बिहार बोर्ड क्लास 10th मॉडल पेपर 2024 हिंदी सेट-2 डाउनलोड PDF

Bihar Board Hindi Model Paper 2024 Set-2 Download PDF with Answer || बिहार बोर्ड क्लास 10th मॉडल पेपर सेट 2 2024 by ReadEsy

Bihar Board 10th Hindi Model Paper 2024

  1. Class 10th Hindi model paper set 1
  2. बिहार बोर्ड मॉडल पेपर कक्षा 10 हिंदी  set 3
  3. 10th Hindi Bihar Board Sample Paper  4
  4. बिहार बोर्ड 10th हिंदी मॉडल पेपर 5

All Subject Class 10 Objective Question Answer

SI.No. Class 10th Objective Question
1.Science( विज्ञान )  Objective Question Answer
2.English( अंग्रेजी )Objective Question Answer
3.So. Science ( सामाजिक विज्ञान )Objective Question Answer
4.Hindi( हिंदी )Objective Question Answer
5.Math( गणित )Objective Question Answer
6.Sanskrit( संस्कृत )Objective Question Answer

 

क्लास 10th मॉडल पेपर 2024 हिंदी सेट 2

विषय कोड ( Subject Code ) : 101     ( समय : 3 घंटे + 15 मिनट )

[ पूर्णांक : 100]

खण्ड – अ ( वस्तुनिष्ठ प्रश्न ) क्लास 10th मॉडल पेपर 2024 हिंदी सेट 2 ऑब्जेक्टिव

प्रश्न- संख्या 1 से 100 तक के प्रत्येक प्रश्न के साथ चार विकल्प दिये गये हैं , जिनमें से कोई एक सही है । इन 100 प्रश्नों में से किन्हीं 50 प्रश्नों के अपने द्वारा चुने गये सही विकल्प को OMR शीट पर चिन्हित करें ।           50 × 1 = 50

1. नलिन विलोचन शर्मा का जन्म कब हुआ था ?

( A ) 14 जनवरी 1916 ई
( B ) 3 जनवरी 1916 ई .
( C ) 18 फरवरी 1916 ई
( D ) 12 फरवरी 1916 ई

2. ‘ विचार और वितर्क ‘ किस लेखक की रचना है ?

( A ) हजारी प्रसाद द्विवेदी
( B ) महात्मा गाँधी
( C ) गुणाकर मुले
( D ) यतीन्द्र मिश्र

3. भीमराव अंबेदकर के विख्यात भाषण एनीहिलेशन ऑफ कास्ट ‘ का हिंदी रूपांतर किसने किया ?

( A ) ददई सिंह यादव
( B ) ललई सिंह यादव
( C ) रूपक सिंह यादव
( D ) ललन सिंह यादव

4. महारानी विक्टोरिया के द्वारा किसे ‘ नाइट ‘ की उपाधि प्रदान की गयी थी ?

( A ) यतीन्द्र मिश्र को
( B ) मैक्समूलर को
( C ) महात्मा गाँधी को
( D ) भवानी शंकर त्रिवेदी को

5. मदन की उम्र क्या थी ?

( A ) 9 से 10 साल
( B ) 6 से 7 सात
( C ) 4 से 5 साल
( D ) 5 से 6 साल

6. ” रामविलास शर्मा ” का जन्म कब हुआ था ?

( A ) 6 जून 1855 ई . में
( B ) 5 जनवरी 1932 ई . में
( C ) 10 अक्टूबर 1912 ई . में
( D ) 18 मार्च 1770 ई . में

7. ‘ नाखून बार – बार काटते रहना और अलंकृत करते रहना ‘ –निरूपित करता है-

( A ) सौन्दर्यबोध और सांस्कृतिक चेतना का
( B ) सुन्दरता बढ़ाने का
( C ) अच्छे व्यवहार का
( D ) सुन्दरता और स्वास्थ्य पर ध्यान देने का

8. मदन किसका बेटा है ?

( A ) मुकर्जी साहब का
( B ) सेन साहब का
( C ) ड्राइवर का
( D ) गिरधर लाल का

9. ‘ अशोक के फूल ‘ किनकी रचना है ?

( A ) दिनकर की
( B ) सुमित्रानन्दन पंत की
( C ) हजारी प्रसाद द्विवेदी को
( D ) गुणाकर मूले की

क्लास 10th मॉडल पेपर 2024 hindi सेट 2 ऑब्जेक्टिव 

10. ” जित जित में निरखत हूँ ” किसकी रचना है ?

( A ) अम्ररकांत
( B ) बिरजू महाराज
( C ) रामविलास शर्मा
( D ) मैक्समूलर

11. ‘ ला शत्रुज ‘ क्या है ?

( A ) इमारत
( B ) पर्वत
( C ) ईसाई मठ
( D ) ला का शत्रु

12. ” घर में घुसे तो साले के हाथ – पैर तोड़कर बाहर फेंक देना ” ऐसा किसने कहा था ?

( A ) भग्गू
( B ) संतू
( C ) माँ
( D ) पिताजी

13. गाँधीजी जी की पत्नी का नाम था ?

