Model Paper Hindi Class 10 for Bihar Board Exam 2024 Download..

मॉडल पेपर हिंदी कक्षा 10 सेट 5 बिहार बोर्ड मॉडल पेपर हिंदी 2024 डाउनलोड पीडीऍफ़ Bihar Board Model Paper hindi class 10 subjective and objective Model Paper Set-5 Provided by ReadEsy.

Bihar Board 10th Hindi Model Paper 2023

  1. Class 10th Hindi model paper set 1
  2. Bihar Board 10th Hindi Model Set 2
  3. बिहार बोर्ड मॉडल पेपर कक्षा 10 हिंदी  set 3
  4. 10th Hindi Bihar Board Sample Paper  4

All Subject Class 10 Objective Question Answer

SI.No. Class 10th Objective Question
1.Science( विज्ञान )  Objective Question Answer
2.English( अंग्रेजी )Objective Question Answer
3.So. Science ( सामाजिक विज्ञान )Objective Question Answer
4.Hindi( हिंदी )Objective Question Answer
5.Math( गणित )Objective Question Answer
6.Sanskrit( संस्कृत )Objective Question Answer

 

Model Paper Hindi Class 10 Set- 5

विषय कोड ( Subject Code ) : 101     ( समय : 3 घंटे + 15 मिनट )

[ पूर्णांक : 100]

खण्ड – अ ( वस्तुनिष्ठ प्रश्न ) Class 10th Model Paper Hindi objective 2024

प्रश्न- संख्या 1 से 100 तक के प्रत्येक प्रश्न के साथ चार विकल्प दिये गये हैं , जिनमें से कोई एक सही है । इन 100 प्रश्नों में से किन्हीं 50 प्रश्नों के अपने द्वारा चुने गये सही विकल्प को OMR- शीट पर चिन्हित करें ।

50 x 1 = 50

1. ” विष के दाँत ” के लेखक कौन हैं ?

( A ) मैक्समूलर
( B ) यतीन्द्र मिश्र
( C ) अशोक वाजपेयी
( D ) नलिन विलोचन शर्मा

 2. सच्चे लोकतंत्र का पर्याय है

( A ) जाति प्रथा
( B ) सुशासन
( C ) भाईचारा
( D ) कानून व्यवस्था

3. ‘ जहाँ प्रतिष्ठा नहीं , वहाँ क्या रहना । ‘ यह बात किसके मन में उत्पन्न हुई ।

( A ) किशोर
( B ) बहादुर
( C ) निर्मला
( D ) लेखक

4. ‘ श्रम विभाजन और जाति प्रथा गद्य की कौन – सी विधा है ? 

( A ) कहानी
( B ) निबंध
( C ) शब्द – चित्र
( D ) डायरी

5. सेन साहब की कितनी बेटियाँ थीं ?

( A ) सात
( B ) तीन
( C ) चार
( D ) पाँच

6. ‘ नाखून क्यों बढ़ते हैं ‘ किस प्रकार का निबंध है

( A ) भावात्मक
( B ) विवरणात्मक
( C ) ललित
( D ) विवेचनात्मक

7. ” भारत से हम क्या सीखें ” के लेखक कौन हैं ?

( A ) भीमराव अंबेदकर
( B ) मैक्समूलर
( C ) अमरकांत
( D ) बिरजू महाराज

8. रामधारी सिंह दिनकर का जन्म कब हुआ था ?

( A ) 12 नवंबर , 1907 ई ०
( B ) 18 अक्टूबर , 1906 ई ०
( C ) 14 जुलाई , 1905 ई ०
( D ) 23 सितंबर 1908 ई ०

9. ‘ बहादुर ‘ कहानी के कहानीकार कौन है ?

( A ) नलिन विलोचन शर्मा
( B ) अमरकांत
( C ) विनोद कुमार शुक्ल
( D ) अशोक वाजपेयी

बिहार बोर्ड मॉडल पेपर हिंदी क्लास 10 

10. ‘ नगर ‘ कहानी किस लेखक द्वारा रचित है ?

( A ) सातकोड़ी होता
( B ) सुजाता
( C ) ईश्वर पेटलीकर
( D ) श्रीनिवास

11. ‘ मुख्यमंत्री ने छात्राओं को साइकिलें दीं । यहाँ ‘ को ‘ कौन – सा कारक है ?

( A ) सम्प्रदान
( B ) कर्म
( C ) संबंध
( D ) अप्रादान

12. ‘ स्वदेशी ‘ किस कवि की रचना है ?

( A ) घनानंद
( B ) सुमित्रानंदन पंत
( C ) रामधारी सिंह ‘ दिनकर ‘
( D ) प्रेमघन

13. ‘ प्रेम ‘ शब्द का विलोम है-

( A ) नफरत
( B ) घृणा
( C ) सहयोग
( D ) सत्कार

14. ‘ अपने सामने ‘ शीर्षक काव्य संग्रह किनकी रचना है ?

( A ) कुँवर नारायण की
( B ) वीरेन डंगवाल की
( C ) जीवनानंद दास की
( D ) स ० डी ० वात्स्यायन अज्ञेय की

15. ‘ ड फाली ‘ का अर्थ क्या है ?

