजार
(B) सात हजार
(C) एक हजार
(D) दस हजार
class 10th सामाजिक विज्ञान मॉडल पेपर 2024 Download with answer
50. भारत के केन्द्रीय बैंक कौन है ?
(A) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
(B) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
(C) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(D) पंजाब नेशनल बैंक
51. भारत का ‘ सिलिकॉन नगर ‘ किसे कहा जाता है?
(A) पटना
(B) मदुरै
(C) भागलपुर
(D) बेंगलुरु
52. निम्नलिखित में से कौन रबी फसल नहीं है?
(A) गेहूँ
(B) सरसो
(C) चावल
(D) मटर
53. बिहार के आर्थिक पिछड़ेपन का प्रमुख कारण है?
(A) जनसंख्या में तीव्र वृद्धि
(B) कृषि पर अत्यधिक जनाभार
(C) बाढ़ एवं सूखे का प्रकोप
(D) इनमें से सभी
54. साख का अर्थ है
(A) विश्वास करना
(B) ऋण लौटाने की क्षमता
(C) ‘A’ एवं ‘B’ दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
55. नेल्लोर में ‘ताड़ी विरोधी’ आंदोलन में कितने गांवों की महिलाओं ने भाग लिया ?
(A) करीब 4 हजार गाँव
(B) करीब 5 हजार गाँव
(C) करीब 6 हजार गाँव
(D) करीब 7 हजार गाँव
56. सम्पूर्ण क्रांति का उद्देश्य क्या था ?
(A) लोकतंत्र की स्थापना
(B) निर्वाचित सरकार को बदलना
(C) सैनिक तंत्र की स्थापना
(D) इनमें कोई नहीं
57. भारत में सहकारिता आंदोलन का प्रारंभ कब हुआ ?
(A) 1904 ई. में
(B) 1905 ई. में
(C) 1907 ई. में
(D) 1920 ई. में
58. ‘गिरमिटिया’ किसे कहा जाता है?
(A) अनुबंधित मजदूर को
(B) रोगियों को
(C) छिपकली को
(D) अंग्रेजों को
59. बिहार में जीवनयापन का मुख्य साधन है ?
(A) कृषि
(B) व्यापार
(C) उद्योग
(D) इनमें से सभी
Class 10 social science question paper 2024 pdf
60. साख पत्र कितने प्रकार के होते हैं?
(A) चार
(B) पाँच
(C) आठ
(D) दस
61. दल-बदल विरोधी कानून कब पारित हुआ ?
(A) 1980 ई. में
(B) 1985 ई• में
(C) 1950 ई. में
(D) 1989 ई. में
62. नर्मदा घाटी परियोजना किससे संबंधित है?
(A) जंगल से
(B) जमीन से
(C) जल से
(D) इनमें सभी
63. भारत में हुए 1977 के आम चुनाव में किस पार्टी को बहुमत मिला था ?
(A) कांग्रेस पार्टी को
(B) जनता पार्टी को
(C) कम्युनिस्ट पार्टी को
(D) किसी पार्टी को भी नहीं
64. अर्थव्यवस्था के किस क्षेत्र को सेवा क्षेत्र कहा जाता है ?
(A) प्राथमिक
(B) द्वितीयक
(C) तृतीयक
(D) इनमें से कोई नहीं
65. मानव विकास सूचकांक के कितने सूचक हैं?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच
66. भारत का सबसे बड़ा वाणिज्यिक बैंक कौन-सा है ?
(A) पंजाब नेशनल बैंक
(B) भारतीय रिजर्व बैंक
(C) भारतीय स्टेट बैंक
(D) आई.डी.बी. आई
67, इनमें से कौन कंपनी बहुराष्ट्रीय कंपनी है?
(A) नोकिया
(B) डाबर
(C) सैमसंग
(D) इनमें से कोई नहीं
68. ‘उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम’ के अंतर्गत उपभोक्ताओं की अपील सुनने का अधिकार है?
(A) राज्य आयोग को
(B) राष्ट्रीय आयोग को
(C) ‘A’ एवं ‘B’ दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं।
69. उपभोक्ता जागरूकता आंदोलन का प्रारंभ हुआ?