( A ) कस्तूरबा
( B ) कमला
( C ) विमला
( D ) सरला

14. ‘ मेरे विना तुम प्रभु ‘ कविता किनके द्वारा हिन्दी में रूपांतरित है

( A ) दिनकर
( B ) निराला
( C ) धर्मवीर भारती
( D ) प्रयाग शुक्ल

15. विस्मिल्ला खाँ को वालाजी मंदिर में शहनाई बजाने पर कितनी मेहनताना मिलती थी ?

( A ) चार आना
( B ) आठ आना
( C ) बारह आना
( D ) सोलह आना

16. ‘ लौटकर आऊँगा फिर कविता को हिन्दी में रूपान्तर कौन किये हैं ?

( A ) अज्ञेय
( B ) प्रयाग शुक्ल
( C ) यतीन्द्र मिश्र
( D ) इनमें से कोई नहीं

17. रेनर मारिया रिल्के किस भाषा के कवि हैं ?

( A ) जर्मन
( B ) फ्रेंच
( C ) स्पेनिश
( D ) ग्रीक

18. लक्ष्मण कौन था ?

( A ) लक्ष्मी का पति
( B ) मंगम्मा का पति
( C ) नजम्मा का पति
( D ) जम्मा का पिता

19. मंगम्मा क्या बेचती थी ?

( A ) दूध
( B ) दही
( C ) मक्खन
( D ) घी

बिहार बोर्ड हिंदी क्लास 10th मॉडल पेपर 2024 सेट-2 डाउनलोड PDF

20. घर में मंगम्मा की किससे नहीं बनती थी ?

( A ) बेटी से
( B ) बहू से
( C ) पति से
( D ) सास से

21. ‘ धरती कब तक घूमेगी ‘ कहानी किस लेखक द्वारा अनुदित है ?

( A ) गोपाल दास नागर
( B ) सांवर दइया
( C ) के ए . जमुना
( D ) राजेन्द्र प्रसाद मिश्र

22. मंगु कैसी लड़की थी ?

( A ) पागल और गूँगी
( B ) बहरी और गूंगी
( C ) गूंगी और लंगड़ी
( D ) लंगड़ी और पागल

23. ‘ नगर ‘ कहानी के कथाकार हैं

( A ) साँवर दइया
( B ) सुजाता
( C ) ईश्वर पेटलीकर
( D ) श्री निवास

24. बड़े डॉक्टर के अनुसार पाप्पति को क्या बीमारी थी ?

( A ) टाइफाईड
( B ) मेनिनजाइटिस
( C ) हैजा
( D ) न्यूमोनिया

25. विसर्ग ( : ) का उच्चारण स्थान क्या है ?

( A ) तालु
( B ) दंतोष्ठ
( C ) मूर्द्धा
( D ) कंठ

26. ‘ मैंने तुम्हें उसकी पुस्तक दी । ‘ इस वाक्य में मैंने ‘ कौन – सा सर्वनाम है ?

( A ) निजवाचक
( B ) पुरुषवाचक
( C ) निश्चयवाचक
( D ) संबंधवाचक

27. ‘ धूप बहुत कड़ी है । ‘ इस वाक्य में ‘ धूप ‘ कौन – सी संज्ञा है ?

( A ) जातिवाचक संज्ञा
( B ) व्यक्तिवाचक संज्ञा
( C ) भाववाचक संज्ञा
( D ) समूहवाचक संज्ञा

28. ‘ साँवर दइया ‘ किस भाषा के कहानीकार है ?

( A ) गुजराती
( B ) उड़िया
( C ) राजस्थानी
( D ) कन्नड़

29. विशेषण के मुख्यतः कितने भेद हैं ?.

( A ) चार
( B ) तीन
( C ) पाँच
( D ) दो

क्लास 10th मॉडल पेपर 2024 हिंदी सेट 2 सब्जेक्टिव

30. ‘ वह मनुष्यों में श्रेष्ठ है । ‘ इस वाक्य में ‘ मनुष्यों में ‘ कौन – सा कारक है ?

( A ) करण
( B ) संप्रदान
( C ) कर्ता
( D ) अधिकरण

31. वाच्य के कितने भेद हैं ?

( A ) तीन
( B ) दो
( C ) चार
( D ) पाँच

32. ‘ परीक्षा ‘ का संधि – विच्छेद हैं

( A ) परी + इक्षा
( B ) परि + ईक्षा
( C ) परी + इक्षा
( D ) पर + इक्षा

33. ‘ परोपकार ‘ का संधि – विच्छेद है ।

( A ) परो + उपकार
( B ) पर + अपकार
( C ) पर + उपकार
( D ) परो + पकार

34. ‘ दुर्गम ‘ में कौन – सा उपसर्ग है ।

( A ) दुर्
( B ) दु
( C ) दूरा
( D ) दू

35. नीचे लिखे शब्दों में कौन – सा शब्द शुद्ध है ?

( A ) कवयित्री
( B ) कवियत्री
( C ) कवियित्री
( D ) कवइत्री

36. ‘ भिड़ंत ‘ में कौन – सा प्रत्यय है ।

( A ) त
( B ) अंत
( C ) इंत
( D ) आंत

37. हाथो हाथ ‘ में कौन – सा समास है

( A ) अव्ययीभाव
( B ) तत्पुरुष
( C ) कर्मधारय
( D ) बहुव्रीहि

38. ‘ दशमुख ‘ में कौन – सा समास है

( A ) अव्ययीभाव
( B ) तत्पुरुष
( C ) कर्मधारय
( D ) बहुव्रीहि 

39 . ‘ तीन तेरह होना ‘ मुहावरे का अर्थ है

( A ) दस तीन तेरह
( B ) बिखर जाना
( C ) एक पर तीन तेरह
( D ) संकट आ जाना

Bihar Board Class 10th Model Paper 2024 Hindi

40. ‘ लकीर का फकीर होना मुहावरे का अर्थ है

( A ) परम्परावादी होना
( B ) लम्बा होना
( C ) फकीर होना
( D ) आधुनिक होना

41. घनानंद की भाषा क्या है ?