( A ) गानेवाला
( B ) बाजा बजानेवाला
( C ) नर्तक
( D ) भाषाविद्

16. बूढ़ा चौकीदार वृक्ष कहाँ मिलता था ?

( A ) घर के दरवाजे पर
( B ) आँगन में
( C ) खेत में
( D ) बाँध पर

17. ‘ गीता खेल रही है । ‘ कौन – सा वाक्य है ?

( A ) सरल वाक्य
( B ) संयुक्त वाक्य
( C ) मिश्र वाक्य
( D ) इनमें से कोई नहीं

18. तुर्की के महाकवि नाजिम हिकमत की कविताओं का अनुवाद वीरेन डंगवाल ने किस रूप में किया ?

( A ) ‘ बीजाक्षर ‘
( B ) ‘ वनलता सेन ‘
( C ) ‘ पहल पुस्तिका ‘
( D ) ‘ झरा पालक ‘

19. कवि गुरुनानक के अनुसार इस दुनिया में राम – नाम कीर्तन के बिना क्या व्यर्थ है ?

( A ) कर्म
( B ) रिश्ते – नाते
( C ) जन्म और जीवन
( D ) परिवार

बिहार बोर्ड कक्षा 10 हिंदी मॉडल पेपर 5

20. ‘ नख ‘ किसका प्रतीक है ?

( A ) मानवता का
( B ) पशुता का
( C ) ( A ) और ( B ) दोनों का
( D ) इनमें से कोई नहीं

21. ” देवनगरी ‘ किसे कहा गया है ?

( A ) बनारस
( B ) मथुरा
( C ) हरिद्वार
( D ) काशी

22. उत्तर प्रियदर्शी ‘ शीर्षक नाटक किसकी रचना है ?

( A ) सदानंद हीरानंद वात्स्यायन ‘ अज्ञेय ‘
( B ) सुमित्रानंदन पंत
( C ) रामधारी सिंह दिनकर
( D ) वीरेन डंगवाल

23. किनकी आरंभिक काव्य प्रकृति और सौंदर्य के संवेदनशील अभिव्यक्तियों से परिपूर्ण है ?

( A ) सुमित्रानंदन पंत
( B ) रसखान
( C ) गुरुनानक
( D ) मनानंद

24. रेनर माडिया रिल्के की माता का क्या नाम था ?

( A ) जिनिया
( B ) किम
( C ) मार्टिन
( D ) सोफिया

25. कवि ‘ प्रेमघन ‘ के अनुसार भारत में आज कौन सी वस्तु दिखाई नहीं देती ?

( A ) बेरोजगारी
( B ) भारतीयता
( C ) अंग्रेजी भाषा
( D ) संस्कृत भाषा

26. कुँवर नारायण का जन्म कब हुआ था ?

( A ) 1926 ई ०
( B ) 1925 ई ०
( C ) 1927 ई ०
( D ) 1928 ई ०

27. ‘ मानव का रचा हुआ सूरज मानव को भाप बना कर सोख गया ।’ यह पंक्ति किस कविता से उद्धत है ?

( A ) हमारी नींद
( B ) हिरोशिमा
( C ) अक्षर – ज्ञान
( D ) भारतमाता

28. ‘ जनता की रोके राह , समय में साव कहाँ ? वह जिधर चाहती , काल उधर ही मुड़ता है । प्रस्तुत पंक्तियाँ किस कविता से उद्धत है ? “

( A ) स्वदेशी
( B ) जनतंत्र का जन्म
( C ) भारतमाता
( D ) हिरोशिमा

29. ‘ जो पुरुष कविता रचता है उसके लिए एक शब्द है ?

( A ) अभिनेता
( B ) लेखक
( C ) कवि
( D ) कवित्री

Hindi Model Paper Class 10 Bihar Board Exam 2024

30. ‘ हमारी नींद ‘ कविता में किसका जीवन – क्रम पूरा हुआ ?

( A ) चिड़िया का
( B ) पौधा का
( C ) मधुमक्खी का
( D ) मक्खी का

31. ‘ एक आँख से देखना ‘ मुहावरे का अर्थ है

( A ) प्रतिकूल कार्य
( B ) कसर न छोड़ना
( C ) बराबर मानना
( D ) चैन मिलना

32. सुमित्रानंदन पंत का अंतिम काव्य है ।

( A ) लोकायतन
( B ) पल्लव
( C ) उच्छवास
( D ) वीणा

33. ‘ हरि ‘ शब्द कौन संज्ञा है ?

( A ) जातिवाचक
( B ) व्यक्तिवाचक
( C ) समूहवाचक
( D ) भाववाचक

34. ‘ यशोधरा ‘ का संधि – विच्छेद है

( A ) यशः + धरा
( B ) यशो + धरा
( C ) यशोध + रा
( D ) य + शोधरा

35. निम्न में शुद्ध वाक्य कौन है ?

