“नीतिश्लोकाः” कक्षा 10 संस्कृत(पीयूषम) द्वितीय भाग: सप्तम: पाठ वस्तुनिष्ट प्रश्नोत्तर || nitishloka class 10 Sanskrit chapter-7 Objective Question answer for Matric Board Exam 2024, क्लास 10 संस्कृत चैप्टर 7 नीतिश्लोकाः ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन || class 10th Sanskrit chapter 7 VVI mcq for board exam 2024 Download Free MCQ PDF|| by- ReadEsy
दोस्तों, यहाँ कक्षा 10 SCERT पाठपुस्तक के पीयूषम (संस्कृत) भाग 2 के पाठ 7 “नीतिश्लोकाः ( vidurnitipadhyani )“ से बनाने वाले सभी महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ट प्रश्नो( VVI Objective Questions) का संकलन किया गया है। इसको याद करने के बाद, आप बोर्ड परीक्षा में ‘नीतिश्लोकाः ‘ पाठ से पूछे गए सभी objective question को सही कर सकते है। साथ ही साथ आप यहाँ से class 10th के सभी पाठ्यपुस्तक के objective question आसानी से प्राप्त कर सकते है।
संस्कृत कक्षा-10 नीतिश्लोकाः CLASS 10 SANSKRIT CHAPTER-7 OBJECTIVE
1. नीतिश्लोकानां रचनाकारः कः अस्ति ?
(A) महात्मा विदुरः
(B) कालिदासः
(C) महात्मा वाल्मीकिः
(D) महर्षि वेदव्यास :
Answer- (A) महात्मा विदुरः
2. ‘ विदुरनीतिः ‘ कस्य रचना अस्ति ?
(A) मनोः
(B) महात्माविदुरस्य
(C) वाल्मीके
(D) राधारमणस्य
Answer- (B) महात्माविदुरस्य
3. विदुरनीतेः संकलितः पाठास्य नाम किम् अस्ति ?
(A) भारतमहिमा
(B) मन्दाकिनीवर्णनम्
(C) नीतिश्लोकाः
(D) मङ्गलम्
Answer- (C) नीतिश्लोकाः
4. नर्क के द्वार कितने प्रकार के हैं , जिनसे व्यक्ति का नाश होता है ?
(A) चार प्रकार के
(B) तीन प्रकार के
(C) पाँच प्रकार के
(D) सात प्रकार के
Answer- (B) तीन प्रकार के
5. विनय को कौन मारता है ?
(A) सुकीर्ति
(B) अकीर्ति
(C) अपकृति
(D) अनाकीर्ति
Answer- (B) अकीर्ति
6. कैसे पुरुष सभी जगह पर सुलभ होते है?
(A) सत्यवादी
(B) कटुवादी
(C) प्रियवादी
(D) यथार्थवादी
Answer- (C) प्रियवादी
Class 10th Objective Question Answer
7. बिना बुलाए कौन आता है ?
(A) सज्जन
(B) मूर्ख
(C) दुर्जन
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- (B) मूर्ख
8. ‘ अपृष्टो बहुभाषते ‘ किस पाठ की उक्ति है ?
(A) नीतिश्लोकाः
(B) मन्दाकिनीवर्णनम्
(C) अलसकथा
(D) मंगलम्
Answer- (A) नीतिश्लोकाः
9. महाराज धृतराष्ट्र के प्रश्नों का समुचित उत्तर कौन देते हैं ?
(A) मंत्री विदुर
(B) दुर्योधन
(C) अर्जुन
(D) कृष्ण
Answer- (A) मंत्री विदुर
Class 10 Sanskrit Chapter 7 VVI Objective Questions
10. ‘ नीतिश्लोकाः ‘ पाठ महाभारत के किस पर्व से संकलित हैं ?
(A) उद्योग पर्व
(B) भीष्म पर्व
(C) वन पर्व
(D) शांति पर्व
Answer- (A) उद्योग पर्व
11. परम तृप्ति देने वाली क्या है ?
(A) विद्या
(B) लोभ
(C) क्रोध
(D) दीर्घसूत्रता
Answer– (A) विद्या
12. अपनी उन्नति चाहने वालों को कितने दोषों को त्याग देना चाहिए ?
(A) आठ
(B) छ :
(C) सात
(D) पाँच
Answer- (B) छ :
13. रूप की रक्षा किससे होती है ?