( A ) अवधी
( B ) ब्रजभाषा
( C ) प्राकृत
( D ) पाली

42. मैं अपने आप चला जाऊँगा ‘ इस वाक्य में ‘ आप ‘ कौन – सा सर्वनाम है ?

( A ) पुरुषवाचक सर्वनाम
( B ) निजवाचक सर्वनाम
( C ) निश्चयवाचक सर्वनाम
( D ) संबंधवाचक सर्वनाम

43. किसके अनुसार सेन साहब ने सिद्धांतों को भी बदल दिया था ?

( A ) बेटियों के अनुसार
( B ) खोखा के अनुसार
( C ) मदन के अनुसार
( D ) गिरधर के अनुसार

44. लक्ष्मी के बड़े पुत्र का क्या नाम था ?

( A ) अच्युत
( B ) गुणनिधि
( C ) लक्ष्मण
( D ) शंकर

45. ‘ एक वृक्ष की हत्या में कवि शहर को किससे बचाने की बात करता है ?

( A ) लुटेरों से
( B ) देश के दुश्मनों से
( C ) नादिरों से
( D ) इनमें से कोई नहीं

46. अज्ञेय का जन्म कब हुआ ?

( A ) 1910 ई
( B ) 1911 ई .
( C ) 1912 ई .
( D ) 1913 ई

47. दिनकर की किस कृति के लिए ज्ञानपीठ पुरस्कार मिला है ?

( A ) रश्मिरथी
( B ) संस्कृति के चार अध्याय
( C ) उर्वशी
( D ) रेणुका

48. वर्ण कितने प्रकार के होते हैं ?

( A ) दो
( B ) तीन
( C ) चार
( D ) दस

49. ‘ अष्टाध्यायी ‘ में कौन – सा समास है ? 

( A ) द्विगु
( B ) अव्ययीभाव
( C ) बहुव्रीहि
( D ) नञ्

क्लास 10th मॉडल पेपर 2024 हिंदी सेट 2 ऑब्जेक्टिव

50. जाति प्रथा भारत में बेरोजगारी का ______कारण बनी हुई है ?

( A ) प्रत्यक्ष
( B ) अप्रत्यक्ष
( C )  प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष दोनों
( D ) इनमें से कोई नहीं

51. अंबेदकर ने भारत की बेरोजगारी का प्रमुख एवं प्रत्यक्ष कारण किसे माना है ?

( A ) जाति प्रथा
( B ) कार्य – अकुशलता
( C ) उद्योग धंधों की कमी
( D ) प्रतिकूल परिस्थितियाँ

52. ‘ अक्ल पर पत्थर पड़ना ‘ मुहावरे का सही अर्थ क्या है ?

( A ) प्रतिभावान होना
( B ) बुद्धिमान होना
( C ) बुद्धि का उपयोग करना
( D ) बुद्धि भ्रष्ट होना

53. ‘ विष के दाँत ‘ कहानी का प्रमुख पात्र कौन है ?

( A ) गिरधर
( B ) सेन साहब
( C ) खोखा
( D ) सेन साहब की पत्नी

54. ‘ हू आर शूद्राज ‘ किसकी रचना है ?

( A ) महात्मा गाँधी ,
( B ) यतीन्द्र मिश्रः
( C ) भीमराव अंबेदकर
( D ) मैक्समूलर

55. दूसरे के इशारों पर भटकने वाले लोगों को क्या कहते हैं ?

( A ) विद्वान
( B ) ज्ञानी
( C ) मूढ़
( D ) भले लोग

56. झोपड़ी और महल ‘ की लड़ाई में अक्सर कौन जीतते है?

( A ) महल वाले
( B ) झोपड़ी वाले
( C ) दोनों
( D ) कोई नहीं

57. सच्चा भारत कहाँ बसता है ?

( A ) गांवों में
( B ) खलिहानों में
( C ) बगीचे में .
( D ) गलियों में

58. कठ और केन ‘ का जर्मन भाषा में किसने अनुवाद किया ? .

( A ) हजारी प्रसाद द्विवेदी ने
( B ) अशोक बाजपेयी ने
( C ) अमरकांत ने
( D ) मैक्समूलर ने 

59 , मैक्समूलर के पिता का क्या नाम था ?

( A ) विरहमूलर
( B ) विल्हेम मूलर
( C ) निल्हेल्म मूलर
( D ) विदेनमूलर

बिहार बोर्ड क्लास 10 हिंदी  मॉडल पेपर 2024 सेट-2

60. शुद्ध वाक्य है-

( A ) वास्प निकल रहा है ।
( B ) वाष्प निकल रहा है
( C ) सिंघ दहाड़ रहा है ।
( D ) संग्रहित किया गया है ।

61. ‘ लम्बोदर ‘ कौन समास है ?