(A) अमेरिका से
(B) फ्रांस से
(C) इंग्लैण्ड से
(D) जर्मनी से
sample paper class 10 Social Science pdf With Answer
70. सुदूर संवेदी उपग्रह का प्रयोग किस लिए होता है ?
(A) संचार के लिए
(B) मौसम विज्ञान के लिए
(C) संसाधनों की खोज लिए
(D) इनमें से सभी
71. बिहार किस भूकंप जोन में आता है ?
(A) 2
(B) 4
(C) 3
(D) 5
72. सन् 1870 में फ्रांस और प्रशा के बीच युद्ध कहाँ हुआ था?
(A) सेडॉन
(B) सेडोपा
(C) साइडाइन
(D) फ्रैंकफर्ट
73. मेजिनी का सम्बन्ध किस संगठन से था?
(A) लाल सेना
(B) कार्बोनरी
(C) फिलिक हेटारिया
(D) डायट
74. गैरीबाल्डी पेशे से क्या था?
(A) सिपाही
(B) किसान
(C) जमींदार
(D) नाविक
75. पक्की सड़कों की लम्बाई की दृष्टि से प्रथम स्थान पर कौन राज्य है ?
(A) बिहार
(B) महाराष्ट्र
(C) तमिलनाडु
(D) केरल
76. तमिलनाडु में कौन-सी पहाड़ियों पर चाय एवं कॉफी की खेती की जाती है ?
(A) नीलगिरि
(B) बाबाबूदन
(C) पहाड़
(D) पठार
77. हंगरी की भाषा क्या थी?
(A) मैग्यार
(B) इतालवी
(C) पोलिश
(D) फ्रेंच
78. अंकोरवाट का मंदिर कहाँ स्थित है ?
(A) वियतनाम
(B) थाईलैंड
(C) लाओस
(D) कम्बोडिया
79. लाल सेना का गठन किसने किया था ?
(A) कार्ल मार्क्स
(B) स्टालिन
(C) ट्राटस्की
(D) केरेन्सकी
80. ‘ लाल कुर्ती ‘ का गठन किसने किया था ?
(A) मेजिनी ने
(B) काबूर ने
(C) बिस्मार्क ने
(D) गैरीबाल्डी ने
खंड ब ( गैर वस्तुनिष्ठ प्रश्न ) मॉडल पेपर सामाजिक विज्ञान सेट 3
इतिहास ( History )
लघु उत्तरीय प्रश्न
⇒ प्रश्न संख्या 1 से 6 तक लघु उत्तरीय प्रश्न हैं । किन्हीं तीन प्रश्नों के उत्तर दें । प्रत्येक प्रश्न के लिए दो अंक निर्धारित है ।
3 X 2 = 6
1. औद्योगिक क्रांति की शुरुआत इंग्लैंड से क्यों हुई ?
2. साइमन कमीशन का विरोध क्यों हुआ था ?
3. औधोगिक क्रांति से आप क्या समझते हैं ?
4. वर्नाकुलर प्रेस एक्ट करने का मुख्य उद्देश्य क्या था ?
5. स्लम पद्धति की शुरुआत कैसे हुए
6. गुटेनवर्ग ने मुद्रण यंत्र का विकास कैसे किया ?
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
⇒ प्रश्न संख्या 7 और 8 दीर्घ उत्तरीय प्रश्न हैं । इन में से किन्हीं एक प्रश्न के उत्तर दें । प्रत्येक प्रश्न के लिए 4 अंक निर्धारित है ।
1 X 4 = 4
7. इटली के एकीकरण में मेजिनी , कबूर और गैरीबाल्डी के योगदान का उल्लेख करें ?
8. भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन में महात्मा गाँधी की भूमिका का उल्लेख करें ।
राजनीति विज्ञान ( Political Science )
लघु उत्तरीय प्रश्न
⇒ प्रश्न संख्या 9 से 12 तक लघु उत्तरीय प्रश्न हैं । किन्हीं दो प्रश्नों के उत्तर दें । प्रत्येक प्रश्न के लिए दो अंक निर्धारित है ।
2 X 2 =4
9. लोकतंत्र में सूचना के अधिकार की क्या भूमिका है ?