( A ) राजा दशरथ की तीन रानियाँ थी ।
( B ) राजा दशरथ को तीन रानियाँ थी ।
( C ) राजा दशरथं का तीन रानियाँ थी ।
( D ) राजा दशरथ के तीन रानियाँ थीं ।

36.  य , र , ल , वं , क्या है ?

( A ) उष्म व्यंजन
( B ) अंत: स्थ व्यंजन
( C ) स्पर्श व्यंजन
( D ) इनमें से कोई नहीं

37. ‘ रात को पहरा देनेवाला आज घर चला गया। ‘ किस पदबंध का उदाहरण है ?

( A ) संज्ञा पदबंध
( B ) सर्वनाम पदबंध
( C ) विशेषण पदबंध
( D ) क्रिया पदबंध

38. ‘ गोमल ‘ शब्द है

( A ) तद्भव
( B ) तत्सम
( C ) देशज
( D ) विदेशज

39. ‘ सर्प ‘ शब्द में प्रत्यय है

( A ) अ
( B ) प
( C ) पर
( D ) पअ

Bihar Board Model Paper Hindi Class 10 2024

40. ‘ अपमान ‘ शब्द का विशेषण है

( A ) अपमानी
( B ) अपमानिन
( C ) अपमानु
( D ) अपमानित

41. ‘ उपयोग ‘ शब्द में उपसर्ग है ।

( A ) उ
( B ) ऊ
( C ) ऊप
( D ) उप

42. ‘ शब्दांश ‘ कितने प्रकार के होते हैं ?

( A ) दो
( B ) तीन
( C ) चार
( D ) पाँच

43. ‘ सब धन ‘ किस विशेषण का उदाहरण है ?

( A ) संख्यावाचक
( B ) सार्वनामिक
( C ) गुणवाचक
( D ) परिमाणबोधक

44. ‘ सभापति ‘ शब्द में कौन – सा समास है ?

( A ) अव्ययीभाव
( B ) कर्मधारय
( C ) तत्पुरुष
( D ) बहुव्रीहि

45. ‘ नाली में बहता हुआ पानी- किस पदबंध का उदाहरण है ?

( A ) संज्ञा पदबंध
( B ) विशेषण पदबंध
( C ) सर्वनाम पदबंध
( D ) क्रिया पदबंध

46. ‘ अंधकार ‘ शब्द का विलोम है-

( A ) प्रकाश
( B ) अंतरंग
( C ) आविर्भाव
( D ) अगम

47. ‘ शिव का उपासक ‘ के लिए एक शब्द है

( A ) शिवक
( B ) शैव
( C ) शिवम्
( D ) शिवन्

48. ‘ जो छात्र परिश्रम करेंगे , उन्हें सफलता अवश्य मिलेगी ‘ रचना की दृष्टि से किस प्रकार का वाक्य है ?

( A ) सरल वाक्य
( B ) मिश्र वाक्य
( C ) संयुक्त वाक्य
( D ) इनमें से कोई नहीं]

49. ‘ आकाश ‘ शब्द का पर्यायवाची है-

( A ) अद्भुत
( B ) अतुल
( C ) अनूठा
( D ) नभ

Model Paper Hindi Class 10 2024

50. ‘ सोना ‘ ( धातु ) कौन लिंग है ?

( A ) पुलिंग
( B ) स्त्रीलिंग
( C ) उभयलिंग
( D ) इनमें से कोई नहीं

51. ‘ बखूबी ‘ शब्द में कौन – सा समास है ?

( A ) तत्पुरुष
( B ) कर्मधारय
( C ) बहुव्रीहि
( D ) अव्ययीभाव

52. ‘ मदुरै पांडिय लोगों की दूसरी राजधानी हैं’- यह कहाँ लिखा हुआ है ?

( A ) कनवुत् तोलिरशालै में।
( B ) काल्डवेल के ‘ तुलनात्मक व्याकरण ‘ में ।
( C ) करैयेल्लान शेण्वकप्यू में
( D ) काला पानी में ।

53. ‘ रमेश आ रहा होगा ‘ किस काल का उदाहरण है ?

( A ) भूतकाल
( B ) भविष्यत्काल
( C ) वर्तमानकाल
( D ) इनमें से कोई नहीं

54. ‘ घी के दीये जलाना ‘ मुहावरे का अर्थ है

( A ) लज्जित होना
( B ) बेफिक्र होना
( C ) अप्रत्याशित लाभ पर प्रसन्नता
( D ) खूब याद रखना

55. ‘ घड़ी ‘ शब्द कौन संज्ञा है ?

( A ) व्यक्तिवाचक
( B ) जातिवाचक
( C ) भाववाचक
( D ) समूहवाचक

56. मंगम्मा को किससे विवाद था ?

( A ) बेटा से
( B ) पति से
( C ) बहू से
( D ) माँ से

57. ‘ जेठ ‘ शब्द का स्त्रीलिंग है ।

( A ) जेठिन
( B ) जेठाइन
( C ) नेठानी
( D ) जेठनानी

58. सातकोड़ी होता का जन्म कब हुआ था ?

( A ) 1926 ई ० में
( B ) 1927 ई ० में
( C ) 1928 ई ० में
( D ) 1929 ई ० में

59. श्रीनिवास किस भषा के साहित्यकार हैं ?