( A ) तत्पुरुष
( B ) कर्मधारय
( C ) बहुव्रीहि
( D ) अव्ययीभाव

62. सर्वोत्तम का संधि – विच्छेद है –

( A ) सर +  वोतम
( B ) सर्वो + त्तम
( C ) सर्व + उत्तम
( D ) सर्वोत्त + म

63. माता – पिता कौन समास है ?

( A ) द्विगु
( B ) तत्पुरुष
( C ) कर्मधारय
( D ) द्वन्द्व

64. ‘ लड़का आया था ‘ कौन काल है ?

( A ) वर्तमान काल
( B ) भूतकाल
( C ) भविष्यत काल
( D ) इनमें से कोई नहीं

65. ‘ धनहीन ‘ कौन समास है ?

( A ) तत्पुरुष
( B ) अव्ययीभाव
( C ) कर्मधारय
( D ) द्वन्द्व

66. ‘ अनुराग ‘ में कौन उपसर्ग है ?

( A ) अनु
( B ) अ
( C ) अभि
( D ) सु

67. टॉल्सटॉय कौन थे ?

( A ) हिन्दी लेखक
( B ) अंग्रेजी लेखक
( C ) रूसी लेखक
( D ) फ्रेंच लेखक

68. गुरु नानक कौन थे ?

( A ) सिक्खों के दशम गुरु
( B ) सिक्खों के प्रथम गुरु
( C ) हिन्दुओं के प्रथम गुरु
( D ) मुस्लिमों के प्रथम गुरु

69. ‘ जपुजीं किसकी रचना है ?

( A ) कबीर
( B ) रहीम
( C ) गुरुनानक
( D ) घनानंद

Bihar Board model paper 2024 Hindi practice set 2

70 ‘ नाखून क्यों बढ़ते हैं हिन्दी की कौन विधा है ?

( A ) ललित निबंध
( B ) कहानी
( C ) कविता
( D ) उपन्यास

71. ‘ विरहलीला ‘ किसकी रचना है ?

( A ) रसखान
( B ) कबीर
( C ) घनानंद
( D ) प्रेमघन

72. घनानंद का जन्म कब हुआ था ?

( A ) 1680 ई . के आस – पास
( B ) 1681 ई . के आस – पास
( C ) 1682 ई . के आस – पास
( D ) 1689 ई . के आस – पास

73. ‘ स्वदेशी ‘ कविता किससे संकलित है ?

( A ) प्रेमघन सर्वस्य
( B ) जीर्ण जनपद से
( C ) भारत प्रयास से
( D ) प्रयोग रामागमन से

74. ‘ दही वाली मंगम्मा ‘ किस भाषा से अनूदित कहानी है ?

( A ) उड़िया
( B ) कन्नड़
( C ) भोजपुरी
( D ) तमिल

75. ‘ अस्मिता ‘ का सही अर्थ है

( A ) पहचान ( अस्तित्व )
( B ) मना करना
( C ) बाहुबली
( D ) कंजूस

76. बिस्मिल्ला खाँ का प्रिय वाद्य यंत्र था-

( A ) शहनाई
( B ) हारमोनियम
( C ) तबला
( D ) वीणा

77. निम्नलिखित में से कौन वाक्य शुद्ध है ?

( A ) मैं आपका दर्शन करने आया हूँ
( B ) मैं आपके दर्शन करने को आया हूँ
( C ) मैं आपका दर्शन चाहता हूँ
( D ) मैं आपके दर्शन करने आया हूँ

78. संज्ञा के कितने भेद होते हैं ?

( A ) दो
( B ) चार
( C ) पाँच
( D ) आठ

79. ‘ नौबतखाने में इबादत ‘ पाठ के केन्द्र में कौन हैं?

( A ) महात्मा गाँधी
( B ) अशोक बाजपेयी
( C ) बिस्मिल्ला खाँ
( D ) गुणाकर मूले

बिहार बोर्ड परीक्षा 2024 क्लास 10th  मॉडल पेपर हिंदी

80. ‘ सुजाता ‘ की कितनी कृतियाँ प्रकाशित हो चुकी हैं ?

( A ) बीस से अधिक
( B ) पच्चीस से अधिक
( C ) अट्ठारह से अधिक
( D ) सत्रह से अधिक

81. ‘ अक्षरों की कहानी ‘ किसकी रचना है ?

( A ) मैक्समूलर
( B ) गुणाकर मूले
( C ) बिरजू महाराज
( D ) रामविलास शर्मा

82. रसखान ने चितचोर किसे कहा है ?

( A ) गोपियों को
( B ) कृष्णभक्तों को
( C ) ग्वाल – बाल को
( D ) श्रीकृष्ण को

83. ‘ नगर ‘ कहानी के अनुवादक कौन है ?

( A ) श्री निवास
( B ) सुजाता
( C ) साँवर दइया
( D ) ईश्वर पेटलीकर

84. इनमें शुद्ध शब्द कौन है ?

( A ) आधीन
( B ) अधीन
( C ) अधिन
( D ) आधिन

85. ‘ दास ‘ शब्द का पर्यायवाची है –

( A ) चाकर
( B ) अमर
( C ) कलत्र
( D ) आशुग

86. ‘ अपेक्षा ‘ शब्द का विशेषण है-

( A ) अपेक्षु
( B ) अपेक्षाधीन
( C ) अपेक्षित
( D ) अपिक्षित

87. सुमित्रानंदन पंत रचित ‘ भारतमाता ‘शीर्षक कविता कहाँ से संकलित है ?