10. सत्ता की साझेदारी से आप क्या समझते हैं ?
11. बंधुआ मजदूर किसे कहते हैं ?
12. लोकतंत्र की मुख्य बाधाएं क्या है ?
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
⇒ प्रश्न संख्या 13 और 14 दीर्घ उत्तरीय प्रश्न हैं । इन में से किन्हीं एक प्रश्न के उत्तर दें । प्रत्येक प्रश्न के लिए 4 अंक निर्धारित है ।
1 X 4 = 4
13. बिहार में 1947 में हुआ छात्र आंदोलन की प्रमुख कारण क्या था ?
14. लोकतंत्र के लिए राजनीतिक दल क्यों आवश्यक है ?
अर्थशास्त्र ( Economics )
लघु उत्तरीय प्रश्न
⇒ प्रश्न संख्या 15 से 18 तक लघु उत्तरीय प्रश्न हैं । किन्हीं दो प्रश्नों के उत्तर दें । प्रत्येक प्रश्न के लिए दो अंक निर्धारित है ।
2 X 2 = 4
15. समावेशी विकास क्या है ?
16. वैश्वीकरण के दो सकारात्मक प्रभाव बताएं ?
17. उदारीकरण को परिभाषित करें ।
18. राष्ट्रीय आय क्या है ?
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
⇒ प्रश्न संख्या 19 और 20 दीर्घ उत्तरीय प्रश्न हैं । इन में से किन्हीं एक प्रश्न के उत्तर दें । प्रत्येक प्रश्न के लिए 4 अंक निर्धारित है ।
1 X 4 = 4
19. आर्थिक विकास क्या है आर्थिक विकास और आर्थिक वृद्धि में अंतर बताएं ।
20. राष्ट्रीय आय की परिभाषा दें । इसकी गणना की प्रमुख विधि कौन कौन सी है ?
भूगोल ( Geography )
लघु उत्तरीय प्रश्न
⇒ प्रश्न संख्या 21 से 26 तक लघु उत्तरीय प्रश्न हैं । किन्हीं तीन प्रश्नों के उत्तर दें । प्रत्येक प्रश्न के लिए दो अंक निर्धारित है ।
3 X 2 = 6
21. वायु परिवहन की किन्हीं दो विशेषताओं को लिखिए ।
22. सार्वजनिक और निज उधोग में क्या अंतर है ?
23. जल विद्युत उत्पादन के लिए अनुकूल भौगोलिक दशाएँ कौन कौन सी हैं ?
24. एजेंडा 21 क्या है ?
25. पारंपरिक और गैर पारंपरिक ऊर्जा स्रोतों में प्रत्येक के दो उदाहरण दें ।
26. भारत में पाइपलाइन परिवहन का वर्णन करें ।
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
⇒ प्रश्न संख्या 27 और 28 दीर्घ उत्तरीय प्रश्न हैं । इन में से किन्हीं एक प्रश्न के उत्तर दें । प्रत्येक प्रश्न के लिए 4 अंक निर्धारित है ।
27. जल संरक्षण से आप क्या समझते हैं ?
28. मुद्रा संरक्षण पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखें ?
आपदा प्रबंधन ( Disaster-Management )
लघु उत्तरीय प्रश्न
⇒ प्रश्न संख्या 29 से 32 तक लघु उत्तरीय प्रश्न हैं । किन्हीं तीन प्रश्नों के उत्तर दें । प्रत्येक प्रश्न के लिए दो अंक निर्धारित है ।
2 X 2 = 4
29. भूकंप केंद्र और भूकंप अधिकेंद्र क्या है ?
30. आग लगने की स्थिति में क्या प्रबंध करना चाहिए ?
31. भूकंप से बचाव के उपाय लिखिए ।
32. खोज और बचाओ दल के मुख्य कार्य क्या क्या है ?
