राज्य एवं राष्ट्र की आय कक्षा 10 अर्थशास्त्र पाठ 2 वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर | Rajy eam Rashtr ki Aay class 10 Economics Chapter 2 mcq with answer | बिहार बोर्ड कक्षा 10 हमारी अर्थव्यवस्था पाठ 2 राज्य एवं राष्ट्र की आय महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर | class 10th Economics Chapter 2 Objective Question Answer for board exam 2024 | by- ReadEsy
यहाँ कक्षा 10 NCERT सामाजिक विज्ञान पाठपुस्तक हमारी अर्धव्यवस्था के पाठ 2 से बनाने वाले सभी महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ट प्रश्नो ( VVI Objective Questions ) का संकलन किया गया है। इसे पढ़ कर आप बोर्ड परीक्षा में ‘ राज्य एवं राष्ट्र की आय ‘ पाठ से पूछे गए objective question को सही कर सकते है। आप यहाँ से class 10th के सभी NCERT पाठ्यपुस्तक के objective question आसानी से प्राप्त कर सकते है।
राज्य एवं राष्ट्र की आय Class 10 Economics Chapter 2 VVI MCQ Questions
1. भूमि का पारिश्रमिक है :
( a ) लगान
( b ) ब्याज
( c ) वेतन
( d ) लाभ
Answer- a
2. ” गरीबी गरीबी को जन्म देती है ” यह कथन है :
( a ) प्रो ० पिगु का
( b ) मार्शल का
( c ) रैगनर नर्क्स का
( d ) जॉन माउण्ड का
Answer- c
3. विकसित राज्यों में ऊँची होती है :
( a ) पूँजी निर्माण दर
( b ) प्रति व्यक्ति आय
( c ) सेवाओं का मूल्य
( d ) उपर्युक्त तीनों
Answer- b
4. राष्ट्रीय आय के अन्तर्गत शामिल है :
( a ) वस्तुओं का मूल्य
( b ) सेवाओं का मूल्य
( c ) वस्तुओं एवं सेवाओं का मूल्य
( d ) इनमें कोई नहीं
Answer- b
5. कुल उत्पादन एवं उत्पादन में किए गए खर्च का अन्तर कहलाता है :
( a ) प्रति व्यक्ति आय
( b ) सकल घरेलू उत्पाद
( c ) कुल घरेलू उत्पाद
( d ) शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद
Answer- d
6. राष्ट्रीय आय समतुल्य होता है ।
( a ) उपभोग व्यय एवं विनियोग के योग
( b ) उपभोग व्यय तथा विनियोग का गुणनफल
( c ) उपभोग व्यय एवं विनियोग के अन्तर के
( d ) उपभोग व्यय तथा विनियोग व्यय के भार्ग के
Answer- a
7. राष्ट्रीय आय की धारणा में शामिल है :
( a ) केवल सकल घरेलू उत्पाद
( b ) शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद
( c ) केवल सकल राष्ट्रीय उत्पाद
( d ) उपर्युक्त तीनों
Answer- d
8. सर्वप्रथम राष्ट्रीय आय के अनुमान का वर्ष था :
( a ) 1869 ई .
( b ) 1867 ई
( c ) 1868 ई
( d ) 1968 ई
Answer- c
9. भारत की सर्वप्रथम अनुमानित प्रति व्यक्ति आय थी :
( a ) एक सौ इक्कीस रुपये
( b ) इक्कीस रुपये
( c ) एक सौ बीस रुपये
( d ) बीस रुपये
Answer- d
राज्य एवं राष्ट्र की आय Class 10 Economics Chapter 2 Objective
10. राष्ट्रीय आय की गणना विधि है :
( a ) व्यावसायिक गणना विधि
( b ) उत्पादन गणना विधि
( c ) मूल्य योग विधि
( d ) इनमें तीनों
Answer- d
11. प्रत्यक्ष कर के अन्तर्गत निम्न में से किसे शामिल किया जाता है ?
( a ) आय कर
( b ) उत्पाद कर
( c ) बिक्री कर
( d ) इनमें कोई नहीं
Answer- a
12. दादाभाई नौरोजी ने सर्वप्रथम राष्ट्रीय आय का अनुमान कब लगाया था ?