( A ) अंग्रेजी
( B ) हिन्दी
( C ) उर्दू
( D ) कन्नड़

बिहार बोर्ड मॉडल पेपर हिंदी क्लास 10 2024 पीडीऍफ़ डाउनलोड

60. लेखक यतीन्द्र मिश्र का जन्म कब हुआ था ?

( A ) 1975 ई ० में
( B ) 1976 ई ० में
( C ) 1977 ई ० में
( D ) 1978 ई ० में

61. ‘ जो महत्त्व ऐतिहासिक भौतिकवाद के लिए इतिहास का है , वही आलोचना के लिए साहित्य की परम्परा का है । ‘ यह पंक्ति किस शीर्षक पाठ की है ?

( A ) श्रम विभाजन और जाति प्रथा
( B ) विष के दाँत
( C ) मछली
( D ) परम्परा का मूल्यांकन

62. हेड नर्स का नाम क्या था ?

( A ) मिरांडा
( B ) जिमी
( C ) नलरीन
( D ) मिली

63. ‘ वेदना कितनी क्रूरता से कौंच रही थी , उसका साक्षात्कार किसे जीवन में पहली बार हुआ ?

( A ) पुत्री को
( B ) बहन को
( C ) पुत्र को
( D ) रिश्तेदार को

64. किस चिंता से लक्ष्मी को नींद नहीं आती थी ?

( A ) सूखा की
( B ) भूकम्प की
( C ) बीमारी की
( D ) बाढ़ की

65. वल्लि अप्पाल किस रंग की साइकिल रिक्शे पर सवार हुई ?

( A ) पीले रंग की
( B ) काले रंग की
( C ) नीले रंग की
( D ) हरे रंग की

66. माँ के दोनों पुत्र पढ़ – लिखकर कहाँ काम में लगे हुए थे ?

( A ) गाँव में
( B ) पहाड़ पर
( C ) खदान में
( D ) शहर में

67. वल्लि अम्माल की लड़की का क्या नाम था ?

( A ) साप्यात्ति
( B ) याप्पाति
( C ) पाप्पात्ति
( D ) नाप्पाति

68. सीता क्या देखकर रुआंसी हो गई ?

( A ) सपेद ‘ ओढ़ना ‘
( B ) बैंगनी ‘ ओढ़ना ‘
( C ) गुलाबी ‘ ओढ़ना ‘
( D ) काला ‘ ओढ़ना ‘

69. मंगु कितने वर्ष की है ?

( A ) बारह वर्ष की
( B ) तेरह वर्ष की
( C ) चौदह वर्ष की
( D ) पंद्रह वर्ष की

Class 10 Hindi Model Paper 2024 set- 5

70. नारायण की पत्नी का क्या नाम था ?

( A ) भँवरी
( B ) पुष्पा
( C ) राधा
( D ) विमला

71. ” ढ़हते विश्वास ‘ शीर्षक कहानी में स्कूल के दो कमरों में लगभग कितने लोग खचाखच भर गये ?

( A ) एक सौ के करीब
( B ) दो सौ के करीब
( C ) चार सौ के करीब
( D ) तीन सौ के करीब

72. कौन आमलेट नहीं खाता था ?

( A ) चाचाजी
( B )  पंडित बिरजू महाराज
( C ) बाबूजी
( D ) शम्भू महाराज

73. लेखक को गीले कपड़ों में देखकर कौन नाराज हुई ?

( A ) माँ
( B ) नानी
( C ) दीदी
( D ) चाची

74. अच्युत किसका बेटा था ?

( A ) लक्ष्मी का
( B ) गुणनिधि का
( C ) सरपंच का
( D ) पुजारी का

75. जीवन के आरंभिक दिनों में विस्मिल्ला खाँ को संगीत के प्रति आसक्ति कैसे हुई ?

( A ) गिरिजा देवी के संगीत से
( B ) शोभा गुरंटु के संगीत से
( C ) जाकिर हुसैन के संगीत से
( D ) स्यूलनबाई और बतुलनबाई के संगीत से

76. अशोक वाजपेयी के पिता का क्या नाम था ?

( A ) गिरिजानंद वाजपेयी
( B ) जगदानंद वाजपेयी
( C ) परमानंद वाजपेयी
( D ) अच्युतानंद वाजपेयी

77 . ‘ बीलनव्व ‘ क्या है ?

( A ) फ्रांस का शहर
( B ) फ्रांस का मंदिर
( C ) फ्रांस का मस्जिद
( D ) फ्रांस का एक छोटा सा गाँव

78. ‘ काशी ‘ किसकी पाठशाला है ?

( A ) विद्या की
( B ) संस्कृति की
( C ) नाच की
( D ) गाने की

79. राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी का जन्म कब हुआ था ?

( A ) 1870 ई ०
( B ) 1871 ई ०
( C ) 1869 ई ०
( D ) 1872 ई ०

Model Paper Hindi Class 10 2024

80. विरजू महाराज सबसे बड़ा एक्जामिनर या जज किसे समझाते थे ?