Download PDF
ANSWER Sheet खण्ड – अ ( वस्तुनिष्ठ प्रश्न )
मॉडल पेपर सामाजिक विज्ञान सेट 3
1. ⇒ ( A ) | 11. ⇒ ( A ) | 21. ⇒ ( C ) |
2. ⇒ ( B ) | 12. ⇒ ( B ) | 22. ⇒ ( B ) |
3. ⇒ ( C ) | 13. ⇒ ( B ) | 23. ⇒ ( A ) |
4. ⇒ ( A ) | 14. ⇒ ( C ) | 24. ⇒ ( A ) |
5. ⇒ ( C ) | 15. ⇒ ( A ) | 25. ⇒ ( A ) |
6. ⇒ ( D ) | 16. ⇒ ( B ) | 26. ⇒ ( D ) |
7. ⇒ ( C ) | 17. ⇒ ( C ) | 27. ⇒ ( C ) |
8. ⇒ ( C ) | 18. ⇒ ( C ) | 28. ⇒ ( B ) |
9. ⇒ ( B ) | 19. ⇒ ( B ) | 29. ⇒ ( B ) |
10. ⇒ ( C ) | 20. ⇒ ( C ) | 30. ⇒ ( A ) |
Answer Sheet [ Question no. 31 to 80 ]
31. ⇒ ( C ) | 41. ⇒ ( C ) | 51. ⇒ ( D ) |
32. ⇒ ( D ) | 42. ⇒ ( A ) | 52. ⇒ ( C ) |
33. ⇒ ( B ) | 43. ⇒ ( C ) | 53. ⇒ ( D ) |
34. ⇒ ( C ) | 44. ⇒ ( C ) | 54. ⇒ ( C ) |
35. ⇒ ( C ) | 45. ⇒ ( C ) | 55. ⇒ ( B ) |
36. ⇒ ( C ) | 46. ⇒ ( B ) | 56. ⇒ ( A ) |
37. ⇒ ( B ) | 47. ⇒ ( B ) | 57. ⇒ ( A ) |
38. ⇒ ( C ) | 48. ⇒ ( A ) | 58. ⇒ ( A ) |
39. ⇒ ( A ) | 49. ⇒ ( B ) | 59. ⇒ ( A ) |
40. ⇒ ( D ) | 50. ⇒ ( A ) | 60. ⇒ ( C ) |
61. ⇒ ( B ) | 68. ⇒ ( C ) | 75. ⇒ ( B ) |
62. ⇒ ( C ) | 69. ⇒ ( C ) | 76. ⇒ ( A ) |
63. ⇒ ( B ) | 70. ⇒ ( D ) | 77. ⇒ ( A ) |
64. ⇒ ( B ) | 71. ⇒ ( C ) | 78. ⇒ ( D ) |
65. ⇒ ( B ) | 72. ⇒ ( A ) | 79. ⇒ ( C ) |
66. ⇒ ( C ) | 73. ⇒ ( B ) | 80. ⇒ ( D ) |
67. ⇒ ( B ) | 74. ⇒ ( D ) |
बिहार बोर्ड मॉडल पेपर सामाजिक विज्ञान क्लास 10th 2024
- सामाजिक विज्ञान मॉडल पेपर बिहार बोर्ड सेट 1
- Bihar Board Sample Paper Class 10th Social Science Set – 2
- मॉडल पेपर सामाजिक विज्ञान Bihar Board Class 10th Set-3
- सामाजिक विज्ञान सैम्पल पेपर क्लास 10th Download PDF Set 4
- Social Science Model Paper BSEB Class 10th Download Set 5
Samajik Vigyan Model Paper set 3 Class 10th Bihar Board sampal Paper Social Science Bihar Board Exam 2024 || बिहार बोर्ड 10th क्लास का सामाजिक विज्ञानं मॉडल पेपर 2024 || क्लास 10th सामाजिक विज्ञानं सैंपल पेपर 3 2024 कक्षा 10th Samajik Vigyan Model Paper 2024
श्रोत :- Bihar School Examination Board Patna
प्रतिदिन कक्षा 10 के सभी विषय ( हिंदी, संस्कृति , गणित सामाजिक विज्ञान, ) का लाइव टेस्ट देने के लिए ज्वाइन करे ReadEsy Class 10 live Test Telegram Group