( A ) स्वर्णधूलि से
( B ) ग्राम्या से
( C ) युगवाणी से
( D ) गुंजन से

88. ‘ अज्ञेय ‘ किस काव्य – धारा के कवि हैं ?

( A ) छायावाद
( B ) प्रयोगवाद
( C ) रहस्यवाद
( D ) प्रगतिवाद

 89. ‘ बुद्धा एण्ड हिज धम्मा ‘ के लेखक कौन हैं ?

( A ) नलिन विलोचन शर्मा
( B ) गुणाकर मुले
( C ) भीमराव अंबेदकर
( D ) बिरजू महाराज

Class 10 Model Paper 2024 subjective and objective with answer

90. गिरधर लाल सेन साहब की फैक्ट्री में क्या था ?

( A ) ड्राइवर
( B ) नौकर
( C ) किरानी
( D ) चौकीदार

91. ‘ मनुष्य की पशुता को जितनी बार भी काट दो , वह मरना नहीं जानती यह पंक्ति किस शीर्षक पाठ की है ?

( A ) विष के दांत
( B ) बहादुर
( C ) नाखून क्यों बढ़ते हैं
( D ) मछली

92. ‘ सुलक्षणी ‘ कौन थी

( A ) गुरुनानक की बहन
( B ) गुरुनानक की माँ
( C ) गुरुनानक की मौसी
( D ) गुरुनानक की पत्नी

93. परहित के लिए देह धारण कौन करता है ?

( A ) राजा
( B ) साधु
( C ) बादल
( D ) पशु

94. ‘ भारतमाता ‘ कविता के रचनाकार हैं

( A ) सुमित्रानंदन पंत
( B ) सूर्यकांत त्रिपाठी ‘ निराला ‘
( C ) रामधारी सिंह ” दिनकर ”
( D ) प्रेमघन

95. ‘ प्रेमघन ‘ अपना आदर्श किसे मानते थे ?

( A ) महात्मा गाँधी
( B ) विवेकानंद
( C ) रवीन्द्रनाथ टैगोर
( D ) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र

96. ‘ दिनकर ‘ की किस रचना में कर्ण को नायक बनाया गया है ?

( A ) उर्वशी
( B ) रश्मिरथी
( C ) हुकार
( D ) हारे को हरिनाम

97. बेटे के लिए ‘ ड ‘ क्या है ?

( A ) बाप – बेटा
( B ) बाप – बेटी
( C ) माँ – बेटी
 ( D ) माँ – बेटा

98. ‘ खाकी वर्दी ‘ में कौन हमेशा चौकन्ना रहता है ?

( A ) पहरेदार
( B ) नौकर
( C ) वृक्ष
( D ) भाई

99. हमारी नींद के दरम्यान पौधे कितने वृद्धि कर गए ?

( A ) कुछ ईंच
( B ) कुछ सेमी
( C ) कुछ सूत
( D ) इनमें से कोई नहीं

100. किस दिन सीता को लगा कि लायसी बिलकुल फिकी है?

( A ) दुर्गा पूजा वाले दिन
( B ) दीपावली वाले दिन
( C ) होली वाले दिन
( D ) नाहरसिंहजी वाले दिन

खण्ड – ब ( विषयंनिष्ठ प्रश्न ) मॉडल पेपर हिंदी सब्जेक्टिव

1. निम्नलिखित गद्यांशों में से किसी एक गद्यांश को पढ़कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें । प्रत्येक प्रश्न दो अंकों का होगा । 5 x 2 = 10

( क ) भारत को यदि हम त्योहारों का देश कहें तो अनुचित नहीं होगा । हमारे देश में वर्ष भर त्योहारों की धूम मची रहती है । हर बदलते मौसम के साथ ही कोई न कोई त्योहार अवश्य मनाया जाता है । ये त्योहार एक और हमें ऋतु परिवर्तन का संदेश देते हैं , तो दूसरी और उसके स्वागतार्थ हममें उत्साह उमंग का संचार करते  है । । कुछ त्योहार धार्मिक दृष्टि से महत्त्वपूर्ण हैं । ये सभी हमें एकता , प्रेम , भाई – चारा एवं सौहार्द का संदेश देते हैं । वैसे भी हमारे देश में लगभग सभी धर्मों के निवासी है । भारत में सभी धर्मों को सम्मान प्राप्त है । सभी धर्मों के अनुयायियों को अपना धर्म पालन की पूर्ण स्वतंत्रता है । यही कारण है कि सभी त्योहारों को पूरा देश मिल जुलकर प्रसन्नता से मनाता है ।

निम्नांकित प्रश्नों के उत्तर दें

( i ) त्योहारों का देश किसे कहा जाता है ?
( ii ) बदलते मौसम के साथ क्या मनाया जाता है ?
( iii ) त्योहार हमें क्या संदेश देते हैं ?
( iv ) भारत में किसकी पूर्ण स्वतंत्रता है ?
( v ) सभी त्योहारों को पूरा देश कैस