( A ) अपने पापा को
( B ) अपनी चाची को
( C ) अपनी अम्मा को
( D ) अपने गुरु को

81. निम्न में शुद्ध शब्द कौन है ?

( A ) स्मारण
( B ) मैथली
( C ) अनधिकार
( D ) वाहनी

82. गाँधीजी को ‘ महात्मा ‘ किसने कहा ?

( A ) स्वामी विवेकानंद ने
( B ) राजाराममोहन राय ने
( C ) ईश्वरचंद्र विद्यासागर ने
( D ) रवीन्द्रनाथ टैगोर ने

83. किसका विवादास्पद ‘ महाभारत ‘ पहले पहल प्रस्तुत किया जानेवाला था ?

( A ) पीटर बुक का
( B ) शार्लेट ब्रांटे का
( C ) जेन ऑस्टिन का
( D ) अल्बर्ट कैमरा का

84. शूलपाणि शब्द कौन समास है ?

( A ) अव्ययीभाव
( B ) द्विगु
( C ) बहुव्रीहि
( D ) द्वन्द

85. ‘ मई ‘ शब्द कौन संज्ञा है ?

( A ) जातिवाचक
( B ) व्यक्तिवाचक
( C ) भाववाचक
( D ) समूहवाचक

86. ‘ पराजय ‘ शब्द में उपसर्ग है

( A ) प
( B ) पर
( C ) पराज
( D ) परा

87. ‘ त्यागी ‘ शब्द में प्रत्यय है

( A ) ई
( B ) इ
( C ) गी
( D ) गि

88. ‘ निश्छल ‘ शब्द का संधि – विच्छेद क्या है ?

( A ) नि + श्छल
( B ) निश + छल
( C ) निश्छ + ल
( D ) नि: + छल

89. ‘ चाचा ‘ शब्द का विशेषण है

( A ) चाची
( B ) चाचे
( C ) चचेरा
( D ) चाचू

मॉडल पेपर हिंदी कक्षा 10 2024 सेट- 5

90. ‘ अपराध ‘ शब्द कौन लिंग है ?

( A ) स्त्रीलिंग
( B ) पुलिंग
( C ) उभयलिंग
( D ) इनमें से कोई नहीं

91. ‘ कर्पूर ‘ शब्द है

( A ) तद्भव
( B ) देशज
( C ) तत्सम
( D ) विदेशज

92. ‘ द ‘ का उच्चारण स्थान क्या है ?

( A ) मूर्धा
( B ) ओष्ठ
( C ) दंत
( D ) कंठ

93. ‘ श्याम ‘ शब्द का स्त्रीलिंग क्या है ?

( A ) श्यामी
( B ) श्यामिनी
( C ) श्यामलिनी
( D ) श्यामा

94. ‘ डाल पर चिड़िया गाती है । ‘ यह किस कारक का उदाहरण है ?

( A ) अधिकरण
( B ) , संबंध
( C ) अपादान
( D ) संप्रदान

95. ‘ मैंने खाना खा लिया है ।

( A ) वर्तमानकाल
( B ) भूतकाल
( C ) भविष्यत्काल
( D ) इनमें से कोई नहीं

96. ‘ पुष्प ‘ शब्द है

( A ) तत्सम
( B ) तद्भव
( C ) देशन
( D ) विदेशज

97. ऐसे शब्द , जो यौगिक तो होते हैं , पर अर्थ के विचार से अपने सामान्य अर्थ को छोड़ किसी परंपरा से विशेष अर्थ के परिचायक हैं। कहलाते हैं

( A ) रूढ़
( B ) यौगिक
( C ) योगरूढ़
( D ) इनमें से कोई नहीं

98 . ‘ यह कलम किसकी है । ‘ किस विशेषण का उदाहरण है ?

( A ) गुणवाचक
( B ) सार्वनामिक
( C ) संख्यावाचक
( D ) परिमाणबोधक

99. ‘ मोहन सो गया । ‘ इस वाक्य का भूतकाल कौन सा वाक्य होगा ?

( A ) मोहन सोएगा
( B ) मोहन सो रहा है
( C ) मोहन सो चुका है ।
( D ) इनमें से कोई नहीं

100. ‘ ढहते विश्वास ‘ कहानी का प्रमुख पात्र कौन है?

( A ) लक्ष्मी
( B ) सीता
( C ) गीता
( D ) मंगम्मा

 

खण्ड – ब ( विषयनिष्ठ प्रश्न ) कक्षा 10 सब्जेक्टिव हिंदी मॉडल पेपर 5

1. निम्नलिखित गद्यांशों में से किसी एक गद्यांश को पढ़कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें । प्रत्येक प्रश्न दो अंकों का होगा । 5 x 2 = 10