(A) सत्य से
(B) योग से
(C) मृजया से
(D) वृत्ति से
Answer- (C) मृजया से
14. ‘ नीतिश्लोकाः ‘ पाठ किस ग्रन्थ से संकलित है ?
(A) शुक्रनीति
(B) चाणक्य नीति दर्पण
(C) विदुर नीति
(D) नीतिशतक
Answer- (C) विदुर नीति
15. प्रियवादी पुरुष कैसे होते हैं ?
(A) दुर्लभ
(B) सुलभ
(C) अलभ
(D) अनुपलब्ध
Answer-(B) सुलभ
16. कुल की रक्षा कैसे होती है?
(A) रूप
(B) समाज
(C) योग
(D) चरित्र
Answer- (D) चरित्र
नीतिश्लोकाः Class 10 Sanskrit Chapter-7 Objective Questions
17. सुलभ कौन हैं?
(A) अप्रिय पथ्यवादी
(B) सतत प्रियवादी
(C) अप्रिय पथ्य श्रोता
(D) सतत पथ्यवादी
Answer- (B) सतत प्रियवादी
18. ‘ नीतिश्लोकाः ‘ पाठ के आधार पर “परम श्रेय” क्या है ?
(A) धर्म
(B) विद्या
(C) अहिंसा
(D) क्षमा
Answer- (A) धर्म
19. विनय किसका नाश करता है ?
(A) कीर्ति
(B) आचरण
(C) अकीर्ति
(D) धर्म
Answer- (C) अकीर्ति
20. उत्तम शान्ति क्या है?
(A) क्षमा
(B) धर्म
(C) अहिंसा
(D) विद्या
Answer- (A) क्षमा
21. आचार का हनन किससे होता है ?
(A) अलक्षण
(B) सुलक्षण
(C) काम
(D) क्रोध
Answer- (D) क्रोध
22. नीति श्लोक का पाठ में विदुरनीति से संकलित कुल कितने श्लोक है?
(A) 10
(B) 12
(C) 15
(D) 16
Answer- (A) 10
23. घर की शोभा कौन है ?
(A) पुरुष
(B) पुत्री
(C) स्त्री
(D) पुत्र
Answer- (C) स्त्री
24. अनर्थ का नाश किससे होता है?
(A) पराक्रम से
(B) मूर्खता से
(C) ज्ञानहीनता से
(D) सभी से
Answer- (A) पराक्रम से
Class 10 Sanskrit Chapter-7 नीतिश्लोकाः mcq for 2024
25. विद्या की रक्षा कैसे होती है ?
(A) असत्य से
(B) सत्य से
(C) योग से
(D) ज्ञानी से
Answer- (C) योग से
Download Class 10 Sanskrit Chapter 7 नीतिश्लोकाः Objective Questions PDF
Sanskrit objective question class 10 2024, class 10th Sanskrit mcq, chapter 7 , class 10th Sanskrit objective questions in Hindi aur Sanskrit , 10th class objective question pdf, kaksha 10 Sanskrit path 7 nitishloka vvi mcq , class 10th nitishloka objective question 2024 ,
संस्कृत( पीयूषं ) Class 10 Sanskrit Objective Question
READESY: बोर्ड परीक्षा और अध्ययन के लिए सर्वश्रेष्ठ
मॉडल पेपर
- गणित ऑब्जेक्टिव मॉडल पेपर-1 | 10th Exam 2023
- हिंदी Objective मॉडल पेपर 1 | 10th Exam 2023
- संस्कृत | Objective मॉडल पेपर 1 | 10th Exam 2023
- विज्ञान | Objective मॉडल पेपर 1 | 10th Exam 2023
- सामाजिक विज्ञान | Objective मॉडल पेपर 1 | 10th Exam 2023
Online Test
join now telegram group– ReadEsy Class 10th live test for class 10th daily live test
आशा करते है की, ऊपर दिए गए सभी प्रश्न आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही question पढ़ने के लिए आप notification bell icon को on कर ले, ताकि new post या new update का notification सबसे पहले आपके पास पहुंचे और आप उसे आसानी से पढ़ सके!
यदि ऊपर दिए गए प्रश्नो से, आपके पास कोई सवाल या सुझाव है तो आप कमेंट कर के हमें सूचित करना ना भूले!