( a ) 1868 ई ०
( b ) 1968 ई ०
( c ) 1878 ई ०
( d ) 1998 ई ०
Answer- a
13. योजनाकाल में भारत की औसत वार्षिक विकास दर रही है –
( a ) 3.5 प्रतिशत
( b ) 4.2 प्रतिशत
( c ) 6.5 प्रतिशत
( d ) 7 प्रतिशत
Answer- b
14. विश्व विकास रिपॉट( 2005 ) में भारत की राष्ट्रीय आय थी ।
( a ) 820 डॉलर
( b ) 620 डॉलर
( c ) 720 डॉलर
( d ) 920 डॉलर
Answer- c
15. बिहार में किस जिले की प्रतिव्यक्ति आय सबसे कम है ?
( a ) नालन्दा
( b ) रोहतास
( c ) सीवान
( d ) शिवहर
Answer- d
16. बिहार की आय में सर्वाधिक योगदान होता है :
( a ) कृषि क्षेत्र का
( b ) औद्योगिक क्षेत्र का
( c ) सेवा क्षेत्र का
( d ) इनमें से कोई नहीं
Answer- c
17. उत्पादन एवं आय गणना विधि आर्थिक दृष्टिकोण से है :
( a ) सहज
( b ) वैज्ञानिक
( c ) व्यावहारिक
( d ) उपयुक्त तीनों
Answer- d
18. राष्ट्रीय आय का अर्थ है :
( a ) सरकार की आय
( b ) सार्वजनिक उपक्रमों की आय
( c ) पारिवारिक आय
( d ) उत्पादन के साधनों की आय
Answer- d
19 . भारत में किस राज्य का प्रति व्यक्ति आय सर्वाधिक है ?
( a ) बिहार
( b ) चंडीगढ़
( c ) हरियाणा
( d ) गोवा
Answer- d
Class 10 Economics Chapter 2 Objective Question Answer
20. भारत में वित्तीय वर्ष कहा जाता है ?
( a ) 1 जनवरी से 31 दिसम्बर तक
( b ) 1 जुलाई से 30 जून तक
( c ) 1 अप्रैल से 31 मार्च तक
( d ) 1 सितम्बर से 31 अगस्त तक
Answer- c
21. बिहार की अर्थव्यवस्था में प्राथमिक क्षेत्र का मुख्य अंग है :
( a ) निर्माण
( b ) कृषि
( c ) परिवहन
( d ) व्यापार
Answer- b
22. Y = C + I फार्मूले को बताया है :
( a ) प्रो ० केन्स
( b ) प्रो ० फिशर
( c ) प्रो ० मार्शल
( d ) प्रो ० पीगू
Answer- a
23. भारत में राष्ट्रीय आय की गणना कौन करता है ?
( a ) केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन(CSO)
( b ) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
( c ) वित्त विभाग
( d ) राष्ट्रीय विकास परिषद्
Answer- a
24. भारत की राष्ट्रीय आय का सर्वप्रथम अनुमान किसने लगाया ?
( a ) महात्मा गाँधी
( b ) जवाहरलाल नेहरू
( c ) सरदार पटेल
( d ) दादाभाई नौरोजी
Answer- d
25. सन् 2008-09 के अनुसार भारत की औसत प्रति व्यक्ति आय है :
( a ) 22,553 रुपये
( b ) 25,494 रुपये
( c ) 6,610 रुपये
( d ) 54,850 रुपये
Answer- b
26. श्रम का पारिश्रमिक है :
( a ) ब्याज
( b ) लगान
( c ) लाभ
( d ) मजदूरी
Answer- d
27. स्वतंत्रता पूर्व भारतीय अर्थव्यवस्था थी :
( a ) कृषि प्रधान
( b ) व्यवसाय प्रधान
( c ) उद्योग प्रधान
( d ) उपयुक्त सभी
Answer- a
28. ” फूट डालो और राज करो ” की नीति अपनायी :
( a ) अंग्रेजों ने
( b ) व्यवसाय प्रधान
( c ) उद्योग प्रधानों ने
( d ) उपयुक्त तीनों
Answer- a
राज्य एवं राष्ट्र की आय Class 10 Economics Chapter 2 VVI MCQ With Answer
29. निम्नांकित में कौन हमारे रहन – सहन के स्तर को प्रभावित करता है ?
( a ) राजकीय आय
( b ) राष्ट्रीय आय
( c ) प्रति व्यक्ति आय
( d ) इनमें से कोई नहीं
Answer- c
30. अर्थव्यवस्था के प्रकार होते हैं :
( a ) दो
( b ) तीन
( c ) चार
( d ) पाँच
Answer- b
31. बिहार के किस जिले का प्रति व्यक्ति आय सर्वाधिक है ?