( क ) प्रलय के बाद नवनिर्माणकर्ता मनु को आरंभ से लेकर अंत तक जिन भावनाओं के कारण जीवन – संघर्षों में कठिनाइयों और अंत में आनंदलोक में अनंत शक्ति की प्राप्ति होती है , वह सब ‘ कामायनी ‘ ‘ महाकाव्य की आत्मा है । मनुष्य के मानसिक द्वंद्व , अतृप्ति और भिन्न – भिन्न भावनाओं का मार्गिक चित्रण इस महाकाव्य में महाकवि ने किया है । मानव समाज की उत्पत्ति से लेकर आज तक मनुष्य की मानसिक मनोवृत्तियाँ एक – सी ही रही हैं ।
‘ कामायनी ‘  मनुष्य जीवन का संपूर्ण इतिहास है । मनुष्य जितनी भावनाओं से पूर्ण होता है , कामायनी ‘ में उतने ही सर्ग हैं । प्रलय का भीषण दृश्य है । मनु हिमालय के एक ऊँचे शिखर पर भींगी से जल – प्लावन देख रहे हैं । धीरे – धीरे पानी घट रहा है । पृथ्वी निकल पहली बार मनु को चिंता अपने आवरण में ढँकती है । वह सोचने लगते है की  देव – पुरुषों को तो कभी इसका सामना करना नहीं पड़ा था । यह क्या है ? वह मनु की पहली अनुभूति थी ।
संपूर्ण ऐश्वर्य और विभूतियों के नष्ट हो जाने पूर्व – स्मृति के कारण चिंता से व्यग्र होते हैं । चिंता के कारण ही मनु अभाव और दुःख की रेखाएँ अंकित हुई ।
प्रलय का दृश्य समाप्त हो जाने पर मनु का मन सजग होता है । नवीन आशा का संचार होता है ।मनु एक गुहा खोज लेते हैं और वहीं अग्निहोत्र और तप में संलग्न होते हैं । देवयज्ञ का प्राचीन रूप फिर से उपस्थित होता है । दिन बीतने लगे और एक दिन श्रद्धा से मनु का सामना होता है ।
मनु कहते हैं- पथभ्रष्ट उल्का के समान मै असहाय धूम रहा हूँ और तुम कौन हो ? श्रद्धा उत्तर देती है– बलि का अन्न और मनुष्य देखकर मैं यहाँ रुक गई हूँ ।

निम्नांकित प्रश्नों के उत्तर दें

( i ) ‘ कामायनी ‘ क्या है ?
( ii ) महाकवि ने महाकाव्य ‘ कामायनी ‘ में क्या चित्रित किया है ?
( iii ) ‘ कामायनी ‘ में कितने सर्ग हैं ?
( iv ) मनु चिंता से व्यग्र क्यों होते है ?
( v ) श्रद्धा का किससे परिचय होता है ?

( ख ) महिलाएँ शिक्षा के क्षेत्र में अधिक कार्यरत हैं । उन्हें चिकित्सा के क्षेत्र में भी आगे आना चाहिए । महिलाएँ शरीर और स्वभाव दोनों ही रूप से इस कार्य के लिए उपयुक्त होती है । हमारे देश में कई जगह महिलाएँ अक्सर बीमार और कमजोर रहती हैं । उनके बच्चे भी कुपोषण के कारण अकाल मृत्यु के ग्रास बन जाते हैं । महिलाओं की इस तरह की समस्याओं का समाधान महिलाएँ ही भली भाँति कर सकती हैं ।

निम्नांकित प्रश्नों के उत्तर दें

( i ) वर्तमान में महिलाएँ किस क्षेत्र में अधिक कार्यरत है ?
( ii ) महिलाओं को किस क्षेत्र में आगे आना चाहिए ?
( iii ) महिलाएँ शरीर और स्वभाव दोनों से किस कार्य के लिए उपयुक्त होती हैं ?
( iv ) बच्चे किस कारण अकाल मृत्यु के ग्रास बन जाते हैं ?
( v ) महिलाओं की समस्या का समाधान को अच्छी तरह कर सकता है ?

Model Paper Hindi Class 10 2024

2. निम्नलिखित गद्यांशों में से किसी एक गद्यांश को पढ़कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें । प्रत्येक प्रश्न दो अंकों का होगा ।    5 x 2 = 10

( क ) वन पृथ्वी को ईश्वर का वरदान है । इसका मानव जीवन में अत्यधिक महत्त्व है । मानव जीवन के लिए आवश्यक भोजन , वस्त्र और आवास अधिकांशतः वन और वृक्षों के माध्यम से ही होती है । कपास जैसे पौधों के रेशे वस्त्र बनाने के काम आते हैं । इमारत बनाने में पेड़ों की लकड़ी उपयोग में आती है । इनके अतिरिक्त अनाज , दवाईयाँ शहद , रबर , रंग – रोगन , गोंद आदि भी वनों से मिलते हैं । कागज – उद्योग तो वनों पर ही केन्द्रित है । प्राकृतिक संतुलन बनाए रखने में भी इनका योगदान महत्त्वपूर्ण है ।
ये वायु में विद्यमान कार्बन डाइऑक्साइड को ग्रहण कर प्राणियों के लिए आवश्यक ऑक्सीजन छोड़ते हैं । वर्षा कराने में भी वनों का योगदान उल्लेखनीय है । ये वन्य प्राणियों को संरक्षण देते हैं और प्राकृतिक सौंदर्य में वृद्धि करते हैं । प्रकृति के लिए आवश्यक सभी उपयोगी तत्त्वों को बनाए रखना प्राकृतिक संतुलन कहलाता है । हम जानते हैं कि पेड़ – पौधे हमारे लिए बहुत जरूरी हैं । ये वर्षा में भी सहायक हैं ।
इनके अतिरिक्त ये प्रकृति में विद्यमान कार्बन डाइऑक्साइड को ग्रहण कर प्राणियों के लिए आवश्यक ऑक्सीजन विसर्जित करते हैं , परन्तु स्वार्थवश मनुष्य ने वृक्षों को अधिक मात्रा में काटना शुरू कर दिया है , जिससे प्राकृतिक संतुलन नष्ट होता जा रहा है । हम पुराने पेड़ – पौधों की रक्षा कर तथा नए पेड़ – पौधे लगाकर प्राकृतिक संतुलन को कायम रख सकते ।

