Obsessed शब्द का हिंदी meaning बहुत कम लोग ही जानते है, परन्तु इस के हिंदी का उपयोग बहुत ही अधिक लोग करते हैं, और जो जानकारी के आभाव में गलत गलत अर्थ समझते हैं। आईये “meaning of obsessed in Hindi” का सही अर्थ देखते है। और जानते हैं की Obsessed का कहाँ पर क्या अर्थ होगा, कहाँ क्या पढ़ेंगे?
हिन्दी का एक ऐसा शब्द “obsessed” , जिसका उपयोग लगभग सभी लोग करते है। परंतु उसका हिंदी में सही मतलब बहुत कम लोग ही जानते हैं।
Obsessed meaning in Hindi with Example
Obsessed एक ऐसा शब्द है जिसका उपयोग बहुत ही अधिक होती है। इस का हिंदी मीनिंग “जुनून सवार” होता है।
जब किसी व्यक्ति पर किसी काम का भूत सवार हो जाता है। तो इसे ही जुनून सवार होना कहते हैं।
जब किसी काम को कोई व्यक्ति दिन-रात या लगातार करता रहता है, तो उसे लोग कहते है की इस पर जुनून सवार हो गया है।
Read Also– How are you meaning in Hindi
What are you doing meaning in Hindi
Crush meaning in Hindi
Obsessed sentence
हिंदी में Obsessed शब्द के बहुत सारे उदाहरण दिए जा सकते हैं, जो कुछ इस प्रकार हैं-
- मदन पर नौकरी करने का भूत सवार है। (Madan is obsessed with working a job.)
- जवानों पर देश सेवा का जुनून सवार है। (Soldiers are obsessed with serving the country.)
- सोहन को सिपाही बनने का जुनून सवार है। ( Sohan is obsessed with becoming a soldier.)
- राहुल को फेसबुक चलाने का जुनून सवार है। (Rahul is obsessed with running Facebook.)
- मोटू को समोसे खाने का जुनून सवार है। (Motu is obsessed with eating samosas.)
- मोती को गायक बनाने का जुनून सवार है। ( Moti is obsessed with becoming a singer.)
- मुझ पर आईएएस अधिकारी बनने का जुनून सवार है। ( I am obsessed with becoming an IAS officer.)
- इन दिनों मुझ पर फिल्में देखने का जुनून सवार है (These डेज, I am obsessed with watching movies.)
- मुझे अमीर बनाने का जुनून सवार है। ( I am obsessed with getting rich.)
- ISRO को चाँद पर जाने का जुनून सवार है। (ISRO is obsessed with going to the moon.)
Obsessed का उपयोग कहाँ गलत कहाँ सही
ऐसे व्यक्ति जिस पर किसी काम को करने का जुनून सवार हो, उसे पागल नहीं कहा जा सकता।
क्योंकि ऐसा व्यक्ति बिलकुल ठीक मनोदशा में होता हैं। अतः ऐसे व्यक्तियो के लिए इस शब्द का उपयोग बहुत ही सही है।
परन्तु यदि कोई व्यक्ति बिलकुल ही पागल है, उस के काम करने का कोई लिहाज नहीं है तो,
उसके लिए हम इस शब्द का प्रयोग नहीं कर सकते हैं। यहाँ इस शब्द का उपयोग करना बिकुल गलत होगा।
प्राय: सभी व्यक्ति को किसी न किसी काम का जुनून सवार होता है। तो ऐसे में हम सभी को पागल कहेगें? दरअसल ऐसा नहीं है।
क्योंकि बिलकुल ठीक मनोदशा वाले व्यक्ति पर ही किसी काम का जुनून होता है।
सामान्यतः सभी व्यक्तियों को अमीर बनाने का, अधिक पैस कमाने का जुनून सवार होता है।
यदि आपको भी किसी काम का भूत सवार है तो, यह अच्छी बात है। आप उस काम को पुरे शिदत से कीजिए,
और अपने लक्ष्य को पाकर ही दम लीजिए। हिंदी में एक कहावत है। कोशिश करने वालो की कभी हार नहीं होती।
यानी आप लगातार काम को करते रहिए, करते रहिए जब तक आपको सफलता न मिल जाए।
Obsessed Meaning In Hindi
Obsessed (Adjective) का उच्चारण – अब्सेस्ट
हिंदी मिनिंग्स –
- आसक्त
- मनोग्रहित
- धुन में
- चस्का
- जुनून सवार
Obsessed synonyms – अब्सेस्ट का अन्य नाम
निचे हमने obsessed के Synonyms दिया है, और उनका हिंदी भी दिया गया है।
- possessed- भूत चढ़ा हुआ / अधीन
- prepossess-बेपरवाह
Obsessed Antonyms – अब्सेस्ट के विपरीतार्थक नाम
नीच हमने obsessed के Antonyms दिया है। और उनका हिंदी भी दिया गया है।
- disenchanted- मोहभंग
- indifferent-उदासीन
- unconcerned-उदासीन
Self obsessed meaning in Hindi
Self obsessed का हिंदी मीनिंग आत्ममुग्ध होता है। ऐसा व्यक्ति जो अपने आप में मगन हो, वह स्वयं में ही मस्त हो।
उसे आत्ममुग्ध कहा जाता है। इस शब्द का उपयोग ऐसे व्यक्ति के लिए किया जता है जो, अपने आप में ही मगन होता है।
ऐसे आदमी को दुनिया से कोई मतलब नहीं होता है। वह दुनिया के बारे में न सोच कर अपने बारे में सोचता रहता है।
वह अपने कैरियर के बारे में हमेशा सोचता रहता है। ऐसे व्यक्ति को self-obsessed यानि आत्ममुग्ध कहा जता है।
I’m obsessed meaning in Hindi
I am obsessed का हिंदी meaning “मैं पागल हूँ”। या “मैं पागल हो गया हूँ” होता है।
यहाँ ध्यान देने योग्य बात यह है की कहने वाला व्यक्ति पागल नहीं है।
यहाँ ‘मैं पागल हूँ’ का सेन्स किसी चीज के पीछे पागल होने से है। जब कोई व्यक्ति किसी चीज का दीवाना हो,
किसी चीज के पीछे पागल हो तब उसे के लिए इस का उपयोग किया सकता है की, मैं इस चीज के पीछे पागल हो गया हूँ।
कई बार कोई आदमी किसी काम को लेकर बहुत टेंसन या तनाव में होता है तब भी I am obsessed का उपयोग किया जाता है।
जब कोई आदमी के ऊपर किसी काम का बहुत अधिक प्रेसर होता है तो वह व्यक्ति कह सकता है की I’m obsessed ( मैं पागल हो गया हूँ।)
Totally obsessed meaning in Hindi
“Totally obsessed” का हिंदी में अर्थ “पूरी तरह से जुनूनी ” या ” पूरी तरह से “आसक्त” होता है।
जब कोई व्यक्ति किसी काम के बारे में हमेसा सोचता ही रहता है। उस काम के अलावा उसे कोई काम दिखता नहीं है
तो उसे ही Totally obsessed या “पूरी तरह से जुनूनी” कहा जाता है।
FAQ
what is the meaning of obsessed in Hindi?
हिंदी में Obsessed का अर्थ आसक्त या मनोग्रहित होता है।
why you so obsessed with me meaning in Hindi?
Why you so obsessed with me का हिंदी “तुम मेरे प्रति इतने आसक्त क्यों हो? “या” मेरे प्रति तुम्हे इतनी रूचि क्यों है” होता है।