बिहार बोर्ड क्लास 10th मॉडल पेपर 2024 हिंदी

( ख ) जीवन में सत्संगति का बड़ा महत्त्व है । ‘ सत्संगति ‘ का अर्थ है अच्छी संगति । छात्रों को सदैव अच्छी संगति करनी चाहिए , क्योंकि सत्संगति ही वह महान सीढ़ी है जिस पर चढ़कर जीवन की सर्वोत्तम अच्छाइयों को छुआ जा सकता है । ‘ सत्संगति ‘ के संबंध में कहा गया है- ‘ संगति से गुण जात ‘ और ‘ संसर्गजाः दोषाः – गुणाः भवन्ति ‘ जिसका अर्थ है कि संगति से ही दोष – गुण प्रकट होते हैं । अतः जीवन के सारस्वत विकास के लिए जितने भी आवश्यक तत्त्व बतलाए गए हैं , उनमें सुसंगति ( अच्छी संगति ) को श्रेष्ठ माना गया है । अच्छी संगति करनेवाले बच्चे जीवन के सर्वोत्तम गुण स्वतः सीखते जाते हैं ।
जीवन का लक्ष्य उन्हें साफ नजर आता है तथा लोक व्यवहार का ज्ञान भी उन्हें प्राप्त होता रहता है । अच्छी संगति में रहनेवाले बच्चे उत्तरोत्तर विकास करते जाते हैं , जबकि बुरी संगति करनेवाले बच्चे अनेक दुर्गुणों के शिकार बनकर शिक्षकों एवं अभिभावकों के लिए सिरदर्द भी बन जाते हैं । अतः ऐसी परिस्थिति में हमें चाहिए कि हम घर के अंदर में हों या घर के बाहर , ऐसी संगति में रहें कि हमारे भीतर किसी प्रकार के दुर्गुण न आने पाएँ ।
महात्मा गाँधी ने अपनी ‘ आत्मकथा ‘ में सदैव ‘ अच्छी संगति ‘ पर जोर दिया था । हम जितने भी महापुरुष को देखते हैं , वे महान कैसे बने हैं ? इसका मूल कारण संगति का प्रभाव ही रहा है । हम संगति के महत्त्व से इंकार नहीं कर सकते , क्योंकि अच्छी संगति पल – पल हमें बदलने में सक्षम होती है । आज जीवन की विभिन्न परिस्थितियाँ बदल गई हैं । विज्ञान के नित नूतन आविष्कार ने हमारे जीवन को सरल बना दिया है तथा अनेकानेक रोगों एवं बीमारियों पर काबू हो पाया है , तथापि ‘ सत्संगति ‘ का महत्त्व चिरंतन शाश्वत सत्य की भाँति हमारे समक्ष ढाल की तरह खड़ा है ।

निम्नांकित प्रश्नों के उत्तर दें

( i ) इस पाठ का कोई एक उपयुक्त शीर्षक दें ।
( ii ) अच्छी संगति क्यों जरूरी है ?
( iii ) अच्छी संगति के बारे में क्या कहा गया है ?
( iv ) महापुरुष संगति से महान कैसे बने ?

( v ) छात्रों के लिए संगति क्यों प्रभावपूर्ण मानी जाती है ?.

Class 10th model Paper 2024 hindi Subjective set 2

2. निम्नलिखित गद्यांशों में से किसी एक गद्यांश को पढ़कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें । प्रत्येक प्रश्न दो अंकों का होगा । 5×2 = 10

( क ) सुखी , सफल और उत्तम जीवन जीने के लिए किए गए आचरण और प्रयत्नों का नाम ही धर्म है । देश , काल और सामाजिक मूल्यों की दृष्टि से संसार में भारी विविधता है , अतएव अपने – अपने ढंग से जीवन को पूर्णता की ओर ले जाने वाले विविध धर्मों के बीच भी ऊपर से . विविधता दिखाई देती है । आदमी का स्वभाव है कि वह अपने ही विचारों और जीने के तौर तरीकों को तथा अपनी भाषा और खान – पान के तौर तरीकों को तथा अपनी भाषा और खान – पान को सर्वश्रेष्ठ मानता है तथा चाहता है कि लोग उसी का अनुसरण और अनुकरण करें ।
अतएव दूसरों से अपने धर्म को श्रेष्ठतर समझते हुए वह चाहता है , कि सभी लोग उसे अपनाएं । इसके लिए वह जोर जबरदस्ती को भी बुरा नहीं समझता धर्म के नाम पर होने वाले जातिगत विद्वेष , मारकाट  और हिंसा के पीछे मनुष्य की यही स्वार्थ भावना काम करती है । सभी धर्म अपनी – अपनी भौगोलिक , सांस्कृतिक और ऐतिहासिक आवश्यकताओं के आधार पर पैदा होते हैं , पनपते और बढ़ते हैं , अतएव उनका बाह्य स्वरूप भिन्न – भिन्न होना आवश्यक और स्वाभाविक है , पर सबके भीतर मनुश्य की कल्याण कामना है , मानव प्रेम है ।
यह प्रेम यदि सच्चा है , तो यह बाँधता और सिकोड़ता नहीं , बल्कि हमारे हृदय और दृष्टिकोण का विस्तार करता है । वह हमें दूसरे लोगों के साथ नहीं , समस्त जीवन जगत के साथ ले चलता है । उपर से भिन्न दिखाई देने वाले सभी धर्म अपने मूल में मानव कल्याण की ही मूलधारा लेकर चले और रहे हैं ।

निम्नांकित प्रश्नों के उत्तर दें

( i ) धर्म क्या है ?
( ii ) इसकी मुख्य विशेषता क्या है ?
( iii ) विविध धर्मों के बीच विविध प्रकार की मान्यताओं के क्या कारण हैं ?
( iv ) मनुष्य क्यों चाहता है कि लोग उसी की धार्मिक मान्यताओं को अपनाएं ?
( v ) धर्मों के बाह्य स्वरूप में भिन्नता होना क्यों स्वाभाविक है ?