निम्नांकित प्रश्नों के उत्तर दें-

( i ) वन के विषय में लेखक के क्या विचार है ?
( ii ) किस पौधे के रेशे वस्त्र बनाने में काम आते हैं ?
( iii ) वनों से क्या – क्या प्राप्त होता है ?
( iv ) प्राकृतिक संतुलन किसे कहते हैं ?
( v ) वृक्ष प्राकृतिक संतुलन बनाए रखने में किस प्रकार मदद करते हैं ?

( ख ) मानवजीवन अनेक जन्मों के संचित पुण्य कर्म से प्राप्त हुआ है । संतों ने इस जीवन को दुर्लभ बतलाया है । यही कारण है कि मनुष्य शरीर को सदैव पचित्र एवं कल्याणकारी कार्यों में लगाए रखने संबंधी हिदायत दी गई है । – परोपकार , दान , कष्ट , सहिष्णुता , सदाचरण , धर्म – पालन , ईश्वर- भक्ति , प्राणिमात्र के प्रति सेवा – भाव , ईमानदारी , मातृ – पितृ , गुरु – भक्ति एवं अतिथि सत्कार आदि मानवोचित गुण कहे गए हैं । भगवान श्रीराम , श्रीकृष्ण , महात्मा गाँधी , स्वामी विवेकानंद आदि का उदाहरण हमें सदैव नित कई प्रेरणा एवं ऊर्जा से ओत – प्रोत कर देता है ।
हम मनुष्य है , तो मनुष्य – गुणयुक्त कर्म करने चाहिए तथा पशुताजन्य दुर्गुणों से अपने आपको बचाए रखना चाहिए । मानवजीवन का परम लाभ यही है कि हम अपने संस्कार तथा सद्विचार दूषित न होने दें । आज जबकि हमारे चारों ओर सांप्रदायिक शक्तियाँ उठ खड़ी हो गई हैं , ऐसे विषम समय में हमें चाहिए कि हम पौराणिक आदर्शों एवं मान्यताओं को अंगीकार करना सीखें तथा सद्गुणों को अपनाने पर बल दें ।

निम्नांकित प्रश्नों के उत्तर दें

( i ) मानवजीवन को दुर्लभ क्यों बतलाया गया है ?
( ii ) मानवोचित गुण किसे कहा गया है ?
( iii ) मानवजीवन का परम लाभ क्या है ?

( iv ) सद्गुण एवं दुर्गुण से आप क्या समझते हैं ?
( v ) भगवान श्रीराम एवं श्रीकृष्ण से हमें क्या प्रेरणा मिलती है ?

Model Paper Hindi Class 10 2024

3. निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर दिए गए संकेत-बिंदुओं के आधार पर लगभग 250-300 शब्दों में निबंध लिखें।   – 10

(क) वृक्षारोपण 

(i) भूमिका (ii) वृक्ष की महत्ता (iii) लाभ (iv) कटाई से हानि (v) निष्कर्ष

( ख ) राष्ट्रीय पर्व : स्वतंत्रता दिवस

( i ) भूमिका ( ii ) स्वतंत्रता दिवस का महत्त्व ( iii ) निष्कर्ष 

( ग ) छात्र और अनुशासन

( i ) भूमिका ( ii ) अनुशासन का महत्त्व ( ii ) अनुशासन का मार्गदर्शन ( iv ) उपसंहार

( घ ) सहशिक्षा

( i ) भूमिका ( ii ) प्रारंभ ( iii ) सहशिक्षा क्यों जरूरी ( iv ) लाभ और हानि ( v ) उपसंहार  

( ) देशरत्न डॉ ० राजेन्द्र प्रसाद

( i ) प्रारंभ ( ii ) बाल्यकाल  ( iii ) राजनीति ( iv ) महत्ता ( v ) उपसंहार

4. अपने विद्यालय के प्रधानाध्यापक के पास परीक्षा शुल्क माफी के लिए एक आवेदन पत्र लिखें । अथवा दो छात्रों के बीच परीक्षा की तैयारी को लेकर संवाद लिखें  ।  – 5

5. निम्नलिखित प्रश्नों में से किन्हीं पाँच प्रश्नों के उत्तर लगभग 20-30 शब्दों में दीजिए।    – 5 x 2 = 10