( a ) पटना
( b ) गया
( c ) शिवहर
( d ) नालंदा
Answer- a
32. आर्थिक एवं मौद्रिक विकास एक – दूसरे के है :
( a ) पूरक
( b ) प्रतिरोधी
( c ) व्युत्क्रमानुपाती
( d ) समानुपाती
Answer- a
33. साहित्य की दृष्टि में विकास और वृद्धि में :
( a ) अंतर है
( b ) कोई अंतर नहीं है
( c ) कभी अन्तर भी और नहीं भी
( d ) उपर्युक्त में कोई नहीं
Answer- b
34. अंग्रेजों ने भारतीय अर्थव्यवस्था का –
( a ) दोहन किया
( b ) पोषण किया
( c ) शोषण किया
( d ) इनमें ‘ A ‘ एवं ‘ C ‘
Answer- d
35. आजादी के बाद भारत में प्राथमिक क्षेत्र का योगदान :
( a ) बढ़ता गया
( b ) स्थिर हैं
( c ) घटता गया
( d ) इनमें ‘ A ‘ एवं ‘ B ‘
Answer- c
36. आय एक पारिश्रमिक है जिसे कोई अपने कार्य के बदले पाता है :
( a ) मानसिक
( b ) शारीरिक
( c ) बौद्धिक
( d ) उपर्युक्त तीनों
Answer- d
37. पूँजी का पारिश्रमिक है :
( a ) लाभ
( b ) हानि
( c ) ब्याज
( d ) वेतन
Answer- c
38. सतत् विकास है :
( a ) अपने तथा आने वाली संतति का
( b ) केवल अपना
( c ) केवल दूसरों का
( d ) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer- a
प्रोजेक्ट कार्य – 1
निचे दिए गए प्रश्नों का उत्तर कमेंट बॉक्स में बतायें
1. ” फूट डालो और राज करो ” की नीति किस ने अपनायी थी ?
Answer-
2. अर्थव्यवस्था के कितने प्रकार होते हैं ?
Answer-
3. बिहार के किस जिले का प्रति व्यक्ति आय सर्वाधिक है ?
Answer-
4. ” गरीबी गरीबी को जन्म देती है ” यह कथन किस का है ?
Answer-
5. कुल उत्पादन एवं उत्पादन में किए गए खर्च का अन्तर कहलाता है :
Answer-
6. सर्वप्रथम राष्ट्रीय आय के अनुमान का वर्ष था :
Answer-
7. राष्ट्रीय आय का अर्थ है :
Answer-
8.भारत में किस राज्य का प्रति व्यक्ति आय सर्वाधिक है ?
Answer-
9. भारत में वित्तीय वर्ष कहा जाता है ?
Answer-
10.भारत की राष्ट्रीय आय का सर्वप्रथम अनुमान किसने लगाया ?
Answer-
Download Class 10 Economics Chapter 2 Objective Questions in Hindi PDF
Class 10 Economics chapter 2 राज्य एवं राष्ट्र की आय MCQ PDF:- निचे दिए गए Download PDF पर Click करके कक्षा 10 अर्थशास्त्र अध्याय 2 राज्य एवं राष्ट्र की आय से सम्बंधित वस्तुनिष्ट प्रश्न उत्तर का PDF Download करे-
हमारी अर्थव्यवस्था कक्षा 10 Objective Question
पाठ | अर्थशास्त्र objective question |
1. | अर्थव्यवस्था एवं इसके विकास का इतिहास |
2. | राज्य एवं राष्ट की आय |
3. | मुद्रा, बचत एवं साख |
4. | हमारी वित्तीय संस्थाएँ |
5. | रोजगार एवं सेवाएँ |
6. | वैश्वीकरण |
7. | उपभोक्ता जागरण एवं संरक्षण |
Class 10 All Subject Objective Question Answer
- So. Science ( सामाजिक विज्ञान )
- Math( गणित )
- Science( विज्ञान )
- English( अंग्रेजी )
- Hindi( हिंदी )
- Sanskrit( संस्कृत )
Online live Test
क्लास 10 के सभी सब्जेक्ट [ Math, Science, history , Hindi , Sanskrit and Social Science ] का ऑनलाइन टेस्ट देने के लिए आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन कर सकते है। जहाँ से आप आसानी से क्लास 10th के मॉडल पेपर का भी लाइव टेस्ट दे सकते है। प्रतिदिन कक्षा 10 का online टेस्ट देने के लिए ज्वाइन करे;- telegram group– ReadEsy Class 10th live test for class 10th daily live test
all most right