Class 10th Model Paper 2024 set-2 Subjective

अथवा

( ख ) प्राचीनकाल में बोपदेव नामक एक बालक था । वह पढ़ने में बेहद कमजोर था । उसे अपना पाठ कभी भी ठीक से याद नहीं हो पाता था । इसलिए , रोज उसे अपने गुरु से डॉट खानी पड़ती थी । धीरे – धीरे उसे अपने मूर्ख और मंदबुद्धि होने का विश्वास हो गया । कोई भी परीक्षा पास नहीं कर पाने के कारण गुरुजी ने उसे विद्यालय से निकाल दिया । वह बेहद उदास मन से अपने घर की ओर चल दिया । रास्ते में उसे जोरों की प्यास लगी । वह पानी पीने नजदीक के कुएं पर गया । वहाँ पर उसने देखा कि गाँव की स्त्रियाँ जल भर रही हैं । अचानक उसकी नजर कुएँ के किनारे घिसे पत्थरों पर गई , जहाँ यत्र – तत्र गड्ढे जैसे बने दिख रहे थे ।
उसने उन स्त्रियों से उन निशानों के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि रस्सी के बार – बार आने – जाने से यह पत्थर घिस गया है और उन पर निशान पड़ गए हैं । बोपदेव ने सोचा यदि कोमल रस्सी से कठोर पत्थर पर निशान पड़ सकते हैं तो नित्य और निरंतर अभ्यास से वह भी परीक्षा में सफल हो सकता है तथा उसकी अज्ञानता नष्ट हो सकती है । यह सोचकर उसने दृढनिश्चय किया । और वापस गुरुजी के पास चला गया । उसने खूब मन लगाकर पढ़ना शुरू किया । वह कठोर परिश्रम करने लगा । अंततः वह परीक्षा में सफल हुआ । अब उसके गुरुजी भी उस पर बहुत प्रसन्न थे । निरंतर परिश्रम से वह आगे चलकर एक बहुत बड़ा विद्वान बना तथा जगतप्रसिद्ध हुआ ।

निम्नांकित प्रश्नों के उत्तर दें

( i ) बोपदेव को गुरुजी से रोज क्यों डॉट खानी पड़ती थी ?
( ii ) बोपदेव को कहाँ से सीख मिली ?
( iii ) बोपदेव आगे चलकर कैसा व्यक्ति बन गया ?
( iv ) बोपदेव ने कुएं के किनारे घिसे पत्थरों को देखकर क्या सोचा ?
( V ) उपर्युक्त गद्यांश का एक उचित शीर्षक दें ।

3 . निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर दिए गए संकेत – बिंदुओं के आधार पर लगभग 250-300 शब्दों में निबंध लिखें ।    10

( क ) वन संरक्षण

( i ) प्रस्तावना  ( ii ) वनों का प्रत्यक्ष योगदान ( iii ) वनों का अप्रत्यक्ष योगदान ( iv ) उपसंहार

( ख ) मेरा प्रिय कवि 

( 1 ) भूमिका ( ii ) उनकी रचना का आधार ( iii ) उनकी  रचना ( iv ) उपसंहार

( ग ) कश्मीर समस्या

( i ) भूमिका ( ii ) इतिहास ( iii ) महत्त्व  ( iv ) वर्तमान परिस्थिति ( v ) उपसंहार

( घ ) अतिवृष्टि

( i ) भूमिका ( ii ) हानि ( iii ) लाभ ( iv ) उपसंहार 

( ) स्वच्छ भारत

(i) भूमिका (ii) महत्व (iii) उपाय (iv) निष्कर्ष

सब्जेक्टिव क्लास 10th हिंदी मॉडल पेपर सेट 2  2024

 4. अनुपस्थिति दण्ड माफ करने के लिए प्रधानाध्यापक के पास एक आवेदनपत्र लिखें । अथवा , अपने मित्र के पास एक पत्र लिखें जिसमें विद्यालय में आयोजित की गई | विज्ञान – प्रदर्शनी का वर्णन हो ।   –  5

 5. निम्नलिखित प्रश्नों में से किन्हीं पाँच प्रश्नों के उत्तर लगभग 20-30 शब्दों में दें । 5 x 2 = 10