( क ) श्रम विभाजन कैसे समाज की आवश्यकता है ?
( ख ) गुर्जर प्रतिहार कौन थे ?
( ग ) लेखक ने नया सिकंदर किसे कहा है और क्यों ?
( घ ) कवि ने माली – मालिन किन्हें और क्यों कहा है ?
( ङ ) जनता की भृकुटी टेढ़ी होने पर क्या होता है ?
( च ) ‘ हमारी नींद ‘ कविता का संदेश क्या है ?
( छ ) माँ मंगू को अस्पताल में क्यों नहीं भर्ती कराना चाहती थी ?
( ज ) बड़े अस्पताल के डॉक्टर ने पाप्पाति को किस रोग से ग्रस्त बताया ?
( झ ) भारतमाता का हास भी राहुग्रसित क्यों दिखाई पड़ता है ?
(ञ) छायाएँ दिशाहीन सब ओर क्यों पड़ती है ? ‘ हिरोशिमा ‘ शीर्षक कविता के आधार पर स्पष्ट करें ।

6. निम्नलिखित प्रश्नों में से किसी एक प्रश्न का उत्तर लिखिए। ( शब्द-सीमा लगभग 100 अंक)    1 x 5 = 5

(क) व्याख्या करें-             

गमले सा टूटता हुआ उसका ‘ग’ घड़े-सा लुढ़कता हुआ उसका ‘घ’

(ख) आशय स्पष्ट करें- “काशी संस्कृति की पाठशाला है। “

 

खण्ड – अ ( वस्तुनिष्ठ प्रश्न ) ANSWER Sheet

1. ⇒ ( D )11. ⇒ ( A )21. ⇒ ( D )
2. ⇒ ( C )12. ⇒ ( D )22. ⇒ ( A )
3. ⇒ ( B )13. ⇒ ( B )23. ⇒ ( A )
4. ⇒ ( B )14. ⇒ ( A )24. ⇒ ( D )
5. ⇒ ( D )15. ⇒ ( D )25. ⇒ ( B )
6. ⇒ ( C )16. ⇒ ( A )26. ⇒ ( C )
7. ⇒ ( B )17. ⇒ ( A )27. ⇒ ( B )
8. ⇒ ( D )18. ⇒ ( C )28. ⇒ ( B )
9. ⇒ ( B )19. ⇒ ( C )29. ⇒ ( C )
10. ⇒ ( C )20. ⇒ ( B )30. ⇒ ( D )

 

31. ⇒ ( C )41. ⇒ ( D )51. ⇒ ( B )
32. ⇒ ( A )42. ⇒ ( A )52. ⇒ ( B )
33. ⇒ ( B )43. ⇒ ( D )53. ⇒ ( C )
34. ⇒ ( A )44. ⇒ ( C )54. ⇒ ( C )
35. ⇒ ( A )45. ⇒ ( B )55. ⇒ ( B )
36. ⇒ ( B )46. ⇒ ( A )56. ⇒ ( C )
37. ⇒ ( B )47. ⇒ ( B )57. ⇒ ( C )
38. ⇒ ( B )48. ⇒ ( C )58. ⇒ ( D )
30. ⇒ ( B )49. ⇒ ( D )59. ⇒ ( D )
40. ⇒ ( D )50. ⇒ ( A )60. ⇒ ( C )

Answer Sheet Question No. 61 to 100

61. ⇒ ( D )71. ⇒ ( B )81. ⇒ ( B )
62. ⇒ ( A )72. ⇒ ( B )82. ⇒ ( D )
63. ⇒ ( C )73. ⇒ ( C )83. ⇒ ( A )
64. ⇒ ( D )74. ⇒ ( A )84. ⇒ ( C )
65. ⇒ ( A )75. ⇒ ( D )85. ⇒ ( B )
66. ⇒ ( D )76. ⇒ ( C )86. ⇒ ( D )
67. ⇒ ( C )77. ⇒ ( D )87. ⇒ ( A )
68. ⇒ ( D )78. ⇒ ( B )88. ⇒ ( D )
69. ⇒ ( A )79. ⇒ ( C )89. ⇒ ( C )
70. ⇒ ( A )80. ⇒ ( C )90. ⇒ ( B )

 

91. ⇒ ( C )95. ⇒ ( A )99. ⇒ ( A )
92. ⇒ ( C )96. ⇒ ( A )100. ⇒ ( A )
93. ⇒ ( D )97. ⇒ ( C )
94. ⇒ ( A )98. ⇒ ( B )

क्लास 10th मॉडल पेपर 2024 Download PDF with Answer , Class 10th hidni model paper 2024 pdf download 10th Class ka Hindi Model Paper 2024 || Hindi Model Paper 2024 Class 10 Set-5 ||

श्रोत :- Bihar School Examination Board Patna

प्रतिदिन कक्षा 10 के सभी विषय ( हिंदी, संस्कृति , गणित सामाजिक विज्ञान, ) का लाइव टेस्ट देने के लिए ज्वाइन करे ReadEsy Class 10 live Test Telegram Group