anxiety meaning in Hindi : एंजायटी का अर्थ, उदहारण , समानअर्थ

(Anxiety (एंजायटी ) शब्द आपने बहुत बार सुना होगा, क्या आप जानने का कोशिस किये है की इस anxiety का अर्थ हिंदी में क्या होता है। what is anxiety meaning in hindi? आईये देखते हैं, आखिर Anxiety का हिंदी क्या होता है। साथ ही यह भी देखेंगे – What is Anxiety? और Anxiety Disorder क्या होता है।

Anxiety meaning in Hindi ( anxiety का हिंदी में अर्थ )

Anxiety का Hindi Meaning ( हिंदी अर्थ ) चिंता होता है। जब कोई आदमी किसी काम के बारे में बहुत सोचने लगता है तो, उसे ही हम चिंता कहते है। कई बार आदमी सोचता रहता है की, यह काम कैसे होगा?, सहायता किस से लिया जाए? इसे कैसे समाप्त किया जाए? इसी को ही हम चिंता कहते हैं।

चिंता एक बहुत ही बड़ी बीमारी है। क्योंकि जब किसी को किसी चीज की चिंता सताने लगती है तो, आदमी व्याकुल हो जाता है। उसकी व्याकुलता इतनी बढ़ जाती है की आदमी अपने आप को संभाल ही नहीं पाता है, और चिंतन में डूबता ही जाता है, और डूबता ही जाता है।

जब यह दिल में घर कर जाती है तो यह आदमी को नष्ट कर देता है। किसी को कोई बात की चिंता सताने लगती है तो, इस व्यक्ति को कोई भी काम अच्छा नहीं लगता है, तब चिंता ‘चिता’ के समान हो जाती हैl

Read Also

हिंदी में anxiety ( Anxiety in Hindi )

Anxiety-(  संज्ञा ), उच्चारण- एंजायटी 

  • चिंता
  • व्यग्रता
  • उत्कंठा
  • सोच
  • घबराहट
  • उद्वेग
  • उत्सुकता
  • व्याकुलता

चिंता समानार्थी शब्द (anxiety synonyms)

  • concern- चिंता
  • anxiety- चिंता
  • care,-देखभाल
  • fear-डर
  • aftercare- चिंता
  • thought- सोचा

चिंता विपरीतार्थी शब्द ( anxiety antonyms )

  • contentment- संतोष
  • peace- शांति
  • serenity-शांति

एंजायटी क्या है ? (anxiety disorder/ What is Anxiety )

Anxiety एक प्रकार की मानसिक बीमारी है। इस बीमारी में व्यक्ति को हमेशा नकारात्मक विचार मन में दौड़ते रहते हैं। इस बीमारी में आदमी के मन में एक डर सा बना रहता है। मन में घबराहट होती रहती है, व्यक्ति को बहुत अधिक पसीना आता रहता है।

इस बीमारी के बहुत से कारण हैं जिसके कई लक्षण है। जैसे किसी को नींद नहीं आ रही है तो, उसे यह बीमारी हो सकती है। या कोई व्यक्ति ऐसा काम मन में ठान लिया है जो, उससे नहीं होने वाली है तो, उसे यह बीमारी हो जाती है, या हो गयी है।

इसके अलावा आप किसी से बहुत ज्याद पैसा उधर ले लिए है, और उसे चुकाने में असमर्थ हैं, तो यह बीमारी हो सकती है। या आपके परिवार में किसी को कोई बीमारी हो गया है, जिस के इलाज या तो नहीं हो सकता या उस के इलाज के लिए आप उतनी पूंजी नहीं जुटा पा रहे हैं, तो भी यह बीमारी हो सकती हैं। ऐसे बहुत से कारण हैं जिन से Anxiety Disorder हो जाती है।

anxiety symptoms in Hindi/ types of anxiety

निचे हम ने Anxiety Disorder के कुछ लक्षण दिए है। यदि किसी व्यक्ति में इन में से कोई एक या दो लक्षण दिखाई दे रहे हैं तो उसे यह बीमारी है। चिंतन के अलग अलग कारण होता हैं। बहुत से ऐसे कारण हैं जीससे चिंतन की बीमारी होती हैं। निचे हमने एंजायटी के कुछ लक्षण या प्रकार दिए हैं। जो आपको देखना चाहिए-

anxiety symptoms (एंजायटी के लक्षण)

जब भी किसी को चिंता होने लगती है तो ये निम्नलिखित लक्षण देखने को मिल सकते है-

  • दिल की धड़कन तेज होना
  • बहुत अधिक पसीना आना
  • सांस फूलने लगना
  • छाती में तेज दर्द होने लगना
  • अजीब सी घबराहट महसूस होना
  • हाथ-पैर कपने लगना
  • शरीर थरथराने लगना
  • गले में कुछ फंसा हुआ महसूस होना
  • नकारात्मक विचार आना
  • जी मिचलाना
  • चक्कर आना
  • हाथ-पैर सुन्न पड़ना आदि।

FAQ

Leave a Comment