(क) ‘श्रम विभाजन और जाति प्रथा’ शीर्षक पाठ के लेखक का क्या नाम है? उनके चिंतन एवं रचनात्मकता के तीन प्रेरक व्यक्ति कौन-कौन है?
(ख) सेन साहब के कितनी लडकियाँ थीं? उनका नाम क्या था ?
( झ ) हर बरस आविन्यों में कब और कैसा समारोह हुआ करता है ?
( घ ) कृष्ण को चोर क्यों कहा गया है ? कवि  का अभिप्राय स्पष्ट करें ।
(ङ) गुरु की कृपा से किस युक्ति की पहचान हो पाती है ?
( च ) बेटे के आँसू कब आते हैं और क्यों ?
( छ ) कवि किसके बिना जगत में यह जन्म व्यर्थ मानता है ?
(ज) कवि बदरीनारायण चौधरी प्रेमघन’ समाज के किस वर्ग की आलोचना करते हैं और क्यों?
( झ ) छायाएँ दिशाहीन सब ओर क्यों पड़ती हैं ? स्पष्ट करें ।
(ञ) लक्ष्मी कौन थी ? उसकी पारिवारिक परिस्थिति का चित्र प्रस्तुत करें ।

6. निम्नलिखित प्रश्नों में से किसी एक का सप्रसंग व्याख्या कीजिए । ( शब्द सीमा लगभग 100 अंक )

( क ) ” कमबख्त नाखून बढ़ते हैं तो बढ़े , मनुष्य उन्हें बढ़ने नहीं देगा । ” इस कथन का आशय लिखें ।

( ख ) भारतमाता ग्रामवासिनी
खेतों में फैला है श्यामल
धूल – भरा मैला – सा आँचल
गंगा – यमुना में आँसू – जल
मिट्टी की प्रतिमा उदासिनी !
दैन्य जड़ित अपलक नत चितवन
अधरों में चिर नीरव रोदन ,
युग – युग के तम से विषण्ण मन
वह अपने घर में प्रवासिनी !

खण्ड – अ ( वस्तुनिष्ठ प्रश्न ) ANSWER Sheet

1. ⇒ ( C )11. ⇒ ( C )21. ⇒ ( B )
2. ⇒ ( A )12. ⇒ ( D )22. ⇒ ( A )
3. ⇒ ( B )13. ⇒ ( A )23. ⇒ ( B )
4. ⇒ ( B )14. ⇒ ( C )24. ⇒ ( B )
5. ⇒ ( D )15. ⇒ ( B )25. ⇒ ( D )
6. ⇒ ( C )16. ⇒ ( B )26. ⇒ ( B )
7. ⇒ ( A )17. ⇒ ( A )27. ⇒ ( C )
8. ⇒ ( D )18. ⇒ ( A )28. ⇒ ( C )
9. ⇒ ( B )19. ⇒ ( B )29. ⇒ ( A )
10. ⇒ ( B )20. ⇒ ( B )30. ⇒ ( D )

 

31. ⇒ ( A )41. ⇒ ( B )51. ⇒ ( A )
32. ⇒ ( B )42. ⇒ ( B )52. ⇒ ( D )
33. ⇒ ( C )43. ⇒ ( B )53. ⇒ ( C )
34. ⇒ ( A )44. ⇒ ( A )54. ⇒ ( C )
35. ⇒ ( A )45. ⇒ ( C )55. ⇒ ( C )
36. ⇒ ( B )46. ⇒ ( B )56. ⇒ ( A )
37. ⇒ ( A )47. ⇒ ( C )57. ⇒ ( A )
38. ⇒ ( D )48. ⇒ ( A )58. ⇒ ( D )
30. ⇒ ( B )49. ⇒ ( A )59. ⇒ ( C )
40. ⇒ ( A )50. ⇒ ( A )60. ⇒ ( B )

Answer Sheet Question No. 61 to 100

61. ⇒ ( C )71. ⇒ ( C )81. ⇒ ( B )
62. ⇒ ( C )72. ⇒ ( D )82. ⇒ ( D )
63. ⇒ ( D )73. ⇒ ( A )83. ⇒ ( B )
64. ⇒ ( B )74. ⇒ ( B )84. ⇒ ( B )
65. ⇒ ( A )75. ⇒ ( A )85. ⇒ ( A )
66. ⇒ ( A )76. ⇒ ( A )86. ⇒ ( C )
67. ⇒ ( C )77. ⇒ ( A )87. ⇒ ( B )
68. ⇒ ( A )78. ⇒ ( C )88. ⇒ ( B )
69. ⇒ ( C )79. ⇒ ( C )89. ⇒ ( C )
70. ⇒ ( A )80. ⇒ ( B )90. ⇒ ( C )

 

91. ⇒ ( C )95. ⇒ ( D )99. ⇒ ( C )
92. ⇒ ( D )96. ⇒ ( B )100. ⇒ ( D )
93. ⇒ ( C )97. ⇒ ( D )
94. ⇒ ( A )98. ⇒ ( C )

क्लास 10th मॉडल पेपर 2024 , Hindi ka Model Paper Class 10th , Bihar Board Hindi Model Paper 2024 Set-2 Download PDF with Answer , bihar board model paper bihar board class 10th hindi answer sheet || गोधूलि वर्णिका और व्याकरण का मॉडल पेपर  Hindi ka Model Paper Class 10th | hindi का model Paper 2 with Subjective और Objective question

श्रोत :- Bihar School Examination Board Patna

प्रतिदिन कक्षा 10 के सभी विषय ( हिंदी, संस्कृति , गणित सामाजिक विज्ञान, ) का लाइव टेस्ट देने के लिए ज्वाइन करे ReadEsy Class 10 live Test Telegram Group

1 thought on “बिहार बोर्ड क्लास 10th मॉडल पेपर 2024 हिंदी सेट-2 डाउनलोड PDF”

Leave a Comment